Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210301

हमीरपुर में संदिग्ध अवस्था में झाड़ियों के बीच मिला युवक का शव,हत्या के आरोप

Nov 24, 2024 06:01:17
Para Ojhi, Uttar Pradesh

 हमीरपुर जिले के बिवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक के लापता होने की तहरीर परिजनों ने शनिवार शाम पुलिस को सौंपी थी,और रविवार सुबह ही युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियां के बीच शव बरामद हुआ , जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं उधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNitesh Mishra
Oct 16, 2025 12:38:28
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में गया पुल चौड़ीकरण, क्षतिग्रस्त बरमसिया पुल निर्माण सहित कई रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को डीआरएम अखिलेश मिश्रा से उनके कार्यालय में मुलाकात की। बैठक में सांसद ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण कार्य की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बरमसिया पुल का पुनर्निर्माण, धनसार-गोबिंदपुर रेल ओवरब्रिज, सोनारडीह ओवरब्रिज और भूली में अंडरपास निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए सभी जरूरी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बताया कि गया पुल चौड़ीकरण और बरमसिया पुल निर्माण को लेकर रेलवे और आरसीडी विभाग के बीच समन्वय हो गया है। उन्होंने कहा कि आरसीडी विभाग जैसे ही निर्माण कार्य शुरू करेगा, रेलवे की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 16, 2025 12:37:35
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार सरायकेला-खरसावां पुलिस ने नकली विदेशी शराब बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से 2000 लीटर से अधिक अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत यह बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सरायकेला थाना से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम हाथीमारा के पास स्थित एक घर में छापेमारी की。 छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर शराब बनाने में लिप्त लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने दो आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक नापित (ग्राम पदमपुर) और लुगनी हेम्ब्रम (ग्राम जोजोडीह), दोनों थाना खरसावां, जिला सरायकेला-खरसावां के रहने वाले हैं。 छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की नकली शराब और निर्माण सामग्री की भारी मात्रा बरामद हुई है, जिसमें King Gold, McDowell, Royal Stag, Royal Challenger और Iconic White जैसी ब्रांड की बोतलें, ढक्कन, स्टीकर, ड्रम, पानी टंकी और अन्य उपकरण शामिल हैं। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 2019 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त की है。 गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस गोरखधर्ध्धंधे में अन्य लोगों की संलिप्तता की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Oct 16, 2025 12:37:16
Goreya Pipar, Chhattisgarh:एंकर -अंबिकापुर नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। सत्ता दल और विपक्षी दल का जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस सामान्य सभा में जिसमें संपत्ति कर, खस्ता हाल सड़क, शहर की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सहित अन्य मुद्दों पर बहस हुई। दरअसल अंबिकापुर नगर पालिक निगम कि सामान्य सभा की बैठक हर 2 महीने में किया जाना होता है। लेकिन पिछले 4 महीना से सामान्य सभा की बैठक नहीं होने से नाराज विपक्षी दल ने विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाला था। साथ ही कहा था कि सामान्य सभा की बैठक नहीं होने की वजह से जनता की मूलभूत सुविधाओं पर कोई बात नगर पालिक निगम नहीं कर रहा है और जर्जर हो चुके सड़को के चलते दुर्घटनाएं भी हो रही है। जिसके बाद आज सामान्य सभा की बैठक में सत्ता दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस का सदन हंगामादार रहा। जिसमें विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि शहर में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट, खराब सड़कों की वजह से शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,तो वहीं दूसरी और पिछले 5 सालों में संपत्ति कर नही बढ़ा लेकिन अब 50% संपत्ति कर बढ़ائیں जाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे शहर वासियों को अतिरिक्त भार चुकाना पड़ेगा। वही महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि विपक्षी पार्टी हमेशा से आरोप लगाती रही, और कांग्रेस आदिवासी हिंदू महापौर को पचा नहीं पा रही है। जिसकी वजह से बेबुनियाद आरोप विपक्ष के द्वारा लगाए जा रहे हैं। अब देखना होगा कि एक दूसरे पर आरोप के बाद जनता के लिए क्या सुविधा शहर सरकार दे पाती है, या नही यह तो आने वाला वक्त बताएगा।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 16, 2025 12:36:42
Korba, Chhattisgarh:कोरबा ब्रेकिंग - چھग विधानसभा کے پہلے نائب اسپیکر اور بھارتیہ جنتا پارٹی کے سینئر لیڈر بنواري لال اگروال پنچاتत्व میں ہوئے وِلین، موتی ساغر پاره स्थित متھ دھام میں کیا گیا آخری رسومات، ختمِ رسومات سے پہلے گھر کے رہائش سے ترنگا اور بی جے پی کے پارٹی جھنڈ میں لپیٹ کر نکالی گئی शव यात्रा، शव यात्रा میں शामिल हुए प्रदेश کے صحت मंत्री شيام بھاري जायسوال، کٹگھورا وِدْیہَیا پرتھکھل سمیت شہر کے گنّمانے اور عام شہری، صحت ministro Shyam Bihari Jaiswal ने بنواري لال के निधन को बताया समाज और पार्टी के लिए अपूर्ण क्षति، कई महीनों से बीमार चल रहे بنوارิลाल अग्रवाल का बुधवार کی देर रात हुआ था निधन, 1 मई 1947 کو کروربا کے گرام جھاپيلي میں जन्मے سو بنواريلال نے ایم ایس سی، بی. ایڈ के साथ ساتھ ایل. ایل. بی کی کی تھی پڑہائی، بھارتیہ جنتا پارٹی میں جڑنے کے بعد 1990 سے 92 तक विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण کروبا کے रहें अध्यक्ष 1993 میں پہلی बार अविभाजित मप्र میں विधायक निर्वाचन एवं دوسری بار 1998 میں पुनः विधानसभा हेतु निर्वाचित सन 2000 میں छग प्रदेश بننے के बाद प्रथम विधानसभा उपाध्यक्ष बने سو بنواري لال اگروال
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 16, 2025 12:36:28
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है, लेकिन किशनगंज जिले के बहादुगंज विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले AIMIM के प्रत्याशी तौसीफ आलम ने अपने घर बहादुरगंज पर फातिहाखानी और बिरयानी भोज का आयोजन किया था, जहाँ दस हजार से ज्यादा लोग टूट पड़े। नतीजा बिरयानी की लूट मच गई। किशनगंज के बहादुगंज में AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने आज नामांकन किया और नामंकन से पहले समर्थकों को फेसबुक के माध्यम से अपने घर गरगांव मे आमंत्रित किया था और उन्होंने फातिहाखानी के बाद बिरयानी परोसने का वादा था, लेकिन दो हजार लोगों के लिए बनी व्यवस्था पर दस हजार से ज्यादा लोग टूट पड़े। तस्वीरों और वीडियो में साफ दिख रहा है - लोग एक-दूसरे पर चढ़ रहे हैं, प्लेटें उछल रही हैं, और भोज बन गया लूट का अड्डा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया है, जहां लोग इसे 'बिरयानी लूट' कह रहे हैं। जब नामंकन के बाद लौट रहे AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे धार्मिक प्रसाद वितरण से जोड़ा। उनका कहना है, जिस तरह हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रसाद बांटा जाता है, ठीक वैसा ही फातिहाखानी था। हम लोगों को प्रसाद खिला रहे थे। लेकिन हमारी मोहब्बत ऐसी थी कि लोग टूट पड़े। हमने सिर्फ दो हजार लोगों के लिए व्यवस्था की थी। लेकिन सवाल उठ रहा है - क्या चुनावी माहौल में ये भोज वोटरों को लुभाने का तरीका तो नहीं था। बिहार के सीमांचल इलाके में AIMIM मुस्लिम वोट बैंक पर नजर रखे हुए है। बहादागंज मुस्लिम बहुल सीट है, जहां 2020 में AIMIM ने जीत हासिल की थी। लेकिन तौसीफ आलम, जो पहले कांग्रेस से लड़े थे, अब AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 16, 2025 12:35:55
Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट घोषणा में पहली बार इतना घमासान देखने को मिला जिसका नतीजा है कि हर दल में बड़े स्तर पर असंतोष दिख रहा है. जिनके टिकट कटे हैं, उनके आंसू झलक रहे हैं और कइयों ने अपनी राह अलग करने का भी फैसला कर लिया है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक नेता टिकट नहीं मिलने पर फूट-फूट कर रोता दिख रहा है और टिकट बंटवारे में पैसे के लेनदेन की बात भी कर रहा है कि हमसे भी ज्यादा पैसा देकर टिकट ले लिया, अब इस राजनीति से संन्यास लेता हूं. दरअसल यह वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा सीट से पिछले बार एलजेपीआर प्रत्याशी और एलजेपीआर के नेता अभय कुमार सिंह है. इस बार भी चिराग पासवान की पार्टी को 29 सीट एनडीए गठबंधन से दिया गया जिसमें मोरवा और रोसड़ा था. लेकिन जैसे ही नीतीश कुमार गठबंधन से नाराज हुए वैसे ही यह सीट जेडीयू के खाते में चला गया. और जेडीयू से विद्यासागर निषाद जो मोरवा के पूर्व विधायक है उन्हें टिकट दिया गया. जब लोजपा आर के संभावित उम्मीदवार अभय सिंह को इसकी भनक लगा तो फेसबुक पर आकर राजनीति से संन्यास लेने की बात करते हुए फूटफूट कर रोने लगे. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि नेता जी से जी मीडिया की टीम ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका नंबर ही बंद आ रहा था.
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Oct 16, 2025 12:35:25
Chandrapur, Maharashtra:चंद्रपुरात 14 हजार किलो भेसळीचे खाद्यतेल पकडले आहे. ऐन दिवाळीच्या मुहूर्तावर चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाची धडक कारवाई झाली. मूल तालुक्यात निकृष्ट खाद्यतेलाचा हा साठा जप्त करण्यात आल्याने खळबळ उडाली आहे. चंद्रपूरच्या अन्न व औषध प्रशासनाच्या पथकाने जिल्ह्यातील मूल येथील खाद्यतेल रिपॅकिंग युनिटवर धडक कारवाई केली. ऐन दिवाळीच्या काळात ही धाड झाल्याने खळबळ उडाली आहे. गुप्त माहितीच्या आधारे जेठमल भंवरलाल सारडा यांच्या मालकीच्या चामोर्शी मार्गावरील रिपॅकिंग युनिटवर धाड घालून पथकाने विविध ब्रँडच्या रिफायंड सोयाबीन तेलाचे पाच नमुने घेतले असून 22 लाख रु. किंमतीचा सुमारे 14 हजार किलो संशयित साठा जप्त केला आहे. पुनर्वापर केलेली तेल पिपे वापरणे आणि निकृष्ट दर्जाच्या संशयावरून ही कारवाई करण्यात आली. दिवाळीच्या सणासुदीच्या काळात तेल खरेदी करताना ब्रॅंडचे पॅकिंग, त्याची उत्पादन तिथी, आतील घटक, टिन डब्याची स्थिती, बॅच नंबर व एक्सपायरी पाहून खरेदी करण्याचे आवाहन अन्न औषध प्रशासनाच्या वतीने करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 16, 2025 12:34:37
Jaipur, Rajasthan:अंता के भाजपा नहीं खोल पा रही पत्ते रोजाना नये नामों पर विचार माली,या मेघवाल को चुनाव लड़ा सकती पार्टी अंता के टिकट पर भाजपा में सस्पेंस बरकरार है, कांग्रेस का टिकट घोषित हुए सप्ताह भर हो गया, पर बीजेपी अभी तक उम्मीदवार के नाम का एलान तक नहीं कर पाई पार्टी मंत्रणाओं और मंथन के दौर से ही बाहर निकल नहीं पा रही है सीएम और वसुंधरा राजे की हो चुकी मीटिंग,वीसी के जरिये हुई दूसरी बैठक फिर भी उम्मीदवार की घोषणा में देरी सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की चार दिन पहले वसुंधरा राजे के आवास पर लंबी बैठक हुई उम्मीद थी की पार्टी प्रत्याशी की घोषणा कर देगी,पर अगले दिन टिकट नहीं आया, मदन राठौड़ ने दो दिन पहले यानि मंगलवार को दावा किया कि पार्टी आज ही उम्मीदवार की घोषणा करेगी,पर मदन राठौड़ की बात भी सही नहीं निकली इस बीच पूर्व मंत्री और अंता के पूर्व विधायक प्रभूलाल सैनी ने वसुंधरा राजे से मुलाकात की,तो चर्चायें चलीं कि प्रभूलाल सैनी को पार्टी उम्मीदवार बनाने जा रही है,पर कल का दिन भी इंतजार में ही गुजर गया, इस बीच कल वीसी के जरिये संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी वरिष्ठ नेताओं में चर्चा हुई पर फिर भी शाम तक पार्टी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं ला पाई टिकट का इंतजार करते करते थक चुके दावेदार,किसके नाम पर लगेगी लॉटरी सस्पेंस बरकरार दावेदारों की टिकट का इंतजार करते करते आंखें पथरा गई,पर खबर लिखे जाने तक अंता से भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं उतार पाई,इस बीच आज दिनभर उम्मीदवार के नाम पर अलग अलग अटकलों का दौर चलता रहा, डिप्टी सीएम प्रेम बैरवा और मंत्री जोगाराम पटेल सुबह सुबह वसुंधरा राजे के आवास पहुंचे घंटे भर वसुंधरा राजे के आवास पर लंबी मंत्रणा की,पर उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं हो पाया,मंत्री जोगाराम पटेल ने चुप्पी साधे रखी,तो प्रेम चंद बैरवा बोले, अंता का टिकट जल्द घोषित होगा, भाजपा ही अंता में चुनाव जीतेगी रोजाना आ रहे नये नाम सामने दावेदारों की फेहरिस्त में नित नये नाम जुड़ रहे हैं, कभी मोरपाल सुमन का तो कभी प्रभूलाल सैनी का, कभी रामपाल मेघवाल का तो कभी नंदलाल सुमन का, एक बड़े नेता का आशीर्वाद आनंद गर्ग के साथ बताया जा रहा है, तो प्रखर कौशल को पार्टी के पुराने और खांटी नेताओं का समर्थन हासिल है दावेदार जयपुर से बारां वाया कोटा दौड़ते दौड़ते परेशान हो गये,पर लंबी जददोजहद के बावजूद पार्टी टिकट पर पत्ते नहीं खोल पा रही है, आखिर ये अति आत्मविश्वास है या फिर नेताओं की आपसी रस्साकशी, वजह चाहे जो भी हो, पर मोदी शाह के जमाने में ये कैसी भाजपा है, जो एक उपचुनाव के लिए टिकट की घोषणा में इतनी देरी कर रही है, लगता है नेताओं में आपसी भरोसे का संकट फैसले में देरी کی वजह बन रहा है, अपनों को एडजस्ट करने की चिंता भी नेताओं को खूब सता रही है, गलत उम्मीदवार के चयन से कहीं क्षेत्रीय और जातीय समीकरण न बिगड़ जाएं, इसी फिक्र में बीजेपी एक एक दिन जाया कर रही है, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी टिकट की घोषणा पर अपने दावे पर खरा नहीं उतर पाये, जाहिर है भाजपा में कहीं न कहीं भीतरी खींचतान है, जो बाहर दिख नहीं रही, पर अंदर ही अंदर काफी कुछ हो रहा है, जो टिकट में देरी की बड़ी वजह बन रहा है फिर भी नेता बढ़ चढ़कर भाजपा की जीत के बड़े बड़े दावे कर रहे हैं
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 16, 2025 12:33:31
Munger, Bihar:मुंगेर : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने गुरुवार को अपने गृह जिला मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। यह पहला अवसर है जब वे अपनी ‘अंग भूमि’ तारापुर से चुनावी मैदान में उतरे हैं। नामांकन के बाद गाजीपुर स्थित ईदगाह मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा में भारी जनसमूह उमड़ा। सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सहित एनडीए के शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि एनडीए एक परिवार की तरह है और बिहार में डबल इंजन की सरकार ने राज्य को “आतंक राज” से मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि “एक इंजन दिल्ली में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश चला रहा है, और दूसरा इंजन बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य को आगे बढ़ा रहा है।” उन्होंने कहा कि बिहार में पहले नक्सलवाद नहीं था, बल्कि हर इलाके में लालू राज के गुर्गे अपहरण और वसूली का कारोबार चलाते थे। “मुख्यमंत्री के आवास पर वसूली की रसीद कटती थी, लेकिन आज बिहार कानून के शासन में है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि एनडीए उम्मीदवार सम्राट चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाएं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व में सम्मानित हो रहा है। “हम डबल इंजन सरकार का हिस्सा हैं, जो सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है।” उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बहाने के लिए एनडीए उम्मीदवार सम्राट चौधरी को जीताना आवश्यक है। उन्होंने बिहार में जंगलराज की कल्पना करते हुए कहा कि बिहार में गुंडाराज ओर जंगलबाज चलता था, 2005 में जब बिहार में एनडीए की सरकार बनी तब से कानून का राज चल रहा है। अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने कहा, “तारापुर मेरी नींव और मेरी ताकत है। परबत्ता से पांच बार चुनाव लड़ा, लेकिन मेरी कर्मभूमि की जड़ें तारापुर में हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। “पहले बिहार का बजट मात्र 6 हजार करोड़ रुपये था, आज यह बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ रुपये हो गया है। राज्य के एक करोड़ 90 लाख परिवारों तक बिजली पहुंचाई गई है और 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना लागू है。” सभा में एनडीए समर्थकों ने “जय मोदी, जय सम्राट” के नारे लगाकर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। पूरा ईदगाह मैदान भगवा झंडों से लहराता रहा और सम्राट चौधरी ने कहा — “इस बार तारापुर बोलेगा, विकास के साथ चलेगा.”
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 16, 2025 12:33:20
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी अंचल के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत नूतनडीह गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। गांव की आदिवासी महिला समरी टुडू तालाब में बर्तन धो रही थी, तभी अचानक एक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर दिया। वही सियार के काटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद सियार को पकड़कर मार डाला। घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में सियार का आतंक बढ़ गया है। कई मवेशियों और मुर्गियों पर हमले हो चुके हैं, जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी ऐसे जंगली जानवर गांव में घुसकर नुकसान पहुंचा चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में नियमित गश्त कराई जाए और ऐसे जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाए, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 16, 2025 12:33:03
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह के जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवकों के पास से पुलिस ने 45 हजार रुपए के जाली नोट भी बरामद किए गए है. साथ हीं दो स्मार्टफोन और एक बाइक को भी जब्त किया है. उक्त आशय की जानकारी खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जमुआ थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि जाली नोट खपाने वाला एक गिरोह जमुआ के चितरडीह रोड़ में सक्रिय है और लगातार जाली नोट की सप्लाई गिरिडीह समेत अन्य इलाकों में कर रहा है. बताया कि एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर जमुआ चितरडीह मुख्य मार्ग के चंदा मोड़ के पास पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी करनी शुरू की. इसी दौरान पुलिस की टीम को देखकर दो बाइक पर चार युवक भागने लगे. जिसके बाद पुलिस की टीम ने खदेड़ कर एक बाइक पर सवार दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक मौके पर से फरार हो गए. जिन दोनों युवकों को जाली नोट के साथ पकड़ा गया है. उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फूफंदी निवासी अभिषेक कुमार राणा और हीरोडीह का रहने वाला नितिन कुमार शामिल है. दोनों के पास से पुलिस ने 45 हजार रुपए के जाली नोट, दो स्मार्टफोन और एक यामाहा की बाइक को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि फरार चल रहे हैं दो युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और इस पूरे गिरोह के पीछे किन-किन लोगों का हाथ है उनकी भी पहचान की जा रही है. छापेमारी दल में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, घोडथम्भा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, हीरोडीह थाना प्रभारी महेश चंद्र समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top