Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273306

महराजगंजः फरुवाही पार्टी को मारपीट कर ढोल, ताशा और नगदी छीना

Nov 30, 2024 15:45:00
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के परसियहवा टोला पर शुक्रवार की रात बोलरो सवार फरुवाही पार्टी को कुछ अज्ञात लोगों ने रास्ते में घेर लिया। मारपीट कर 6500 रुपया और दो ढोल एक ताशा छीन लिया। फरुवाही पार्टी के मालिक ने शनिवार को थाने शिकायत। पुलिस छानबीन में जुटी है। पनियरा थाना क्षेत्र के जंगल बड़हरा निवासी महेन्द्र विश्वकर्मा भांगड़ा, फरुवाही और रामलीला पार्टी सट्टा पर चलाते हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 02, 2025 07:36:34
Bijnor, Uttar Pradesh:प्रेमी युगल के शव बिजनौर: चांदपुर मार्ग पर स्थित गांव लख्खी वाला के पास आम के बाग में शनिवार की रात एक युवक और एक युवती का शव पाया गया। फिलहाल पुलिस दोनों की पहचान कर ली है; प्रेमी निखिल और प्रेमिका नाबालिग है, दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। प्रेमी युगल पिछले 4 दिन से घर से लापता थे; देर रात दोनों के शव मिले हैं। शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार शनिवार की देर रात जंगल में स्थित एक पेड़ के नीचे तकरीबन 25 साल के एक युवक निखिल और एक नाबालिग युवती का शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि मौके के हालात को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के शव पेड़ पर लटके हुए होंगे, लेकिन रस्सी टूटने के कारण दोनों पेड़ के नीचे आ गिरे। दोनों शव कई दिन पुराने प्रतीत हो रहे हैं। उधर नीचे पड़े होने के कारण युवती के शव का कुछ हिस्सा किसी जंगली जानवर ने भी कुछ हिस्सा खा लिया है। अनुमान है कि दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की होगी, लेकिन हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 02, 2025 07:36:20
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र पुलिस की संयुक्त टीम ने क़स्बा लाडवा में डाग स्क्वायड के साथ चलाया सर्च अभियान। एंटी नारकोटिक्स सैल, अपराध शाखा लाडवा व थाना लाडवा की सयुक्त टीम ने नशामुक्त अभियान के तहत की कारवाई। कुरुक्षेत्र पुलिस की विभिन्न टीमों ने डाग स्क्वायड के साथ क़स्बा लाडवा में चलाया संयुक्त सर्च अभियान। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-निर्देशन में शनिवार शाम को थाना लाडवा, अपराध अन्वेषण शाखा-लाडवा व एंटी नारकोटिक्स सैल की टीमों ने डाग स्क्वायड के साथ क़स्बा लाडवा के विभिन्न क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। पुलिस टीमों ने वार्ड-10, वार्ड-5, हिनौरी रोड पर विभिन्न संदिग्ध स्थानों की जांच की। पुलिस टीम ने नशे में संलिप्त आरोपियों के बारे में जानकारी ली मकानों, वाहनों की जांच की। पुलिस टीमों ने नशे की तस्करी को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया। थाना लाडवा प्रभारी उप निरीक्षक जानपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के निर्देश पर जिला पुलिस की ओर से नशे की तस्करी, सुरक्षा के मद्देनजर और अपराधिक तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू करने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर पुलिस की टीमें सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। थाना लाडवा, अपराध अन्वेषण शाखा-लाडवा व एंटी नारकोटिक्स सैल की टीमों ने कस्बा लाडवा में सर्च अभियान चलाया। जिला में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। थाना प्रभारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई नशीला पदार्थ बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस तुरंत एक्शन लेगी। उन्होंने कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। एक आरोपी से ग्राम 11 ग्राम हैरोइन बरामद, आरोपी को किया गिरफतार। सर्च अभियान के तहत एक आरोपी से राजीव वासी वार्ड-10 से 11 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं आरोपी नीरज वासी रविदास कालोनी तथा मुकरब वासी बपदा कालोनी लाडवा के पहले भी एनडीपीएस एक्ट के माप के मामा ले दर्ज हैं दोनों आरोपियों को 172 बीएनएसएस के तहत पाबन्द किया गया। वहीं आरोपी सतीश कुमार उर्फ गुल्लू वासी विकास नगर तथा सोहेल वासी संपदा लाडवा के खिलाफ माननीय अदालत द्बारा पहले से ही गिरफ्तारी वारंट जारी किए हुए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
0
comment0
Report
RMRakesh Malhi
Nov 02, 2025 07:35:16
Una, Himachal Pradesh:नशे के खिलाफ ऊना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। इसी कड़ी में पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नंगल की तरफ से एक कैंटर हिमाचल आ रहा है और उसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटला कलां, रेलवे क्रासिंग के पास HP-07F-3465 Ashoka Leyland ट्रक, जो चंडीगढ़ से लेह जा रहा था, से बिना लाइसेंस/परमिट के 200 गत्ता पेटियां शराब अंग्रेजी मार्का Old Monk (कुल 2400 बोतलें) बरामद कीं। संदर्भ में चालक दिले राम पुत्र श्री शेर सिंह निवासी गांव गम दहल डा0 बरंग तहसील सरकारघाट जिला मंडी हिमाचल प्रदेश और गाड़ी में बैठे एक अन्य व्यक्ति अनिश कुमार पुत्र श्री कर्मवीर निवासी गांव व थाना बजूरी तहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ट्रक चालक ने कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखा सके। अवैध शराब की 200 पेटी कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस के अभियान के तहत नशे के कारोबार में शामिल हर व्यक्ति से कड़ाई से निपटा जाएगा; पकड़ी गई शराब कहाँ से लाई जा रही थी और आगे कहाँ सप्लाई होने वाली थी इसकी भी जांच की जाएगी।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 02, 2025 07:34:55
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिला स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत एक बार फिर उजागर हुई है। चंदवा प्रखंड के चकला पंचायत स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की लापरवाही ने एक प्रसूता की जान जोखिम में डाल दी। अहले सुबह 3 बजे प्रसव पीड़ा से कराहती सोनिया देवी (पति बबलू गंझु, ग्राम तुरिसोत, चकला पंचायत) अपने परिजनों के साथ प्रसव कराने चकला हेल्थ सेंटर पहुंची। लेकिन वहां का नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गए — पूरे सेंटर पर ताला लटका हुआ था। प्रसव पीड़ा से बेहाल सोनिया देवी करीब पांच घंटे तक सेंटर के बाहर जमीन पर पड़ी तड़पती रही, जबकि परिजन बार-बार सहायता के लिए गुहार लगाते रहे। इस दौरान महिला दर्द से चिल्लाती रही, लेकिन कोई स्वास्थ्यकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। आखिरकार थक-हारकर परिजनों ने सोनिया देवी को पास के नगर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पहुंचाया, लेकिन वहां की नर्स ने यह कहकर प्रसव से इनकार कर दिया कि मरीज दूसरे पंचायत की है और उसे चकला सेंटर ही जाना होगा। मजबूर परिजनों ने स्थानीय युवक दुर्गा ठाकुर को घटना की जानकारी दी। फिर प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए नगर हेल्थ सेंटर में सोनिया देवी को भर्ती करवाया। सुबह लगभग 7 बजे भर्ती के बाद चार घंटे की मशक्कत के बाद 12:30 बजे सोनिया देवी ने एक स्वस्थ कन्या शिशु को जन्म दिया। यह घटना लातेहार जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर स्वास्थ्यकर्मी मौजूद होते, तो प्रसूता को इस तरह की पीड़ा से नहीं गुजरना पड़ता। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैये ने साबित कर दिया है कि सरकारी सिस्टम आम लोगों की संवेदना से कोसों दूर हो चुका है। यह घटना सिस्टम की लापरवाही पर करारा तमाचा है, जो बताती है कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति कितनी जर्जर और गैरजिम्मेदाराना हो चुकी है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 02, 2025 07:34:43
Sasaram, Bihar:बड़ी खबर सासाराम से है। नौहट्टा थाना क्षेत्र के कर्मडीहा गांव के पास संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक का नाम वीर कमलेश सिंह था, जो टीपा गांव के पारस सिंह के पुत्र थे। पुलिस ने वीर कमलेश सिंह का बॉडी बरामद कर लिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजन का कहना है कि कमलेश कांग्रेस का कार्यकर्ता था। पुलिस ने शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान न मिलने की बात कही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु का कारण स्पष्ट तभी होगा। एसडीपीओ कुमारी वंदना ने बताया कि मृतक कल से घर नहीं लौटा था। मौके से उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। लोगों से पूछताछ में पता चला कि वीर कमलेश सिंह नशा भी करता था। परिजन ने कहा कि वह कांग्रेस का कार्यकर्ता भी था। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच के उपरांत स्पष्ट बात बताई जा सकेगी। उधर वीर कमलेश सिंह की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं。
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Nov 02, 2025 07:34:29
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर— देवउठनी एकादशमी के अवसर पर आमेर क्षेत्र में शादियों की धूम, क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विवाह समारोह का आयोजन किया गया. आमेर के जाजोलाई की तलाई स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में सर्व समाज के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ. इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन स्थानीय लोगों की ओर से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता और अतिथिगण शामिल हुए. सर्व समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का उद्देश्य दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना और विवाह को सरल एवं सामाजिक समरसता का प्रतीक बना रहा. आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, समानता और सहयोग की भावना को बल मिलता है. कार्यक्रम के दौरान वर-वधू को आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री भेंट की गई और सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दीं.
0
comment0
Report
MMMAYANK MAYANK
Nov 02, 2025 07:34:12
Balotra, Rajasthan:बालोतरा। हाल ही में बालोतरा शहर सहित जसोल और गिड़ा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। तीनों थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और छह चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी गिरोह बनाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रैकी कर वारदातों को अंजाम देते थे। ऑपरेशन अश्ववेग के तहत बनीं तीन टीमें एसपी रमेश कुमार ने बताया कि चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन अश्ववेग के तहत बालोतरा, जसोल और गिड़ा थानों में अलग-अलग टीमें गठित की गईं। जांच के दौरान पुलिस ने सात आरोपियों — दिनेश, अशोक, दीपक, पठान, गणेश, अनिल और लाखाराम — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
0
comment0
Report
NSNeeraj Sharma
Nov 02, 2025 07:33:58
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 02, 2025 07:33:45
Aligarh, Uttar Pradesh:स्कूल तोड़ने पहुँचे ADA बुलडोजर को देख रोने लगे बच्चे और शिक्षिका, वीडियो वायरल, ADA का चला बुलडोजर तो रोने लगे बच्चे और शिक्षिका, ADA ने बरौला में बुलडोजर चला कर 10 हजार वर्ग मीटर भूमि कराई मुक्त, कार्रवायी में 80 झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त किया, जैसे ही बुलडोजर ने झुग्गियों के बीच चल रहे स्कूल पर ओर रुख किया, कांप उठे बच्चे और रो पड़े, स्कूल के कुछ हिस्से पर बुलडोजर चला ही था कि बच्चे और शिक्षिका रो पड़े, साहिबान फाउंडेशन की ओर से गरीब बच्चों के लिये पहला कदम स्कूल खोला गया था, इस स्कूल में गरिमा वार्ष्णेय बच्चों को पढ़ाती है, रोते हुए बच्चों को देख ADA अधिकारियों का दिल पसीज गया, ADA के अधिजारियों ने स्कूल ध्वस्त करने की बजाय शिफ्ट करने के लिये दे दिया दो दिन का समय, बन्नादेवी थाना इलाके के बरौला में एलमपुर आवासीय योजना के पास का मामला।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 02, 2025 07:33:28
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 02, 2025 07:33:21
Srinagar, :Chief Minister Omar Abdullah and Bollywood actor Sunil Shetty jointly flagged off the Kashmir Marathon 2.0 - 2025 in Srinagar on Sunday, marking a vibrant celebration of sportsmanship, peace, and unity. The race began at 6 AM from Polo View, Srinagar, with participants running along the scenic Boulevard Road overlooking Dal Lake. The marathon, organised by the Department of Tourism, Kashmir, in collaboration with the J&K Sports Council, featured multiple categories, including the full marathon (42 km), half marathon (21 km), and shorter runs for amateurs and local participants. This year’s edition drew over 1,500 runners from 27 states and union Territories across India and 77 foreign participants from 11 countries, symbolising Kashmir’s growing presence on the global sports map. CM Omar Abdullah participated in the flag-off ceremony alongside top civil and police officials, senior bureaucrats, and several Bollywood celebrities, who joined locals in cheering the runners as they began their course through the heart of Srinagar. Sunil Shetty said, “People are running for Kashmir and for India. It is beautiful to see the excitement among people of all ages. I am very happy to be here and will try to come every year to encourage more participation.” J&K Minister Satish Sharma, also expressed gratitude, stating, “We are spreading the message of peace, love, prosperity, and brotherhood. Around 1,200 participants, including nearly 100 from different countries, are part of this marathon. I thank actor Sunil Shetty, Chief Minister Omar Abdullah, and everyone for their support.” The Kashmir Marathon, now in its second edition, aims to promote tourism, fitness, and the spirit of harmony in the Valley.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Nov 02, 2025 07:33:04
Srinagar, :Srinagar, November 1: A media interaction was held today at the Board Room of Sher-i-Kashmir Institute of Medical Sciences (SKIMS), Srinagar, as part of the Research Dissemination Meet to share key research insights from the ICMR PCOS Task Force Study Results. The session was chaired by Prof. M. Ashraf Ganie, Director, SKIMS / EOSG, and National Chief Coordinator & Principal Investigator of the ICMR PCOS Task Force. Prof. Ganie interacted with media representatives, highlighting the major findings and implications of the multi-centric study on Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) conducted under the aegis of the Indian Council of Medical Research (ICMR). The interaction aimed to disseminate scientific outcomes, raise awareness, and promote evidence-based understanding of PCOS among healthcare professionals and the general public. SKIMS has launched a new initiative to regularly share research findings with the public. As part of this feature, every month, a department or faculty member will present their research in a media interaction, making scientific work more accessible to the community. The first phase results of the ICMR-supported study on Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) were shared today. The study reveals that PCOS affects every fourth to fifth woman in India, leading to menstrual irregularities, excessive hair growth, and an increased risk of conditions such as fatty liver, sleep disorders, psychiatric issues, diabetes, hypertension, heart disease, and certain cancers. Prof. Ganie emphasized the need for greater awareness about PCOS, especially among young and school-going girls, so that early screening and lifestyle modifications can help prevent long-term complications. He stressed that early detection and timely intervention are crucial for managing PCOS effectively and improving women’s health outcomes.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top