गोरखपुर में 38 दुकानों को तोड़ने का नोटिस, लोगों ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार
गोरखपुर में नगर निगम ने करीब 38 दुकानों को ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया है, जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया। नोटिस मिलते ही दुकानदारों ने प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा कि दुकानें वर्षों से चल रही हैं और यही उनकी आजीविका का साधन हैं। प्रभावित लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप की मांग की। दुकानदारों ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकानें तोड़ना अन्याय होगा। फिलहाल प्रशासन मामले की जांच और नोटिस प्रक्रिया के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कर रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|