Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245201

हापुड़ में ब्लैक आउट, प्रशासन की तैयारी पर नजर रखें

May 08, 2025 04:02:12
Bachlota, Uttar Pradesh

हापुड़, डीएम ने जनता से कहा की ब्लैक आउट होने पर प्रशासन और हापुड पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्य को सभी ध्यान पूर्वक देखे ।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KKKamal Kumar
Nov 24, 2025 10:47:04
Pakhanjur, Chhattisgarh:Place - पखांजूर एंकर, पखांजूर के पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने अधीक्षिका पर गंभीर लापरवाही और उत्पीड़न जैसे आरोप लगाए हैं। बिस्तर नहीं, सेनेटरी पैड नहीं, सुरक्षा नहीं — आखिर कब तक सरकार और विभाग आंखें बंद रखेगा? देखिए यह रिपोर्ट.... वीओ 01....नया भवन… करोड़ों की लागत…लेकिन सुविधाएं..जीरो.....सपने जैसी भी नहीं! छात्राओं को न बिस्तर… न गद्दा… न बेडशीट....64 छात्राएं महीनों से बिना बिस्तर, बिना गद्दे ज़मीन पर सोने को मजबूर। शिकायत करो… तो जवाब मिलता है....पहले पैसा दो, तभी सामान मिलेगा... क्या यह सरकारी छात्रावास है… या उगाही का अड्डा, समझ से परे? भोजन की बात करें… तो हाल और भी शर्मनाक, सिर्फ औपचारिकता पूरी हो रही। रोज-रोज सड़ी-गली सब्जियां—पपीता, केला, आलू, कुंदरू और पत्ता गोभी…उबला भी नहीं… साफ़ भी नहीं! बीमारी पड़ो तो पड़ो… अधीक्षिका को फर्क नहीं पड़ता! सुरक्षा पूरी तरह ध्वस्त... CCTV कैमरे तक नहीं! और अधीक्षिका साहिबा…सप्ताह में सिर्फ 1-2 दिन “कृपा” करती हैं यहाँ रुकने की। रात में कौन आए… कौन जाए… किसे ठिक पता? छात्राओं की सुरक्षा भगवान भरोसे हैँ। लड़कियों की सबसे ज़रूरी ज़रूरत…सेनेटरी पैड तक नसीब नहीं! क्या ये छात्रावास है… या अत्याचार का केंद्र? बायट 01 छात्र बायट 02 दीपांकार राय, जिला पंचायत सदस्य बायट 03 राजदीप हालदार, अध्यक्ष कांग्रेस पखांजूर बायट 04 टीकाराम देवांगन, एसडीएम पखांजूर वीओ 02....दिनांक 28 अगस्त को भी शिकायत हुई थी…जांच? कार्रवाई? कुछ नहीं...अव्यवस्थाओं को दबा दिया गया…और अब मामला छात्रों की जान पर बन आई है! छात्राओं ने जिला प्रशासन से तत्काल जांच, सुरक्षित वातावरण और सभी सुविधाएं देने की मांग की है। क्यूंकि पोस्ट मैट्रिक बालिका छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा और सेहत— दोनों खतरे में। सवाल यही… जिम्मेदार कब जागेंगे?
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 24, 2025 10:46:32
Ranchi, Jharkhand:डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में पिछले 6 दिनों से छात्रों द्वारा धरना–प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन की वजह से विश्वविद्यालय के सभी विभागों का कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है। छात्रों का आरोप है कि कॉमर्स विभाग की फीस में अचानक बढ़ोतरी कर दी गई है, जिसे वे वहन नहीं कर सकते, क्योंकि अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से कमजोर और कामकाजी परिवारों से आते हैं। छात्रों का कहना है कि 6 दिन से यूनिवर्सिटी बंद होने के बावजूद अब तक प्रशासन का कोई प्रतिनिधि उनसे मिलने नहीं आया है। प्रदर्शन के दौरान एक छात्र को हार्ट अटैक भी आ गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्रों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी माँगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक उनका धरना–प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा。
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Nov 24, 2025 10:45:45
Sloboda, Komi Republic:एंकर - कोरबा वनमंडल अंतर्गत करतला रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट करने वाले लकड़ी तस्करों पर वन विभाग ने शिकंजा कसते हुए 7 तस्करों के घर छापामार कार्यवाई की है। इस छापामार कार्यवाई में लकड़ी तस्करों के घर और बाड़ी में छिपाकर रखे गए लगभग 400 नग विभिन्न प्रजाति की चिरान लकड़ी बरामद हुआ है जिन्हे वन विभाग ने जप्त कर लिया है। इसके साथ ही लकड़ी काटने के लिए इस्तेमाल आरा और परिवहन के लिए इस्तेमाल ट्रैक्टर को भी वन विभाग ने जप्त किया है। जप्त चिरान लकड़ियों की कीमत लगभग ढाई लाख रूपए आंकी गई है। मामले में वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। वही वन कर्मियों से मारपीट करने के आरोप में करतला पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है। दरअसल 14 नवम्बर को कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था। जिसकी निगरानी के लिए रामपुर के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी, बीटगार्ड के साथ जोगीपाली जंगल की ओर गए थे। इसी दौरान उन लोगों को मुखबिर से मुड़धोवा पतरा जंगल से लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। वे मौके पर पहुंचे, जहां ट्रैक्टर में लकड़ी लोड कर जा रहे तस्करों ने वन कर्मियों पर हमला कर दिया। उन्हें जबरिया अपने गांव ले जाकर बंधक बना लिया। गांव में वन कर्मियों से मारपीट करते हुए जान लेने की कोशिश की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए CCF बिलासपुर व कोरबा डीएफओ ने वनों की सुरक्षा के मद्देजनर कार्रवाई तेज करने के निर्देश जारी किए। जिसका पालन करते हुए लकड़ी तस्करों के घर तलाशी के लिए सर्च वारंट जारी किया गया, 6 टीम गठित की गई। टीम में सभी 6 रेंज के 70 वन अधिकारी शामिल किए गए। उसके बाद वन विभाग की टीम सर्च वारंट के साथ जोगीपाली नवाडीह पहुंची। टीम के साथ करतला पुलिस भी शामिल थी। टीम ने एक के बाद एक सभी छह लकड़ी तस्करों के घर व बाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक अन्य घर में भी लकड़ी छिपा कर रखने की बात वन विभाग को पता चली जिसके बाद उस घर में भी छापा मार कार्रवाई की गई। इस तरह कूल 7 लकड़ी तस्करों के घर और बाड़ी में छापामार कार्यवाई की गई जिसमें लगभग 400 नग इमारती लकड़ी बरामद कर जप्त किया गया।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 24, 2025 10:45:23
Patna, Bihar:केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी द्वारा फिर रैली करने के विषय पर कहा राहुल गांधी क्यों ऐसा यार का विरोध कर रहे हैं यह पता नहीं चल पा रहा है जबकि बिहार का चुनाव रिजल्ट ने स्पष्ट कर दिया है अवैध घुसपैठ बैठिए मतदाता को स्वीकार नहीं करती है घुसपैठिया मूल नागरिकों के हक पर कब्जा कर रहे थे लोकतंत्र में देश विरोधी सोच के प्रति मतदान कर रहे थे अवैध घुसपैठिए अवैध घुसपैठियों को कोई भी घुसपैठ करने वाले लोगों का समर्थन करें राहुल हो यह तेजस्वी वह देश हित में नहीं है राहुल तेजस्वी को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है इसलिए घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं अवैध घुसपाठ के कभी भी देश हित में सोच नहीं सकते हैं. बाइट : नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 24, 2025 10:44:44
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 24, 2025 10:44:32
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश करते हुए श्रीनगर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की। दरअसल ढिमरापुर निवासी उद्योग में काम करने वाले लखन पटेल ने यूट्यूब विज्ञापन देखकर यूके इंडिया चैनल नामक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश किया था। मई से अगस्त के बीच उनके परिवार से 1 करोड़ 8 लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा करवाए गए। ऐप में 40करोड़ से अधिक मुनाफा दिखाकर ब्रокरेज फीस के नाम पर 5 लाख और वसूले गए। बाद में कॉलर गायब हो गया। शिकायत पर अपराध क्रमांक 460/2025, धारा 318(4) BNS दर्ज की गई। जाँच में पता चला कि इस गिरोह के देशभर में 200 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं और खातों में 10 करोड़ से अधिक का लेनदेन हुआ है। तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम श्रीनगर पहुंची और मुख्य आरोपी यासीर शॉफी चारलू, मेहराजउद्दीन असाई, उसका बेटा अर्शलन अफॉक, और साथी साकीब फारूखदार को गिरफ्तार किया। प्रकरण में धारा 111, 3(5) BNS एवं 66(D) IT Act भी जोड़े गए हैं। आरोपियों से 4 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के पूरे 1.08 करोड़ रुपये इन्हीं खातों में गए थे और राशि की रिकवरी प्रक्रिया जारी है। आरोपियों के द्वारा अलग-अलग खाते में ट्रांसफर कर निकले गए के द्वारा ₹8 लाख रूपये खाते में होल्ड द्वारा कराया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच जरूर करें और लुभावने ऑनलाइन विज्ञापनों से सावधान रहें।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 24, 2025 10:43:53
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिले के बेमेतरा थाना क्षेत्र के कारेसरा गांव के समीप देर रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में छोटा हाथी वाहन में सवार पाँच लोगों में से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग कवर्धा से बेमेतरा की ओर लौट रहे थे......सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रास्ते में एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने छोटे हाथी वाहन को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.....मृतकों में पंकज सिंह राजपूत, पिता लालवंत सिंह राजपूत, उम्र 35 वर्ष, निवासी पश्चिम बंगाल. गोपाल, पिता संतोष सिंह भूमित, उम्र 32 वर्ष, निवासी पश्चिम बंगाल.प्रसानता ढारा, पिता निताई चंद, उम्र 35 वर्ष, निवासी पश्चिम बंगाल. वह घायलों में अजय विश्वकर्मा, उम्र 22 वर्ष, निवासी विद्या नगर वार्ड 2, बेमেতरा.2. शुभाषित चक्रवर्ती, पिता कमला चक्रवती, निवासी पश्चिम बंगाल..घायल अजय विश्वकर्मा, जो वाहन चला रहे थे, ने बताया कि वे सभी कवर्धा से डेकोरेशन का काम कर देर रात बेमेतरा लौट रहे थे। उसी दौरान कारेसरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छोटा हाथी वाहन की भिड़ंत खड़े ट्रक से भी हुई बताई जा रही है। हालांकि ट्रक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.बेमेतरा पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 24, 2025 10:43:21
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी के पोटियाडीह गांव की 11 एकड़ ज़मीन को हाउसिंग बोर्ड प्रोजेक्ट के लिए चुने जाने पर सोमवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है बिना उनकी जानकारी या रज़ामंदी के प्रशासन ने गांव की ज़मीन को हाउसिंग बोर्ड निर्माण के लिए चयनित कर लिया है. लोगों ने बताया कि गांव में पहले ही ज़मीन की कमी है. अगर ये ज़मीन भी चली गई तो मवेशियों के लिए चारा गाह और अन्य ग्रामीण ज़रूरतों की जगह नहीं बचेगी. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने अपनी आपत्तियाँ और मांगें सौंपते हुए परियोजना को रद्द करने की मांग की. उधर प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी शिकायतों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी और किसी भी ग्रामीण के हक़ को नुकसान नहीं पहुँचने दिया जाएगा.
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 24, 2025 10:43:07
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अवैध भंडारण और परिवहन पर रोक लगाने के मकसद से चलाए जा रहे अभियान में अब तक लगभग 4640 क्विंटल अवैध धान जब्त किया जा चुका है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ दो लाख रुपये से अधिक है। जिले के विभिन्न हिस्सों में राइस मिलर्स, थोक व्यापारीयों और फुटकर व्यापारियों के यहां छापेमारी कार्रवाई की गई है। बेमेतरा विकासखंड में 13 मामले दर्ज, 2737 बोरी धान (लगभग 1095 क्विंटल) जब्त हुई है। बेरला अनुविभाग में 8 मामले, 1190 क्विंटल धान जब्त। साजा अनुविभाग में 22 मामले, 1991 क्विंटल धान जब्त। नवागढ़ अनुविभाग में 2 मामले, 150 बोरी यानी 60 क्विंटल धान जब्त। अवैध धान की आवाजाही रोकने के लिए जिले में 10 स्थायी चेक-पोस्ट बनाए गए हैं। साथ ही हर अनुविभाग में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और तहसीलदार के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल तैनात किए गए हैं, जो कभी भी छापेमारी कर रहे हैं。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 24, 2025 10:42:25
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव सत्तेत वाटा मिळावा यासाठीच काँग्रेस हा पक्ष शिवसेना शिंदे गटासोबत युती करून सोयीच राजकारण करत असल्याची टीका राष्ट्रवादी शरद पवार गटाचे पदाधिकारी डॉ चंद्रकांत बारेला यांनी केली आहे. चोपडा नगर परिषदेच्या निवडणुकीत काँग्रेसने महाविकास आघाडीला सोडून शिंदे गटासोबत युति केल्याने त्यावरून राष्ट्रवादी शरद पवार गटाच्या पदाधिकाऱ्याने नाराजी व्यक्त केली आहे. काँग्रेस आणि शिवसेना शिद्दे गट एकत्र आलं म्हणून मतदार सुद्धा एकत्र येतील एवढी जनता दूध खुळी नाही, लोकांना या गोष्टींचा वीट आला आहे, असे देखील डॉ.चंद्रकांत बारेला यांनी म्हटले आहे. लोक या अभद्र युतीला कंटाळलेले आहे, कदाचित सत्तेच्या तसेच पैशांच्या मोहा पाही आज चित्र बदललेला असेल मात्र ते फार काळ टिकणार नाही..असे देखील बारेला म्हणाले.. राष्ट्रवादी शरद पवार गट चोपडा नगर परिषदेच्या निवडणुकीत केवळ दोन जागा लढत असून तालुक्यात पक्ष निष्ठेने सांभाळण्यासाठी त्या लढत असल्याचे डॉ.चंद्रकांत बारेला यांनी म्हटलं आहे. जळगावच्या चोपडा नगर परिषदेच्या निवडणुक्येत काँग्रेस आणि शिवसेना ठाकरे गटाने राष्ट्रवादी शरद पवार गटाला लांब ठेवल्याचे पाहायला मिळत आहे. चोपडा नगरपरिषदेच्या निवडणुकीत काँग्रेसने चक्क शिवसेना शिंदे घटना सोबत युती केली तर दुसरीकडे शिवसेना ठाकरे गट स्वबळावर लढत असल्याने राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गट एकटा पडला आहे..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top