Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210301

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मंत्री ने लगाई झाड़ू

Sept 17, 2024 09:43:57
Hamirpur, Uttar Pradesh

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पुरे देश मे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विशेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसको लेकर यूपी के हमीरपुर जिले के प्रभारी मंत्री व जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचीन देवी मंदिर में साफ सफाई करते हुऐ वृक्षारोपण किया। इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSURYA MOHANTY
Oct 21, 2025 11:27:16
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 21, 2025 11:27:00
Satna, Madhya Pradesh:भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में परंपरागत रुप से लगने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेला पर्व के दूसरे दिन अन्नकूट पर्व पर दिवारी लोक नृत्य की धूम है।रंग बिरंगी भेषभूषा के साथ एक साथ में मोरपंख और दूसरे हाथ में लाठी लेकर लाखों की संख्या में यदुवंशी मौनिये गांव गांव से जत्थों में ढोलक, नगड़ियों की थाप पर दिवारी लोक नृत्य करते चित्रकूट पहुंच कर भगवान श्री कामदगिरि पर्वत की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगा रहे हैं।ऐसी मान्यता है कि दिवारी लोक नृत्य भगवान श्री कृष्ण का प्रिय नृत्य था।भगवान श्री कृष्ण जब बाल्य अवस्था में ग्वाल बालों के साथ जंगल में गायों को चराने जाते थे,उस समय दिवारी नृत्य करने के साथ ही लट्ठ बाजी की कला में ग्वाल बालों को निपुण बनाते थे।इसी कारण से आज भी गांव गांव में पूरे कार्तिक मास में पूरे एक माह यदुवंशी बालक और युवा मौन साधना करते हुए दिवारी नृत्य करते हुए लट्ठ बाजी की कला का प्रदर्शन करते हैं।धर्म नगरी चित्रकूट धाम में भी अन्नकूट पर्व पर यदुवंशियों मौनियों का दिवारी लोक नृत्य और लट्ठ बाजी की कला को देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रृद्धालु भक्त यहां आते हैं।और भगवान श्री कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करते हुए अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 21, 2025 11:26:49
Satna, Madhya Pradesh:धार्मिक नगरी चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट से शुरू होने वाला ऐतिहासिक गधा मेला अपने पूरे शबाब पर है। मंदाकिनी नदी के किनारे लगने वाला यह पांच दिवसीय मेला मुगल शासक औरंगजेब के जमाने से चला आ रहा है। इस मेले में देश भर से गधा व्यापारी अपने पशुओं को बेचने और खरीदने पहुंचते हैं, जहां गधों और खच्चरों को फिल्मी सितारों के नाम से बुलाया जाता है। इस बार मेले में सबसे ज्यादा चर्चा 'लॉरेंस विश्नोई' नाम के खच्चर की रही, जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये तक पहुंची, जबकि 'शाहरुख खान' नाम का गधा 80 हजार रुपये में बिका। मंदाकिनी नदी के तट पर हजारों की संख्या में गधे और खच्चर इस मेले की शान बढ़ाते हैं। नगर परिषद चित्रकूट द्वारा आयोजित इस मेले में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश के कोने-कोने से व्यापारी अपने पशुओं को लेकर आते हैं। मेले की सबसे खास बात है गधों और खच्चरों के नाम, जो शाहरुख, सलमान, कैटरीना और माधुरी जैसे फिल्मी सितारों के नाम पर रखे जाते हैं। इस बार 'लॉरेंस विश्नोई' नाम का खच्चर मेले का आकर्षण बना। इतिहासकारों के अनुसार, मुगल शासक औरंगजेब ने इस मेले की शुरुआत की थी और अपनी सेना के लिए गधों और खच्चरों की खरीद यहीं से की थी। तब से यह मेला ऐतिहासिक महत्व रखता है।Suvidhaon ka abhaav, vyaparion me narragiji Mughal kaal se chalii aa rahi is parampra ke bawajood mehle me suvidhaon ka ghor abhaav hai. Vyapariyon ko na to peene ka pani uplabdh hota hai na hi chhaaya ki vyavastha. Mandakini nadi ke kinare gandagi ke beech lagne wale is mele me suraksha ke liye homguard tak nahi tainaat kiye jaate. Vyapariyon ka kahna hai ki thekedar unse prati khontha 30 rupaye aur prati jaanvar 600 rupaye ki intree fees vasoolte hain, lekin badle me koi suvidha nahi milti. Vyapari ise 'avahid vasooli' karar detay hain. is wajah se mele me vyapariyon ki sankhya dheere-dheere kam ho rahi hai, aur yah aitihasik mela apna astitva khota ja raha hai.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 21, 2025 11:26:36
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीपावली पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। सिविल लाइनों स्थित सरकारी आवास पर दीपावली की रामां श्यामा के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने उपमुख्यमंत्री से आत्मीय मुलाक़ात कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। दिया कुमारी ने दीपावली पर्व की मिठाई खिलाकर बधाई दी। दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि दीपावाली का पर्व सभी के जीवन में सुख समृद्धि, सौहार्द और खुशहाली लेकर आए।” समारोह के दौरान उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को समर्थन देते हुए स्वदेशी उत्पादों के अधिकाधिक उपयोग की अपील की। उन्होंने कहा, “हमें अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए ताकि देश के विकास की नई राह खुले, देश—प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।” इस दौरान आमजन में भी स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लिया गया साथ ही कहा गया कि इस दीपावली स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग की बात कही गई।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 21, 2025 11:26:19
Noida, Uttar Pradesh:BJP MP Praveen khandelwal इस वर्ष दिवाली के अवसर पर देशभर में कुल अनुमानित 5.40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार वस्तुओं (Goods) में तथा लगभग 65 हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार सेवाओं (Services) में हुआ है। ₹5.40 लाख करोड़ के वस्तु व्यापार और ₹65 हज़ार करोड़ की सेवा क्षेत्र की रिकॉर्डतोड़ दिवाली बिक्री ने भारत की आर्थिक शक्ति और स्वदेशी भावना को प्रदर्शित किया कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) ने अपनी रिसर्च शाखा कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के आधार पर देशभर के 60 प्रमुख वितरण केंद्रों — जिनमें सभी राज्यों की राजधानियाँ एवं टियर-2 और टियर-3 शहर शामिल हैं — पर आधारित विस्तृत “दिवाली त्यौहार बिक्री 2025 पर रिसर्च रिपोर्ट” जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष दिवाली पर देशभर में कुल बिक्री ₹6.05 लाख करोड़ तक पहुँची, जिसमें ₹5.40 लाख करोड़ का वस्तु व्यापार और ₹65 हज़ार करोड़ का सेवा व्यापार शामिल है — जो अब तक का देश के व्यापार इतिहास का सबसे बड़ा त्योहारी कारोबार है। दिल्ली के चांदनी चौक के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि रिपोर्ट यह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीएसटी दरों में राहत और स्वदेशी अपनाने के “मजबूत ब्रांड एंबेसडर” के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को अभूतपूर्व रूप से प्रेरित किया है。 श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का “वोकल फॉर लोकल” और “स्वदेशी दिवाली” का आह्वान जनता के बीच गहराई से गूँजा — 87% उपभोक्ताओं ने भारतीय वस्तुओं को विदेशी वस्तुओं के मुकाबले प्राथमिकता दी, जिससे चीनी उत्पादों की मांग में तेज गिरावट दर्ज की गई। व्यापारियों ने बताया कि भारतीय निर्मित वस्तुओं की बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में 25% बढ़ी है। उन्होंने बताया कि दिवाली 2025 के आंकड़े पिछले वर्ष (₹4.25 लाख करोड़) की तुलना में 25% की वृद्धि दर्शाते हैं। मुख्य रूप से गैर-कारपोरेट एवं पारंपरिक बाजारों ने कुल व्यापार में 85% योगदान दिया, जो भारतीय खुदरा बाजारों और छोटे व्यापारियों की शानदार वापसी को रेखांकित करता है。 कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी. भारतीया ने बताया कि प्रमुख त्योहारी वस्तुओं के क्षेत्रवार बिक्री प्रतिशत इस प्रकार रहा: किराना एवं एफएमसीजी 12%, सोना–चाँदी 10%, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल्स 8%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 7%, रेडीमेड परिधान 7%, गिफ्ट आइटम 7%, होम डेकोर 5%, फर्निशिंग एवं फर्नीचर 5%, मिठाई एवं नमकीन 5%, वस्त्र 4%, पूजन सामग्री 3%, फल एवं मेवे 3%, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी 3%, फुटवियर 2%, तथा अन्य विविध वस्तुएँ 19% शामिल हैं उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र में भी भारी वृद्धि दर्ज हुई और इसमें ₹65,000 करोड़ का व्यापार हुआ। पैकेजिंग, हॉस्पिटैलिटी, टैक्सी सेवाएँ, ट्रैवल, इवेंट मैनेजमेंट, टेंट एवं सजावट, मैनपावर और डिलीवरी जैसे क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व गतिविधि रही, जिससे त्योहारी अर्थव्यवस्था के दायरे का विस्तार हुआ。 श्री खंडेलवाल ने कहा कि GST दरों का तर्कसंगठन (rationalisation) उपभोक्ता मांग को बढ़ावा देने में बेहद प्रभावी सिद्ध हुआ है। सर्वे में शामिल 72% व्यापारियों ने माना कि उनके अधिक बिक्री का सीधा कारण जीएसटी दरों में कटौती रही। उपभोक्ताओं ने भी मूल्य स्थिरता से संतुष्टि व्यक्त की, जिससे त्योहारी खर्च में निरंतरता बनी रही। दोनों नेताओं ने कहा कि व्यापारी और उपभोक्ता भावना पिछले एक दशक के उच्चतम स्तर पर हैं।ट्रेडर कॉन्फिडेंस इंडेक्स (TCI): 8.6/10 तथा कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स (CCI): 8.4/10 के स्तर पर है।उनका मानना है कि उपभोग में यह वृद्धि दीर्घकालिक रूप से स्थायी है, जो नियंत्रित मुद्रास्फीति, बढ़ती आय, और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास से प्रेरित है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह उत्साहपूर्ण स्थिति सर्दियों, विवाह सीजन और जनवरी के मध्य से शुरू होने वाले अगले त्योहारी दौर तक जारी रहेगी。 रोजगार एवं आर्थिक प्रभाव पर बोलते हुए श्री खंडेलवाल ने बताया कि गैर-कारपोरेट एवं गैर-कृषि क्षेत्र, जिसमें 9 करोड़ छोटे व्यापारी और लाखों विनिर्माण इकाइयाँ शामिल हैं, आज भी भारत की आर्थिक वृद्धि का प्रमुख इंजन हैं। दिवाली 2025 के व्यापार से 50 लाख अस्थायी रोजगार सृजित हुए हैं। ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों ने कुल व्यापार में 28% योगदान दिया, जो महानगरों से परे आर्थिक सशक्तикरण का प्रमाण है。 श्री खंडेलवाल ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर सरकार को कई सुझाव दिए गए हैं जिसमें छोटे व्यापारियों एवं निर्माताओं के लिए जीएसटी प्रक्रियाओं को सरल किया जाए और क्रेडिट तक पहुंच आसान की जाए वहीं टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग हब विकसित किए जाएँ।डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देकर बाजारों का डिजिटलीकरण किया जाए और इसके लिए बैंक कमीशन को समाप्त किया जाए। शहरी बाजारों में यातायात, पार्किंग और अतिक्रमण प्रबंधन को सुदृढ़ किया जाए।स्वदेशी” अभियान को सरकार और व्यापार जगत के संयुक्त प्रयास से निरंतर प्रोत्साहित किया जाए。 “यह वर्ष की दिवाली ऐतिहासिक रही जो समृद्धि, राष्ट्रवाद और आर्थिक आत्मविश्वास का पर्व,” ऐसा कहते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा की “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत का खुदरा व्यापार क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बन चुका है — जो परंपरा, तकनीक और विश्वास का संगम प्रस्तुत करता है,”
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Oct 21, 2025 11:25:50
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को किया पुलिस लाईन में किया गया याद, शहीद के परिजन को किया सम्मानित। इस अवसर पर पुलिस लाइन में शहीदों को याद किया गया। साथ ही शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सेल्यूट दिया गया। जिसमें शहीद सुनील धान, शहीद अशियन पूर्ति शहीद मनोज बाखला, शहीद बुधुवा मुण्डा शहीद आनन्द मसीह भेंंगरा आदि को नमन करते उनके परिजन को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान सार्जेंट मेजर सोनाराम सोरेन, डीएसपी वरुण रजक व क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश कुमार, थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित अन्य पदा. व पुलिस बल उपस्थित थे। एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि 1959 को आज के ही दिन सीआरपीएफ के जवान और अर्ध सैनिक बल लद्दाख में शहीद हुए थे उनकी याद में प्रत्येक वर्ष आज के दिन पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है। इसके अलावे पुलिस और अर्धसैनिक बल शहीद हुए हैं आज उन शहीदों को नमन किया गया और उनकी याद में उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। वहीं शाहिद के परिजन कहीं भी किसी प्रकार की दिक्कत में है तो उन्हें सहयोग भी किया जाता है。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 21, 2025 11:24:58
Patna, Bihar:Patna भारतीय जनता पार्टी के लीगल सेल प्रमुख विंध्याचल राय ने राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार श्वेता सुमन पर तथ्य छुपा कर नामांकन करने का आरोप लगाया है...उन्होंने कहा की श्वेता सुमन मोहनिया से राजद की उमीदवार है... मेरा कहना है की जब आप आरक्षित सीट से नामांकन देते हैं तो आरक्षित सीट में किसी भी महिला का उसके मायके से काउंट होता है उसमें राज्य की मूल निवासी मानी जाती है जहां से जन्म लिया अगर वह बिहार राज्य में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति में जो भी रिज़र्व सीट है उस पर चुनाव लड़ने के लिए किस राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक.... यह उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हैं उनका प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश का है 2020 के चुनाव के समय से ही है.... अत उनके नामांकन को रद्द करने के लिए हमारे प्रत्याशी के द्वारा रिटर्निंग अफसर को आवेदन दिया गया है..... हम लोगों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी इस संबंध में जानकारी दी है.... रिप्रेजेंटेटिव ऑफ़ पीपल एक्ट 1951 के तहत वह बिहार से चुनाव में आरक्षित सीट पर नामांकन देने योग्य नहीं है इसलिए उनके नामांकन को रद्द किया.... यह राष्ट्रीय जनता दल का चेहरा उजागर होता है बिहार के दलित समाज के लोगों का हाकमरी हो रहा है उत्तर प्रदेश के मूल निवासी को बिहार से संबंध लेकर चुनाव लड़ाया जा रहा है वह नाम भी बदलकर सुमन देवी से श्वेता सुमन के नाम से नामांकन देकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया.... चुनाव आयोग इस पर विधि सम्मत कार्रवाई करें..
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 21, 2025 11:24:43
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पैसा? No. Sorry: बिहार में एक अप्रत्याशित घटना आज कल हो रही है ….. पिछले कुछ सालों से देख रहे है जो जीत कर आते है उस पार्टी के विधायकों की ख़रीद होती है….लेकिन इस बार बीजेपी ने प्रत्याशियों पर ही दवाब बनाया और नामांकन वापस करवाया … पीके ने कहा बीजेपी ने बिहार में नया प्रयोग शुरू किया है , जब से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई है सबसे ज़्यादा डर बीजेपी को लग रहा है….तीन घटनाओं का उदाहरण देते हुए पीके ने कई चित्र जारी किए …..पीके ने कहा दानापुर से अखिलेश नाम के व्यक्ति हमारे उम्मीदवार थे , दानापुर से लोग आए थे उन्होंने कहा था जनसुराज से टिकट देने के लिए…. सिंबल तो लेकर गए लेकिन निर्वाचन ऑफिस तक नहीं पहुँच सके ….. ख़बर चली की उम्मीदवार ग़ायब हो गए , लेकिन ग़ायब नहीं हुए थे बल्कि अखिलेश जाकर भारत के गृह मंत्री और बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी से मिल रहे थे ,बीजेपी नेताओं ने अखिलेश को बैठाया हुआ था अपने पास की नामांकन ना कर सके। ब्रह्मपुर में लोजपा के बाहुबली नेता हुलास पांडेय चुनाव लड़ रहे है , जनसुराज के ब्रह्मपुर से प्रत्यासी थे डॉ सत्यप्रकाश , जनसुराज ने इनको उम्मीदवार बनाया … लेकिन कल नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था तो नामांकन वापस ले लिया इन्होंने , यहाँ भी डॉ सत्यप्रकाश के साथ बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान है , डॉक्टर के घर पर बैठ कर दवाब बना कर नामांकन वापस करवाया गया। गोपालगंज में सबसे बड़े डॉक्टर शशि शेखर सिन्हा एक साल पहले जनसुराज के बैठकी में आते थे , गोपालगंज से उम्मीदवार बनाया गया था इनको …. ट्वीट कर के जानकारी भी इन्होंने दी थी , परसो रात में 8 बजे तक चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन उसके बाद बीजेपी के कुछ नेता डॉक्टर के पास पहुंचे , दबाव बनाया गया …. इसके बाद मुझसे फ़ोन पर बात हुआ डॉक्टर साहब का , डॉक्टर साहब ने बताया की मुझ पर दवाब बनाया जा रहा है ,इसके बाद डॉक्टर ने नामांकन वापस ले लिया , अब फ़ोन भी बंद है। बाइट : प्रशांत किशोर , स्रोतधार जनसुराज
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 21, 2025 11:24:28
Ranchi, Jharkhand:रांची मंत्री सुदिव्य सोनू के बयान पर झारखंड राजद के प्रवक्ता कैलाश यादव ने पलटवार करते हुए कहा ,सुदिव्य सोनू राज्य के मंत्री और झामुमो के सीनियर लीडर हैं ऐसे व्यक्ति को देश के सबसे बड़े सेक्युलर नेता लालू यादव पर अपशब्द और धूर्तता शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसकी हम निंदा करते हैं ये बेहद आपत्तिजनक बयान है ऐसे बयानों का राजद समर्थन नहीं करता। बिहार में किसी कारण गठबन्धन नहीं हुआ इसका सबको अफसोस है लेकिन तालमेल नहीं बनने के पीछे कई बातें होगी।झामुमो के द्वारा हमारे नेताओं पर धूर्तता शब्द का इस्तेमाल करना उचित नहीं ये अनैतिक है। झामुमो का अधिकार कुछ भी कर सकता है पर हमारे नेता को अपशब्द कहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 21, 2025 11:24:20
Patna, Bihar:2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का अंतिम दिन है. आरजेडी ने 41 मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में जाने का मौका दिया है. इसके अलावा 36 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर कई नए चेहरों के अलावा अनुभवी नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतरने का मौका दिया गया है. आरजेडी के उम्मीदवारों में यादव समुदाय के 35 से ज्यादा उम्मीदवार हैं और 18 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से हैं. पार्टी ने अनुसूचित जाति के 20 नेताओं और अनुसूचित जनजाति से एक नेता को टिकट दिया है. आरजेडी ने 24 महिलाओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है.RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. सब कुछ परफॉर्मेंस बेस्ड और सर्वे के आधार पर टिकट दिए गए हैं, और सारी चीजों का आकलन किया गया है. जनता के बीच से जो बातें आईं, जनता के आकलन के आधार पर ही सारी चीजें हुईं और टिकट का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में慎, जैसी बातें सामने आ रही हैं, वह जनता के आधार पर तय किए गए हैं, और वह सोच समझ कर किया गया है. एजाज अहमद ने कहा दोस्ताना कहीं नहीं है; सब जगह साफ-साफ बातें सामने आएंगी. सूत्रों के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा के six seats में BJP और JDU के पूर्व विधायक या प्रत्याशी को लड़वाने का काम किया गया है. जनता दल यू और राजग के भीतर स्थिति स्पष्ट होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि आरजेडी एक परिवार है, फैमिली लिमिटेड कंपनी है; टिकट के बदले क्या-क्या हो रहा है, यह सब दिख रहा है. कार्यकर्ता बेहाल और निढाल हैं, पार्टी हताश है, निराश है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा भाजपा अपने चोरियों का पोल खुद खोल रही है; विधायकों के टिकट पैसा लेकर काटे गए हैं. भाजपा सांसद और मंत्रियों के टिकट काटने का दावा किया गया है. JDU के प्रवक्ता ने कहा कि टिकट वितरण पार्टी के आंतरिक मसले हैं, पर चर्चा सरेआम है और क्षेत्रीय लोगों को पता है कि किन कारणों से किस विधायक का टिकट काटा गया और बदले में किनको उम्मीदवार बनाया गया है. परीक्षण-परख के आधार पर टिकट वितरण का आकलन किया गया है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 21, 2025 11:24:03
Patna, Bihar:लोकेशन पटना माहागठबंधन को कैसे देख रहे हैं इसको लेकर के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जनता हम लोगों को घर में बेटे की तरह रखे हुए हैं. पूरा जनता एकतरफा है. पूरा जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है. महागठबंधन की सरकार बनेगी. माहागठबंधन में एकजुटता दिख रही है इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि जनता ही एक जुट है जब जनता एकजुट है तो सबको एकजूट कर देगी. माहागठबंधन में लगातार बैठके हुई लेकिन कोऑर्डिनेशन नहीं बन पाया इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी और चिराग जी का जो जुगलबंदी चल रहा है और अभी तक नीतीश जी एक साथ गए ही नहीं गए. नीतीश जी को अलग-थलग करके यह लोग स्ट्राइक रेट में लगे हुए हैं तो यह लोग खुद ही नहीं बचेंगे. नीतीश जी चुनाव के बाद इन लोगों के साथ भी नहीं रहने वाले हैं. नीतीश जी NDA को लीड करेंगे इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी को सिर्फ कांग्रेस ही सम्मान देगी. CM फेस का कोई चेहरा सामने नहीं आया है इसको लेकर के पप्पू यादव ने CM फेस हम लोग चुनाव के बाद देख लेंगे. जनता जब हम लोगों से प्यार करती है और जनता का आशीर्वाद मिल जाएगा. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकाअर्जुन खड़गे के बिहार दौरे पर सवाल खड़े हो रहे हैं इसको लेकर के पप्पू यादव ने कहा कि हम लोग लगातार दौरा कर रहे हैं. हम अकेले भारी है इन लोगों पर. हम अकेले एनडीए पर भारी है. नेता लोग का प्रोग्राम छठ के बाद जारी होगा. यह लोग विकास पर बात करें. 16 साल क्या किया यह लोग बिहार में. युवाओं की क्या स्थिति है पलायन की क्या स्थिति है.इस मुद्दे पर बात करें कांग्रेस मर रही है महागठबंधन खत्म हो रही इसे भाजपा का क्या मतलब. बीजेपी ने क्या किया है 16 सालों में कहां बिहार को पहुंचा है बिहार का पर कैपिटल इनकम क्या है. इन सब चीजों की चर्चा करनी चाहिए. महागठबंधन मर रही है की जा रही है इससे आपको क्या चिंता. मैं इतना जानता हूं कि जनता इस बार इंडिया को वोट देने नहीं जा रही है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top