Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210341

हमीरपुर में घरेलू सिलेंडर रिसाव से लगी आग, 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे

Sept 23, 2024 11:47:10
Rohari, Uttar Pradesh

मुस्कारा थाना क्षेत्र के भैंसाय ग्राम में गैस रिसाव के चलते आग लग गई, जिसमें एक मासूम बच्चे दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हे राठ कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। आपका बता दें कि यह पूरा हादसा खाना पकाने के दौरान का बताया जा रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 04, 2025 07:03:56
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Nov 04, 2025 07:03:30
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव शहरातील एमआयडीसी मधील सेक्टर जी मध्ये झालेल्या गोळीबारातील एका कामगाराचा मृत्यू जिल्ह्यात 24 तासात झालेल्या गोळीबाराच्या दुसऱ्या ताजी असताना,घटनेमुळे कायदा व सुव्यवस्थेचा प्रश्न ऐरणीवर जिल्ह्यातील चार मंत्री व तीन खासदार असतानाही कायदा व व्यवस्था बाधित.. सर्वसामान्य नागरिकांच्या मनात भीतीचं वातावरण.. जळगाव शहरातील एमआयडीसी मधील सेक्टर जी मध्ये रविवारी मध्यरात्री एका तरुणाने दोन कामगारांवर गोळीबार केल्याची घटना घडली होती व या घटनेत दोन्हीही कामगार गोळी लागून जखमी झाले होते यातील एका कामगाराचा उपचारादरम्यान मृत्यू झाला असून राजन शेख असे मृत्यू झालेलेल्या कामगाराचे नाव आहे. दरम्यान राहुल बऱ्हाटे असे गोळीबार करणाऱ्या तरुणाचे नाव असून तो अद्यापही फरार आहे.
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 04, 2025 07:03:03
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्णय, चावल मिलों को नॉन हाइब्रिड धान कुटाई में 1% रिकवरी छूट अन्नदाता किसानों और राइस मिलों को मिलेगा प्रोत्साहन, रोजगार व निवेश में बढ़ोतरी, योगी सरकार का धान कुटाई पर राहत पैकेज 1% रिकवरी छूट से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा, सरकारी खरीद प्रक्रिया होगी और तेज 13-15 लाख अन्नदाता किसानों और 2000 से अधिक राइस मिलर्स को होगा सीधा लाभ योगी सरकार देगी ₹167 करोड़ की प्रतिपूर्ति प्रदेश में 02 लाख रोजगार के अवसर होंगे सुदृढ़ योगी सरकार का निर्णय लाएगा राष्ट्रीय स्तर पर बचत, अब पीडीएस के लिए बाहर से नहीं मंगानी पड़ेगी चावल की रैक सरकार ने हाइब्रिड धान की कुटाई पर रिकवरी प्रतिशत पर पूर्व से ही दी है 3% की छूट प्रतिवर्ष सरकार करती है लगभग ₹100 करोड़ की प्रतिपूर्ति
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 04, 2025 07:02:35
Dholpur, Rajasthan:राजाखेड़ा में ईंट भट्टों पर बिजली चोरी से हो रही थी रोशनी जगमग 9 भट्टों से पकड़ी चोरी 9.8 लाख का जुर्माना ठोका राजाखेड़ा। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीएनएल) के विभागीय उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देश पर राजाखेड़ा उपखंड में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। सहायक अभियंता आनंद तिवारी के नेतृत्व में गठित दो टीमों ने ईंट भट्टों पर छापेमारी कर कुल 9 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी। पहली टीम, जिसका नेतृत्व कनिष्ठ अभियंता (शहर) ने किया, ने 4 ईंट भट्टों में अवैध कनेक्शन और चोरी का पता लगाया। वहीं दूसरी टीम के कनिष्ठ अभियंता विशाल जायसवाल ने 5 भट्टों पर इसी तरह की अनियमितताएं उजागर कीं। दोनों टीमों की कार्रवाई से कुल 9.8 लाख रुपये का जुर्माना आंका गया। मौके पर मौजूद भट्टा मालिकों और कर्मियों को तत्काल वैध कनेक्शन लेने के निर्देश दिए गए। जुर्माना राशि निर्धारित समय सीमा में जमा करने को कहा गया, अन्यथा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराकर कठोर धाराओं के तहत मुकदमा चलाने की चेतावनी दी गई। सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने गांववासियों से अपील की कि विद्युत चोरी न करें, क्योंकि यह कानूनी अपराध है और दुर्घटनाओं को न्योता देता है। उन्होंने मुख्यमंत्री की 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाने को कहा। योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल पर बिजली मित्र ऐप डाउनलोड करें। नए कनेक्शन धारकों से ऐप पर फीडबैक देकर स्टार रेटिंग प्रदान करने का आग्रह किया। यह अभियान जेवीएनएल की चोरी रोकने और उपभोक्ता सुविधाएं बढ़ाने की मुहिम का हिस्सा है। विभाग ने चेताया कि चोरी पकड़े जाने पर सीधे जेल की कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 04, 2025 07:02:23
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : आटा चक्की रिपेयर करते ब्लास्ट 1 की मौत चार गंभीर घायल खुनखुना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जब आटा चक्की के पाट को सुधारते वक्त बिजली आ जाने से खुली पड़ी आता चक्की में ब्लास्ट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब खुनखुना गांव निवासी नानूराम ने अपने घर में लगी आटा चक्की के पाट सुधरवाने के लिए एक मिस्त्री को बुलाया था। मिस्त्री ने जब काम शुरू किया तब बिजली गई हुई थी और उसने बिना सप्लाई बंद किए ही आटा चक्की को खोल कर पाट सुधारना शुरू किया लेकिन लाइट आते ही खुली पड़ी आटा चक्की में ब्लास्ट हो गया जिसकी वजह से चक्की सुधार रहे मिस्त्री हड़मान राम निवासी सिंगरवाट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नानूराम सहित उसकी पत्नी और बेटे के साथ साथ घर में आया एक मेहमान भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल ब्लास्ट की वजह से चक्की के पाट के टुकड़े बुलेट की स्पीड से उछले जिसकी वजह से मृतक और घायलों के शरीर में पत्थर के टुकड़े घुस गए हैं ब्लास्ट की आवाज सुनकर आस पास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी वहीं निजी संसाधनों को घायलों को बांगड़ जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया जबकि मृतक का शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर पहुंची खुनखुना थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है अभी तक किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं होने से पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 04, 2025 07:02:09
Dungarpur, Rajasthan:मुस्लिम समाज का 13वां सामूहिक निकाह 28 दिसंबर को डूंगरपुर जिले की सेहरी वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुस्लिम समाज का 13वां सामूहिक निकाह समारोह 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मोहल्ला घाटी मदार कॉलोनी स्थित निसारे हाली स्कूल परिसर में होगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सोसायटी के सदर अकील खान ने बताया कि 28 दिसंबर को होने वाले सामूहिक निकाह के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक परिवार दूल्हा-दुल्हन के अभिभावकों के साथ सोसायटी के सचिव वसीम मलिक से संपर्क कर सकते हैं पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के चार-चार फोटो और बैंक बचत खाते की पासबुक लाना अनिवार्य है। सोसायटी के संरक्षण मोहम्मद युसूफ मलिक और सदर अकील खान ने आगामी कार्यक्रम की तैयारियों और महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी। नायब सदर मोहम्मद फजले रब्बी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सोसायटी के कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कुरैशी, सलाहकार शाहिद खान और इरफान पठान, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद ताहिर कुरैशी, नाजिफ खान, शाहिद पठान, मुस्तकीम कुरैशी और अंजार कुरैशी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 04, 2025 07:01:57
Jaipur, Rajasthan:खबर: टीवी हाईपर, जिला: कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, इंट्रो: मांढण(कोटपूतली-बहरोड़) जिले के मांढण थाना क्षेत्र के गांव डाबडवास में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विवेकानंद स्कूल कुंड की बस ने हिम्मत सिंह नामक बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिम्मत सिंह पुत्र जगदीश सिंह घर से दुकान पर सामान लेने जा रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कूल बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मांढण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस चालक को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है। मृतक बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बच्चे के परिवार को मुआवजा दिलाने और दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 04, 2025 07:01:45
Sonipat, Haryana:सोनीपत के गन्नौर नगर परिषद में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी खेल खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर 12 से पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण को गोलियों से भूनकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या का आरोप वार्ड नंबर 12 से पूर्व पार्षद सुनील उर्फ लंबू पर लगा है। पुलिस ने हत्या के बाद इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है सोनीपत के गन्नौर नगर परिषद में वार्ड नंबर 12 से पार्षद सोनिया शर्मा अपनी सास और ससुर रामकरण के साथ देर रात एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे तभी रास्ते में वार्ड नंबर 12 से पूर्व पार्षद और वाइस चेयरमैन थे सुनील उर्फ लंबू ने रामकरण पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें रामकरण बुरी तरह घायल हो गया ओर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रामकरण की मौत हो गई। रामकरण क्रिकेट के कोच रहे है वह यही गन्नौर में बच्चों को क्रिकेट सिखाते थे। इस पूरे मामले के बाद पुलिस हरकत में है क्योंकि राजनीति से जुड़े इस मामले ओर चुनावी रंजिश की हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर सुनील उर्फ लंबू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ने की कारवाई तेज कर दी है ताकि CIA की टीम दबिश दे रही है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 04, 2025 07:01:35
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर की सड़कों पर बने गड्ढे जान ले रहे हैं. महिला चिकित्सालय के पास रामनिवास बाग के द्वार पर बने गहरे गड्ढे से गुजरते समय ई-रिक्शा पलट गया, ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाएं घायल हो गईं, जिसमें एक महिला के पांव में गंभीर चोट आने से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। मौके पर जमा लोगों ने गुस्सा दिखाते हुए कहा कि जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों को यह गहरे गड्ढे नहीं दिखाई दे रहे। कई महीनों से इन गहरे गड्ढों से सैकड़ों वाहन रोजाना गुजर रहे लेकिन सुधबुध लेने वाले जेडीए और नगर निगम आंखें मूंदे बैठे हैं। रामनिवास बाग के द्वार और भूमिगत पार्किंग के पास गहरे गड्ढे एक्सीडेंट के कारण बन रहे हैं। महिला चिकित्सालय के पास बने रामनिवास बाग के मुख्य द्वार से सैकड़ों वाहन रोजाना गुजरते हैं जिसमें बाइक, ई-रिक्शा और चौपहिया वाहन इन गहरे गड्ढों से गुजर रहे हैं। जिसमें पर्यटक वाहनों की आवाजाही बनी रहती है क्योंकि रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल को निहारने सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटक भी इन गहरे गड्ढों से गुजरने को मजबूर हैं। पिछले कई महीनों से गहरे गड्ढे बने होने से पर्यटकों द्वारा प्रदेश की छवि दागदार बन रही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 04, 2025 07:01:20
Sikar, Rajasthan:सीकर। एंकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शेखावाटी विश्वविद्यालय इकाई ने स्नातक विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर कुलपति के नाम परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विश्वविद्यालय द्वारा लागू की गई स्नातक विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप व्यवस्था में संशोधन की मांग की गई। परिषद ने कहा कि वर्तमान इंटर्नशिप नीति ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों के लिए कठिनाइयाँ पैदा कर रही है। एबीवीपी के सत्येंद्र योगी ने बताया कि नॉन-प्रोफेशनल कोर्सेज में इंटर्नशिप के सीमित अवसरों के कारण विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में सुझाव दिया गया कि विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के स्थान पर वैकल्पिक शैक्षणिक गतिविधियों में से किसी एक को चुनने की अनुमति दी जाए। इनमें परियोजना कार्य या रिसर्च प्रोजेक्ट, फील्ड सर्वे, NSS/NCC, विषय आधारित असाइनमेंट, स्थानीय संस्थानों में लघु प्रशिक्षण या ऑनलाइन प्रमाणपत्र और MOOC कोर्स शामिल हैं। एबीवीपी के राजवीर सिंह ने मांग की कि यह संशोधित व्यवस्था आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू की जाए, ताकि ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को समान अवसर प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर कृष्ण सेवदा, रोहित, जितेंद्र शर्मा, प्रवीण कुमार, सुमित जाट, प्रियांशु योगी, मुकेश चौधरी, बलवीर सिंह, अमरचंद योगी, मनोज, अमन, हंसराज, पवन, योगेश, मनोज स्वामी, रोहित, नवीन, लोकेश गुर्जर, सचिन गुर्जर, राजपाल गुर्जर और भरत योगी मौजूद रहे。
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 04, 2025 07:00:16
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के हुई भस्म आरती के दौरान हरिहर मिलन का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। इस मौके पर भगवान महाकाल को तुलसी की माला पहनाई गई और वैष्णव तिलक लगाया गया। वहीं भगवान विष्णु को बिल्वपत्र की माला अर्पित की गई। सुबह करीब चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले वीरभद्र जी का स्वस्तिवाचन कर पूजा की शुरुआत हुई। इसके बाद गर्भगृह के पट खोले गए और पुजारियों ने भगवान का श्रृंगार उतारकर पंचामृत से अभिषेक किया। दूध, दय, घी, शक्कर, शहद और फलों के रस से भगवान का पूजन किया गया। इसके बाद भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाई गई। भगवान ने रजत (चांदी) का मुकुट, मुण्डमाल, रुद्राक्ष और तुलसी की माला धारण की। पूजा के बाद फल और मिष्ठान का भोग लगाया गया और झांझ, मंजीरे, डमरू की ध्वनि के बीच भस्म आरती हुई। भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि भस्म चढ़ाने के बाद भगवान महाकाल निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top