तुर्कमानपुर मुहल्ले के वार्ड नंबर 25, नूरी मस्जिद के पास के घरों में गंदे पानी की समस्या है जिसके कारण लोग नहाने और कपड़े धोने के लिए भी मजबूर हैं। यहां के लोग पीने का पानी खरीदकर लाते हैं और जिनके घरों में आरओ मशीनें हैं उनके फिल्टर भी जल्दी खराब हो जाते हैं। इस मुहल्ले और आस-पास के इलाकों में नगर निगम से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है जबकि लोग नियमित रूप से हाउस टैक्स जमा करते हैं। मुहल्ले वासियों ने जलकल विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

तुर्कमानपुर में गंदे पानी की समस्या, बीमारियों का खतरा बढ़ा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
रहली विधानसभा के गढ़ाकोटा नटराज ऑडिटोरियम में भाजपा नेता अभिषेक भार्गव की अध्यक्षता में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रहली विधानसभा के सभी भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी शामिल हुए, सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी।बैठक में सर्वप्रथम भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना को अपनी सबसे पसंदीदा योजना बताई |
लहरपुर क्षेत्र में शांत व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन द्वारा भारी सतर्कता बरती गई. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भी ईदगाह के निकट मस्जिद पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह व भारी पुलिस बल ने नगर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा कराई।
गौरीगंज में भाजपा का चलों अभियान 273 शक्तिकेन्द्रों व 1551 बूथों पर चलेगा।273 शक्तिकेन्द्रों पर प्रवासी के रूप में पार्टी पदाधिकारियों, पूर्व जिला अध्यक्षों ,जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा कि इस अभियान में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख की बैठकें होगी।मन्दिर, अस्पताल ,स्कूल एवं सेवा बस्ती में स्वच्छता अभियान भी चल रहा है । 10 लाभार्थियों से मिलने के साथ कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे।
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र का बैतालपुर में जहां खाली तेल टैंकर में वेल्डिंग करते समय बड़ा धमाका हुआ. जिसके बाद टैंकर के परखच्चे उड़ गए. ब्लास्ट के बाद काफी दूरी पर लोहे के टुकड़े जाकर गिरे. इस धमाका के बाद बड़ा हादसा होने से टला लेकिन कई मकानों में दरारें आ गई. आपको बता दें की बैतालपुर ऑइल डिपो के सामने अवैध रूप से आधा दर्जन से अधिक वेल्डिंग की दुकानें चल रही है, इन पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है. वहीं इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।