Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210301

हमीरपुर में पत्नि ने SP से पति के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग,जानमाल के खतरे का आरोप

Sept 09, 2024 12:22:49
Hamirpur, Uttar Pradesh

हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के अतरार गांव निवासिनी महिला शिक्षामित्र ने पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा से अपने पति के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। दिए शिकायती पत्र में आरोपियों द्वारा जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। आपको बता दें कि 9 जुलाई को महिला शिक्षामित्र के पति को धारदार हथियार से मारा गया था जिसमें पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था लेकिन तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Jan 22, 2026 04:16:17
Narsinghpur, Madhya Pradesh:जी हां मामला नरसिंहपुर जिले के जनपद पंचायत चावरपाठा के ग्राम पंचायत सर्रा बधी से सामने आया है जहाँ पी एच ई विभाग ने करीब 2 वर्ष पहले ग्राम पंचायत में पाइपलाइन डालकर हर घर नल तो लगा दिए लेकिन दो वर्षों में ग्राम वासियों को पानी उपलब्ध नहीं करा पाए इस ग्राम पंचायत सर्रा बधी में करीव तीन हजार की आवादी है और ग्राम पंचायत के लोग गिने-चुने पाँच छे हैंड पम्पों की सहायता से पानी भरकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं जब जी मीडिया की टीम ग्राम पंचायत पहुंची तो ग्रामीण लोगों ने बताया हमारे ग्राम पंचायत में विकास तो हुआ है लेकिन सिर्फ देखने के लिए पीएचई विभाग द्वारा दो वर्षों से पानी की टंकी बनाई जा रही है लेकिन आज दिनांक तक पानी की टंकी नहीं बनी और पीएचई विभाग द्वारा जहां बोर कराया गया है वहां पर्याप्त पानी है लेकिन पानी के बोर में डली मोटर खराव हो गई है कई बार सरपंच और उच्च अधिकारियों से ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन आज दिनांक ना तो मोटर सुधरी और ना ही रहवासियों को पानी उपलब्ध हुआ बही जब सरपंच से बात की तो पता चला पीएचई विभाग द्वारा ग्राम पंचायत ने हैंडओवर नहीं लिया है सरपंच पति द्वारा कई बार क्षेत्रीय विधायक और पीएचई विभाग के पास जाकर गुहार लगा चुके है लेकिन शासन प्रशासन ने इस और ध्यान नहीं दिया जिसका खामयाजा ग्राम पंचायत के रहवासी उठा रहे हैं आखिर अब देखना होगा कि ग्राम पंचायत के रहवासियों को आने वाली भीषण गर्मी पानी उपलब्ध होता है या नही
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 22, 2026 04:15:38
Nawada, Bihar:नवादा जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जोरदार जागरूकता अभियान चल रहा है। जिला मजिस्ट्रेट के विशेष निर्देश पर एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) द्वारा यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, उनकी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और समग्र सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। निरुपमा शंकर के नेतृत्व में विभिन्न प्रखंडों में आयोजित हुए कार्यक्रम आईसीडीएस की प्रभारी निरुपमा शंकर के कुशल मार्गदर्शन में जिला हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वीमेन, नवादा के तत्वावधान में यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है। अकबरपुर, गोविंदपुर, हिसुआ, काशीचक, कौआकोल, मेसकौर तथा नवादा सदर क्षेत्र के अनेक विद्यालयों में विशेष आयोजन किए गए हैं। इनमें कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, इंटर विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रमुख हैं। इन स्कूलों में छात्राओं की बड़ी संख्या ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ड्राइंग, क्विज, भाषण और प्रेरक फिल्मों से छात्राओं में जगी प्रेरणाकार्यक्रमों में छात्राओं की रचनात्मकता, ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए विविध प्रतियोगिताएँ एवं गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रमुख गतिविधियों में ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा प्रेरक फिल्मों का प्रदर्शन शामिल रहा। इनके माध्यम से बालिकाओं को लिंग समानता, शिक्षा का महत्व, आत्मरक्षा, आत्मविश्वास और समाज में उनकी समान भूमिका के बारे में गहन जानकारी दी गई। प्रेरक फिल्मों में सफल महिलाओं की कहानियाँ, चुनौतियों पर विजय और बेटियों के संघर्ष को दर्शाया गया, जिससे छात्राओं में जोश और नई ऊर्जा का संचार हुआ। जिला हब, वन स्टॉप सेंटर और आईसीडीएस की टीम ने निभाई अहम भूमिकाइस अभियान में जिला हब फॉर एमपावरमेंट ऑफ वीमेन, वन स्टॉप सेंटर, आईसीडीएस के कर्मचारी-पदाधिकारी, विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा बड़ी संख्या में छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर न केवल पुरस्कार जीते, बल्कि जागरूकता का संदेश अपने परिवार, मित्रों और आसपास के समाज तक पहुँचाने का संकल्प भी लिया।यह सप्ताह भर का अभियान नवादा में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक बदलाव का मजबूत संकेत है। जिला प्रशासन का यह प्रयास बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का बेहतरीन उदाहरण है। उम्मीद है कि यह प्रयास शिक्षा दर बढ़ाने, लिंग अनुपात सुधारने और बालिकाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ऐसे अभियान अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jan 22, 2026 04:08:15
Jamtara, Deoghar, Jharkhand:मिहिजाम के हांसी पहाड़ी स्थित निर्माणाधीन स्टेडियम में दो दिवसीय 18वीं झारखंड राज्य महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड के 19 जिलों से आई महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी ताकत, रणनीति और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबला गढ़वा और कोडरमा की टीमों के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहा, जिसके बाद मैच टाईब्रेकर में पहुंच गया। टाईब्रेकर में कोडरमा की टीम ने शानदार रेड और मजबूत डिफेंस के दम पर जीत दर्ज की और प्रतियोगिता की चैंपियन बनी। गढ़वा की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया और भविष्य में ऐसे और बड़े आयोजनों की उम्मीद जताई गई。 ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है और नई पीढ़ी खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित होती है। महिला खिलाड़ियों के जोश, जज़्बे और दमदार प्रदर्शन के साथ 18वीं झारखंड राज्य महिला सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता का समापन कोडरमा की शानदार जीत के साथ हुआ।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jan 22, 2026 04:07:28
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Jan 22, 2026 04:07:10
Washim, Maharashtra:अँकर:मकर संक्रांतीनिमित्त वापरल्या जाणाऱ्या मातीच्या मडक्याचा पुनर्वापर करून एस.एम.सी.स्कूल,वाशिम येथील राष्ट्रीय हरित सेनेने वृक्ष संवर्धनाचा अभिनव उपक्रम राबवला.झाडाच्या बुंध्यापासून एका फूट अंतरावर खड्डा करून त्यात छिद्र पाडलेले मडके ठेवून कापसाची अथवा कपड्याची वात बसवण्यात आली.या पद्धतीने मडक्यातील पाणी हळूहळू झाडांच्या मुळांपर्यंत पोहोचत असून दोन ते तीन दिवस पुरेसे ठरते.त्यामुळे पाणी देताना होणारा अपव्यय टळतो व झाडांना अधिक लाभ होतो.या उपक्रमाचा लाभ वृक्ष संवर्धन व शेतीसाठी घ्यावा,असे आवाहन अभिजीत जोशी व हरित सेनेच्या विद्यार्थ्यांनी केले आहे。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Jan 22, 2026 04:06:38
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में होने वाले विकास कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के बीच संचार, सहयोग और तालमेल को सुगम बनाने को लेकर धनबाद समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें रेलवे, नगर निगम, जिला परिषद सही अन्य विभागों के अधिकारी और तमाम एजेंसीज के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उपायुक्त ने इस बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद के विकास में जिला प्रशासन, जिला परिषद, नगर निगम और रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका है, ऐसे में इन चारों विभागों में आपसी समन्वय बहुत जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए आज की यह कोडिनेशन बैठक थी। जिससे सभी बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा हुई। धनबाद रेलवे के नार्थ और साउथ साइड में बड़ा मॉर्डनाइजेशन होना है, उसमें जिला प्रशासन द्वारा हर प्रकार के सहयोग देने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यह बैठक मूल रूप से सभी विभागों में आपसी तालमेल बिठा कर विकास कार्यों में योगदान दिया जाए, रेलवे, एनएचएआई, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों से समय पर एनओसी कैसे निर्गत किया जाए, ताकि विकास कार्यो में विलंब न हो इसपर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि दशकों से बारिश के मौसम में धनबाद में होने वाली यातायात समस्या, लोगों के आवागमन में आने वाली सभी तरह की परेशानियों को इस वर्ष बारिश के मौसम के पूर्व समाप्त करने का पूरा-पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर संबंधित सभी विकास परियोजनाओं को पूरा करने प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को कैसे पूरा किया जाए इसपर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान जो भी दुकाने हटेंगी, उन दुकानदारों को जिला प्रशासन पुनः कही दुकान निर्माण कर उन्हें अलॉट करेगी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 22, 2026 04:05:57
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ सीकर अजीतगढ़-नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर गंदे पानी भराव की समस्या, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा सीकर जिले नगरपालिका क्षेत्र अजीतगढ़-नीमकाथाना स्टेट हाईवे स्थित इन्दिरा कॉलोनी के पास सड़क पर गन्दा पानी भरने से सड़क तलाई में तब्दील हो गई। वाहन चालकों को मजबूरन सड़क से दूर से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। सड़क पर जमा पानी से सड़क पर 500 मीटर की दूरी तक गीला होने से आए दिन दुपहिया वाहन चालकों के फिसलने से दुघर्टनाएं हो रही है। जानकारी मुताबिक गत वर्षों में अजीतगढ़ से नीमकाथाना स्टेट हाइवे पीपीपी मोड में बनाया गया था, तब से ही गढटकनेत के पास टोल बूथ लगाकर वाहन से टोल लिया जा रहा है। लेकिन टोल रोड होने के बावजूद वाहन चालकों को आवागमन के लिए सुगम सड़क मुहैया नहीं करवाई जा रही है। वाहन चालकों ने बताया कि अजीतगढ़ मुख्य स्टेण्ड से निकलते ही इंदिरा कॉलोनी के पास मुख्य सड़क पर नालियों का पानी आने से सड़क तलाई बन गई है। सड़क में जगह-जगह मिट्टी भरी होने से कचरा व दूब व अन्य झांड होने से आवागमन के लिए सड़क का रास्ता सिकुड़ गया है। वाहन चालकों व आसपास के लोगों ने बताया कि सड़क पर पानी भरा होने व निकासी की व्यवस्था के अभाव में यहां से आवागमन करना मुश्किल भरा हो गया है। दिनोंदिन सड़क पर भरे पानी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका भारी विरोध है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Jan 22, 2026 04:05:33
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज माघ मेले में मौनी अमावस्या के दिन हुए विवाद का मामला गहराया, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मेला प्रशासन की एक और नोटिस, नोटिस में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया, नोटिस में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की संस्था के भूमि आवंटन को निरस्त करने की बात कही गई, नोटिस में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को हमेशा के लिए माघ मेले से प्रतिबंधित करने का भी जिक्र किया गया, मेला प्रशासन की नोटिस में कहा गया कि 18 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हुई घटना से भगदड़ और जनहानि की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, हालांकि मेला प्रशासन की इस नोटिस में तारीख 18 जनवरी की है, परंतु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के मुताबिक ये नोटिस बीती रात में शिविर के बाहर चस्पा की गई।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Jan 22, 2026 04:05:21
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग- ऐतिहासिक पौराणिक माघ मेले की धूम,90 साल की बुजुर्ग महिला भी बैठी चरखी पर उत्तरकाशी में पौराणिक और ऐतिहासिक माघ मेले की धूम देखने को मिली। बुजुर्ग से लेकर हर वर्ग के लोग मेला में पहुँचे रहे हैं और पौराणिक माघ मेले का आनंद ले रहे हैं। बड़ाहाट के ठोलु माघ मेले की तस्वीर में 90 साल की बुजुर्ग महिला चंद्रा देवी अपने बेटे के साथ घूमती दिख रहीं थीं, चरखी में बैठी उन्होंने लुत्फ उठाया। उनके पुत्र राकेश ने बताया कि उनकी माता हर साल मेला में आती हैं, अब बुजुर्ग होने के बाद वह अपनी माता को मेला घुमाते हैं। राकेश कहते हैं कि अपनी मां को माघ की सैर कराना उन्हें बहुत अच्छा लगता है। उत्तरकाशी का यह माघ मेला भारत-तिब्बत व्यापार का साक्षी भी रहा है, साथ में जनपद की संस्कृति की झलक भी मिलती है। मेला पूरी तरह अपने रंग में है, प्रतिदिन भारी भीड़ मेले में उमड़ रही है। शुरुआती तीन दिनों में देवड़ोलियों के दर्शन ग्रामीण करते हैं, वहीं अपनी संस्कृति से भी ग्रामीण रूबरू हो रहे हैं। बुजुर्ग महिला चंद्रा देवी, 90 साल की उम्र में भी माघ मेला में घूमती नजर आईं, जो मेला ग्रामीणों की जिंदगी में क्या मायने रखता है, साल में एक बार होने वाला यह मेला जनपद की संस्कृति का प्रतीक है।
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Jan 22, 2026 04:04:20
Noida, Uttar Pradesh:An Air India ground staff member has been arrested by the Kempegowda International Airport police in Devanahalli on charges of sexually harassing a South Korean businesswoman under the pretext of airport security checks. The arrested person has been identified as Mohammed Afghan Ahmed (25), a resident of Kammanahalli. He was working as a ground staff at the airport, police said. Incident details: ​The 32-year-old South Korean businessman, who had come to India on a tourist visa in November, had recently arrived at Terminal 2 of the airport to return to his home country. The incident took place when he was in the international departure area after clearing CISF and immigration checks. Fraud ring: The accused Ahmed, falsely claiming to be a security guard, checked the woman’s boarding pass. Luggage Pretext: He took her to a secluded area near the men's toilet on the pretext of manual frisking, believing that there was a technical problem with her checked-in baggage. Indecent Behaviour: He molested the woman by touching her private parts on the pretext of a check-in. When the woman resisted, he forcibly hugged her and then sent her away, saying 'thank you'. CCTV footage of the incident: The victim immediately complained to the airport authorities. The officers who immediately acted and checked the CCTV footage confirmed that the woman's complaint was true. The airport management clarified that the accused Ahmed had no authority to physically search the passengers. Legal Action: The police, who have registered a case of sexual harassment under the Indian Penal Code on the woman's complaint, have arrested the accused and produced him in court. The accused has currently been sent to Parappana Agrahara Central Prison.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Jan 22, 2026 04:04:09
Damoh, Madhya Pradesh:चोरी के मामले में नहीं हुई सही जांच और चोर से माल जब्त तो थाना प्रभारी के खिलाफ हाईकोर्ट के जायेंगें पीड़ित वकील. अगर चोरी की वारदातों में चोर पकड़े जाने के बाद भी पुलिस बरामद माल को सही तरीके से नहीं दिखाती, तो पीड़ित को संतुष्टि नहीं मिलती। दमोह में भी एक चोरी के मामले ने बड़ा तूल पकड़ा है और पीड़ित अब हाईकोर्ट में याचिका लगाने जा रहे हैं। यह एडवोकेट रामनारायण गर्ग के घर में हुई चोरी से जुड़ा मामला है, जिसमें पुलिस ने चोर को पकड़ लिया लेकिन बरामद माल जैसी चीजें जो बताई गईं, उससे वकील संतुष्ट नहीं हैं। बीते 14 एवं 15 दिसंबर की रात दमोह देहात थाना क्षेत्र में स्थित वकील रामनारायण गर्ग के सूने घर में चोरी की बड़ी घटना हुई। गर्ग परिवार बाहर गया हुआ था और चोरों ने इसका फायदा उठाया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी और गर्ग ने 17 दिसंबर को देहात थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन चोरी गया माल ढाई किलो चांदी, 14 तोला सोना और 7 लाख नगद थे; आरोपित के पकड़े जाने के बाद भी बरामदगी कम बताई गई। एडवोकेट गर्ग का आरोप है कि थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने जब्त माल के बारे में बहुत कम संख्या दिखाई और इसका संदेह भी गया। उन्होंने कहा कि आम तौर पर बड़ी चोरी की वारदातों में प्रेस नोट जारी करके मीडिया को जानकारी दी जाती है, पर इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। पीड़ित वकील ने आला पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और अब वे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं। चूंकि मामला एडवोकेट से जुड़ा है, मामला संवेदनशील बना गया है; जिले के एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया के अनुसार शिकायत मिली है और एक चोर पकड़ा गया है जबकि एक फरार है, उसकी गिरफ्तारी के बाद मामला स्पष्ट होगा, वहीं अधिकारी ने आरोपों की भी जांच कराने की बात कही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top