Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508
पटना में मोदी जन्मदिन महोत्सव: बीजेपी कार्यालय से विकास का संदेश
NKNished Kumar
Sept 17, 2025 07:17:22
Patna, Bihar
रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है , ख़ुद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने इसका शुभारंभ किया …इस दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कहा सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है साथ ही विश्वकर्मा पूजा है , भगवान विश्वकर्मा का नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद प्राप्त है ….विकसित भारत लक्ष्य है हमारा । वही तेजस्वी के यात्रा को लेकर sir का यात्रा निकला था राहुल गांधी के साथ उसने तेजस्वी को पीछे रखने का काम किया गया , कांग्रेस चाहती है की आरजेडी पर उनका दबाव बढ़े , इसीलिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत तेजस्वी को उपयोग किया , तेजस्वी को समय पर पता लग गया की कांग्रेस उनको छोटा करने के चक्कर में है इसलिए वो यात्रा पर निकले होंगे । बाइट : दिलीप जायसवाल , अध्यक्ष , बिहार बीजेपी
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Sept 17, 2025 09:21:31
Delhi, Delhi: *WT....दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइड पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद और दिल्ली के मेयर राजा इकबाल ने निरीक्षण भलस्वा लैंडफिल को कूड़ा मुक्त करने में जुटी है केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम, कूड़ा मुक्त होने पर भलस्वा को दिल्ली के लिए मॉडल साइट के रूप में विकसित किया जाएगा।शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के भलस्वा ‘लैंडफिल’ को एक साल के भीतर साफ करने की योजना बनाई है और इस पर 17 सितंबर से काम शुरू हो गया है* *BYTE _केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर* दिल्ली में कूड़े के तीन लैंडफिल है, भलस्वा,ओखला और गाजीपुर इन तीनों को स्वच्छ करने की जिम्मेदारी मैंने ली है। भलस्वा लैंड लैंडफिल साइड का निरीक्षण किया गया है, यहां लगभग 25 एकड़ जमीन खाली हो चुकी है, 5 एकड़ पर बंबू गार्डन, 20 एकड़ स्वच्छता के कार्यों में मशीनरी लगानी है उसमें उपयोग हो रहा है। 45 लाख मैट्रिक टन जो है यहां पर कूड़ा है। भलस्वा लैंडफिल को हमने 1 साल के अंदर इसको खत्म करने की जिम्मेदारी ली है, हमने संकल्प लिया है। हमें संकल्प लेना है कि स्वच्छता को अपनाए, अभी भलस्वा का निरीक्षण किया है आगे देखेंगे की जो गाजीपुर और ओखला लैंडफिल साइड है, वहां पर सीएम और मंत्री निरीक्षण करेंगे। *केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भलस्वा ,गाजीपुर,ओखला लैंडफिल साइड पर काम करने वाले कर्मचारी के लिए भी घोषणा की है* लैंडफिल साइड पर जो कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके लिए यह बड़ा चैलेंज है। सरकार ने दो चीज उनके लिए तय की है 1. दिवाली से पहले तीनों प्लांट पर जो कर्मचारी काम कर रहे हैं। ₹5000 प्रति व्यक्ति राशि इनको दी जाएगी 2. सभी काम कर रहे कर्मचारी स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर होती रहती है, उनके स्वास्थ्य की जांच कराएंगे ताकि किसी तरह की अगर इनको तकलीफ है तो पहले से पता चल जाए और उसका इलाज हो सके।
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 17, 2025 09:21:24
Delhi, Delhi: इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना था कि आज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है बीजेपी वाले केक खा रहे हैं लेकिन हजारों गाय देश की राजधानी में कूड़ा खा रही है। कहीं पर भी आप चले जाइए कूड़े के खत्तों पर दर्जनों गए कूड़ा खाने को मजबूर है। पॉलिथीन खा रही है। पॉलिथीन उनकी आंतों में फंस जाता है पेट फूल जाता है और इसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है। हम आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर दिल्ली की भाजपा सरकार से यह निवेदन करते हैं। अब कोई झगड़ा नहीं है। एमसीडी और दिल्ली सरकार में भाजपा है। मेयर भाजपा के है। गायों को पकड़ने वाले भी भाजपा के हैं और गाय को गौशाला में डालने वाले भी भाजपा के हैं । फंड देने वाली केंद्र सरकार भी भाजपा के पास है। अब इन गायों को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर गौशाला में घर मिलना चाहिए । आज जगह-जगह पर हमारे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कूड़े के खत्तों पर गायों को एक पटका पहनाया है । जिस पर लिखा हुआ है हैप्पी बर्थडे मोदी जी, मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, हमें हमारा घर कब मिलेगा। गाय हमारे हिंदू धर्म में मां मानी जाती है और मां सरकार से निवेदन कर रही है कि सरकार उन्हें घर दे दे। जहां करोड़ों रुपए प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बर्बाद किया जा रहा है अगर उसमें से थोड़ा सा पैसा इन गायों के लिए गौशाला में इस्तेमाल होता तो इन हजारों गायों को घर मिल सकता था। हम इसी मांग को लेकर रेखा गुप्ता जी के घर पास आए हैं लेकिन पुलिस वालों उनके घर तक जाने वाले रास्ते पर बैरीगेट लगा दिया है। हमको जो मैसेज देना था हमने दे दिया है।
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Sept 17, 2025 09:21:17
Patna, Bihar:पटना हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के डीपफेक वीडियो मामले में बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से विवादित वीडियो को हटाने का निर्देश जारी दिया है। यह आदेश पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बजंतरी की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिया। आपको बता दें कि कोर्ट ने उस एआई वीडियो को हटाने का निर्देश दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को दर्शाया गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन चुका था।वीडियो में दिखाया गया था कि पीएम मोदी की मां उनके सपनों में आती हैं और उनसे संवाद करती हैं। हाईकोर्ट ने अब साफ़ निर्देश दिया कि इस वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।पिछले महीने जब राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर थे, तो दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में भी पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और राजद को आड़े हाथों लिया। पीएम मोदी ने कहा था कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं और राजनीति से कोई लेना-देना न होने के बावजूद उन्हें मंच से अपमानित किया गया, जो दुखद और व्यथित करने वाला है। इस डीप फेक वीडियो पर भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि यह सब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इशारे पर हो रहा है. इस विवाद के बाद, कांग्रेस ने तत्काल डैमेज कंट्रोल करते हुए जांच के आदेश दे दिए थे. शिकायत में कहा गया कि यह वीडियो डीपफेक और एआई तकनीक से तैयार किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को उनकी मां के साथ दिखाया गया है। वीडियो पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है और इसका उद्देश्य जनता को गुमराह करना और प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत और संवैधानिक छवि को नुकसान पहुँचाना था।
0
comment0
Report
RRRaju Raj
Sept 17, 2025 09:21:10
Meerut, Uttar Pradesh:Feed I'd MRT raju input मेरठ के सरधना के सलावा गांव में दो समाज के बीच खूनी झड़प हुई। इस झड़प में जमकर लाठियां, पत्थरबाजी, हथियारों से हमला किया गया। ये खूनी झड़प राजपूत समाज और मुस्लिम समाज के बीच हुई। सलावा गांव राजपूत बहुल गांव है। 30से 40 घर मुस्लिमों के है। और करीब 10 हजार के करीब राजपूतों की आबादी है। इस खूनी झड़प में पांच राजपूत समाज के लोग राहुल,रवि,कपिल, शिवम, विनीत घायल है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब कुछ लोग को मामूली चोट भी आई है। प्राथमिक इलाज के से छुट्टी दे दिया गया है। पांच मुस्लिम समाज के लोग गिरफ्तार हुए है। फिलहाल स्थिति को काबू करने के लिए गांव में psc और पुलिस को तैनात किया गया है। राजपूत समाज में काफी नाराजगी है। मुस्लिम परिवार के पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आपसी रंजिश के चलते ये खूनी झड़प हुई है। मुस्लिम परिवार के महिलाओं का कहना है कि काफी संख्या में लोग पहुंचे मारपीट की बहन बेटियों को गाली दिया। राजपूत समाज के लोगों हमलोगों को मारा। जबकि राजपूत समाज के लोगों जो घायल हुए उनका कहना है कि *मोदी जी का जन्मदिन मनाने की तैयारी के लिए हमलोग बात कर रहे थे उसमें मुस्लिम लड़के ने कहा कि मोदी ने क्या किया है। मुस्लिमों को परेशान किया इसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। पहले मछली मारने को लेकर भी झगड़ा हुआ था। लेकिन वो खत्म हो गया था* वो लोग साजिश के तहत वो लोग तैयारी कर रखे थे राजपूत बहुल होने के बाद भी राजपूत पीट गए।*कश्मीर के तर्ज पर महिलाएं पत्थरबाजी कर रही थी* वहीं पूरे गांव हालत पर काबू पाने के लिए आला अधिकारी गांव पहुंच कर हालत काबू में जुटे है। राजू राज जी मीडिया मेरठ
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Sept 17, 2025 09:20:14
Hyderabad, Telangana:A shocking incident took place at Punganur, Andhra Pradesh Bhashyam Private School. A Hindi teacher, Janabh Saleem Basha, allegedly threw a school bag at Satvika Nagasri (11), a 6th-class student, because she was talking with other students in the classroom. The bag, which contained a lunch box, struck Satvika’s head severely, causing a skull fracture. The victim’s mother, Vijetha, who is also a teacher at the same school, lodged a complaint in Punganoor Police Station on the school principal, Subrahmanyam, and against teacher Janabh Saleem Basha. Satvika is currently undergoing treatment at a private hospital in Bangalore. Based on mothers complaint case is registered with the Punganur police and investigation is underway said CI Subbarayudu. Bytes Vijetha, Mother I request the Mandal Education Officer to take serious action against the school, as Principal Mr. Subrahmanyam is dismissing the issue, claiming that parents are overreacting. He is trying to cover up and manipulate the evidence. Mother approached the govt enquiry officer MEO seeking justice, mother Vijetha explained the incident. Grand mother crying near school and demanding justice her grand daughter. Prerana, Activist Such a horrible thing has happened to an 11-year-old girl what will be her future? is this the way the teacher behaves? We will take this issue to the NCPCR, and I demand that serious action be taken. Saleem Basha must be punished, said social activist Prerana. Subbarayudu, CI Punganoor According to mother Vijeetha we came to know hindi teacher Saleem Basha hit the girl child with school bag and girl was injured and she is under treatment in Bangalore we registered case against teacher Saleem and Principal also case is under investigation I request public not to take law into hands.` Inspector added.
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 17, 2025 09:19:50
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - एयर फेयर ने छुआ आसमान! - दिवाली पर हवाई किराए की नई ऊंचाइयां - मुम्बई का हवाई किराया पहुंचा 27079 रुपए तक - रोज 9 फ्लाइट होने के बावजूद बढ़ा किराया - पुणे और बेंगलूरु का किराया भी बहुत अधिक - आम दिनों की तुलना में 5 गुना तक बढ़ाेतरी एंकर दिवाली पर यूं तो हवाई किराए की दरों में एयरलाइंस हर साल बढ़ोतरी करती हैं, लेकिन इस बार हवाई किराए की दरों ने नया आसमान छुआ है। एयरलाइंस ने आम दिनों की तुलना में किराया दरें 5 गुना तक अधिक बढ़ा दी हैं। इस करण दिवाली पर जयपुर शहर आने वाले हवाई यात्रियों की जेब ढीली होगी। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 पढ़ाई के सिलसिले में पुणे या अहमदाबाद रहने वाले छात्र हों या फिर बेंगलूरु, मुम्बई, हैदराबाद जैसे शहरों में काम करने वाले पेशेवर लोग, इस बार दिवाली पर जयपुर लौटना उनके लिए मुश्किल रहने वाला है। दरअसल इस बार एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में काफी अधिक बढ़ोतरी की है। पूर्व के वर्षों में मुम्बई से जयपुर आगमन का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरों में खास वृद्धि नहीं हुई है। आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। मुम्बई से जयपुर आवागमन के लिए रोजाना 9 फ्लाइट उपलब्ध हैं। आम दिनों में मुम्बई से जयपुर आने के लिए हवाई किराया 5 हजार से लेकर 6500 रुपए के बीच रहता है, लेकिन 17 अक्टूबर को यानी धनतेरस से एक दिन पहले जयपुर आने के लिए प्रति यात्री किराया कम से कम 16500 रुपए लग रहा है। वहीं अधिकतम किराया 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। इसी तरह बेंगलूरु से जयपुर आगमन का किराया भी करीब 26 हजार रुपए तक पहुंच गया है। Gfx In दिवाली पर 17 अक्टूबर को हवाई किराया मुम्बई से जयपुर के लिए 9 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 16500 से 19185 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 19184 से 20941 रुपए तक - एयर इंडिया की 3 फ्लाइट, किराया 26038 से 27079 रुपए तक --------------------------- बेंगलूरु से जयपुर के लिए 6 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में किराया 22069 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट में किराया 25373 से 25583 रुपए --------------------------- पुणे से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस में किराया 16500 रुपए - इंडिगो फ्लाइट में किराया 17149 रुपए - स्पाइसजेट में किराया 18199 रुपए --------------------------- हैदराबाद से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 11715 से 14533 रुपए - इंडिगो की 3 फ्लाइट, किराया 12022 से 14752 रुपए --------------------------- चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18541 रुपए --------------------------- गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18696 रुपए --------------------------- अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध - 18 अक्टूबर को स्पाइसजेट की 1 फ्लाइट, किराया 11966 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 11807 से लेकर 15272 रुपए Gfx Out वीओ- 2 एयरलाइंस ने जिन शहरों के लिए किराया बढ़ाया हुआ है, उनमें वही शहर शामिल हैं, जहां से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। उदाहरण के लिए कोलकाता से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में दिवाली पर किराया 7 से 9 हजार रुपए के बीच बना हुआ है, जो कि आम दिनों की तुलना में 2 गुना भी नहीं बढ़ा है। इसी तरह दिल्ली से जयपुर आगमन के लिए भी हवाई किराया अधिक नहीं बढ़ा है। यानी एयरलाइंस इन रूटों पर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रही हैं। जिन शहरों से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है, उन्हीं शहरों से जयपुर आगमन का हवाई किराया अधिक बढ़ा है। वहीं हवाई किराए को लेकर वर्तमान में डीजीसीए का भी कोई नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि थक हारकर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार दिवाली पर 4 से 5 गुना तक अधिक किराया चुकाना ही पड़ेगा। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
2
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 17, 2025 09:19:34
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-भिण्ड में दर्दनाक सड़क हादसा,बाइक सवार तीन की मौत। एंकर-भिंड जिले के असवार थाना क्षेत्र के बरहा गांव पुलिया के पास बीती देर रात बड़ा सड़क हादसा सामने आया है,बाइक और अज्ञात कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार तीन युवक नहर में गिर गए,हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों के SDERF टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बरामद किये है,पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। जानकारी के अनुसार दतिया जिले के हेतमपुरा निवासी राजेंद्र सिंह चौहान, अमर सिंह और चुन्नू मंगलवार देर शाम लहार अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमर सिंह और चुन्नू नहर में गिरकर लापता हो गए। शुरुआती स्तर पर ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली रात करीब 10 बजे SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की रात 12 बजे तक चले अभियान में अमर सिंह का शव बरामद हो सका। वहीं, सुबह 5 बजे से शुरू हुई तलाश में लगभग 10 बजे चुन्नू का शव भी मिलगया। प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 17, 2025 09:19:21
0
comment0
Report
SSandeep
Sept 17, 2025 09:19:14
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 17, 2025 09:19:10
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - नारायणपुर जिले में पुलिस के लगातार दबाव और विकास कार्यों की रफ्तार से प्रभावित होकर अबूझमाड़ इलाके में सक्रिय 12 नक्सलियों ने आज नारायणपुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन सभी नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरिया ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की कैंप स्थापना और निरंतर दबाव से नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं, जिससे माओवादी हथियार छोड़कर समाज की ओर लौटने को प्रेरित हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया और भरोसा दिलाया कि शासन की पुनर्वास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलाया जाएगा। एसपी गुरिया ने कहा कि यह आत्मसमर्पण इस बात का प्रमाण है कि नक्सली अब विकास की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं और जिले में शांति स्थापना की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है। बाइट 01 रॉबिंसन गुरिया पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top