Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273013

गोरखपुर में 38 दुकानों को तोड़ने का नोटिस, लोगों ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार

Nov 03, 2025 04:56:03
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर में नगर निगम ने करीब 38 दुकानों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया है, जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नोटिस मिलते ही दुकानदारों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि दुकानें वर्षों से चल रही हैं और यही उनकी आजीविका का साधन हैं। प्रभावित लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की। दुकानदारों ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानें तोड़ना अन्याय होगा। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच और नोटिस प्रक्रिया के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कर रहा है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Nov 03, 2025 11:36:05
0
comment0
Report
MSManuj Sharma
Nov 03, 2025 11:33:49
Solan, Himachal Pradesh:सोलन जिला सहकारी संघ के चुनाव 25 नवम्बर को आयोजित किये जायेेंगे। निदेशक मंडल में विभिन्न पदो के लिए मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी । सहकारी संघ मंे कुल 162 सदस्य है जिनमें से 129 सदस्य आज सोलन स्थित कार्यालय में उपस्थित हुए व आगामी रणनीति तैयार की गई। अभी तक चुनाव प्रक्रिया के लिए दो आवेदन आये है व निरन्तर नामांकन सदस्यों द्वारा अध्यक्ष पद सहित अन्य पदों के लिए चुनाव आयोजित हांेगे। सोलन जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सुदंरम ठाकुर ने बताया कि चुनाव 25 नवम्बर को आयोजित किये जायंेगे। जिसके लिए चुनावी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन भरे गये है व 6 नवम्बर तक नामांकन प्रक्रिया होगी । इसके बाद अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करके 25 नवंबर को चुनाव आयोजित किये जायँेगे。
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 03, 2025 11:32:18
Gaya, Bihar:चिराग और माँझी ने विरोधियों पर बोला हमला, पिता पुत्र के बीच कुछ लोग विरोध पैदा करना चाहते हैं। गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के रौशनगंज में उपेन्द्र नाथ वर्मा स्टेडियम में आयोजित एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार दीपा कुमारी के समर्थन में एक जन सभा का आयोजन किया गया। आयोजित जन सभा कार्यक्रम में लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी के संरक्षक सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी शामिल हुए। वहीं आयोजित जन सभा को लोजपा(रामबिलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा कुमारी विधानसभा उपचुनाव में विधायक बनी है। दीपा कुमारी दूसरी बार हम पार्टी से प्रत्याशी है। मंच पर चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी साथ में थे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि पिता पुत्र के बीच कुछ लोग विरोध पैदा करना चाहते है। जीतन राम मांझी के साथ जो रिश्ता है उसमें दरार करने की कोशिश की जा रही है। पासवान समाज से अपील किया कि दीपा भाभी को जिताने की है। भाभी मां की सामान होती है। मेरे लिए यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है और न मैं कोई राजनीतिक भाषण देने आया है। राज्य में महागठबंधन में एनडीए में क्या परिस्थिति चल रहा है सब जान रहे है। पीएम की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को गिनाया। जरूरी में इस मुख्यधारा और सोच के साथ जुड़े रहने की है। एक मजबूत व्यवस्था की निर्माण के लिए यह जरूरी है। 14 नवंबर को एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। दीपा भाभी हीं इमामगंज क्षेत्र का विकास कर सकेंगे। उपचुनाव में विधायक बनने के बाद लोगों के लिए आवाज उठाने का काम किया है। ऐसे में 5 साल आने वाला स्वर्णिम काल के रूप में जाना जाएगा। चुनाव के बाद भाई संतोष कुमार सुमन अभी मंत्री जिसके बाद बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है। विरोधी है दुनियाभर की बाते करेंगे। प्रभु जब महागठबंधन विकास करेंगे तो पहले आप हीं का राज था। कौन क्या कह रहा है इसमें नहीं उलझे। यह मेरा अपना परिवार है जिसका लिए मैं अपील करने आया हूं। जीतेगी तो सबसे ज्यादा खुशी चिराग पासवान को होगी। जितने के बाद इसी चुनाव चिन्ह कड़ाही में पकौड़ी खाएंगे। स्पीच:- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार central minister. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मगही में कहा कि जो कहना था वह चिराग पासवान ने कह दिया है। विरोधी लोग चिराग और जीतन में विरोध पैदा करना चाहते हैं लेकिन दोनों एक है। जब हम 9 साल रहे तो पूरा वातावरण को शांत रखा। पहले क्या होता था यह सब जानते है। जैसे 2015,2020 में हमको जिताए थे। बहुत प्यार दिए थे। उसी तरह दीपा को जिताए। चिराग और संतोष दोनों भाई है। यही भविष्य है। यही दोनों गद्दी पर बैठेंगे। चुनाव के बाद नीतीश कुमार हीं CM बनेंगे।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 03, 2025 11:31:43
Chhatarpur, Madhya Pradesh:छतरपुर के शासकीय स्कूल के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ एक महिला शिक्षक ने शिक्षा के मंदिर मे गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है , एसपी दफ्तर मे दिये आवेदन मे इस महिला शिक्ष ने आरोप लगाए हैं कि चन्द्रनगर में पदस्थ एक महिला शिक्षक ने विद्यालय के ही प्रभारी प्राचार्य कृष्णकांत अग्निहोत्री (के.के. अग्निहोत्री) पर अभद्र व्यवहार, अश्लील भाषा का प्रयोग और बुरी नियत से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षक अंग्रेजी विषय की शिक्षक हैं, वह चार माह की गर्भवती हैं। घटना 29 अक्टूबर 2025 को विद्यालय परिसर में हुई, जब प्रभारी प्राचार्य ने उनके साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। महिला शिक्षक ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत 30 अक्टूबर 2025 को एसपी और थाना बमीठा दोनों स्थानों पर लिखित रूप में की थी। इसके बावजूद आज तक आरोपी के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, जिससे आरोपी के हौसले बुलंद हैं। पीड़िता का कहना है कि अब प्रभारी प्राचार्य द्वारा उन्हें बार-बार धमकाया जा रहा है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला शिक्षक ने बताया कि उन्होंने अब तक दो बार कलेक्टर को ज्ञापन, महिला थाना में आवेदन, और दो बार जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन अब तक किसी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। एसपी से गुहार लगाई है कि प्रभारी प्राचार्य के.के. अग्निहोत्री के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और थाना बमीठा में एफआईआर दर्ज कराई जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके परिवार को प्रभारी प्राचार्य धमकी दे रहा है ,इस मामले मे जिला शिक्षाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिये है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 03, 2025 11:31:22
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 03, 2025 11:30:53
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय तारानगर, चुरू तारानगर के गांव बुचावास में कुआँ धंसने से हादसा, एक की मौत चुरू जिले के तारानगर उपखंड के बुचावास गांव में सोमवार को कुई (कुआँ) खोदते समय मिट्टी धंस जाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 45 वर्षीय मज़दूर की मौत हो गई。 जानकारी के अनुसार, बुचावास निवासी दयाराम पुत्र राउराम मेघवाल (उम्र 45 वर्ष) गांव के दारासिंह तेतरवाल के घर के बाहर कुआँ खोद रहा था। पास ही हाइवे था इस दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और दयाराम नीचे दब गया।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्ति और 3 जेसीबी की मदद से दयाराम को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस से तारानगर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर फैलते ही गांव और अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर भालेरी थाने से एएसआई हरफूल सिंह जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे वही शव को तारानगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। ओर आगे की कार्यवाही जारी हैं。 बाइट. हरफूल,ASI, भालेरी थाना
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 03, 2025 11:30:30
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कीड़े मारने की दवा परिवार के लिए जानलेवा साबित हुई है। जहरीली गैस से जहां 4 साल के मासूम की मौत हो गई है वहीं, मां-बाप और नाबालिग बेटी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। दरअसल घटना पिंटो पार्क स्थित सेनापति गार्डन स्थित घर की है जहां मकान मालिक श्रीकृष्ण यादव ने गेहूं में कीड़े मारने की दवा छिड़की थी। इस दवा से बनने वाली जहरीली गैस से 04 साल के राघव शर्मा की मौत हो गई है। वहीं उनकी मां रजनी, पिता सतेंद्र शर्मा और 15 साल की बेटी कल्लो को गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दवा छिड़काव के बाद घर में जहरीली गैस फैली होगी। ग्राउंड फ्लोर पर सतेंद्र शर्मा परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Nov 03, 2025 11:30:13
Navi Mumbai, Maharashtra:5 डिसेंबर से पहले वक्फ संस्था की रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करे- Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण. पाच डिसेंबर से पहले सभी वक्फ संस्था अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करे-Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण. शहर के युनूस मजीद में कार्यक्रम संपन्न. अँकर-वक्फ कि रजिस्टर संस्था ऊमीद पोर्टल पर अपलोड करने के बारे मे जनजागृती मोहीम चलाई जा रहे है. इस मोहीम के चलते जालना के युनूस मज्जिद में एक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम मे मार्गदर्शन करने के लिए Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण उपस्थित थे.वक्फ संस्था ऊमीद पोर्टल पर कैसे अपलोड करे इसके बारे मे सविस्तर मार्गदर्शन किया गया.पांच डिसेंबर से पहले सभी वक्फ संस्था अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर करे ऐसा Special Superintendent वक्फ अधिकारी खुसरो पठाण ने कहा है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top