Back
गोरखपुर में PSC से बर्खास्त सिपाही नौकरी देने के नाम पर चला रहा था ठगी और लूट गैंग
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर में एक बड़ा ठगी गिरोह पकड़ा गया है। इस गिरोह का मुखिया पीएसी से बर्खास्त एक सिपाही था। यह गिरोह नौकरी देने के नाम पर दूसरे जिलों के लोगों को फोन कर बुलाता और उनसे मोटी रकम वसूलता था। विरोध करने पर वे लूटपाट और मारपीट भी करते थे। कैंट पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आठ लूटे गए मोबाइल, 82,050 रुपये नकद, एक वाहन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@ vijaypa85829215
युवक से मारपीट के बाद हुई मौत मौके पर सैकड़ो लोग इकट्ठा गर्माया माहौल।
जहाजपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित तकिया मस्जिद के पास कार में सवार युवक के साथ मारपीट के बाद युवक की मौत हो गई मौत के बाद जहाजपुर अस्पताल परिसर के बाहर माहौल गरमा गया। सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी में जुटी।
ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताएं कि शादी समारोह में सम्मिलित होने आए टोंक छावणी निवासी सियाराम कीर व परिजन वहीं बस स्टैंड स्थित जामा मस्जिद के पास लग रहे प्याज के ठेले पर गाड़ी टच होने के बाद ठेले वाले व सियाराम व परिजनों में विवाद हो गया। और मारपीट हो गई ।वहीं मारपीट के बाद सीताराम को लोगों ने सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया वहीं लोगों की सूचना जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं घटना की जानकारी कीर समाज को होने के बाद समाज के सैकड़ो महिला एवं पुरुष हास्पीटल के बाहर इकट्ठा गए हो गए।
वहीं सूचना पर जहाजपुर थाना अधिकारी राजकुमार नायक मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी में जुटे सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और समाज के लोगों से बातचीत कर और मामला शांत करने का प्रयास किया। बाद मामले की जानकारी पर विधायक गोपीचंद मीणा व भीलवाड़ा जिला एसपी धर्मेंद्र सिंह भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी ली और लोगों से वार्ता कर शांति बनाए रखने की अपील की।
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
नवादा पुलिस ने लूटपाट मामले का किया खुलासा
खबर नवादा जिले से है,जहां मुफस्सिल थानाक्षेत्र में 26 जून की रात्रि बाईक सवार के साथ हुए लूटपाट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। सदर एसडीपीओ -02 सुनील कुमार ने बताया कि नवादा जिले के गुरमा ग्राम निवासी सोनू कुमार पिता संजीव कुमार रात्रि 8:30 में अपने मोटरसाईकिल से जा रहे थे ,तभी सादिक पुर ग्राम के समीप तीन लुटेरों ने सोनू को धक्का देकर मोटरसाईकिल से गिरा दिया और उनकी होंडा साईन मोटरसाईकिल ,वीबो कंपनी का मोबाईल तथा आठ सौ रुपए छीन लिया। जिसके बाद सोनू कुमार ने मुफस्सिल थाना को 26 जून को घटना की लिखित सूचना दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने कांड संख्या 175/25 दर्ज किया गया। नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी किया गया ,जिसमें वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के बहेड़ा ग्राम निवासी विपिन कुमार उर्फ छोटू पिता मिथिलेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक नाबालिग़ को निरुद्ध किया गया है। डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों ने अपना अपराध कबूल किया है ,वहीं तीसरे का भी पहचान कर लिया गया है ,जल्द हीं उसकी भी गिरफ्तारी किया जाएगा।
बाइट _सदर एसडीपीओ -02 सुनील कुमार
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में स्कूली बसों पर चला चालान का डंडा, दर्जनों बसें पाई गईं नियमों के खिलाफ, मिली सख्त चेतावनी
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर – जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व यातायात प्रभारी निरीक्षक सुशील मिश्रा ने किया। उनके साथ टीम ने जिले के विभिन्न स्कूलों की बसों की गहन जांच की।
इस दौरान एक दर्जन से अधिक बसों के आवश्यक कागजात अधूरे पाए गए, जिस पर संबंधित बस संचालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। जांच में यह भी सामने आया कि अधिकांश स्कूली बसों में न तो अग्निशमन यंत्र (फायर सिलेंडर) मौजूद थे और न ही प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड बॉक्स) की व्यवस्था की गई थी। इस लापरवाही पर यातायात विभाग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगली बार ऐसी चूक पाई गई तो संबंधित बस को सीज कर दिया जाएगा।
यातायात प्रभारी ने बसों में सवार बच्चों को भी सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक रहने का संदेश दिया। बच्चों ने भी पूरी रुचि के साथ बातें सुनीं और नियमों का पालन करने की बात कही।
यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी जरूरी दस्तावेज पूरे नहीं होंगे, ऐसी बसों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बाईट सुशील कुमार मिश्रा यातयात प्रभारी
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
भाजपा नेता आत्महत्या मामले को एक महीना नहीं बिता की एक और पिता भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे बेटे की जान की गुहार लेकर
भीलवाड़ा : जिले में भाजपा नेता लादू लाल तेली के सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या मामला को एक महीना भी नहीं हुआ कि जिले में सूदखोरों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है, गुरुवार को करेड़ा क्षेत्र के निंबाहेड़ा जाटान के हीरालाल,भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक के सम्मुख पेश होकर बेटे गणपत खटीक जिसकी उम्र 20 वर्ष है कि जान की गुहार लगाने पहुंचे, पिता ने पुलिस अधीक्षक के सम्मुख पेश होकर बताया कि क्षेत्र के ही ब्याज माफिया द्वारा मेरे पुत्र की ना समझी का फायदा उठाकर मेरी जानकारी के बिना पैसे उधार दे दिए, तथा प्रार्थी ने बताया कि मैं गरीब व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान चलाता हूं तथा परिवार का भरण पोषण करता हूं l
ब्याज माफिया मेरे पुत्र को लगातार डरा धमका कर मूलधन से कई अधिक गुणा राशि वसूल चुके हैं तथा आए दिन और राशि चुकाने का तकाजा दे रहे हैं, ब्याज माफियाओं द्वारा अनाधिकृत रूप से खाली चेक में स्टंप्स लिए हुए हैं जिसका कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही है
पिता ने पुलिस अधीक्षक से बेटे की जान की गुहार लगाते हो बताया कि साहब मेरे बेटे को बचा लो नहीं तो यह ब्याज माफिया मार डालेंगे l
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
आसींद: बारिश ने बढ़ाई बकता का खेड़ा के ग्रामीणों की मुश्किलें, घरों में भरा पानी
आसींद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुई जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण कई घरों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे बुरा हाल रघुनाथपुरा पंचायत के बकता का खेड़ा गाँव का है, जहाँ लगभग 10 से 15 परिवारों के घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घरों के अंदर तक पानी घुस आने से उनका रोज़मर्रा का जीवन प्रभावित हो गया है।
ग्रामीणों, जिनमें सांवर गुर्जर, हरदेव, और राजू लाल ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर पहले भी प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। हालांकि, उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और समस्या का समाधान नहीं हो पाया। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हर बारिश में उन्हें इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से तत्काल इस समस्या का समाधान करने और जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
वही सांवरलाल गुर्जर ने बताया कि पानी भर जाने के कारण बिजली से करंट आने की संभावना भी बढ़ गई है क्योंकि जगह-जगह पानी भरने के कारण दो कुत्तों की करंट से मौत भी हो गई थी
0
Share
Report
Amet, Madhya Pradesh:
साइबर क्राइम, भोपाल
*अमेजन में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को सायबर क्राईम की टीम ने भोपाल से किया गिरफ्तार
0
Share
Report
Lalganj, Uttar Pradesh:
खंड विकास अधिकारी हलिया विजय शंकर त्रिपाठी ने किसानों को समितियों से उचित मूल्य पर खाद की बिक्री किए जाने को लेकर गुरुवार को भटवारी डिघिया साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया बीडीओ ने समिति पर खाद उपलब्ध नही होने पर नाराजगी जताई सचिव रमाकांत मौर्य ने बताया कि खाद मंगाई गई है जल्द ही समिति पर खाद उपलब्ध हो जाएगी समिति के बाहर गंदगी तथा समिति पर बने शौचालय के क्रियाशील नही होने पर सचिव को फटकार लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने के लिए निर्देशित किया बीडीओ ने हलिया बाजार स्थित प्रतीकात्मक लघु एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण किया और मौजूद किसानों से खाद बिक्री के संबंध में जानकारी प्राप्त कीया बीडीओ ने खाद विक्रेता को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद बिक्री करने का निर्देश दिया
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
थाना केराकत, सर्विलांस व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरा सहित 02 गिरफ्तार, एक अभियुक्त के पैर में लगी गोली। कब्जे से 01 मोटर साइकिल चोरी की,01 तमंचा 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर,01 मोबाइल ओपो कम्पनी व लूट का 4.400 ग्राम गला हुआ सोना बरामद।*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय के नेतृत्व में थाना केराकत पुलिस द्वारा दिनांक 05.0
0
Share
Report
Joginder Nagar, Himachal Pradesh:
जोगिंदरनगर क्षेत्र से 30 जून को रवाना हुआ दस श्रद्धालुओं का जत्था 4 जुलाई को पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर सकुशल वापसी के लिए रवाना हो गया है। जत्था 7 या 8 जुलाई तक जोगिंदरनगर लौटने की संभावना है।
इस धार्मिक यात्रा में मनोज ठाकुर, राजीव बहल, सोनू शर्मा, प्रताप ठाकुर सहित अन्य श्रद्धालु शामिल थे। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दरबार में हाजिरी लगाई और क्षेत्रवासियों की सुख-शांति व समृद्धि के लिए
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- टीवी हाईपर,
जिला:-- कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@ amitktp888,@ harioms99573454..
लोकेशन:-- नीमराना.....
इंट्रो:-- नीमराणा(कोटपूतली-बहरोड़)......देर रात नीमराणा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने श्री श्याम पीजी और ट्यूबवेल कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह हमला रात करीब 10:30 बजे हुआ, जब पीजी संचालक नरदेव (निवासी बिचपुरी) और अक्षय कुमार (निवासी भादरा, हनुमानगढ़) कार्यस्थल पर मौजूद थे। अचानक दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने उन पर 10 से 12 राउंड फायर कर दिये जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत औद्योगिक क्षेत्र के सचखंड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, नीमराणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र मे घेराबंदी कर जांच शुरू की। घटना के बाद बदमाश मौके पर दो वाहन छोड़कर अन्य गाड़ियों में फरार हो गए। पुलिस ने दोनों छोड़ी गई गाड़ियों को जब्त कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पीजी संचालक नरदेव पर इससे पहले भी करीब एक साल पहले जानलेवा हमला हो चुका है। जिससे इस वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना के बाद एसपी शालनी राज, डीएसपी सचिन शर्मा, थानाधिकारी राजेश मीणा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। अभी घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.....
बाइट:-- 01....एएसपी शालिनी राज...
0
Share
Report