मौदहा कोतवाली क्षेत्र की निवासी एक नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बच्ची अपने ननिहाल में रहती है,और लड़की के ननिहाल के सामने रहने वाले हर्षित नामक लड़के पर आरोप लगाया है।परिजनों को जानकारी होने पर आज मौदहा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Hamirpur - नाबालिग लड़की से दुष्कर्म,परिजनों ने लगाई पुलिस से गुहार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रेलवे के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की सुविधा को देखते हुए झांसी स्टेशन के रनिंग रूम में इनके विश्राम के लिए खास तरह की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। रनिंग रूम के कमरों में एसी के साथ ही गीजर की भी व्यवस्था की गई है। मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए है और व्यायाम कक्ष भी बनाया गया है। किचन में सब्सिडी कीमत पर खाना उपलब्ध होता है। रनिंग रूम में योग, क्वालिटी रेस्ट के लिए आरामदायक वातानुकूलित कक्ष, अटैच शौचालय, महिला स्टाफ के लिए अलग कक्ष आदि की सुविधाएं उपलब्ध है।
ग्राम सुट्टा मौजे में शुक्रवार की देर शाम अचानक पराली में भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं को तेजी से उठते देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना तुरंत थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचीं करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक एक दूसरे किसान की खेत में रखी राइ की फसल जलकर खाक हो गई।
परसरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपीयो को परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यावाही में गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म के आरोपी अभिषेक व विशाल दूबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सीओ हरैया संजय सिह ने प्रेसवार्ता कर दी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी। प्रेस वार्ता के दौरान तहसीलदार सिंह थाना प्रभारी हरैया, भानु प्रताप सिंह थानाध्यक्ष परसरामपुर और स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार मौजूद थे।
गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र मे तीन दिन पहले गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में जा रही 4 वर्षीय नाबालिक बच्ची से गांव के ही रहने वाले एक किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।बीती शाम बच्ची को लेकर थाने पहुंचे पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर उसे बाल सुधार ग्रह भेज दिया।
Chhatarpur - बीस लाख की आबादी मे हुई एक लाख लोगो की स्केनिंग, पांच हजार मरीजो मे मिले केंसर के लक्षण
छतरपुर जिले मे एक लाख लोगो की जांच मे पांच हजार केंसर के लक्ष्ण मिले है ,यह चौकाने वाला दावा जिला अस्पताल मे पदस्थ केंसर स्पेस्लिस्ट डाँ.स्वेता गर्ग ने किया है। उनका कहना है कि उन्होने अभी तक एक लाख लोगो को केंसर की स्केनिंग की है ,जिसमे पांच हजार लोग केंसर के मरीज मिले है ,जिसमे समय पर इलाज होने पर 1500 मरीज ठीक हो चुके है । इस चौकाने वाला मामले से स्पष्ट हो रहा है कि जिले की बीस लाख की आबादी मे अभी कितने मरीज केंसर के हो सकते है जिनकी अभी जांच तक नही है । डाँक्टर का दावा है ऐसा इसलिए है कि बुंदेलखंड मे जागरूकता की कमी है जिससे लोग केंसर की जांच करवाने की जगह पर झाड़फूक ,झोला छाप डाँक्टरो के चक्कर मे पड कर केंसर को बढावा दे रहे ।
विश्व हिंदू परिषद ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में शुक्रवार को सिनेमा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए बंगाल में तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।विहिप द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। मुर्शिदाबाद में मुस्लिम भीड़ द्वारा सैकड़ों हिंदू घरों और दुकानों को जलाया गया, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हुआ और सैकड़ों लोगों को मजबूरन पलायन करना पड़ा। इसके बावजूद राज्य सरकार कार्रवाई करने के बजाय दंगाइयों का समर्थन कर रही है।