Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273401

Varanasi: मणिकर्णिका तीर्थ पर नमामि गंगे का स्वच्छता अभियान

Feb 05, 2025 05:14:24
Haldwani, Uttar Pradesh

नमामि गंगे ने बुधवार को मणिकर्णिका तीर्थ पर स्वच्छता अभियान चलाया जिससे गंगा तट और मंदिर परिसर साफ-सुथरा बनाया गया। नगर निगम के सफाई कर्मियों की मदद से एकत्रित गंदगी को हटाया गया। महाकुंभ स्नान के बाद काशी पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा आरती कर स्वच्छता का संकल्प लिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने बताया कि “स्वच्छ तीर्थ अभियान” का उद्देश्य तीर्थ स्थलों की पवित्रता बनाए रखना है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Dec 18, 2025 10:46:29
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर सुल्तानुल हिन्द हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि के 814वे उर्स शुरू होने से क्वब्ल अजमेर जिला इंतजामिया और पुलिस डिपार्टमेंट की अक़ीदत की चादर पेश की गई। ख्वाजा साहब के आगामी उर्स के क़ामयाबी और खैर के साथ उर्स इखत्ताम पज़ीर होने की मन्नत भी मांगी गई। दरगाह शरीफ में ये अक़ीदत की चादर डीएम लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा समेत आला अफसरान लेकर पहुंचे थे। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि उर्स सेक्युरिटी को लेकर पुलिस अलर्ट है और ज़रूरत के मुताबिक 5 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को तादाद में भी इजाफा किया गया है। दरगाह इलाके के चप्पे चप्पे पर पुलिस की सख्त सेक्युरिटी रहेगी और दरगाह से जुड़ी तमाम तंज़ीमो से मिलकर उर्स की कामयाबी के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी। इसी सिलसिले में ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अक़ीदत की चादर पेश की गई है।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Dec 18, 2025 10:41:03
Dhamtari, Chhattisgarh:धमतरी मे सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत हटकेशर वार्ड में बीती रात चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात हुई है.... इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है... दरअसल बुधवार रात हटकेशर वार्ड स्थित सरकारी स्कूल के पास जितेंद्र निषाद खड़ा हुआ था.... इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और जबरन जितेंद्र को अपने साथ ले जाते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया.... हमले में युवक के पेट पर दो जगह गंभीर चोटें आई हैं..... घायल युवक का आरोप है कि हमला करने वाले तीन युवकों में से एक युवक पहले से ही जिला बदर घोषित है.... इसके बावजूद वह धमतरी में रहकर इस वारदात को अंजाम दे रहा था.. फिलहाल घायल युवक का उपचार जारी है और घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है...
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 18, 2025 10:40:49
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर -शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका से जुड़ा एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है,जहाँ नगरपालिका परिषद के यार्ड के अंदर ही अवैध साल और सरई की बेशकीमती लकड़ी पाए जाने के बाद वन विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है,लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि-अगर यही लकड़ी किसी आम व्यक्ति के पास मिलती, तो क्या कार्रवाई इतनी नरम होती? वीओ01-यह तस्वीरें शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका परिषद के यार्ड की हैं,जहाँ वन वृत्त बुढार की टीम ने दबिश देकर भारी मात्रा में साल और सरई की अवैध लकड़ी जप्त की है।बताया जा रहा है कि यह लकड़ी बिना किसी वैध अनुमति और अभिलेखों के नगरपालिका परिसर में रखी गई थी। वीओ02-कार्रवाई बुढार वन परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा की गई, जिसमें नगरपालिका यार्ड से बेशकीमती साल–सरई की लकड़ी को जब्त किया गया।यह पूरी कार्रवाई नगरपालिका परिषद के अंदर की गई,जिससे मामला और भी गंभीर हो जाता है。 वीओ03-हालाँकि, सवाल अब कार्रवाई की निष्पक्षता पर उठ रहे हैं।स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि-यदि यही लकड़ी किसी आम नागरिक या ग्रामीण के पास पकड़ी जाती, तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर, गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई होती। वीओ04-लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि नगरपालिका परिषद के यार्ड से लकड़ी मिलने के बावजूदअब तक किसी भी जिम्मेदार नगरपालिका कर्मचारी या अधिकारी पर सीधी कार्रवाई नहीं की गई है।वन मंडल अधिकारी के बयान में भी व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने से बचते हुए केवल सामान्य कार्रवाई की बात कही जा रही है। वीओ05-यही वजह है कि अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या वन मंडल अधिकारी द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है?या फिर कानून का पैमाना सिर्फ आम जनता के लिए ही सख्त है? वीओ06-अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर नामजद कार्रवाई होती है,या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।फिलहाल वन विभाग की कार्रवाई ने नगरपालिका और प्रशासनिक व्यवस्था पर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइट 01-श्रद्धा प्रेंद्रे (डीएफओ दक्षिण वन मंडलशहडोल)
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 18, 2025 10:40:31
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के बडामलहरा काँलेज मे पढाई तो नही हो रही ,लेकिन काँलेज मे पढने वाली छात्राओ के रील जरूर सोशल मीडिया मे बायरल हो रहे है ,आरोप है कि कॉलेज की छात्राएँ कक्षाओं के भीतर डेस्कों के ऊपर चढ़कर रील बनाती नजर आ रही हैं। पढ़ाई के लिए निर्धारित क्लासरूम सोशल मीडिया कंटेंट का मंच बनते जा रहे हैं,जबकि जिम्मेदार प्रबंधन की भूमिका पर सन्नाटा पसरा हुआ है।न तो समय पर रोक, न अनुशासनात्मक चेतावनी—मानो सब कुछ देखते हुए भी अनदेखा किया जा रहा हो।यह स्थिति केवल अनुशासन का उल्लंघन नहीं,बल्कि शैक्षणिक माहौल के साथ खिलवाड़ है। सवाल सीधा है क्या छात्र-छात्राए काँलेज पढ़ने आते हैं या रील बनाने डेस्क, जो अध्ययन का आधार हैं,उन्हें स्टेज बनाना संस्थान की व्यवस्था पर करारा तमाचा है। यदि यही चलता रहा,तो आने वाली पीढ़ी को शिक्षा का क्या संदेश जाएगा now निगाहें जिम्मेदार अधिकारियों पर टिकी हैं।
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Dec 18, 2025 10:40:12
Delhi, Delhi:गिरिराज सिंह के बयान पर बोले सांसद पप्पू यादव बोया पेड़ बबूल का तो खजूर थोड़ी ना मिलेगी बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह संजय निषाद का जो बयान है या गिरिराज सिंह का जो बयान है उनके घर में बेटी मां बहन बहू नहीं है क्या इनके जुबान नहीं निकल जाती उनकी बेटी क्या सोच रही होगी इनकी मां क्या सोच रही होगी उनकी बहन क्या सोच रही होगी जिस तरीके का बयान इन दोनों नेताओं ने दिया है क्या बेटी मां बहन भी कोई जाति धर्म मजहब से देखा जाएगा जिनके संस्कार जिसके संस्कृति हमारे भारत की हो ही नहीं उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है इनको चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए。 देखिए नीतीश कुमार ने जो किया है उनका इंटेंशन वैसा नहीं था अगर इस तरीके का कोई इटेंशल होता अगर ऐसा कुछ होता तो हम कोई कर्म बाकी नहीं छोड़ते उनके खिलाफ नीतीश कुमार 75 साल के हो गए हैं उसके बाद जो संजय निषाद और गिरिराज सिंह ने जो कहा है वह माफी योग्य नहीं है मुसलमान को सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करने पर बोले सांसद पप्पू यादव。 अपनी डफली अपने राग़ जुबान पर कोई जोर तो है नहीं देश कानून से संविधान से चलता है हमें जीने का तरीका रोटी का तरीका संविधान से मिला है तो संविधान के दायरे में रहकर ही सबको चलना चाहिए कौन क्या बोलता है मौखिक रूप पर इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है सिडनी में बुर्का बैन पर बोले पप्पू यादव हिंदुस्तान का जो प्रेमबल है वह सेकुलरिज्म है हम दुनिया में ऊंची संस्कृति और संस्कार के लिए जाने जाते हैं वसुदेव कुटुम्बकम के लिए सर्व देव संभव के लिए जाने जाते हैं तो हम अपनी संस्कृति से चलेंगे ना कि सिडनी की संस्कृति से सिडनी में तो बहुत कुछ होता है वह भी अडॉप्ट करेंगे क्या विश्व हिंदू परिषद का कोई कम होता है उन ह्यूमन अनलॉफुल समेत गतिविधियों में संयुक्त रहते हैं。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 18, 2025 10:39:55
Ratlam, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी की भारी खेप पकड़ी है। 16 दिसंबर की देर रात माननखेड़ा टोल प्लाजा पर CBD MP यूनिट की प्रिवेंटिव टीम ने चित्तौड़गढ़पासिंग एक मारुति स्विफ्ट कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 10 पैकेटों में छिपाकर रखी गई करीब 12 किलो अवैध मेफेड्रोन, जिसे एमडी के नाम से जाना जाता है, बरामद की गई। बताया जा रहा है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह कार प्रतापगढ़ क्षेत्र से मादक पदार्थ लेकर मंदसौर–रतलाम हाईवे के रास्ते गुजरात की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर कार को ढोढर टोल पर पकड़ा। कार्रवाई में करोड़ों रुपये की एमडी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लेकीन लगातार ना सिर्फ मादक पदारथ एमडी बल्कि शराब और डोडा चूरा की भी तस्करी बढ़ती जा रही हैँ, और इसके लिए रतलाम के 8 लेन एक्सप्रेस वे इन अवैध तस्करी को लेकर अपराधियों के निशाने पर हैं
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Dec 18, 2025 10:39:18
Agra, Uttar Pradesh:Giriraj सिंह ने कहा काश बंटवारे के वक्त सारे मुसलमान को भेज दिया गया होता पाकिस्तान तो यह दिक्कत नहीं होती. देश में जो मुसलमान आबादी का पांचवा छटवा फ़ीसदी हिस्सा है उसको अल्पसंख्यक कैसे कहा जा सकता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की मांग अल्पसंख्यक का पैमाना जिले के आधार पर तय किया जाए जिलों को यूनिट माना जाए. अल्पसंख्यक की आज देश में परिभाषा तय नहीं हुई तो देश के बहुसंख्यक लोगों के साथ यह जुल्म है मुसलमान को जो राजनीतिक अल्पसंख्यक माना गया एक दुर्भाग्य है। धर्म परिवर्तन भी तुरंत बंद होना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा बंगाल में 23 ऐसे जिले हैं जहां मुसलमान की आबादी तेजी से बड़ी है चाहे बांग्लादेशी घुसपैठियों हो या रोहिंगा। भारत के नागरिक होने के नाते मेरी आज एक पीड़ा है कि देश इस समस्या से जूझ रहा है। बंगाल में कर्मचारियों के बल पर ममता सरकार ने बांग्लाशियो का बंगाली करण और भारतीयकरण किया है। मैं देश में जागरूकता लाने की कोशिश करूंगा और इस मुद्दे को उठाऊंगा कि देश में अल्पसंख्यक की परिभाषा तय होनी चाहिए
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 18, 2025 10:38:58
Karauli, Rajasthan:राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर वन विभाग करौली की ओर से जिला मुख्यालय पर प्रभात फेरी सहित विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उप वन संरक्षक सुमित बंसल के निर्देशन में आयोजित किए गए, जिनका उद्देश्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन तक पहुँचाना रहा। महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय, करौली से प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया। प्रभात फेरी में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नगरी-नगरी पेड़ लगाओ, जंगल बचाओ, पर्यावरण बचाओ जैसे जन-जागरूकता नारों को लगाकर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर फुले कॉलोनी, शिकारंज रोड फैक्ट्री तिराया, गौरव पथ, गोमती कॉलोनी सी-ब्लॉक होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। प्रभात फेरी के दौरान वन विभाग के वन सहायक प्रेमचंद सैन, मुनेश शर्मा, समय सिंह, रवि कांत, निशा मीणा, सोनम चतुर्वेदी आदि सहित अन्य वनकर्मियों द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आमजन को कपड़े के बैग वितरित किए गए। इस दौरान लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा दैनिक जीवन में कपड़े के थैले को अपनाने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा जिले की विभिन्न नर्सरियों में बीजारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन सभी गतिविधियों के माध्यम से सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त समाज और हरित राजस्थान का संदेश दिया गया। प्रभात फेरी के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय निदेशक प्रेमसिंह माली प्रधानाचार्य धर्मसिंह जेरिया, व्याख्याता ममता, रामकुमार, होरी सिंह मीणा आदि मौजूद रहे। स्वतंत्रता सेनानी चिरंजीलाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली में प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 18, 2025 10:38:35
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिछले दिनों चंद्र मौर्या अंडरब्रिज के पास बोरी में बंद महिला की लाश की शिनाख्त होने के बाद 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है वही मृतिका की पहचान कोसा नगर की रहने वाली आरती निर्मलकर के रूप में हुई है. दरअसल 13 दिसंबर को चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास बोरी में बंद एक महिला की 3 दिन पुरानी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी जिसके बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड ने तमाम सबूत भी इकट्ठा किए थे हर पहलू की बारीकी से जांच करने के लगभग 70 घंटे के बाद पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता मिली है आपको बत दे मृतिका आरती बंजारे पिछले 6 महीना से कोसा नगर में तुलाराम बंजारे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी वहीं मृतिका शराब पीने की आदि थी शराब पीने के बाद वह तुलाराम बंजारे के साथ वाद विवाद और गाली गलौज करती थी इतना ही नहीं तुलाराम ने आरती को थप्पड़ मार दिया आरती दीवार से टकराकर जमीन पर गिर गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई जिसके बाद तुलाराम ने आरती के शव को मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी से बांधकर उसे बोरी में भर दिया और अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे और शक्ति की मदद से लाश को ऑटो में रखकर चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के पास नाली में फेक कर कोसा नगर चले गए इसके बाद पुलिस ने बारीकी से इस मामले की जांच करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को 70 घंटे में सुलझा लिया और तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Dec 18, 2025 10:38:07
Mahasamund, Chhattisgarh:लोकेशन-महासमुंद एंकर-जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज तहसील कार्यालय के समीप महासमुंद में शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिये भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी समाज के परंपरागत पूजा पाठ से भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने की। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला महासमुंद, 52 गढ़ गोंड समाज महासमुंद एवं आदिवासी समाज महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आज गुरु घासी दास जयंती पूरे देश में मनाया जा रहा है। और ऐसे विशेष अवसर में जनजातीय गौरव दिवस मना रहे हैं, यह गौरव का क्षण है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top