Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273004

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर होली और रमजान को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

Mar 14, 2025 09:30:45
Gorakhpur, Uttar Pradesh

होली और रमजान के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री संदीप कुमार मीना के निर्देश पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक गोरखपुर, रेलवे सुरक्षा बल और चेकिंग स्टाफ ने मिलकर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, ट्रेन, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर एरिया, पार्किंग एरिया और वेटिंग हॉल में सुरक्षा जांच की। यात्रियों को किसी भी परेशानी से बचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Oct 31, 2025 14:53:44
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी ने अंता विधानसभा उप चुनाव में हाईटैक प्रचार के लिए एलईडी रथों के साथ प्रचार शुरू किया है। गांव गांव घूमकर ये रथ प्रचार करेंगे, लेकिन रथ के साथ रहने वाले कार्यकर्ताओं को अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। वहीं सवाल उठ रहा है कि आधुनिक संचार युग में इस तरह रथों से प्रचार कर बीजेपी वोटर्स पर पकड़ बना पाएगी। अंता विधानसभा उप चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी अपनी अपनी रणनीति के साथ प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने हाईटैक प्रचार के लिए एलईडी और प्रचार रथ तैयार कर अंता भिजवाए हैं। इनमें दो एलईडी और दो सामान्य रथ हैं। इन रथों को गांव गांव घुमाया जाएगा। इनमें एलईडी पर केंद्र और प्रदेश की भजनलाल सरकार की योजनाओं के साथ ही चुनाव के लिए तैयार गीत बजाए जाएंगे। इसी तरह सामान्य रथाें पर ऑडियो सिस्टम के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा जाएगा। इससे गांव गांव में जमीनी सम्पर्क के साथ हाईटैक प्रचार किया जाएगा। पार्टी नेताओं का मानना है कि जिन वोटर्स तक सम्पर्क नहीं हो पाएगा, उनसे प्रचार रथों के जरिए पहुंचा जा सकेगा। बीजेपी ने अंता विधानसभा सीट पर इस बार माइक्रो मैनेजमेंट तरीके से प्रचार शुरू कर रखा है. बड़े नेताओं के साथ ही पार्टी की दूसरी और तीसरी लाइन के नेताओं को भी प्रचार के लिए लगा रखा है. मंडल प्रभारी-मंडल प्रवासी और विधानसभा प्रभारी और विधानसभा प्रवासी तक बना रखे हैं. इनके जरिए बीजेपी अंता के घर - घर तक पकड़ मजबूत कर रही है. चुनावी प्रचार को गति देने के लिए गुरुवार को बीजेपी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रचार रथ रवाना किए। इन रथों को शुक्रवार को अंता पहुंचकर प्रचार शुरू करना था। इधर चुनावी प्रचार रणनीति को देखने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी अंता पहुँच गए हैं. मदन राठौड़ तो पहुंच गए, लेकिन प्रचार रथ शाम तक संबंधित मंडलों में नहीं पहुंच पाए। प्रचार रथों में लिए अंता बीजेपी में मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों को संयोजक और सहसंयोजक तय किए हैं। रथों का रूट तैयार कर लिया गया और उन्हें रवाना करने के लिए संयोजक सह संयोजक तय कर दिए, किसी के पास फोन आए किसी के पास अभी तक फोन नहीं पहुंचा और न ही प्रचार रथ। कोयल गांव के भूपेंद्र सुमन को सह संयोजक बनाया गया है, लेकिन उनके पास दोपहर तक मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पारेता फोन आया और न ही रथ नहीं कोयला गांव भूपेंद्र सुमन ने कहा कि प्रचार रथ के लिए कोयला पंचायत को सेंटर बनाया गया है। यहां से रथ रवाना होकर बेवलिया, कोटडी, सूंडा, कांकरा, भैरूपुरा, सायगढ, तेजगढ, दिगोद, मजरावता जाएगा। वहां से खेडली कोशो मानपुरा से वापस कोयला आएगा। इसके बाद कोयला से तिसाया पंचायत बाढ बीला गांव से वापस रिटर्न होकर कोयला सेंटर पहुंचेगा। इसी तरह शीशवाली गांव निवासी आयुष नागर को एलईडी रथ का संयोजक बनाया है, लेकिन उनके पास रथ को लेकर फोन ही नहीं आया। आयुष ने कहा कि मैं पहले विधानसभा चुनावों में काम कर चुका हूं, लेकिन अभी मेरे पास रथ को लेकर किसी का फोन नहीं आया। कुछ इसी तरह का हाल विद्या रतन सहित अन्य का है। आयुष का कहना है कि रथ से प्रचार करेंगे गांव गांव ढाणी में ले जाएंगे । फोटो खिंचवाएंगे और एलईडी पर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे。 अंता विधानसभा सीट पर 11 नवम्बर को चुनाव होना है और 9 नवम्बर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। ऐसे में प्रचार के लिए महज 9 दिन ही बचे हैं। वहीं इस क्षेत्र में करीब 170 गांव है, इनमें अंता तहसील में 87 तथा मांगरोल तहसील में 83 गांव हैं। वहीं ढाणियां इससे अलग है। ऐसे में अगर देखा जाए तो प्रचार रथ को एक दिन में नौ गांवों में घूमना पड़ेगा तब जाकर पूरी तरह प्रचार का सपना साकार हो पाएगा। इधर यह भी सवाल उठता है कि एक दिन में नौ गांव तो रथ को कितना समय प्रचार के लिए मिलेगा ? प्रचार के लिए लगाए कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक गांव में चौराहे पर पंद्रह मिनट आधा घंटे के लिए खड़ा होंगे और फिर दूसरे गांव जाना है। इससे साफ हे कि क्या इस तरह प्रचार से वोटर्स पर पकड़ बन पाएगी ?
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:53:13
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रायगढ़ निवासी विजय सिंधी द्वारा सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ के परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड करने से पूरे प्रदेश में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस प्रकरण को लेकर सतनामी समाज के साथ-साथ आदिवासी समाज ने भी कड़ी निंदा की है और संयुक्त रूप से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, विजय सिंधी नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो डाला है जिसमें उसने गुरु घासीदास बाबा के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। इस वीडियो से सतनामी समाज और छत्तीसगढ़ की धार्मिक आस्था को गहरा आघात पहुँचा है। मामले को लेकर समाज के लोग भारी नाराज हैं और उन्होंने इसे प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए घातक बताया है।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 31, 2025 14:52:59
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 31, 2025 14:52:41
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बूथ संख्या 135 में जीवित लोगों को मृत घोषित कर उनके नाम काटे गए, जबकि कई मृत व्यक्तियों और काल्पनिक नामों को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। सबसे गंभीर मामला 74 वर्षीय राधेलाल खरे का है जो पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं, लेकिन मतदाता सूची में उन्हें मृत दिखाकर उनका नाम हटा दिया गया। वहीं, कुछ मृत व्यक्तियों के नाम अब भी सूची में बने हुए हैं और 121 वर्षीय “गंगा यादव” जैसी प्रविष्टियाँ फर्जीवाड़े की पोल खोलती हैं। कांग्रेस का आरोप है कि यह सब भाजपा को लाभ पहुँचाने के लिए किया गया सुनियोजित षड्यंत्र है।बूथ स्तर के आँकड़े भी कांग्रेस के दावों को मजबूती देते हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बूथ संख्या 135 पर 256 वोट मिले थे, जबकि भाजपा को 142 कांग्रेस आगे थी 114 वोट से। लेकिन 2023 में यह बढ़त घटकर सिर्फ 37 वोट रह गई, और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अंतर मात्र 20 वोट पर सिमट गया। कांग्रेस का कहना है कि यह मतदाता सूची में हेरफेर का सीधा नतीजा है। पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम काटे गए, मृत व्यक्तियों के नामों को सूची में बनाए रखा गया और नए फर्जी नाम जोड़कर वोटों का संतुलन बदला गया। एमबीयंस –विजय केशरवानी (ग्रामीण जिला अध्यक्ष कांग्रेस) कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की SIR प्रणाली का उपयोग मतदाता सूची से छेड़छाड़ के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही इस प्रणाली का विरोध कर चुके हैं, क्योंकि यह चुनावों को प्रभावित करने का नया माध्यम बन चुकी है। केशरवानी ने कहा, बिहार में इस प्रणाली का दुरुपयोग हो चुका है, और अब अगर इसे पारदर्शिता के बिना पूरे देश में लागू किया गया तो लोकतंत्र की नींव हिल जाएगी। कांग्रेस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मतदाता सूची की जाँच निष्पक्ष तरीके से नहीं हुई, तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा बाइट –विजय केशरवानी कांग्रेस जिला अध्यक्ष,ग्रामीण) बाइट –राधेलाल खरे (जिसे मृत घोषित किया गया) कांग्रेस ने लवोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान के तहत मतदाता सूची की पूरी जाँच की माँग की है। पार्टी का कहना है कि अब तक चुनाव आयोग ने यह नहीं बताया कि किन मतदादाओं के नाम काटे गए और किन्हें जोड़ा गया, जिससे यह शक और गहरा हो गया है कि भाजपा पूरे मामले को छिपाने की कोशिश कर रही है। साथ ही कहा, जब तक बेलतरा की वोट चोरी और मृतकों के नाम पर बने फर्जी वोटों की सच्चाई सामने नहीं आएगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा......
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 31, 2025 14:52:22
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 31, 2025 14:52:10
Haldwani, Uttar Pradesh::- काशी गंगा महोत्सव (01 नवंबर से 04 नवंबर, 2025) काशी गंगा महोत्सव का आयोजन 01 नवंबर, 2025 से 04 नवंबर, 2025 तक राजघाट पर किया जाएगा। इस महोत्सव का भव्य शुभारंभ 01 नवंबर, 2025 को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री रवींद्र जायसवाल और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। महोत्सव में संगीत की सभी विधाओं का प्रस्तुतीकरण होगा, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी प्रमुखता से स्थान दिया गया है। राजघाट पर प्रमुख कलाकारों की प्रस्तुतियाँ (01-11-2025 से 04-11-2025): * 01 नवंबर, 2025: पंडित माता प्रसाद मिश्र एवं पंडित रवि शंकर मिश्र (कथक युगल नृत्य), सुश्री कविता मोहन्ती (ओडिसी नृत्य), डॉ. दिवाकर कश्यप एवं डॉ. प्रभाकर कश्यप (उपशास्त्रीय गायन)। * 02 नवंबर, 2025: डॉ. ममता टंडन (कथक), पद्मश्री गीता चन्द्रन (भरतनाट्यम), प्रो. पं. साहित्य नाहर एवं डॉ. पं. संतोष नाहर (सितार एवं वायलिन जुगलबंदी)। * 03 नवंबर, 2025: पद्मश्री मालिनी अवस्थी (लोक गायन), सुश्री माधुरी शाम्भवी (कथक), चेतन जोशी (बाँसुरी वादन)। * 04 नवंबर, 2025: हंसराज रघुवंशी (भजन), डॉ. प्रेम किशोर मिश्र एवं साथी (सितार-सरोद जुगलबंदी), सुश्री शिवानी मिश्रा (कथक समूह नृत्य)। इसके अतिरिक्त, वाराणसी में आयोजित 'काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता' के विजेता कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नमो घाट पर 01 नवंबर, 2025 से 04 नवंबर, 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। :-देव दीपावली (05 नवंबर, 2025) देव दीपावली का आयोजन 05 नवंबर, 2025 को होना सुनिश्चित है। इस दिन वाराणसी के मनोरम घाटों पर देव दीपावली समितियों द्वारा और कुंडों एवं तालाबों पर उनकी समितियों द्वारा एक साथ दीपक प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। दीपक व्यवस्था: * पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार/महोत्सव समिति, वाराणसी द्वारा 10 लाख से अधिक मिट्टी के दीपकों की व्यवस्था की गई है। * दीपक, तेल और बाती का वितरण 31 अक्टूबर, 2025 से राजघाट से आरंभ होगा। * दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए गंगा के घाटों और दूसरी ओर के तट को सम्मिलित करते हुए 20 सेक्टर बनाए गए हैं, तथा सभी सेक्टर के नोडल अधिकारियों को भी नामित कर दिया गया है। विशेष आकर्षण: * देव दीपावली के अवसर पर 25 मिनट का 'काशी-कथा' का 3-D प्रोजेक्शन मैपिंग तथा लेजर शो का प्रदर्शन किया जाएगा। * इस शो में काशी की दिव्यता, इतिहास और आस्था के अनूठे संगम का प्रदर्शन किया जाएगा। * कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद और डमरू की गूँज से होगी, जो भगवान शिव की उपस्थिति का प्रतीक है। * शो में भगवान शिव-पार्वती विवाह, भगवान श्री हरि विष्णु के चक्र पुष्करिणी कुंड, भगवान बुद्ध के धर्मोपदेश, कबीर-दास और तुलसीदास की भक्ति परंपरा से लेकर महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तक की 'कण-कण में काशी और रस-रस में बनारस!' की यात्रा दिखाई जाएगी। * 3-D प्रोजेक्शन मैपिंग शो पर्यटकों के लिए निःशुल्क होगा और एक-एक घंटे के अंतराल पर 03 बार (रात्रि 08:15 बजे, रात्रि 09:00 बजे एवं रात्रि 09:35 बजे) संचालित किया जाएगा। * इसके अतिरिक्त, श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सम्मुख रात्रि 08:00 बजे 10 मिनट की ग्रीन आतिशबाजी का भी निःशुल्क आयोजन होगा। यह आयोजन वाराणसी को विश्व पर्यटन पटल पर एक नई पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है。
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 31, 2025 14:51:55
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 14:51:54
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 31, 2025 14:51:38
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर:- रायगढ़ जिले की घरघोड़ा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की हुंडई कार से ढाई क्विंटल (257.5 किलो) गांजा बरामद किया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त हुंडई कार और मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक उड़ीसा से गांजा लेकर कार में रायगढ़ की ओर आने वाला है। सूचना के आधार पर घरघोड़ा थाना पुलिस, साइबर सेल, पूंजीपथरा और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने घरघोड़ा–लैलूंगा मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान एक संदिग्ध हुंडई कार (क्रमांक CG-29-AS-2077) को रोककर जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में गांजा मिला। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 250 पैकेट (प्रत्येक एक किलो) गांजा रखा हुआ पाया। बरामद गांजे का कुल वजन 257.5 किलोग्राम है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष दास निवासी ग्राम चीताबहार, थाना दरिमा, जिला सरगुजा के रूप में की गई है। आरोपी से जब्त गांजा, कार और मोबाइल की कुल कीमत लगभग 58 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक ने सीमावर्ती उड़ीसा राज्य से हो रही मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए हैं। इसी के तहत यह कार्रवाई संभव हो सकी। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को अपने तस्करी नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं, जिन पर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। घरघोड़ा थाना प्रभारी ने आरोपी के खिलाफ थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top