Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hamirpur210431

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर राठ के प्राचीन चौपड़ा मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

Sept 17, 2025 04:52:11
Govindpura, Uttar Pradesh
रिपोर्ट -राम सिंह/पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जिला हमीरपुर की राठ कस्बा में स्वच्छता अभियान को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया। शक्ति केंद्र 2 बूथ_235 में स्थित प्राचीन चौपड़ा मंदिर में बूथ अध्यक्ष जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहना हुआ। सम्मानित नगरवासियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम संदेश को पूरा किया।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Sept 17, 2025 07:21:42
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 17, 2025 07:20:07
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें गणेश जोशी डीएम से कहते नजर आ रहे हैं कि अपना रंग ढंग ठीक कर ले । जिसके बाद डीएम भी हाथ जोड़कर निकलते नजर आ रहे हैं दरअसल आपदा के दौरान डीएम द्वारा फ़ोन नहीं उठाये जाने पर गणेश जोशी काफ़ी नाराज नज़र आ रहे हैं । गणेश जोशी का कहना है कि जब मुख्य सचिव , डीजीपी और अन्य अधिकारी फ़ोन उठा रहे हैं तब डीएम फ़ोन नहीं उठा रहे हैं वहीं डीएम विनम्रतापूर्वक हाथ जोड़ते हुए स्थल से रवाना हो जाते हैं। कप्तान (एसएसपी) भी बिना रुके आगे बढ़ते दिखते हैं, जबकि मंत्री कुछ पल अवाक खड़े रह जाते हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 17, 2025 07:19:18
Jaipur, Rajasthan:\\Bसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए गिवअप पेंशन की अपील का असर,इनकम क्राइटेरिया में अपात्र 2 हजार से छोडी पेंशन \\B\\B\\B \\B\\B \\Bआशीष चौहान,\\B जयपुर-प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा योजना में गिवअप पेंशन अपील का असर देखा जा गया है.इनकम क्राइटेरिया में अपात्र अपनी मर्जी से पेंशन छोड रहे है.आखिरकार पेंशन योजना में कितने अपात्रों की पेंशन बंद हुई,देखे इस रिपोर्ट में! \\Bमंत्री की अपील का असर-\\B राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में मंत्री की गिवअप अपील का असर दिखाई दे रहा है. 2 हजार अपात्र पेंशनधारियों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन छोड दी.इनकम क्राइटेरिया में अपात्रों ने अपनी मर्जी से पेंशन छोड़ दी.दरअसल सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने गिवअप की अपील की थी.जिनकी सालाना पारिवारिक आय 48 हजार से ज्यादा है,वे बुजुर्ग,एकल नारी पेंशन योजना के पात्र नहीं हैं.60 हजार से ज्यादा सालाना आय वाले विशेष योग्यजन पेंशन के पात्र नहीं है. जिनकी आय 48 हजार से ज्यादा हैं, वे बुजुर्ग और एकल नारी पेंशन गिव अप करें.60 हजार से ज्यादा सालाना आय वाले विशेष योग्यजन पेंशन आगे बढ़कर छोड़ें. इसके अलावा जिनकी उम्र कम होने के बावजूद बुजुर्ग पेंशन ले रहे हैं,वे भी इसे गिव अप करें. \\Bबाइट-अविनाश गहलोत,सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री \\B \\B\\B \\Bइनकी पेंशन बंद की गई-\\B सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने इससे पहले भी अपात्र पेंशनधारियों की पेंशन बंद की है.सामाजिक न्याय विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीब साढ़े चार लाख लोग अपात्र होते हुए पेंशन योजना का लाभ उठा रहे थे,जिसमें 1,13,000 राज्य के बाहरी लोग,6416 कोरोना में मौत हुई व्यक्तियों,34,444 सरकारी कर्मचारी के परिजन,93,376 डुप्लीकेट पेंशनर्स,4729 सरकारी कर्मचारी खुद ही योजना के लाभार्थी बने.3210 का जन आधार कार्ड नहीं था.50 हजार का इनकम का क्राइटेरिया ही नहीं.पेंशन उठाने वालों में 10 हजार से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं,जिनकी आयु 100, 110, 113, 115 या इससे भी ज्यादा बताई गई है.इनकी भी जांच की जा रही है.राजस्थान में बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा,पंजाब,पश्चिमी बंगाल,उड़ीसा,छत्तीसगढ़ के लोग राजस्थान में रहकर काम कर रहे हैं,ज्यादातर लोगों ने पेंशन में आवेदन किया था.अभी ऐसे लोगों की पेंशन रोकी गई थी. \\Bबाइट-अविनाश गहलोत,सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री \\B \\B\\B \\Bराज्य में पेंशनधारियों का आंकड़ा-\\B \\Bपेंशनर्स की श्रेणी लाभार्थियों की संख्या \\B वृद्धजन 59,84,211 दिव्यांगजन 6,42,507 एकल नारी 21,89,336 कृषक वृद्धजन 2,14,233 कुल लाभार्थी 90,30,287 यदि अपात्रों ने पेंशन गिवअप नहीं की तो पेंशनधारियों के खिलाफ सामाजिक न्याय विभाग कार्रवाई करेगा.इसलिए समय रहते अपात्र पेंशनधारी पेंशन योजना से गिवअप कर ले. नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से _\\BJPR_PENSION_R \\Bस्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Sept 17, 2025 07:18:07
Hisar, Haryana:इन्फो - सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खजुराहो के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति के जीर्णोद्धार और पुनर्स्थापन की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। हिसार के रहने वाले राकेश दलाल ने यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। राकेश दलाल का कहना है कि पिछले ७ साल से खजुराहो के विष्णु मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वह कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने तमाम धार्मिक संगठनों और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी इस बात की गुहार लगाई थी। याचिका खारिज होने पर राकेश दलाल का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन एएसआई को भी इसके कारण को बताना चाहिए। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि खजुराहो में उनका यह अभियान अभी भी जारी है और जारी रहेगा। बाइट - राकेश दलाल याचिककर्ता हिसार
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 17, 2025 07:17:22
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है , ख़ुद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने इसका शुभारंभ किया …इस दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है साथ ही विश्वकर्मा पूजा है , भगवान विश्वकर्मा का नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद प्राप्त है ….विकसित भारत लक्ष्य है हमारा । वही तेजस्वी के यात्रा को लेकर sir का यात्रा निकला था राहुल गांधी के साथ उसने तेजस्वी को पीछे रखने का काम किया गया , कांग्रेस चाहती है की आरजेडी पर उनका दबाव बढ़े , इसीलिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत तेजस्वी को उपयोग किया , तेजस्वी को समय पर पता लग गया की कांग्रेस उनको छोटा करने के चक्कर में है इसलिए वो यात्रा पर निकले होंगे । बाइट : दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top