Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273005

गोरखपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल, बम की सूचना से मचा हड़कंप

Nov 28, 2024 10:14:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को अचानक एक सूचना ने हर किसी की धड़कनें तेज कर दीं। अपराह्न 10:30 बजे एयरपोर्ट के आगमन कक्ष के बाहर एक संदिग्ध बैग में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया।सभी को वहां से सुरक्षित बाहर निकल दिया और बम थ्रेट रिव्यू कमेटी के सदस्यों को सूचना दी गई। मात्र 10 मिनट में एयरपोर्ट को खाली कराने के बाद बम डिटेक्शन और डिस्पोजल की प्रक्रिया शुरू की गई। सघन तलाशी के बाद बैग की जांच की गई, और यह पता चला कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा था।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Dec 09, 2025 03:33:15
Dehradun, Uttarakhand:कांग्रेस के तमाम नेता सिक्खों पर दिए गए बयान के बाद गुरुद्वारों में माफ़ी मांगते दिख रहे हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हैं, जो देहरादून के आढ़त बाजार गुरुद्वारे में माफ़ी मांगने आए, तो जूतों की साफ-सफाई की सेवा के साथ बर्तन भी धोये; उनके अनुसार गलती हुई है, ऐसे में माफ़ी मांगना ही सबसे बड़ा काम है। हरीश रावत का गुरुद्वारे में माफ़ी मांगना हरक सिंह रावत के लिए भी किसी तमाचे से कम नहीं है। कई बार हरीश रावत इशारों में पार्टी के भीतर अपने विरोधियों के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई कर देते हैं कि जिसका जवाब विरोधी पास नहीं होता। गुरुद्वारे में जुटा सेवा करना भले ही कांग्रेस पार्टी का निर्णय रहा हो, लेकिन हरीश रावत जानते हैं कि इसके बहाने वह अंदर ही अंदर हरक सिंह रावत पर बड़ा हमला कर रहे हैं।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 09, 2025 03:32:14
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग मुख्यमंत्री नायब सैनी की आज चंडीगढ़ में कई बैठकें सुबह 9:30 बजे यूके के डिप्टी हाई कमिश्नर करेंगे सीएम नायब सैनी से मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी मुलाकात सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा निवास में एक पुस्तक का करेंगे विमोचन ACS एके सिंह, पूर्व IAS केके खंडेलवाल की किताब " हैंडबुक फॉर एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेटस " का करेंगें विमोचन 11:00 बजे हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक लेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा निवास में होगी बैठक 3:00 मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करेंगे विधायक विधायकों के हलकों के कामकाज संबंधित मुद्दों पर होगी चर्चा 5:00 मुख्यमंत्री से मंत्रियों की होगी मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर होगी मुलाकात
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 09, 2025 03:32:03
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी । स्लग - कड़ाके की सर्द रात जंगली हाथियों को भगाने में ग्रामीणों ने बिताया खूंटी जिले के जरिया गढ़ वन क्षेत्र के कई गाँवों में रविवार की ठंढी व कड़कड़ाती रात को हाथियों ने कहर व दहशत बरपाया । जहां जरिया गढ़ गाँव में घुस कर दहशत में ला दिया और थाना परिसर में घुसकर पुराना भवन पर प्रहार किया । वहीं गाँव में घुस जाने के बाद लोगों में भय पैदा कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों को कड़कड़ाती ठंड की रात रजाई छोड़ हाथी भगाने में समय बिताया। इधर, बकसपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लापा गारी में रखा मध्याह्न भोजन का सात बोरी चावल एवं आलू को जंगली हाथियों ने रविवार की मध्य रात्रि विद्यालय के मुख्य दरवाजा तोड़कर खाया एवं रौंद डाला। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी कर्रा कार्यालय को दिया गया। तत्काल फॉरेस्टर अमर स्वांसी वन स्टाफ के साथ घटना स्थल पहुंचकर हाथियों द्वारा क्षति किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक को इस संबंध में लिखित आवेदन वन कार्यालय कर्रा में देने की बात कही। दरियागढ़ के ग्रामीण जगन्नाथ सनी बताया कि एक ठंडी रात में ठंड बढ़ गई है। रात को कुहासा की जगह अब पाला गिरने लगा है। जिसे सुबह में पाला और घास सफेद हो जाता है। और ऐसे ठंड भरी रात हाथियों का घर से ग्रामीण भयभीत रहते हैं। जंगल से हाथी रात को गांव में पहुंच जाते हैं इसे काफी परेशानी हो रही है। रात को एक हाथी गांव में घुस गया और थाना परिसर के पुराने भवन के दीवार को भी तोड़ा। इसे भगाने के लिए हम सभी ग्रामीणों को रजाई छोड़कर उठना पड़ा। और हाथियों को खदेड़े ।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 09, 2025 03:31:45
Farrukhabad, Uttar Pradesh:जनपद की सड़कों पर फैला मौत का सामान — ​सुइयां, इंजेक्शन और बायोमेडिकल कचरा, जो न केवल जानवरों को हिंसक बना रहा है, बल्कि मानव जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है। अस्पतालों से निकले हुए इस जहरीले कचरे का लाखों का ठेका सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की मिलीभगत से केवल एक कंपनी — ब्लू वर्ल्ड (या बिलवर्लर्ड जैसी) के हाथों में है। जनपद में सरकारी 46 और प्राइवेट 191 अस्पताल हैं, जहां से रोजाना बिलवर्ल्ड की ओर से 364 किलो और ग्रीन हाउस जैसी कंपनी 110 किलो मेडिकल कचरा इकट्ठा किया जा रहा है, लेकिन बाकी सड़कों पर फैल रहा है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन सड़कों पर फैले इस जहर को उठाने का दायित्व है, लेकिन उनकी सुरक्षा और जान की कोई चिंता किसी के दिल में नहीं। यह वही लोग हैं जो मौत का सामान उठाते-उठाते अपनी जान जोखिम में डालते हैं, जबकि प्रशासन मुंह छुपाए बैठे है। सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल लगातार अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कचरे को खुले में फेंकते हैं — उत्तर प्रदेश के 1027 सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में से 564 में बायोमेडिकल कचरे के लिए उचित जगह ही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही राजनीतिक रसूख की वजह से बढ़ती जा रही है। ब्लू वर्ल्ड कंपनी मनमानी कर रही है, लेकिन कार्रवाई के लिए जिनके हाथ में हैं, वह अफसोस के सिवा कुछ नहीं कर पाते। जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी भी इस स्थिति से दुखी हैं और मेडिकल कचरा प्रबंधन पर निगरानी के निर्देश दे चुके हैं, पर ऐसा लगता है कि जो ताला कार्रवाई का खुलना चाहिए था, वह अब तक जमींदारों के हाथों में ही है। यह कहानी है एक व्यवस्था की, जो अपने जिम्मेवरों को बचाने के लिए जनता की जान को खतरे में डाल रही है। क्या इन मृत्युदूतों के साक्षी बनकर हम खामोशी से अपना सिर नीचा करते रहेंगे? हर सुई, हर इंजेक्शन जो सड़कों पर पड़ा है, वह सिर्फ जहर नहीं, बल्कि सरकारी लापरवाही और समाज की उदासीनता का प्रतीक है। अब वक्त है कि हम अपनी आवाज़ उठाएं, ताकि इस बीमारी की जड़ को काटा जा सके। यही नहीं, नगर पालिका कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। आखिर इस व्यवस्था की भेद खोलने का दायित्व किसका है? क्या हम चुप बैठे रहेंगे या उन अधिकारियों को जवाबदेह ठहराएंगे जो प्रशासन की इस विपदा पर नजरें बंद किए बैठे हैं? क्योंकि जब तक जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह सड़कें मौत का सामान बिखेरती रहेंगी और हमारे शहर की सांसें घुटती रहेंगी। जनता की ताकत ही ऐसे कुप्रबंधन को सुधार सकती है। उठिए, बोलिए, और बदलिए इस व्यवस्था को — क्योंकि हमारा हक है एक सुरक्षित और स्वच्छ जनपद।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 09, 2025 03:31:23
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समयसीमा बैठक में कलेक्टर गौरव बैनल ने अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई। बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी रतिपाल ठाकुर और DPC आर.एल. शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। वहीं, पहले से लंबित CM हेल्पलाइन मामलों में सुधार न करने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री त्रिलोक सिंह वरकड़े का सात दिनों का वेतन काटने का आदेश दिया गया。 कलेक्टर ने कहा कि समयसीमा बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, जिसमें शासन की प्राथमिकताओं और लंबित आवेदनों के त्वरित निराकरण पर निर्णय लिए जाते हैं। इसलिए जिला अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी विभाग से संबंधित भ्रामक खबरें सोशल मीडिया या मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होने पर जनसंपर्क विभाग को तुरंत तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई जाए。 बैठक में रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग, किसानों को खाद-बीज उपलब्धता, शहर की खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और अमृत योजना के तहत क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन के सुधार के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और किसानों के हित में सभी सुविधाएँ सुनिश्चित करने को कहा। शिक्षा विभाग को निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में अनेक जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 09, 2025 03:30:52
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 09, 2025 03:30:38
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में छीपानेर रोड स्थित स्वागत गेट के पास एक युवक को चाकू मार दिया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया है। विकास नगर निवासी विशाल पिता संतोष अंकले (23) पुताई का काम करता है। श्रीनगर कॉलोनी निवासी रोशन गोड़ ने उसे फोन कर स्वागत गेट के पास मिलने बुलाया। विशाल जब पैदल वहां पहुंचा, तो आरोपी रोशन ने गाली-गलौज करते हुए पीछे से उसके पेट के दाहिनी ओर चाकू मार दिया। चाकू लगने से विशाल की आंतें बाहर आ गईं। घटना के बाद लोगों ने विशाल के परिजनों को सूचना दी। उसके पिता उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 09, 2025 03:18:53
Jaunpur, Uttar Pradesh:फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पार्टी नेता पर दबंगों का हमला, हालत गंभीर पुलिस पर लापरवाही का आरोप, वीडियो वायरल जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित कोरीडिहा–लपरी मार्ग पर समाज विकास क्रांति पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर पर हुए हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाले जंग बहादुर पर आधा दर्जन लोगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है。 जानकारी के अनुसार जंग बहादुर अपने घर अर्जनपुर (थाना खेतासराय) जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ दबंग कार सवारों ने उनकी गाड़ी रोक ली। हमलावरों ने उन्हें वाहन से बाहर घसीटकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उन्हें अधमरा कर छोड़ दिया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया。 पीड़ित जंग बहादुर ने सरायख्वाजा थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन आरोप है कि पुलिस एक आरोपी शिक्षक को बचाने में लगी हुई है और मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल कर रही है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। ग्रामीणों का कहना है कि जंग बहादुर लंबे समय से फर्जी डॉक्टरी और बिना लाइसेंस चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे, जिनमें भ्रूण परीक्षण, गैरकानूनी ऑपरेशन और अन्य गंभीर अनियमितताएँ उजागर हुई थीं। कई अस्पतालों पर कार्रवाई भी की गई थी, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। जंग बहादुर का कहना है कि इसी रंजिश में आरोपितों ने संगठित होकर उन पर हमला किया।
45
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 09, 2025 03:18:18
147
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 09, 2025 03:18:10
Udaipur, Rajasthan:इंदिरा ग्रुप का कंपनी के डायरेक्टर डॉक्टर अजय मुर्डिया से धोखाधड़ी के आरोप में मुम्बई से गिरफ्तार हुए फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को पुलिस की टीम रात करीब 9:30 बजे उदयपुर लेकर पहुंची। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को कल दोपहर तक ट्रांजिट डिमांड पर ले रखा है। कल दोपहर तक उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके बाद पुलिस उन्हें विधिवत रूप से रिमांड पर लेकर विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ करेगी। आपको बता दे कि इस मामले में पुलिस ने विक्रम भट्ट के को प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी सहित दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। मामले में चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।
121
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 09, 2025 03:17:03
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और कोचों के लिए जारी किया कड़ा आदेश हाल में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने, हिंसक वीडियो डालने और अनुचित व्यवहार के मामलों के बाद लिया फैसला एडवाइजरी के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी या कोच सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो डालता है तो उसे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसके साथ निलंबन, अनुशासनात्मक कार्रवाई और कानूनी जांच जैसे कदम भी उठाए जाएंगे। कुछ खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों द्वारा बंदूकें और हिंसा से जुड़े वीडियो पोस्ट किए जाने पर दिग्गज खिलाड़ियों और अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने कड़ा विरोध जताया था। शिकायत और विरोध के बाद एचओए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नई एडवाइजरी की जारी एचओए अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र सिंह मीनू बेनीवाल ने दिया निर्देश हिंसा, हथियारों का प्रदर्शन और भड़काऊ सामग्री किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर जिले में साल में एक बार अनिवार्य जागरूकता Sत्र भी होंगे, जिनमें सोशल मीडिया व्यवहार, कानूनी पहलू और खिलाड़ी की सार्वजनिक छवि जैसे विषय शामिल रहेंगे।
141
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 09, 2025 03:16:47
Damoh, Madhya Pradesh:भारत सरकार के सीसीआरटी में पहुंचे सात राज्यों के टीचर्स, ट्रेनिंग के दौरान अलग अलग संस्कृतियों का हुआ आदान प्रदान, टीचर्स ने जाने एमपी के स्कूल और व्यवस्थाएं. एंकर/ विविधताओं और अलग अलग संस्कृतियों के समावेश वाले भारत में संस्कृतियों का आदान प्रदान बड़ी विशेषता है और देश के समृद्ध होने में इन संस्कृतियों और विरासत की महत्वपूर्ण भूमिका भी है। भारत सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है और देश के अलग अलग राज्यों की संस्कृतियों कला शिल्प और इतिहास को एक दूसरे से जानने के लिए विशेष अभियान भी चला रही है। भारत सरकार द्वारा देश में चार जगहों पर स्थापित किए गए सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्रों सीसीआरटी में एमपी का दमोह केंद्र इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों की संस्कृतियों से सराबोर है और यहां सात राज्यों के चुनिंदा टीचर्स आकर सांस्कृतिक विरासत की जानकारी ले रहे है। दरअसल सीसीआरटी द्वारा दमोह में देश के सात राज्यों उत्तर प्रदेश ,जम्मू कश्मीर राजस्थान,पाण्डुचेरी , उत्तराखंड,मिजोरम, और नागालैंड के टीचर्स का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया। विद्यालयीन शिक्षा में हस्त कला कौशल का समावेश विषय पर आयोजित ट्रेनिंग कैंप में इन सात राज्यों की संस्कृति कला कौशल साफ देखने मिला जब यहां ट्रेनिंग ले रहे टीचर्स ने अपने अपने राज्यों की हस्त कला का आदान प्रदान तो किया ही साथ ही इन राज्यों के लोक संगीत लोक गायन नृत्य जैसी विधाओं को यहीं सिखाया और फिर उन्हें प्रदर्शित भी किया। इस ट्रेनिंग कैंप में जैसे पूरा देश एक हाल के भीतर नजर आया तो टीचर्स ने पूरी लगन के साथ ट्रेनिंग भी ली। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अपने राज्यों में जाने के बाद ये प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाएं अपने राज्यों में बच्चों को अन्य राज्यों की कला कौशल से परिचित कराएंगे और इस से उन राज्यों के बच्चे शिक्षा के साथ साथ हस्त कला कौशल के गुर सीख कर उसे भविष्य में व्यावसायिक स्वरूप में भी दे सकते है। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे टीचर्स को दमोह जिले के स्कूलों से भी रूबरू कराया गया और इनमें शहर के 165 साल पुराने एमएलबी स्कूल को देखकर शिक्षक बेहद खुश हुए , जब उन्हें इस स्कूल के इतिहास और उपलब्धियों से अवगत कराया गया तो उनके लिए देश भर में ये स्कूल और इसका महत्व अलग नजर आया। ट्रेनिंग में आए लोगों ने यहां की शिक्षा पद्धति व्यवस्था स्कूली बच्चों की स्थिति को जाना तो छात्राओं से संवाद भी उनके लिए अलग अनुभूति देकर गया। ये टीचर्स बताते है कि एमपी और दमोह का अनुभव उनके लिए एक दम खास रहा और एक दम नई संस्कृति लोक कलाओं और हस्त कला से वो रूबरू हुए वही एक बार में देश के सात राज्यों की संस्कृतियों कला और विरासत को जानने का अवसर मिला जो उनके और उनके राज्यों के लिए बहुत खास होगा। सीसीआरटी के प्रभारी त्रिपाल सिंह के मुताबिक ये ट्रेनिंग कैंप पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा को पूरा करने की दिशा में एक प्रयास है और इससे देश एकजुट होने के साथ स्वावलंबी बनने की दिशा में कदम भी बढ़ाएगा.
100
comment0
Report
Advertisement
Back to top