Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210301

Hamirpur - पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Mar 12, 2025 09:26:55
Hamirpur, Uttar Pradesh

यूपी के हमीरपुर जिले में लूट के वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. जहां मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के में पैर में गोली लगी है. जिसके बाद घायल बदमाश को इलाज के सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है. दरअसल बीती रात मराठीपुरा मोहल्ले में 3 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रुपये व मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. जहाँ पुलिस ने 2 बदमाशों को तो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन 1 बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा, जिसे मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर ब्राइट पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पुलिस ने लूट के रुपये मोबाइल फोन व अवैध तमंचा बरामद किया है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Jul 25, 2025 09:22:43
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस जब एम. टेक कंपनी के सामने 130 मीटर रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्कूटी पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इस पर तीनों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और एम. टेक कंपनी के पीछे ग्राम खोदना के जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। बाईट -- शक्ति अवस्थी डीसीपी सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस मुठभेड़ में स्कूटी सवार दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। एक बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाशों की पहचान प्रशांत (24) निवासी निजामपुर, खुर्जा और हर्षित चौहान उर्फ मोहित चौहान उर्फ बिल्लू (25) निवासी सैजपुर, अलीगढ़ के रूप में हुई है। फरार बदमाश का नाम अभिषेक (28) है। वह गौतमपुरी, दादरी, गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल आरोपियों के पास से एक-एक अवैध तमंचा, एक-एक खोखा कारतूस और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। साथ ही सोने-चांदी के आभूषण और 12,000 रुपये नकद भी मिले हैं। घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बिना नंबर की स्कूटी भी मौके से बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी तिलपता, डेल्टा और आसपास के क्षेत्रों में बंद मकानों से चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास लंबा है। इन पर दादरी, बीटा-2, रामपुरा (रेवाड़ी), नॉलेज पार्क, फेस-2, सूरजपुर और फेस-3 थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। फरार आरोपी अभिषेक की तलाश जारी है।
0
Report
STSumit Tharan
Jul 25, 2025 09:22:36
Jhajjar, Haryana:
झज्जर के सुलौधा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या : पारिवारिक झगड़े के दौरान मृतक के भाई के पोते ने दिया घटना को अंजाम : सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची,घटनास्थल की छानबीन : पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया नागरिक अस्पताल : एएसपी बोले,दो लोगों के खिलाफ हुआ है हत्या का मामला दर्ज,पुलिस कर रही है जांच एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ------------------------------- झज्जर जिले के गांव सुलोधा में एक युवक ने अपने छोटे दादा की हत्या कर दी। हमलावर ने एक कृषि औजार उठाकर अपने दादा पर कई बार किए। जिससे कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। दोनों के बीच 10 दिन पहले खेत में भैंस घुस जाने को लेकर विवाद हुआ था। मृतक बुजुर्ग हमलावर युवक के छोटे भाई का पौत्र बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव सुलोधा के भीम सिंह अपने परिवार के साथ अपने खेत में बने घर में रहते थे। शुक्रवार को वह अपने घर के निकट लगे सोलर पंप से पानी लेने के लिए गए थे। इसी मौके पर उनके भाई के पुत्र ने फसल की गुड़ाई करने वाला कसोला उठाकर 70 वर्षीय भीम सिंह पर हमला कर दिया। कमर में हुए पहली बार से भीम सिंह नीचे गिर गए। नीचे गिरे बुजुर्ग के पेट में हमलावर ने कसोले से दो बार किया। जिससे भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। वह किसी तरह उठे और निकट ही स्थित अपने घर पहुंच गए। लेकिन बहुत अधिक खून बह जाने के कारण कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। भीम सिंह की पुत्रवधू पूजा ने बताया कि उनके ससुर की हत्या उनके बड़े भाई के पौत्र राजेश और उसकी मां ने की है। उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले उनकी भैंस राजेश की फसल में घुस गई थी। जिससे दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई। तभी से राजेश व उसकी मां रंजिश रखने लगे और उनके ससुर भीम सिंह की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर झज्जर पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच की गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की। फॉरेंसिक जांच विशेष विशेषज्ञ टीम ने भी घटनास्थल पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने भीम सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया। भीम सिंह के पौत्र कुलदीप भारतीय सेना में सेवारत हैं। एएसपी सुरेन्द्र का कहना है कि उन्हेें घटना की सूचना मिली थी।जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन की गई है। शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। बाइट:- एएसपी सुरेन्द्र सिंह,झज्जर। बाइट: मृतक की पुत्रवधु पूजा। झज्जर सुमित कुमार
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Jul 25, 2025 09:22:08
Delhi, Delhi:
अपनी मांगों को लेकर पूरी दिल्ली के राशन डीलर आई टी ओ स्थित फूड एंड सप्लाई विभाग के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी पहुंचे उनके समर्थन में दिल्ली सरकारी राशन डीलर आज अपनी मांगों को लेकर आई टी ओ स्थित दिल्ली फ़ूड डिपार्टमेंट के ऑफिस में प्रदर्शन किया इन राशन डीलर की मांगे की सरकार के द्वारा दिए गए वजन तौलने वाला कांटे सही नहीं है और इनको बदल जाए राशन डीलरो ने कहा कि जब तक हमारी यह मांग नहीं मानी जाएगी तब तक हम राशन वितरण नहीं करेंगे इस मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद योगेंद्र चंदोलिया भी उनके समर्थन में आए और कहां की आम आदमी पार्टी की सरकार में राशन वितरण के अंदर यह काटे लगाए गए थे जो कि किराए पर दिए गए थे और इनमें भी एक बड़ा घोटाला है इस घोटाले की विजिलेंस जांच की मांग भी की टी टी योगेंद्र चंदोलिया शिव कुमार गर्ग अध्यक्ष दिल्ली सरकारी डीलर संघ
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 25, 2025 09:22:03
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम- CET की परीक्षा को लेकर जिला प्रसाशन ने की तैयारी गुरुग्राम जिला में 145 परीक्षा केंद्र बनाए बनाए गए हैं जिसमें रोहतक, नूह, सोनीपत और रेवाड़ी से हर शिफ्ट में 36 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे, दोनों दिन की चार शिफ्टों में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे वही गुरुग्राम से 7 हजार 800 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए फरीदाबाद के लिए रवाना होंगे जिनके लिए निशुल्क बस सेवा की सुविधा दी जा रही है गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने के लिए गुरुग्राम में छह स्थानों से बस सेवा उपलब्ध रहेगी वहीं परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं सभी सेन्टर पर BNS की धारा 163 लगाने के आदेश दिए गए हैं, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में भीड़ एकत्र नही हो सकेगी वॉक थ्रू -देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
Report
SMSURYA MOHANTY
Jul 25, 2025 09:21:40
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧାକୁ ବ୍ୟାପିଲା ବାର୍ଡ ଫ୍ଲୁ......... ଭୋପାଳ ରୁ ଆସିଲା ନମୁନା ର ପଜିଟିଭି ରିପୋର୍ଟ,....... ଜଙ୍କିଆ ମୁଣ୍ଡାଆମ୍ବରେ ଚାଲିଲା କୁକୁଡ଼ା ମରା ଅଭିଯାନ....... ଦିନକରେ ନିପାତ କରାଗଲା ସାଢେ ଚାରି ହଜାର କୁକୁଡ଼ା ।
0
Report
RMRAHUL MISHRA
Jul 25, 2025 09:20:03
Noida, Uttar Pradesh:
Dp press conference Special cell delhi police pc vj cp singh मेवात के एटीएम ब्रेकर पर कार्यवाही इंस्पेक्टर संजय गुप्ता के अंडर टीम ने मेवाती गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता मिली बदमाश का नाम साजिद और आदिल मथुरा और पलवल के हैं साजिद को पहले भी गिरफ्तार किया गया था आदिल गुजरात और वेस्ट बंगाल में वांटेड है गाड़ी वारदात के लिए चुराया करते थे चोरी करने के बाद गाड़ी को वापस उसी जगह रख देते थे पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्यवाही पुलिस की तरफ़ से की गई दिल्ली के भी atm ब्रेक करने का प्लान कर रहे थे रेकी पर निकले थे तभी पुलिस ने दोनों बदमाश को पकड़ा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियार और फेक करेंसी का भंडाफोड़ किया है इस गैंग के पास से 4 लाख 10 हजार की फेक करेंसी के साथ 5 आरोपियों को पकड़ा है। स्पेशल सेल की टीम को जाली नोटो की सप्लाई का पता चला था जिस चेन को पकड़ते हुए स्पेशल सेल ने नेटवर्क पकड़ा... आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनकी एक के बाद एक गिरफ्तारियां शुरू हो गई जिसमें पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए... एक लेडी मीरा भी इस गैंग से जुड़ी थी जो मध्यप्रदेश से आने वाली ट्रांसपोर्टर के रूप में काम करती थी जिस पर कोई शक नहीं करता था मुख्य लीडर शमशु को फिरोजाबाद से पकड़ा है ने अपने नेटवर्क को पूरे इंडिया में फैलाकर फेक करेंसी और अवैध हथियारों का नेटवर्क चला रहा था। फेक करेंसी बिहार के सीवान से आती थी जिसकी जांच की जा रही है। एक स्कॉर्पियो को बुलेट प्रूफ बनाया गया था। क्योंकि कभी भी दूसरे गैंग के हमला करने के आशंका की वजह से इन्होंने बुलेट प्रूफ गाड़ी तैयार की थी।
0
Report
ASArvind Singh
Jul 25, 2025 09:19:56
Noida, Uttar Pradesh:
*सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी के आपत्तिजनक बयान के मसले पर यूपी सरकार का हलफनामा *यूपी सरकार ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर जानबूझकर नफरत फैलाई है। यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी जाए • यूपी सरकार का कहना है कि राहुल गांधी सोची समझी साजिश के तहत नफरत फैलाने में शामिल रहे है। • यूपी सरकार का कहना है कि राहुल गांधी का बयान आईपीसी 153 A और IPC 505 के तहत अपराध है। इस केस में केस फ़ाइल, जांच रिपोर्ट, बयान सभी उनके खिला आरोप की पुष्टि करते है। निचली अदालत के जज ने केस से जुड़े सभी तथ्यों को देखने के बाद यह पाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ मामला बनता है। ऐसे में निचली अदालत की ओर से राहुल गांधी को समन करने का और इलाहाबाद हाई कोर्ट को उसे बरकरार रखने का आदेश सही है। *आज यूपी सरकार के हलफनामे पर जवाब देने के लिए राहुल गांधी के वकील ने समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाली। *पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को उनके बयान के लिए फटकार लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत से जारी समन पर रोक लगाई ।राहुल गांधी को मिली अंतरिम राहत अभी जारी रहेगी यानि अभी उन्हें निचली अदालत में पेश नहीं होना होगा। *मामला 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के महाराष्ट्र में दिए गए विवादित बयान से जुड़ा है। इसमे उन्होंने सावरकर को 'अंग्रेजों का नौकर' बताया था। साथ ही, उन्होंने कहा था कि सावरकर 'अंग्रेजों से पेंशन लेते थे। वकील नृपेंद्र पांडे ने इसको लेकर निकली अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। लखनऊकी निचली अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ पहली नज़र में आईपीसी 153(A) और 505 के तहत केस मानते हुए उन्हें समन जारी किया था। राहुल गांधी ने निचली अदालत में चल रही कार्रवाई के खिलाफ SC का रुख किया था।
0
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 25, 2025 09:18:58
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।डायरिया न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:इस्लामपुर प्रखंड के बालमत बीघा गांव में लोग डायरिया से ग्रसित हैं। अब तक इस गांव में करीब दो सौ ग्रामीण डायरिया से ग्रसित हो चुके हैं। जिनका इलाज चल रहा है। फिलहाल गांव में कैंप लगाकर पेड़ के नीचे ही डायरिया से ग्रसित ग्रसित मरीजों का इलाज चल रहा है। जैसे ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों की लगी स्वास्थ्य कर्मियों के जाकर गांव में लोगों के बीच ओआरएस का घोल के अलावा कई दवाइयां का वितरण कर रहे हैं और लोगों को डायरिया से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि डायरिया के प्रकोप से बचा जा सके। ग्रामीणों ने इस डायरिया जैसे गंभीर बीमारी को हल्के में लिया। जिसके कारण इस गांव में डायरिया से ग्रसित मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच गई। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी तक 200 लोग इस गांव में डायरिया से ग्रसित हो चुके हैं जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे एवं बूढ़े शामिल हैं। फिलहाल इस गांव में डायरिया पूरी तरह से कंट्रोल में है। अभी छह ऐसे डायरिया से ग्रसित मरीज हैं जिनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है। अभी तक इसमें किसी की कैजुअल्टी नहीं हुई है। बाइट। डॉ राजेंद्र चौधरी जिला प्रतिपरक्षण पदा बाइट।ग्रामीण पीटीसी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
2
Report
GSGajendra Sinha
Jul 25, 2025 09:18:49
Koderma, Jharkhand:
कोडरमा के जयनगर प्रखंड और अंचल कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ऋतुराज में कई गड़बड़ियां पाते हुए एक राजस्व कर्मी निलंबित करते हुए अंचल और प्रखंड के 24 कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया है। औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ऋतुराज प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे और वहां पाया कि राजस्व कर्मियों के लापरवाही के कारण 30 दिन से लेकर 90 दिन के म्यूटेशन लंबित है, साथ ही दैनिक पंजी में गड़बड़ी है। जिसे देख डीसी ने नाराजगी जताई। इसके अलावा उपायुक्त ऋतुराज बाइक पर सवार होकर जयनगर प्रखंड के रूपायडीह पहुंचे, जहां उन्होंने मनरेगा के तहत किए जा रहे समतलीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। यहां भी गड़बड़ियां देखकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और पंचायत सेवक और रोजगार सेवक के वेतन पर तत्काल रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जयनगर प्रखंड के भृमण के दौरान उपायुक्त ऋतुराज ने कई आंगनबाड़ी केंद्र और सरकारी स्कूलों का भी हाल जाना। इस मौके पर उपायुक्त में कहा कि प्रखंड और अंचल के कई कार्यो में गड़बड़ी पाई गई है और सभी तरह की अभिलेखों का अवलोकन किया गया है। कई मामलों में ऑन द स्पॉट कार्रवाई की गई है, जबकि कई मामलों में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रखंड और अंचल लोगों की सुविधाओं के लिए बना है, जिसका अधिकारी और कर्मी अनुपालन करें। बाइट :- ऋतुराज, उपायुक्त
2
Report
YSYeswent Sinha
Jul 25, 2025 09:18:30
Nawada, Bihar:
सिरदला में राजस्व अधिकारी गिरफ्तार,जमीन दाखिल-खारिज के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पटना निगरानी ने पकड़ा नवादा जिले के सिरदला प्रखंड में शुक्रवार को पटना निगरानी विभाग की करवाई में सिरदला अंचल कार्यालय में 50 हजार रूपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान को पटना निगरानी थाना से पहुंची निगरानी पुलिस् ने बड़ी कारवाई की । जिस में निगरानी ने 50 हजार रूपये बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई । निगरानी विभाग पटना से पहुंची निगरानी विभाग के अनुसंधान करता डीएसपी आदित्य राज ने बताया कि परिवादी उमेश कुमार, ग्राम पंचायत चौकियां ,ग्राम बनियाडीह के द्वारा निगरानी को 10 जुलाई को एक शिकायत प्राप्त हुआ था । निगरानी थाना कांड संख्या 55/25, दिनांक 24 जुलाई 2025 को दर्ज किया था । जांच में राजस्व कर्मचारी के द्वारा 50 हजार रूपये 6 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज के लिए मांग किया गया था । जो जांच में सत्य पाया गया । जिसे शुक्रवार को सिरदला अंचल के राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रूपये घुस लेते अंचल कार्यालय के गार्ड रुम के पास से रिश्वत के 50 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसे आगे की कारवाई के लिए पटना निगरानी थाना ले जाया जा रहा है । कारवाई के दौरान पटना से पहुंची टीम में इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद,राजीव कुमार सिपाही, हिमांशु कुमार सिपाही,शशिकांत कुमार अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बाइट निगरानी डीएसपी
3
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 25, 2025 09:18:18
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -सरगुजा में बारिश का कहर जारी, घुनघुट्टा डैम के सभी गेट 13 साल बाद पहली बार खोले गए, पानी का तेज बहाव जारी। आपको बता दें कि अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी कड़ी में घुनघुट्टा डैम में जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया, जिससे डैम के सभी आठों गेट आनन-फानन में खोल दिए गए। बताया जा रहा है कि यह 13 वर्षों में पहली बार है जब डैम के सारे गेट एक साथ खोले गए हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार, लगातार 509 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है, जिससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों को सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी गई है। डैम गेट खोले जाने के बाद आसपास के इलाकों में तेज बहाव के कारण खतरा बढ़ गया है, और प्रशासन ने लोगों से नदियों और जल स्रोतों के पास न जाने की चेतावनी दी है।
3
Report
DMDinesh Mishra
Jul 25, 2025 09:18:07
Varanasi, Uttar Pradesh:
अपडेट । स्किप्ट। वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना को कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई किया तेज।आपको बता दे कि,करीब 223 करोड़ की लागत से इस व्यस्त सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। दालमंडी सड़क बेनियाबाग से विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर मार्ग को जोड़ेगा।आज दालमंडी इलाके में भारी पुलिस बल और आरएएफ फोर्स मौजूद रही।करीब 100 की संख्या में सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च किया।इसी क्रम में दालमंडी के लोगों को अतिक्रमण हटाने की सख्त चेतावनी दी गई।इसके पहले सौ से ज्यादा अतिक्रमण करने वालो पर हुआ मुकदमा।
3
Report
PSParmeshwar Singh
Jul 25, 2025 09:17:59
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर जिले की कराहल पंचायत में उल्टी दस्त से हुई मौतों के बाद श्योपुर कलेक्टर का एक्शन देखने को मिला है कलेक्टर अर्पित वर्मा ने मौके पर पहुंच कर आम लोगों के हाल जाने ओर कराहल स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ पर कार्यवाही करते हुए सस्पेंसन का प्रस्ताव भेजा है तो वही एक सुपर वाइजर को सस्पेंड कर दिया गया है और महिला वाल विकास के सीडीपीओ को नोटिस जारी किया गया है तथा रेड क्रॉस के माध्यम से मृतकों के परिजनों के लिए 25-25 हजार की सहायता देने की बात कही है जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित मेडिकल कॉलेज की टीम द्वारा फोलोअप लगातार जारी है बाइट -अर्पित वर्मा कलेक्टर श्योपुर
4
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 25, 2025 09:17:48
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर | नया रिवर व्यू में कार के सन रूफ पर बैठकर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने वाले 4 युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। सभी पर बीएनएस व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर गाड़ी जब्त कर ली। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नया रिवर व्यू में रात कार क्रमांक सीजी 10 बीपी 9101 में चार युवक सवार थे। एक कार चला रहा था, दूसरा उसके बगल में बैठा था। वहीं दो अन्य युवक कार का सन रूफ खोलकर ऊपर बैठकर स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे। मामले पर पुलिस ने लव उर्फ लक्की कुम्भकार कपिल नगर, अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार सीपत, रमाशंकर कौशिक पुराना सरकंडा, प्रियांशु कश्यप माता चौरा, सरकंडा को पकड़ा। उनसे कार जब्त कर थाने लाया गया।
3
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jul 25, 2025 09:17:41
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली पानी में डूबने से हुई बैगा आदिवासी महिला की मौत... शराब के नशे में महिला बांध में गिरी... ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को राजीव गांधी जलाशय से निकाला गया बाहर... सुरक्षा के नहीं थे कोई इंतजाम किसी तरह की कोई बेरीकेट की व्यवस्था नहीं... पर्यटक बांध के वेस्टवियर के पास में जान जोखिम डाल सेल्फी लेने पहुंच रहे है खुड़िया के राजीव गांधी जलाशय... लगातार बारिश होने से बांध का जल स्तर बढ़ता हुआ... जलसंसाधन विभाग और पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही... खुड़िया के पथर्री पारा की घटना...
1
Report
Advertisement
Back to top