Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273401

नागेपुर में बाल दिवस पर फीडिंग इंडिया और लोक समिति द्वारा कार्यक्रम

Nov 14, 2024 14:08:21
Haldwani, Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित आशा सामाजिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में फीडिंग इंडिया ने 306 बच्चों को टॉफी, फ्रैंडशिप रिबन, स्केल, पेंसिल, कटर, बैग जैसे उपहार दिए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल यौन हिंसा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली में बच्चे "बाल मजदूरी बंद करो", "हमें पढ़ने दो", "बाल विवाह बंद करो" जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Nov 21, 2025 15:17:27
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के रेगिस्तान, पहाड़, ढाणियों और दूर बसे खेतों के बीच इन दिनों लोकतंत्र की एक शांत लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मुहिम चल रही है—मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण–2026. इस मुहिम में राज्य के 78 बीएलओ वे चेहरे बनकर उभरे हैं, जिनके जज्बे ने सिस्टम को हैरान भी किया और गर्व से भर भी दिया। 4 नवंबर से शुरू इस अभियान में इन सभी बीएलओ ने न सिर्फ समय पर बल्कि 100% सटीकता के साथ अपने-अपने बूथ का काम पूरा किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इन्हें VC के दौरान सम्मानित करते हुए कहा कि ये 78 बीएलओ सिर्फ कर्मचारी नहीं… लोकतंत्र के लाइफलाइन वर्कर हैं। बीकानेर जिले का नोखा…भाग संख्या 87…यही से निकलते हैं हुकुम चंद सैन, जिनके क्षेत्र में 150 ढाणियां हैं। एक दूसरे से किलोमीटरों दूर, कई बार तो सड़क भी नहीं। लेकिन हुकुम चंद ने रोज पैदल चलकर 18 नवंबर तक शत-प्रतिशत SIR पूरा किया। काम खत्म करने के बाद भी रुके नहीं। उन्होंने खुद आगे बढ़कर अन्य बीएलओ की डिजिटाइजेशन और मैपिंग में मदद शुरू कर दी। इसी तरह भाग संख्या 84, जैसलमेर। यहां के बीएलओ करनैल सिंह के सामने सबसे मुश्किल चुनौती थी मतदाता कई-कई किलोमीटर दूर, कुछ स्थान रेगिस्तानी टीलों के पीछे, सड़क तो छोड़िए, मोबाइल नेटवर्क तक नहीं। फिर भी करनैल सिंह ने 60 किलोमीटर का सफर, कई हिस्से पैदल चलते हुए तय किया और 100% काम पूरा कर दिया। इसके बाद उन्होंने भी पड़ोसी बूथों के ब्लो की मदद अपने आप शुरू कर दी। वीसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा जो आगे बढ़े हैं, अब दूसरों को भी साथ लेकर चलें…तभी SIR-2026 समय पर और बेहतरीन तरीके से पूरा होगा। इन 78 नायकों का सम्मान… असल में हजारों बीएलओ की मेहनत को सलाम। यह कहानी सिर्फ 78 नामों की नहीं… ये सम्मान उन सैकड़ों-हजारों बीएलओ की मेहनत का प्रतिनिधित्व है, जो रेगिस्तान में उड़ती धूल के बीच, किसानों के खेतों में घंटों इंतजार करते हुए, ढाणियों में पैदल पहुंचकर, या पहाड़ी रास्तों पर चढ़ते हुए सिर्फ एक काम कर रहे हैं—हर मतदाता तक लोकतंत्र की आवाज पहुंचाना। राजस्थान का यह ग्राउंड-सोल्जर्स ब्रिगेड शायद कैमरे पर न दिखे, लेकिन इसी की वजह से 2026 के चुनावों की बुनियाद मजबूत होकर खड़ी हो रही है।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Nov 21, 2025 15:16:53
Shirdi, Maharashtra:प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे बाईट मुद्दे - ऑन महायुती आमच्या सर्वांचा प्रयत्न होता की सर्व ठिकाणी महायुती म्हणून लढावं.. परंतु मधल्या कामावधीत निवडणुका न झाल्याने प्रत्येक पक्षाचे कार्यकर्ते इच्छुक होते.. विधानसभेला आम्ही सर्वांनी एकता दाखवली... नगर परिषदेच्या निवडणुकीत आम्ही खूप ठिकाणी परस्पर विरोधी लढत आहोत ही वस्तुस्थिती मी नाकारत नाही... परंतु आमच्यात कटुता येणार नाही याची खबरदारी आम्ही घेणार आहोत... निकालाच्या दिवशी महाराष्ट्रातील बहुसंख्य नगरपालिका महायुतीच्या ताब्यात आल्याचं बघायला मिळेल... ऑन महाविकास आघाडी बिघाडी महाविकास आघाडी किती तकलादू पद्धतीची होती हे जनतेला बघायला मिळालं... आम्ही वेगवेगळे लढत असलो तरी महायुतीत कटुता नाही.. लोकसभेच्या निवडणुकीत महाविकास आघाडीला अभूतपूर्व यश मिळालं मात्र त्यानंतर मुंबईमध्ये काँग्रेसच्या नेत्यांची वक्तव्य मी एकली ज्यांच्यामुळे लोकसभेतील उमेदवार निवडून आले त्यांच्याबद्दल केली जाणारी वक्तव्य योग्य नव्हती त्यामुळे आज ना उद्या महाविकास आघाडीत बिघाडी होणार होती हे या निवडणुकीत बघायला मिळालं... ऑन शरद पवार अजित पवार एकत्र येणे स्थानिक परिस्थितीनुसार राज्यात काही ठिकाणी राष्ट्रवादीची युती , याचा अर्थ एकत्रित येण्याचा विषय यामध्ये येत नाही... NDA मधील सहभाग हा आमचा कायम राहील... ज्यांना आमच्या सहभागाबद्दल योग्य वाटेल ते सोबत येतील... राष्ट्रवादीचे प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे यांची राष्ट्रवादी एकत्र येण्यावरून प्रतिक्रिया... ऑन भरत गोगावले आरोप त्यांना काय बोलायचे ते बोलुद्या , मी त्याकडे लक्ष देत नाही... 40 वर्षापासून मी टीका झेलत रायगडमध्ये काम करतोय... रायगडच्या जनतेला माझ्यासारखा कार्यकर्ता भावतो आहे... टीकाकार टीका करताय मात्र त्यांच्या विचाराची संस्कृती तेवढी असेल त्यांचा DNA तेवढ्याच मनोवृत्तीचा असेल त्याला मी काही करू शकत नाही... राष्ट्रवादीचे प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे यांची भरत गोगावलेंवर जहरी टीका.... ऑन महेंद्र दळवी आरोप भाजपची मदत पाठीशी घेऊन जे वेगवेगळ्या पदावर गेले त्यांनी माझ्यावर काय बोलाव... आपण कशामुळे आहोत त्यांनी हे आधी बोलावं त्यानंतर माझं भाजपचं जाणं वेगैरे त्यावर बोलावं... ज्यांना राजकारणातलं बाळकडू मिळालं नाही त्यांनी कशाला बोलावं... प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे यांची महेंद्र दळवींवर भाजपच्या प्रवेश बाबत केलेल्या वक्तव्यावर टीका.... ऑन मुंबई पालिका निवडणूक राष्ट्रवादी नको मी आशिष शेलारांचा वक्तव्य जरूर त्या ठिकाणी ऐकलं , त्यांनी आमच्या पक्षातील नेतृत्वाबाबत भावना व्यक्त केल्या.. याबद्दल मुख्यमंत्री रवींद्र चव्हाण यांच्यासोबत आम्ही नक्की बोलू... मुंबईची महापालिका महायुती म्हणून लढवायची आहे असं वक्तव्य वारंवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी केलय.. आशिष शेलारांचा गैरसमज माझ्यासारखा कार्यकर्ता नक्कीच दूर करेल...सुनील तटकरे यांची प्रतिक्रिया...
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 21, 2025 15:15:44
Karauli, Rajasthan:डूंगरी बांध के विरोध में ग्राम पंचायत जोड़ली महापंचायत राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, हंगामे और किसानों के आक्रोश के बीच समाप्त हुई। पूर्व मंत्री रमेश मीणा, विधायक हंसराज मीणा, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे। महापंचायत में 1 दिसंबर तक मुख्यमंत्री से बातचीत सफल न होने की स्थिति में 10 दिसंबर से उग्र आंदोलन की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री रमेश चंद मीणा, विधायक हंसराज मीणा और पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते माहौल गर्मा गया और कुछ देर के लिए मंच पर हंगामा हो गया। इसी अव्यवस्था पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं, युवा नेता नरेश मीणा ने आंदोलन को ‘करो या मरो’ की रणनीति से आगे बढ़ाने की बात कही। देर शाम कोर कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 दिसंबर तक मुख्यमंत्री से डूंगरी बांध को रद्द करने पर सकारात्मक वार्ता नहीं होती है तो 10 दिसंबर से उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। महापंचायत मे राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक व सांसद को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सामने डूंगरी बांध का मुद्दा मजबूती से रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के घर उजाड़ने वाले निर्णय के खिलाफ पूरी तरह एकजुट होकर आवाज उठाना जरूरी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर किसान-विरोधी नीतियों का आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े थे, वैसे ही जनता की एकता से सरकार को डूंगरी बांध प्रोजेक्ट पर भी झुकाया जा सकता है। पूर्व केबिनेट मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि आंदोलनकारी समिति को परियोजना की वास्तविक जानकारी नहीं है और बिना अध्ययन के पंचायतों पर पंचायत कर रही है। उन्होंने बताया कि डूंगरी बांध का डूब क्षेत्र 88 गांवों में फैला है। करीब 21,743 हैक्टेयर (लगभग 87 हजार बीघा) भूमि प्रभावित होगी। पहले फेज में 68 गांव और दूसरे फेज में 88 गांव विस्थापन की चपेट में आएंगे। परियोजना पर कुल 10,045 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 1600 मीटर लंबा बांध बनेगा और 45% पानी 11 जिलों को दिया जाएगा। सपोटरा, भूरी पहाड़ी सहित आसपास के क्षेत्र जल संकट से जूझते रहेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नदियाँ पुनर्जीवित करने के बजाय जंगलों और गांवों को उजाड़ने में लगी है। साथ ही विधायक हंसराज मीणा पर जनता की समस्याओं से दूर रहने का आरोप भी लगाया। पूर्व मंत्री रमेश मीणा और राजेंद्र गुढ़ा के आरोपों पर विधायक हंसराज मीणा भड़क उठे। उन्होंने दोनों नेताओं पर पिछले 15 वर्षों तक जनता को बांटकर राजनीति करने और क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया। उनकी प्रतिक्रिया के कारण माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 21, 2025 15:15:22
Jaipur, Rajasthan:SIR को लेकर कांग्रेस के नई दिल्ली में 14 दिसम्बर को किए जाने वाले प्रदर्शन के कारण प्रदेश बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने इस विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस का विधवा विलाप की संज्ञा दी है। देश के 12 राज्यों में चल रही SIR को लेकर राजनीतिक दलों में सियासी संग्राम मचा है। कांग्रेस SIR के विरोध में 14 दिसम्बर को नई दिल्ली में विरोध रैली करने वाली है। बीजेपी इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। दाधीच ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से काम करता है। आयोग बिना किसी राजनीतिक दल के दबाव के काम करता है। आज से पहले भी देश में SIR होता रहा है। वर्ष 2002 में कांग्रेस शासन में थी तब भी एसआईआर हुई थी। उस दौरान बीजेपी ने तो एसआईआर का विरोध नहीं किया था। फिर आज कांग्रेस विरोध क्यों कर रही है। देश की प्रबुद्ध लोगों ने भी कहा कि राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बोलकर माहौल खराब कर रहे हैं। कांग्रेस को जनता बार बार सबक सिखाने का प्रयास कर रही है, लेकिन फिर भी समझ नहीं पा रहे हैं। बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए, अब राहुल गांधी उनकी पालना में काम कर रहे हैं। राहुल कांग्रेस को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं और अशोक गहलोत उसके गवाह बन रहे हैं। कांग्रेस देश का ट्रेंड समझ नहीं पा रही है, देश की जनता ने 10-12 साल से अपना ट्रेंड सेट कर रखा है। पहले ईवीएम को दोषी बताकर हल्ला किया, बाद में चुनाव आयोग को गाली दी। इस पर बात नहीं बनी तो अब एसआईआर का विरोध कर रहे हैं। एसआईआर में बीस साल का एविडेंस मांग रहे हैं, कोई पचास साल का एविडेंस तो नहीं मांग रहे हैं। बीस साल का एविडेंस हर कोई दे सकता है। जनता कांग्रेस के इस विरोध का मतलब समझ रही है।
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 15:11:42
0
comment0
Report
Nov 21, 2025 15:09:25
Aligarh, Uttar Pradesh:जनपद अलीगढ में एसएसपी महोदय के निर्देशन में बांछित अभियुक्त व जुर्मजारायम की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव, इगलास पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को 11 बकरिया जिनमे 3मृत,5000रु नगद व एक होंडा सिटी कार पंजीयन DL 7CF 9730 ओमप्रकाश पुत्र हरिश्चन्द्र उम्र करीब 42वर्ष अर्जुन उर्फ पाण्डु पुत्र दारा सिंह उम्र 20 वर्ष को चौकी हस्तपुर के पास कच्चा रास्ता से मय चोरी गयी 11 रास बकरिया जिसमे 3 मृत तथा 5000 रुपये व 02 अदद नाजायज चाकू व घटना मे प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार किया गया है ये दोनों अभियुक्त गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओ को रैकी कर अंजाम दिया करते थे इनके सम्बन्ध में अलग अलग थानो में अभियोग पंजीकृत है l
185
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 21, 2025 15:05:51
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजस्थान में खेलों का बड़ा महाकुम्भ जल्द शुरू होने वाला है, खेल विभाग इस महाकुंभ की तैयारी में जुट गया है, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होंगे; इस भव्य आयोजन के लिए खेल विभाग ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और तमाम विभागों के साथ कोऑर्डिनेशन करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स करवाने की तैयारी शुरू कर दी, जिसका 24 नवंबर को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह शुभारंभ करेंगे. राजस्थान में आगामी 24 नवंबर से खेल महाकुंभ आयोजित होने जा रहे हैं; इस महाकुंभ में देश भर के करीब 4000 खिलाड़ी भाग लेंगे; खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन ने बताया कि देश की तकरीबन 200 यूनिवर्सिटीज के 4000 से अधिक खिलाड़ी इस महाकुंभ में भाग लेंगे; राजस्थान के लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है कि इसकी मेजबानी राजस्थान को मिली है; ऐसे में 24 नंबर को शुभारंभ होने वाले इस समारोह की तैयारी में पूरा खेल विभाग जुट गया और खेलो इंडिया के शुभारंभ के दौरान तकरीबन 25000 छात्र इसमें भाग लेंगे. खेलो इंडिया गेम्स राजस्थान की राजधानी के साथ प्रदेश के संभाग मुख्यालय पर भी आयोजित होंगे; वहीं राजधानी जयपुर में एसएमएस स्टेडियम पूर्णिमा यूनिवर्सिटी आर्चरी खेल मैदान व राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के संभाग मुख्यालय पर भी आयोजित होंगे; ऐसे में देश भर के तकरीबन 4000 खिलाड़ी और उनके साथ आने वाले कोच और अन्य स्टाफ की रहने खाने ठहरने की व्यवस्था में पूरा खेल विभाग जुट गया है. 24 नवंबर से राजधानी में शुरू होगा खेलों का महाकुंभ। 24 नवंबर शाम 6:00 बजे होगा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ। पूरा प्रदेश 5 दिसंबर तक मनाएगा खेलों का उत्सव। प्रदेश के अलग-अलग राज्यों से करीब 4000 खिलाड़ी लेंगे भाग। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 24 अलग-अलग खेलों का होगा मुकाबला। केंद्रीय खेल मंत्री राजस्थान के मुख्यमंत्री व राजस्थान के खेल मंत्री लेंगे शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के शुभारंभ के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडवीया प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में शुभारंभ समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के अलग-अलग कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं भाग लेंगी; देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ी इस आगाज के साक्षी बनेंगे; ऐसे में आगामी 5 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में खेलों का भव्य उत्सव मनाया जाएगा। जयपुर से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
28
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 21, 2025 15:05:08
Damoh, Madhya Pradesh:बुजुर्ग को जंजीरों से बांधने का मामला, परिजनों ने ही बांधी जंजीरें, पुलिस ने कहा अमानवीय कृत्य पर होगी कार्यवाही.. एंकर/ एमपी के दमोह से दिल दहला देने वाली अमानवीयता से भरी तस्वीरें सामने आई जब एक बुजुर्ग को जंजीरों से बांधा गया और वो ये जंजीर खोल ना ले इसके लिए उस पर ताला भी लगाया गया, तस्वीरें जिसने भी देखी वो हैरान रह गया और सोचने पर मजबूर की आखिर इतना गंदा कृत्य कौन कर सकता है तो सोच कर भी रूह काप जाएं। दरअसल जिले के मडियादो में बस स्टैंड के पास जंजीरों से जकड़ा एक बुजुर्ग सड़क पर रेंग रहा था, लोग पैरों में बंधी जंजीरों और उस पर लगे ताले को देखकर आश्चर्यचकित थे और इस अमानवीयता को देखकर हैरान भी लेकिन कोई इस बुजुर्ग को जंजीरों से मुक्त कराने की जहमत नहीं उठा रहा था, कुछ जागरूक लोगों ने मडियादो पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को बंधन से मुक्त कराया। बुजुर्ग अपने बारे में ठीक से बता भी नहीं पा रहा था और काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने ये पता लगाया कि ये शख्स इसी इलाके के विनती गांव के हीरालाल प्रजापति है। इस अमानवीय कृत्य ने आज देश भर में सुर्खिया बटोरी और लोगों ने अलग अलग माध्यम से इस कृत्य को लेकर आलोचना की तो दमोह पुलिस और ज्यादा एक्टिव हुई और पुलिस ने जो खुलासा किया है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे और इंसानी रिश्तों को तार तार भी महसूस करेंगे। दमोह एसपी के सख्त निर्देश के बाद एक्टिव हुई पुलिस ने पड़ताल की तो बुजुर्ग हीरालाल को जंजीरों में जकड़ने और फिर सड़क पर खुला छोड़ने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके अपने परिजन है जिन्होंने बुजुर्ग को जंजीरों से बांधा और सड़क पर छोड़ दिया। एडिशनल एसपी सुजीत भदौरिया ने बताया कि हीरालाल मानसिक कमजोर है और विक्षिप्तता की वजह से घर में उत्पात मचाते थे लिहाजा बाहर और घर सब जगह लोगों को टेंशन रहता था। हीरालाल के परिजनो ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही उनके पैरों में जंजीरें बांधी और वो उन्हें खोल न ले इसके लिए ताला भी लगा दिया। जंजीरें बांधने के बाद परिवार निश्चिंत था लेकिन मानसिक कमजोर बुजुर्ग अपने गांव से कई किलोमीटर दूर दूसरी बस्ती तक रेंगते पहुंच गए जहां लोगों ने उन्हें जंजीरों से मुक्त कराया। पुलिस अधिकारी के मुताबिक ये मानवीयता के खिलाफ किया गया कृत्य है चाहे कोई दूसरा करें या व्यक्ति के परिजन कानून की नजर में ये अपराध है और अब जांच की जा रही है और जांच के बाद हीरालाल के परिजनो पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी लेकिन तस्वीरें कहीं न कहीं झकझोर तो रही है और अपनों से मिले जख्मों के बाद ये सोचने मजबूर कर रही है कि इंसानों में रिश्तों की अहमियत कितनी कम हो रही हे, जिस बुजुर्ग को इलाज की जरूरत है उसे दवा की जगह जंजीर मिल रही है, जिसे अस्पताल में होना चाहिए वो सड़कों पर रेंग रहा है और सवाल ये भी कि क्या लोगों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी से भी पल्ला झाड़ लिया है जबकि कोई इस तरह के अमानवीय कृत्य को अंजाम दे रहा है तो क्या आस पड़ोस के लोग उन्हें रोक नहीं सकते थे? क्या लोग इसकी सूचना पहले ही देखकर पुलिस को नहीं दे सकते थे? क्या बुजुर्ग को इलाज आम लोग या सरकार मुहैया नहीं करा सकती थी? और अब क्या सिर्फ कानूनी खाना पूर्ति कर के पुलिस परिजनों पर कार्यवाही करेगी जबकि एक शख्स को इलाज की दरकार है और जिन लोगों ने यानी परिजनों ने बुजुर्ग को जंजीरों से जकड़ा उन्हीं लोगों के पास वो बुजुर्ग हैं।
59
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 21, 2025 15:04:46
Jaipur, Rajasthan:प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 अब बिल्कुल करीब है… और तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सचिवालय में मैराथन समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को साफ़ निर्देश दिए की 10 दिसंबर को जेईसीसी में होने वाला यह आयोजन राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़ा है…और हर तैयारी समय पर, उच्च स्तर पर और बेदाग होनी चाहिए। कार्यक्रम में दुनिया भर से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों, उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों सहित…करीब 4500 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना जताई गई है। उद्घाटन सत्र में RR-GIS 2024 के एमओयू आधारित कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण होगा, जिसमें 1500 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इसी मंच से प्रवासी राजस्थानी सम्मान पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। सबसे बड़ी बात इस आयोजन में राज्य सरकार अपनी 13 नई बड़ी नीतियों को लॉन्च करने जा रही है…जिनमें इंडस्ट्रियल पॉलिसी, एआई–एमएल पॉलिसी, नई पर्यटन नीति, स्पोर्ट्स पॉलिसी, सेमीकंडक्टर और एयरोस्पेस–डिफेंस पॉलिसी जैसी अहम घोषणाएं शामिल होंगी। आठ सेक्टोरल सत्रों में शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य, उद्योग और जल संसाधन जैसे विषयों पर देश–विदेश के प्रमुख विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। NRI समुदाय की भूमिका और विकसित राजस्थान 2047 की दिशा में उनके योगदान पर भी विशेष चर्चा होगी। मुख्य सचिव ने निमंत्रण और रजिस्ट्रेशन की स्थिति की भी समीक्षा की…अब तक 15 हजार से ज्यादा निमंत्रण भेजे जा चुके हैं, और 3260 प्रतिभागी खुद को रजिस्टर कर चुके हैं। जेईसीसी में स्टेज सेटअप से लेकर लैंडस्केपिंग, सुरक्षा, ट्रैफिक प्लान, होटल बुकिंग, एयरपोर्ट प्रोटोकॉल और हाई-स्पीड इंटरनेट सभी तैयारियाँ तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि 30 नवंबर तक सभी विभाग अपनी उपलब्धियों पर आधारित वीडियो, प्रेजेंटेशन और सामग्री तैयार कर दें… और सोशल मीडिया के जरिए कार्यक्रम का व्यापक प्रचार भी सुनिश्चित करें। राज्य सरकार का दावा है कि प्रवासी राजस्थानी दिवस राजस्थान को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने वाला ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा।
28
comment0
Report
Advertisement
Back to top