Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210506

इंचार्ज प्रधान अध्यापिका की चल रही मनमानी, जिसके चलते विद्यालय में मिड डे मील में हो रहा घोटाला,

Sept 20, 2025 04:02:55
Muskara, Uttar Pradesh
रिपोर्ट-अमित त्रिवेदी /कस्बा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट की प्रधान अध्यापिका अवनी गुप्ता अपने निर्धारित समय से प्रतिदिन1से2घंटे देरी से पहुंचती है,जिसके चलते छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जिस समय छात्रों को पढ़ना चाहिए उस समय छात्र खेलते हैं और आपस में झगड़ा करते हैं।प्रधान अध्यापिका की मनमानी चरम सीमा पर है। विद्यालय के निर्धारित समय पर विद्यालय न पहुंच कर जब मर्जी होती है तब विद्यालय चली जाती हैं।और उपस्थिति रजिस्टर में अपने मन अनुसार समय डालकर हस्ताक्षर करती है।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
Sept 20, 2025 05:47:59
Delhi, Delhi:ऑपरेशन आघात के तहत साउथ ईस्ट जिले की पुलिस टीम ने 63 अपराधियों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार साउथ ईस्ट जिले के पुलिस टीम ने ऑपरेशन आघात के तहत 24 घंटे के अंदर 63 आरोपियों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है वही इस पूरे मामले की जानकारी साउथ ईस्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी इस दौरान उन्होंने बताया कि साउथ ईस्ट जिले की पुलिस टीम ऑपरेशन घाट के तहत जितने भी ऑर्गेनाइज्ड क्राईम है उसे रोकने की कोशिश की जा रही है और उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा जो ऑर्गेनाइज्ड क्राईम में शामिल पाए जाएंगे. आगे डीसीपी ने क्या कहा देखिए बाइट : हेमंत तिवारी डीसीपी साउथ ईस्ट
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 20, 2025 05:47:30
Dehradun, Uttarakhand: फीड liveu 98 से भेजी गई है एंकर - उत्तराखंड में मानसून के दौरान चार धाम यात्रा पूरी तरीके से प्रभावित रही है गंगोत्री और यमुनोत्री रोड पर काफी नुकसान देखने को मिला है पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल का कहना है कि गंगोत्री और यमुनोत्री में आपदा आने से काफी नुकसान हुआ है जिसका आंकलन किया जा रहा है कितना प्रभाव इसका यात्रा से जुड़े लोगों पर भी पड़ा है इसका भी आंकलन किया जा रहा है, मानसून सीजन में बुकिंग में भी यात्रा के दौरान कैंसिल हुई है पिछले सालों की तुलना अब इस यात्रा सीजन से भी की जा रही है की कितने रजिस्ट्रेशन होने के बाद कितने लोग यात्रा पर पहुंचे और मानसून सीजन में क्या कुछ असर यात्रा पर पड़ा है जल्द ही इसके आंकड़े भी जारी किए जाएंगे कि आखिरकार क्या कुछ नुकसान मानसून सीजन के दौरान रहा है बाइट - धीराज गर्ब्याल, सचिव पर्यटन। हालांकि उत्तराखंड के लोग मुसीबत आने के बाद फिर से खड़े होते हैं,केदारनाथ आपदा इसका उदाहरण है। पर्यटन सचिव का कहना है कि मानसून के बाद अब आने वाले विंटर सीजन के लिए सभी क्षेत्रों में तैयारी की जा रही है उम्मीद है कि सर्दियों में इस बार पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उत्तराखंड में देखने को मिलेगी जिसके लिए पर्यटन विभाग लगातार तैयारी कर रहा है बाइट - धीराज गर्ब्याल, सचिव पर्यटन।
0
comment0
Report
Sept 20, 2025 05:47:26
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Sept 20, 2025 05:46:27
Rewa, Madhya Pradesh:पुलिस और थाने के नाम से ही सामान्यत: लोगों को डर लगता है। लेकिन शहर के अमहिया थाने में रविवार के दिन छोटे-छोटे बच्चे बेखौफ होकर जाते हैं। दरअसल, इस दिन यहां बच्चों की पाठशाला लगती है। यहां बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही जीवन के लिए जरूरी बातों की सीख दी जाती है। इस थाने में किसी त्योहार या विशेष अवसर पर आयोजन भी होते हैं। जिसमें बच्चों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी शामिल किया जाता है.. हालांकि अब थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने रविवार के दिन ही बस नहीं अब हर दिन थाना के अंदर पाठशाला लगाई जाएगी.. जिसके लिए अब टीचर भी नियुक्त कर दिए गए हैं... इस अनोखी पाठशाला की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही हैं और लोग थाना प्रभारी की सराहना भी कर रहे है... थाने में बैठकर पढ़ाई कर रहे ये बच्चे स्लम एरिया के रहने वाले हैं। समाज के कुछ जागरूक युवाओं की पहल पर 8 माह पहले इस थाने में इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए क्लासेस शुरू की गई। रविवार को शाम 4 बजे से 7 बजे का समय रखा गया। शुरूआती दिनों में थाने में लगने वाली इस क्लासेस में बच्चों की संख्या काफी कम थी। लेकिन अब प्रत्येक रविवार को यहां नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के 25 से 30 बच्चे देखे जा सकते हैं। यहां सभी धर्म के बच्चे पढऩे आते हैं। शुरूआती दिनों में जब ये बच्चे आते थे तो अच्छी भाषा का उपयोग नहीं करते थे। साफ-सफाई का भी ध्यान नहीं रखते थे। पढऩे में भी कमजोर थे। लेकिन अब इनमें काफी बदलाव देखा जा रहा है। ये बच्चे अब अंग्रेजी भी बोलते हैं। इन्हें देश-दुनिया की भी तमाम जानकारियां हैं। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के अभाव में कई बच्चे गलत राह पकड़ लेते हैं। अन्नशेष की टीम ने मुलाकात कर थाना परिसर में बच्चों के लिए क्लासेस शुरू करने सहयोग मांगा। बच्चों के भविष्य को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था कराई गई। इन बच्चों के पर्सनैलिटी डेवलपमेंट (व्यक्तित्व विकास) पर पूरा फोकस है। इन बच्चों को पढ़ाने वाले कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट है। बाइट - शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया रीवा...
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 20, 2025 05:46:16
Ratlam, Madhya Pradesh:ratlam बाबा बागेश्वर का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आने वाली Gen-G जनरेशन के पास धार्मिक ज्ञान और भारतीय संस्कृति की समझ की भारी कमी है। उनका कहना है कि जब यही पीढ़ी आगे चलकर देश की बागडोर संभालेगी, तो इस कमी का असर पूरे भारत पर साफ दिखाई देगा। बाबा बागेश्वर के इस बयान पर अब Gen-G जनरेशन ने भी अपनी राय रखी है। हैरानी की बात यह है कि युवा इस मुद्दे पर बाबा के साथ सहमति जताते नज़र आ रहे हैं। उनका कहना है कि आज के समय में आधुनिकता की दौड़ में हर कोई सिर्फ टेक्नोलॉजी और करियर पर फोकस कर रहा है। ऐसे में धार्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान को समय नहीं मिल पा रहा। युवाओं का मानना है कि उन्हें इस बात की ज़रूरत महसूस हो रही है कि पढ़ाई और आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ हिंदू धर्म और भारतीय संस्कृति का भी एक अलग से ज्ञान दिया जाए। ताकि आने वाली पीढ़ी सिर्फ आधुनिक ही नहीं, बल्कि अपनी जड़ों से जुड़ी और संस्कारों से परिपूर्ण भी हो। 7 Byte- student रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 20, 2025 05:45:53
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--बनेठी(कोटपूतली-बहरोड़)......बनेठी गांव में गोशाला होने के बावजूद बेसहारा गोवंश सड़कों और गलियों में खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। श्याम मंदिर चौक में दिनभर बैठे रहने से जहां बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी होती है, वहीं ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि गोशाला होने के बावजूद इन गोवंश को सहारा नहीं मिल पा रहा है। सड़क पर बैठे रहने से वाहन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई बार बुजुर्ग और बच्चे इनसे घायल भी हो चुके हैं। किसान वर्ग भी बेसहारा गोवंश से खासा परेशान है। खेतों में फसल चरने से बचाने के लिए किसान इन्हें खदेड़ते हैं, जिससे यह इधर-उधर भटकते हुए गांव की गलियों और सड़कों पर पहुंच जाते हैं। इससे न केवल फसलों को नुकसान होता है बल्कि राहगीरों और वाहन चालकों की सुरक्षा पर भी संकट बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन और जिम्मेदारों से मांग की है कि गोशाला में उचित प्रबंध कर बेसहारा गोवंश को वहां रखा जाए। इससे न सिर्फ ग्रामीणों और किसानों की परेशानी दूर होगी बल्कि दुर्घटनाओं और हादसों पर भी रोक लग सकेगी।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 20, 2025 05:45:41
Bhilwara, Rajasthan:Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh बेडच नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक बचा – दूसरे की तलाश 18 घंटे बाद भी जारी बीगोद। थाना क्षेत्र के माताजी का खेड़ा गांव के पास से गुजर रही बेड़च नदी में ननिहाल आए युवक अपने दोस्त के साथ नहाने गया, जहां दोनों गहरे पानी में डूब गए। इनमें से एक युवक तो किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन दूसरा युवक अब तक लापता है। सूचना पर पहुंची बीगोद थाना पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन 18 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू टीम लगातार नदी में तलाशी अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार समेलिया निवासी गोपाल कीर अपने ननिहाल रामनगर आया था, जहां से वह अपने साथी उदल कीर निवासी कचौलिया के साथ बेड़च नदी में नहाने गया। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए, जिसमें गोपाल बचकर बाहर निकल आया, जबकि उसका साथी उदल डूब गया। मौके पर बीगोद थाने के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण, कांस्टेबल मीठालाल सहित ग्रामीण मौजूद हैं और लापता युवक की तलाश में मदद कर रहे हैं।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 20, 2025 05:45:31
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--केशवाना(कोटपूतली)....राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’’ अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ग्रामीण क्षेत्र मे विभिन्न जगह कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत ने बताया कि ग्राम केशवाना स्थित मार्ट पर नकली घी बेचने की शिकायत पर टीम द्वारा छापा मारा गया। मौके पर निरीक्षण के दौरान मार्ट में 82 पैकेट घी ब्राण्ड़ (सरस ओर अमूल) के रख हुये थे जो कि प्रथम दृष्टया नकली प्रतीत हुये। जिस पर सरस के प्रतिनिधि से जानकारी करने पर यह घी नकली होना पाया गया। टीम द्वारा उक्त नकली घी (सरस ओर अमूल) के 500 मि.ली. एवं 01 लीटर के 04 नमूने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लिये गये एवं शेष बचे हुये नकली घी (सरस ओर अमूल) को सीज किया गया। लिये गये नमूनों को प्रयोगशाला में जांच हेतु भिजवाया गया। जिसकी रिपोर्ट आने पर उक्त फर्म पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Sept 20, 2025 05:45:23
Sitamarhi, Bihar:त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी शहर में वर्षों से बहुप्रतीक्षित सीता कुंज नगर उद्यान का भव्य शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के वन्य एवं पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार ने फीता काटकर किया। आपको बता दें कि शहर के बीचोंबीच यह सीता कुंज नगर उद्यान के नाम से स्थापित हैं जिसे सरकार के द्वारा जीर्णोद्धार कर आमजन को सौंप दिया गया है। मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा। वर्षों से यह एकमात्र उद्यान है जहाँ लोग सुबह को मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचते है। इतना ही नहीं बच्चे खेलने के लिए भी पहुंचते हैं। नगर उद्यान में झील , स्लाइड , वॉकिंग ट्रैक के साथ-साथ अन्य कई तरह के उपकरण है जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने पर्यावरण के सुरक्षा और बचाव के लिए लोगों से अपील की है कि पेड़ जरूर लगाएं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मदद करें। बाइट - सुनील कुमार , मंत्री
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 20, 2025 05:45:07
Raipur, Chhattisgarh:शराब घोटाला मामला और बिग बॉस ग्रुप चैट सामने आने का मामला. मामले में भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का कांग्रेस पर निशाना, कहा- हो सकता है सोनिया माता या राहुल भाई बिग बॉस हो. कांग्रेस में जो सबसे ज्यादा पैसा खाता है वो बिग बॉस होता है. पिछले समय कांग्रेस के तीन वरिष्ठ नेता सरकार चला रहे थे. अब यह पता करना है कि बिग बॉस तबके विधानसभा अध्यक्ष थे, उप मुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री थे. जहां तक बात सचिन पायलट की है तो उन्हें दिल्ली में पप्पू और छत्तीसगढ़ में बिट्टू की चिंता है NHM कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने को लेकर मिश्रा ने कहा- मुख्यमंत्री और कर्मचारियों का बहुत बहुत धन्यवाद. NHM कर्मियों को कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना है, कांग्रेस के बुद्धि पर मत चलिए, अपने विवेक से काम लीजिए और पुन्य कमाइए CGPSC परीक्षा गड़बड़ी मामले में हो रही लगातार गिरफ्तारी को लेकर मिश्रा ने कहा - कल इस मामले में और IAS अधिकारी जेल गए. कांग्रेस ने अपनी सरकार में कितना भ्रष्टाचार किया है. क्या जेल में IAS और कांग्रेस के नेता ही रहेंगे? तो कैदी कहा रहेंगे? बाईट- पुरंदर मिश्रा, भाजपा विधायक, रायपुर उत्तर......
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top