Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210301

Hamirpur - पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Mar 12, 2025 09:26:55
Hamirpur, Uttar Pradesh

यूपी के हमीरपुर जिले में लूट के वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. जहां मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के में पैर में गोली लगी है. जिसके बाद घायल बदमाश को इलाज के सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया गया है. दरअसल बीती रात मराठीपुरा मोहल्ले में 3 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रुपये व मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. जहाँ पुलिस ने 2 बदमाशों को तो गिरफ्तार कर लिया. लेकिन 1 बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा, जिसे मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर ब्राइट पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से पुलिस ने लूट के रुपये मोबाइल फोन व अवैध तमंचा बरामद किया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kumar Bhati
Dec 21, 2025 15:18:04
New Delhi, Delhi:दिल्ली के गीता कॉलोनी में प्रदूषण नियंत्रण के दौरान बड़ा हादसा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी क्षेत्र में प्रदूषण को कम करने के लिए किए जा रहे पानी के छिड़काव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मास्टर प्लान रोड पर फिसलन के कारण एक बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद पीछे से आ रहे दिल्ली जल बोर्ड के पानी के टैंकर ने उसे कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी के रूप में हुई है, जो रैपिडो बाइक टैक्सी चलाकर अपनी आजीविका करता था। जानकारी के अनुसार, युवक गीता कॉलोनी मास्टर प्लान रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए स्प्रिंकलिंग मशीन के जरिए सड़क पर पानी का छिड़काव किया जा रहा था। सड़क पर अचानक अधिक पानी भर जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ा और युवक फिसलकर सड़क पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक के गिरते ही पीछे से आ रहा दिल्ली जल बोर्ड का पानी का टैंकर उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक को संभलने या उठने का मौका तक नहीं मिला। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि स्प्रिंकलिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं और टैंकर चालक की भूमिका क्या रही। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर सड़कों पर पानी डालना जानलेवा साबित हो रहा है। बिना ट्रैफिक नियंत्रण और चेतावनी के किया गया छिड़काव रोज़ाना हादसों को न्योता दे रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 21, 2025 15:17:52
Kurukshetra, Haryana:19/12/2025 का मामला कुरुक्षेत्र:- हरियाणा STF को लोरेंस गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है, STF की गिरफ्त आए ये चारों गुर्गे लोरेंस गैंग के शूटर हैँ। ये चारों कुरुक्षेत्र में इकट्ठे हुए और हरियाणा में अलग अलग जगह पर कुछ वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे, STF ने तुरंत जाल बिछाया और चारों को GT रोड पर उमरी चौक से काबू कर लिया। पुलिस ने जब चारों गुर्गो को गिरफ्तार किया तो उनके पास से तीन नाजायज असले और सात जिन्दा राउंड बरामद हुए, पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही पता लग गया था की ये चारो लोरेंस गैंग के शूटर हैँ। फिलहाल पुलिस ने कुरुक्षेत्र कोर्ट में पेश करके इनका दस दिन का रिमांड लिया है। STF प्रवक्ता ने बताया की इन चारों ने हरियाणा में कई जगह वारदात करनी थी लेकिन ये पहले ही पकडे गए, फिलहाल STF को उम्मीद है की रिमांड के दौरान इनसे और अवैध असले बरामद हो सकेंगे। पकडे गए गुर्गो के नाम गगन, जयंत, नरेश और साहिल हैँ।
0
comment0
Report
PPPREMANANDA PUJARI
Dec 21, 2025 15:17:29
Tehran, Tehran Province:ମହେନ୍ଦ୍ରଗିରିରେ ଦୁଇ ପର୍ଯ୍ୟଟକ ଭରା ଗାଡ଼ି ଦୁର୍ଘଟଣା ଗଜପତି ଜିଲ୍ଲା ଗାରାବନ୍ଧ ଥାନା ଅନ୍ତର୍ଗତ ପୁରାଣ ପ୍ରସିଦ୍ଧ ମହେନ୍ଦ୍ରଗିରିରେ ଦୁଇ ଗୋଟି ପର୍ଯ୍ୟଟକ ଭରା ଗାଡ଼ିଟି ଦୁର୍ଘଟଣାଗ୍ରସ୍ତ ହୋଇଛି । ଆଜି ସକାଳୁ ସକାଳୁ ଢେଙ୍କାନାଳ ଓ କଟକ ଅଞ୍ଚଳରୁ ଦୁଇ ପର୍ଯ୍ୟଟକ ଗାଡ଼ିଆସି ପବିତ୍ର ମହେନ୍ଦ୍ରଗିରି ଭ୍ରମଣ କରିଥିଲେ । ତେବେ ମହେନ୍ଦ୍ର ଦର୍ଶନ ସାରି ଫେରିବା ଘାଟି ବାଟରେ ଓହ୍ଲାଉଥିବା ସମୟରେ କୌଣସି କାରଣରୁ ପୁଥମ ଗାଡିଟି ଘାଟି ରାସ୍ତାର ତଳକୁ ଓଲଟି ପଟିଥିଲା । ଏହା ପଛରେ ଥିବା ଅନ୍ୟ ଏକ ପର୍ଯ୍ୟଟକ ଗାଡିଟି ମଧ୍ୟ କୌଣସି କାରଣରୁ ଭାରସାମ୍ୟ ହରାଇ ରାਸ୍ତା ଉପରେ ହିଁ ପଲଟି ଯାଇଥିଲା । ଘଟଣା ସମ୍ପର୍କରେ ଖବର ପାଇ ଗାରାବନ୍ଧ ପୋଲିସ୍ ସଦଳବଳେ ପହଞ୍ଚି କିଛି ସ୍ଥାନୀୟ ଲୋକଙ୍କ ସହ ଉଦ୍ଧାର କାର୍ୟ ଆରମ୍ଭ କରିଥିଲେ । ତେବେ ସୌଭାଗ୍ୟବସତଃ କାହାରି ବିଶେଷ କ୍ଷତି ହୋଇନଥିବା ବେଳେ ଏକାଧିକ ବ୍ୟକ୍ତିଙ୍କୁ ସାମାନ୍ୟ ଆହତ ଲାଗିଥିବାର ପୋଲିସ ସୂତ୍ରରୁ ପ୍ରକାଶ ।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Dec 21, 2025 15:16:58
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 21, 2025 15:16:40
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Dec 21, 2025 15:16:27
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:भदोही में पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बिहार और पूर्वांचल से जुड़े एक संगठित अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह ठगों को गिरफ्तार किया है इनके पास से मोबाइल, बैंक डिटेल्स और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। भदोही साइबर क्राइम थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार ठगों की पहचान सूरज कुमार, सन्नी कुमार, सुनील मंडल (तीनों जिला जमुई, बिहार), विशाल यादव (जौनपुर), पवन कुमार यादव और पवन कुमार सरोज (दोनों जनपद भदोही) के रूप में हुई है इन ठगों के पास से 3 मोबाइल फोन जो साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त थे, 4 अतिरिक्त एंड्रॉड मोबाइल, 01 कीपैड फोन और 1.50 लाख की राशि विभिन्न बैंक खातों में होल्ड की गई है पुलिस ने गिरोह के नेटवर्क का खुलासा किया है, जो बिहार से संचालित होकर यूपी के कई जिलों तक फैला था गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अबतक 50 लाख तक की ठगी कर चुके है, और भोले-भाले लोगों को पैसों का लालच देकर उनके बैंक खाते, सिम कार्ड, पैन और आधार कार्ड हासिल करते थे। फिर APK फाइल के जरिए मोबाइल फोन हैक कर खाते से रकम ट्रांसफर कर लेते थे। बाद में एटीएम से पैसे निकालकर गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे गिरोह के पास से मिले व्हाट्सएप चैट, बैंक पासबुक, एटीएम, पैन, आधार व नेट बैंकिंग पासवर्ड सहित कई संवेदनशील डेटा पुलिस के कब्जे में हैं भदोही पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है टीम अब फरार आरोपियों मनीष यादव, नीरज और सिंटू की तलाश में दबिश दे रही है।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 21, 2025 15:16:07
Jhalawar, Rajasthan:खानपुर (झालावाड़) झालावाड़ जिले के खानपुर कस्बे में राष्ट्र सेविका समिति द्वारा सैकड़ों सेविकाओं की सहभागिता से पहली बार भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नारी शक्ति के प्रेरक वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। पथ संचलन ने पूरे नगर को राष्ट्र चेतना से ओतप्रोत कर दिया और नगरवासियों के लिए यह दृश्य प्रेरणादायी व अविस्मरणीय बन गया। पथ संचलन से पूर्व महिला अतिथियों द्वारा सेविकाओं को पाथेय प्रदान किया गया। बौद्धिक सत्र में वक्ताओं ने नारी सशक्तिकरण, संस्कारों की महत्ता तथा राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर विचार रखे। बौद्धिक सत्र के पश्चात पथ संचलन का शुभारंभ हुआ। घोष वाद्य यंत्रों की ओजस्वी ध्वनि के बीच समान वेशभूषा में अनुशासित पंक्तियों में चलती सेविकाएं, खड़गधारी ध्वज वाहिनी और कदमों की एकरूपता ने नगरवासियों को प्रभावित किया। सेविकाओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और संकल्प स्पष्ट रूप से समाज को दिशा देने वाला संदेश दे रहे थे। पथ संचलन कृषि उपज मंडी परिसर से प्रारंभ होकर अटरु रोड, गुदरी चौराहा, पुराना बैंक तिराहा, झालावाड़ रोड और फव्वारा चौराहा होते हुए श्री मत्स्य भगवान मंदिर पहुंचा, जहां ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक उद्घोष के साथ इसका समापन हुआ। मार्ग में नागरिकों ने जयघोष, नारों और पुष्पवर्षा से सेविकाओं का भव्य स्वागत किया।
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Dec 21, 2025 15:15:16
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:खबर भदोही से है जहां नशे में धुत एक पिता ने अपने ही चार साल के मासूम बेटे की जान ले ली। परिवारिक कलह के कारण आरोपी पिता ने अपने बच्चे को जमीन पर पटक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरा मामला सुरियावां थाना क्षेत्र के गुवाली गांव का है जहां बीती रात 20 दिसंबर को आरोपी रामजी वनवासी शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था इसी दौरान गुस्से में उसने अपने चार वर्षीय बेटे विकास को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मासूम को गंभीर चोटें आईं और परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरियावां पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। वारदात के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। सुरियावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कनकपुर स्थित भट्ठे के पास से आरोपी रामजी वनवासी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Dec 21, 2025 15:04:42
Jaipur, Rajasthan:जगतपुरा से लक्ष्मीनारायणपुरा तक अवैध निर्माण पर सख़्त कार्रवाई, जेडीए प्रवर्तन का बड़ा एक्शन जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने शहर में अवैध निर्माण और नियमों की अनदेखी के विरुद्ध शनिवार, 21 दिसंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उप महानिरीक्षक पुलिस, जेडीए श्री राहुल कोटोकी के निर्देशन में जगतपुरा और आमेर क्षेत्र में अवैध व्यावसायिक निर्माणों को पुख्ता सील किया गया, वहीं कृषि भूमि पर बने अवैध वेयरहाउस को ध्वस्त कर दिया गया। जगतपुरा में दो बड़े अवैध निर्माण पुख्ता सील जोन-09 अंतर्गत जगतपुरा के सेंट्रल स्पाइन क्षेत्र में प्लॉट संख्या बी-02 पर आवासीय भूखंड में व्यवसायिक प्रयोजन से बनाए गए टीनशेडनुमा वेयरहाउस पर कार्रवाई की गई। निर्माणकर्ता को पहले जेडीए एक्ट की धारा 32 और 33 के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अनुपालन नहीं होने पर धारा 34(क) के तहत अनुमति प्राप्त कर शनिवार को इंजीनियरिंग शाखा की सहायता से शटरों पर ताला लगाकर पुख्ता सीलिंग की गई। इसी क्रम में जगतपुरा की बैंक ऑफिसर्स कॉलोनी में प्लॉट संख्या बी-220 पर बेसमेंट सहित चार मंजिला अवैध निर्माण और ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकानों के खिलाफ भी सख़्त कदम उठाया गया। यहां भी नोटिस के बावजूद निर्माण नहीं हटाने पर ईंटों की दीवार चुनवाकर और शटर सील कर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की गई। कृषि भूमि पर बने अवैध वेयरहाउस पर बुलडोज़र जोन-02 के अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीनारायणपुरा, तहसील आमेर में खसरा संख्या 654 की लगभग एक बीघा कृषि भूमि पर बिना अनुमति और स्वीकृति के बनाए गए टीनशेडनुमा वेयरहाउस को जेसीबी मशीन और श्रमिकों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। यह निर्माण व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था, जो नियमानुसार पूरी तरह अवैध पाया गया। उच्च स्तर की निगरानी में हुई कार्रवाई यह समस्त प्रवर्तन कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन शिल्पा चौधरी के पर्यवेक्षण में, उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम एवं तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-09 व 02, तथा प्राधिकरण के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की मौजूदगी में सम्पन्न हुईं।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 21, 2025 15:04:06
Barh, Bihar:बाढ़ के एनटीपीसी प्लांट से निकलने वाले पानी से किसानों की सैकड़ो बीघा तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई है। किसान धान की फसल काटकर खाट पर रखकर घर ले जाने को मजबूर हैं। किसानों को भीषण ठंड में घुटने भर पानी में घुसकर फसल काटना पड़ रहा है, जिससे कई किसान बीमार भी हो चुके हैं। कई बीघा में तैयार धान की फसल बर्बाद होकर फिर दोबारा जन्म गई है। वहीं पच्चास एकड़ दलहन की फसल पूरी तरह से डूब गई है। किसानों का कहना है कि लगभग सात सालों से यह समस्या लगातार बनी है। फसल तैयार होने या काटने के दौरान केमिकल युक्त पानी से उनके पैरों में जलन और खुजली होती है। एक घंटे तक पानी में धान काटने से कई किसानों को ठंड लग चुकी है। वहीं किसानों का कहना है कि इस केमिकल युक्त रिसाइकल पानी से जमीन भी धीरे धीरे बंजर हो रही है। कुछ किसान ही धान की फसल काट कर ले जा रहे है, बाकी अस्सी प्रतिशत फसल बर्बाद हो रही है। ढीबर, सहनौरा, रैली ईंग्लिश, लक्ष्मीपुर, बरियारपुर मौजा में परसावां और मंगरचक के किसान इस क्षेत्र में खेती करते है। किसानों ने बताया कि पानी की निकासी के लिए रेल किनारे पईन बना हुआ था लेकिन एनटीपीसी द्वारा डंप में पाईप ले जाने के लिए उसे बाधित कर दिया गया। किसानों ने पिछले सोमवार को इसकी लिखित शिकायत एनटीपीसी के अधिकारी और पंडारक सीओ से की है। किसानों की मांग है कि एनटीपीसी से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी को कहीं और गिराया जाए और उनके नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 21, 2025 15:03:24
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला चौक इलाके के एक मोहल्ले के आवासीय घर में दो वर्ष से देह व्यापार चलने की शिकायत पर पुलिस ने रेड किया और चार महिलाएं तथा एक पुरुष हिरासत में लिए गए हैं. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि घर में पति-पत्नी मिलकर अवैध धंधा चला रहे थे. स्थानीय लोगों ने सूचना दी, जो मौके पर पहुंची पुलिस ने भागती एक महिला को पकड़ कर हिरासत में लिया. अब पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है. शहर कोटा के सिटी एसपी कीरण कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और देह व्यापार से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिला है. स्थानीय लोगों की शिकायत पर कुछ लोगों को detained किया गया है; आगे की कार्रवाई हो रही है.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 21, 2025 15:02:41
Kishanganj, Bihar:ताजा मामला किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र का है। जहाँ 20 दिसंबर की रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि फुलवाड़ी के राजवान गांव के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हालत में पड़ा है। गश्ती दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त अररिया जिले के निवासी जुल्फकार के रूप में हुई। इसके बाद मृतक की पत्नी हसने आरा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें अज्ञात लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाया गया। शिकایت के आधार पर टेढ़ागाछ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच और गहन छानबीन के बाद मात्र 18 घंटे में मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि मृतक जुल्फकार का उनकी बहन के साथ अवैध संबंध था, जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं था। इसी गुस्से में उन्होंने जुल्फकार को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। फिर वारदात को छिपाने के लिए शव को राजवान गांव के पास सड़क पर फੇਂक दिया और एर्टिगा कार से कुचलकर सड़क दुर्घटना का भ्रम पैदा करने की कोशिश की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एर्टिगा कार, चार मोबाइल फोन, गाड़ी उठाने वाला जैक और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 21, 2025 15:01:24
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कम्पाउंड से एक सनसनीखेज घटना सामने आई, रेलवे के टीटीई की पत्नी ने जहर खा कर सुसाइड कर लिया। 10 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि पत्नी मोबाइल फोन चला रही थी। इसी बात को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ था। जैसे ही पति ड्यूटी पर गया, तभी पत्नी ने जहर खा लिया। ससुराल वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि ससुरालवाले कार की डिमांड कर रहे थे। डिमांड पूरी न होने पर प्रताड़ित करते थे। परेशान होकर काजल ने जहर खाया या खिलाया गया, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top