Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210507

हमीरपुर में नशे में धुत दो युवकों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Sept 27, 2024 12:26:42
Maudaha, Uttar Pradesh

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंगोहटा गांव में 2 शराबी युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों युवक नशे में धुत होने के बाद एक दूसरे के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। जिसके बाद दोनों युवकों को निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए भेजा गया है। हालांकि वायरल वीडियो पर पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Dec 19, 2025 07:57:14
Sagar, Madhya Pradesh:बिजली कटौती और भारी भरकम बिलों से परेशान किसानों ने लगाया जाम.. जहां बिजली कटौती से परेशान किसान सड़कों पर आ गए है और बिजली विभाग के दफ्तर के सामने धरना देकर सड़क जाम किए हुए हैं। मामला सागर जिले के बंडा ब्लाक के धामोनी कस्बे का है यहां बिजली विभाग के दफ्तर के सामने सुबह से किसानों का जमावड़ा हुआ और फिर उन्होंने धरना देना शुरू किया।इसके साथ ही उन्होंने सड़क को जाम कर दिया है। ये किसान बिजली कटौती से नाराज है उनका कहना है कि पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने से उनकी फसल बर्बाद हो रही हो रही है । इतना ही नहीं बिजली न मिलने के बाद भी किसानों का बिजली बिल भारी भरकम आ रहा है और जब किसान बहुत परेशान हो गया तब उसमें ये कदम उठाया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि बिजली सप्लाई सही नहीं हुई तो अब बंडा और सागर में जाकर किसान आंदोलन करेंगे।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 19, 2025 07:56:52
Kishanganj, Bihar:किशनगंज जिले के मैदा गांव में मोतिहारा तालुका पैक्स राइस मिल के संचालक मुहम्मद परवेज आलम पर गंभीर आरोप लगा है कि वे पिछले वर्ष का एक्सपायर्ड फोर्टिफाइड राइस कर्नेल्स (FRK) को राइस मिल में नए चावल निकालने के दौरान उसमें मिला रहे हैं, जिसे जिला प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह चावल PDS डीलरों के जरिए गरीब लाभुकों तक पहुंचता है और मिड-डे मील में भी इस्तेमाल होता है। इस चावल को खाने से गरीब बीपीएल परिवार और स्कूली बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं; उन्होंने इसे गरीबों की जान के साथ खिलवाड़ बताया है। वही शिकायत मिलते ही राज्य खाद्य निगम के जिला प्रसंधक मिथलेश कुमार और जिला सहकारिता पदाधिकारी अमरनाथ कपूर संयुक्त रूप से राइस मिल पहुंचे और निरीक्षण किया; इस दौरान अवसर पर शिकायतकर्ता और मिल संचालक के बीच विवाद हुआ, पर अधिकारियों ने समझا-बुझाकर स्थिति को नियंत्रण किया। शिकायतकर्ता ने कहा कि मिलर पुराने एक्सपायर्ड FRK को चावल में मिला रहा है, जो गरीबों की जान से खिलवाड़ है; अगर यह चावल मिड-डे मील में बच्चों को खिलाया गया तो वे बीमार पड़ सकते हैं। उन्होंने जांच टीम पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया। आरोपी मिल संचालक ने इन सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें अधिकारियों से ही राइस मिल चलाने का आदेश मिला था और नए चावल में पुराना FRK मिलाने की बात नहीं है। जांच टीम ने दो-तीन प्रकार के सैंपल लिए हैं जो क्वालिटी कंट्रोल लैब में भेजे जाएंगे; अगर एक्सपायर्ड FRK मिलावट पाई गई, तो मिलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। FRK का मतलब फोर्टिफाइड चावल है, जिसमें आयरन, फॉलिक एसिड और विटामिन B-12 मिलाए जाते हैं। देश में गरीबों को पोषण देने के उद्देश्य से मिड-डे मील और राशन में फोर्टिफाइड राइस को बढ़ावा दिया जा रहा है; FSSAI के अनुसार 1 किलो चावल में 10 ग्राम फोर्टिफाइड राइस मिलाई जाती है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 19, 2025 07:56:25
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल युवक ने भदभदा डैम में कूद कर सुसाइड किया गुरुवार रात 10 बजे के आसपास युवक ने भदभदा डैम से लगाई छलांग युवक अपनी दोपहिया वाहन से भदभदा डैम पहुंचा था देर रात पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर शव बरामद किया मौके से युवक का वाहन भी जब्त किया पुलिस ने मृग कायम कर जांच शुरू की शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा मृतक की पहचान 30 वर्षीय हेमंत राय के रूप में हुई मृतक ने सुसाइड से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड की जानकारी दी थी जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मृतक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा मैं हेमंत राय उम्र 30 में अपनी मर्जी से अपनी खुशी से सुसाइड कर रहा हूं मेरे ऊपर किसी का दबाव नहीं है मृतक हेमंत के व्हाट्सएप स्टेटस देख लोग तुरंत भदभदा डैम पहुंचे इस घटना को लेकर परिजनों का बुरा हाल किन कारणों के वजह से युवक ने सुसाइड किया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका मामले की जांच में जुटी पुलिस कमला नगर थाना इलाके का मामला
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 19, 2025 07:55:37
Jaipur, Rajasthan:दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर कोहरा होने के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन गड़बड़ाया रहा। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते उड़ानें प्रभावित रहीं। रात 3 बजे से तड़के 6 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग में दिक्कत आई, जिसके चलते दिल्ली जाने वाली 4 फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं। इनमें इंडिगो की एक फ्लाइट, स्पाइसजेट की एक फ्लाइट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं; जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ घंटे खड़ी रहीं। ड्यूटी समय पूरा होने के कारण पायलटों ने एफडीटीएल नियमों के तहत विमान छोड़ दिए; यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया। जयपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट रद्द भी कर दी गई, जबकि इंडिगो की गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट भी रद्द हो गई। 4 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, 2 रद्द - इंडिगो की नागपुर से दिल्ली फ्लाइट 6E-6618 जयपुर डायवर्ट - स्पाइसजेट की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट SG-386 - एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा से दिल्ली फ्लाइट IX-1221 - एयर इंडिया एक्सप्रेस की गोवा से दिल्ली फ्लाइट IX-1348 डायवर्ट - IX-1221 और SG-386 वापस दिल्ली रवाना - 6E-6618 में FDTL के चलते यात्रियों को उतारा गया - IX-1348 के यात्रियों को भी उतारा गया - दोनों फ्लाइट्स के यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया दिल्ली सहित उत्तर भारत के अन्य एयरपोर्ट्स पर कोहरे के कारण जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन गड़बड़ाया रहा। सुबह की 3 फ्लाइटें रद्द कर दी गईं; स्पाइसजेट की पुणे जाने वाली फ्लाइट में पहले तकनीकी खराबी बताई गई, जिसे लगभग 7 घंटे बाद रद्द कर दिया गया। - इंडिगो की गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट 6E-748 रद्द - जयपुर से सुबह 6:40 बजे गुवाहाटी जाती फ्लाइट - एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट AI-1767/1834 रद्द - दिल्ली से सुबह 7:55 बजे जयपुर आकर 8:30 बजे दिल्ली जाती फ्लाइट - स्पाइसजेट की पुणे जाने वाली फ्लाइट SG-1077 भी रद्द इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट से शारजाह जाने वाली एयर अरबिया की फ्लाइट करीब साढ़े 7 घंटे लेट रवाना हुई, इंडिगो की बेंगलूरु जाने वाली फ्लाइट भी लगभग 3 घंटे लेट रहीं, एतिहाद एयरवेज की आबूधाबी की फ्लाइट ढाई घंटे से अधिक लेट रही और स्पाइसजेट की दुबई जाने वाली फ्लाइट 2 घंटे से अधिक समय से देरी रही।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Dec 19, 2025 07:54:27
Raisen, Madhya Pradesh:एंकर सोशल मीडिया के दौर में रिश्तों की कहानियां भी अब मोबाइल स्क्रीन से निकलकर मंदिर की चौखट तक पहुंच रही हैं।रायसेन जिले के बरजोरपुर निवासी जसवंत मीणा और बैतूल हाल निवासी इटारसी की सरिता धुर्वे की प्रेम कहानी इसकी ताजा मिसाल बनी है।बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो को लाइक करने से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई।बातचीत बढ़ी तो दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला भी कर लिया।इसी फैसले के तहत सरिता इटारसी से बस में बैठकर सीधे अपने प्रेमी जसवंत के घर बरजोरपुर पहुंच गई।मामला गांव तक पहुंचा तो युवक जसवंत ने पूरी बात ग्राम सरपंच नरेश चौधरी को बताई सरपंच नरेश चौधरी ने समझदारी दिखाते हुए जसवंत के परिवार से बातचीत की और युवक के परिजनों को भी राजी किया।आपसी सहमति बनने के बाद नरखेड़ा मंदिर में सादगीपूर्ण तरीके से विवाह संपन्न कराया गया।मंदिर परिसर में सरपंच नरेश चौधरी, जसवंत के जीजा सहित अन्य रिश्तेदारों की मौजूदगी में जसवंत ने सरिता की मांग भरी और दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ निभाने की कसमें खाईं। इस मौके पर मौजूद लोगों ने नवदंपती को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।गांव सहित जिले भर में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इसे सोशल मीडिया के बदलते दौर की एक दिलचस्प कहानी बता रहे हैं, जहां इंस्टाग्राम पर हुई पहचान ने मंदिर में विवाह का रूप ले लिया।अब लाइक से शुरू हुआ यह रिश्ता जीवनभर के साथ में बदल चुका है। 1-बाइट-जसवंत मीणा प्रेमी पति。 2-बाइट-सरिता धुर्वे प्रेमिका。
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 19, 2025 07:52:27
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगावचे जामनेर येथील तीन दिवसांपासून बेपत्ता असलेल्या तरुणाची निर्घुणपणे हत्या केल्याची घटना समोर आली आहे निलेश राजेंद्र कासार असे 26 वर्षीय हत्या झालेल्या मयत तरुणाचे नाव तरुणाची हत्या केल्यानंतर त्याचा मृतदेह पोत्यात बांधून जळगाव तालुक्यातील शिरसोली गावापासून चार ते पाच किलोमीटर अंतरावर असलेल्या जंगलात तलावात फेकून दिला होता तांत्रिक पुराव्यांच्या आधारावर पोलिसांनी दोन जणांना गुजरात येथून अटक केली असून त्यांना सोबत घेत शिरसोली येथील जंगलातून मृतदेह ताब्यात घेतला आहे.. भूषण बाळू पाटील आणि दिनेश चौधरी असे दोन्ही आरोपींचे नावे असून दोघेही मयताचे मित्र असल्याची माहिती समोर आली आहे
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Dec 19, 2025 07:49:03
Delhi, Delhi:साइबर वेस्ट को मिली बड़ी कामयाबी 16 करोड़ के साइबर फ्रॉड का हुआ खुलासा; बड़े पैमाने पर "निवेश धोखाधड़ी" में शामिल एक अंतरराज्यीय संगठित साइबर-धोखाधड़ी सिंडिकेट का भंडाफोड़ अब तक केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार एक महीने तक चले समन्वित ऑपरेशन के बाद आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया। 286 NCRP शिकायतें लाभार्थी खातों से जुड़ी पाई गईं, जिनमें कई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी शामिल थी लाभार्थी खातों के संचालन में दुबई से अंतरराष्ट्रीय लिंक का पता चला。 11 मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक और अन्य आपत्तिजनक चीज़ें बरामद पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायतकर्ता ने NCRP पोर्टल पर निवेश धोखाधड़ी के संबंध में एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आकर्षक और सुनिश्चित रिटर्न दिखाकर लुभाया गया था। धोखाधड़ी वाले झांसे पर विश्वास करके, शिकायतकर्ता ने बड़ी रकम का निवेश किया और बाद में उसके साथ धोखाधड़ी हुई।शिकायत के आधार पर, PS साइबर वेस्ट में e-FIR, U/s 318(4)/319/340 BNS के तहत एक मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।जांच के दौरान, विस्तृत तकनीकी विश्लेषण और मनी ट्रेल की जांच की गई। शिकायतकर्ता ने लेनदेन के स्क्रीनशॉट प्रदान किए, जिससे पता चला कि धोखाधड़ी की गई राशि कई लाभार्थी खातों के माध्यम से भेजी गई थी।यह पाया गया कि महत्वपूर्ण लेनदेन HDFC बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में रखे गए खातों के माध्यम से किए गए थे, जो मैंगलोर, कर्नाटक के निवासी शौकत अली के नाम पर थे। लिंक किया गया मोबाइल नंबर भी उसी नाम पर पंजीकृत था। इसके बादकेरल में एक रेड की गई, जिसके बाद आरोपी शौकत अली को गिरफ्तार किया गया। आगे की पूछताछ और टेक्निकल एनालिसिस से पता चला कि आरोपी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में काम करने वाले एक अंतरराज्यीय संगठित साइबर-धोखाधड़ी सिंडिकेट का हिस्सा था, जिसके इंटरनेशनल लिंक दुबई से जुड़े थे।इसके बाद, तीन टीमें बनाई गईं, और ऊपर बताए गए राज्यों में अलग-अलग जगहों पर एक साथ रेड की गईं, जिसके परिणामस्वरूप नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों ने एक अच्छी तरह से संगठित साइबर-क्राइम मॉड्यूल चलाया। आरोपी मोहम्मद अदनान रज़ा @ बिल्ला और देवेंद्र पांडे @ शिवम को एजेंटों का इंतजाम करने और उनके नाम पर बैंक अकाउंट खोलने का काम सौंपा गया था। इन एजेंटों को रहने की जगह दी गई थी और उनके बैंक अकाउंट मोबाइल एप्लिकेशन के ज़रिए दूर से ऑपरेट किए जाते थे। विदेश से काम करने वाले मुख्य ऑपरेटर इन अकाउंट्स को कंट्रोल करते थे। जांच को गुमराह करने और पकड़े जाने से बचने के लिए धोखे से मिली रकम को कई अकाउंट्स में घुमाया जाता था।लाभार्थी खातों से *286 NCRP* शिकायतें जुड़ी पाई गईं, जिनमें 16 करोड़ की धोखाधडी की रकम शामिल है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top