Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273306

गोरखपुरः घायल अवस्था में मिला सारस पक्षी, इलाज में जुटे राहगीर

Dec 05, 2024 12:25:20
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh

भटहट के ग्राम पंचायत जंगल डुमरी नंबर दो के रूसापुर में चिलुआ ताल के किनारे एक सारस पक्षी घायल अवस्था में मिला। राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए पक्षी के इलाज करने में जुट गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDAVESH KUMAR
Dec 08, 2025 11:38:34
Delhi, Delhi:दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रदूषण से संबंधित बीमारियों के लिए एक पॉल्यूशन रिलेटेड इलनेस क्लिनिक तैयार किया गया है। प्रदूषण से संबंधित बीमारी से परेशान लोग प्रदूषण जनित रोग निवारण केंद्र में हर सोमवार दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक डॉक्टर को दिखा सकते हैं। RML अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर OPD बिल्डिंग में रूम नंबर 1 से 5 पर यह क्लिनिक बनाया गया है। क्लिनिक का फायदा यह है कि एक ही छत के नीचे सारे डॉक्टर मौजूद रहेंगे—रेस्पिरेटरी फिजिशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट, ENT स्पेशलिस्ट, सचिव भी हैं। देश की राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है; AQI 300 के पार है। पिछले साल भी इस पॉल्यूशन क्लिनिक की शुरुआत की गई थी जब सर्दियों में प्रदूषण बढ़ जाता है; नवंबर-जनवरी में हमारा फोकस बढ़ जाता है और हर सोमवार यह क्लिनिक खुलता है। पॉल्यूशन क्लीनिक में रोज़ 5 से 7 पेशेंट आ रहे हैं, लेकिन प्रदूषण की बीमारी पहले से परेशानी है तो और बढ़ जाती है; ऐसे पेशेंट OPD में दिखा लेते हैं। प्रदूषण से बचने के लिए लोगों को खास ध्यान रखना होगा: बाहर जरूरी ना हो तो बाहर न जाएं; मास्क पहनें; यदि सुबह वॉक के लिए जाएं तो प्रदूषण ज्यादा हो तो 上午 बाहर न जाएं, दोपहर में कर लें; टू व्हीलर पर रहने वालों को आंखों को पानी से धोना चाहिए ताकि जलन कम हो।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Dec 08, 2025 11:38:20
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - ट्रैफिक पुलिस नें बचाई कैब ड्राइवर कि जान गुरूग्राम के सिग्नेचर टावर कि घटना कैब ड्राइवर गाड़ी में ही हो गया था बेहोश बेहोशी कि हालत में देखकर ट्रैफिक पुलिस नें जवान ने कैब ड्राइवर को दी सीपीआर ट्रैफिक पुलिस के सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार कि सूझ बुझ से बची जान आज सुबह करीब 10 बजे के आसपास जोनल अधिकारी MDI चौक सहायक उप निरीक्षक विकास कुमार सेक्टर 17/18 रेड लाइट कट पर यातायात में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उस समय घबराई हुई दो युवतियाँ उनके पास पहुँचीं और बताया कि उनकी कैब के ड्राइवर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जोनल अधिकारी विकास कुमार तत्काल मौके पर पहुँचे और देखा कि ड्राइवर बेहोशी की हालत में था। उन्होंने अपने स्टाफ और राहगीरों की सहायता से ड्राइवर को गाडी से बाहर निकाला और तुरंत उसको CPR दिया। कुछ ही देर में ड्राइवर को होश आ गया। जोनल अधिकारी ने ड्राइवर के होश में आने के बाद उसकी संबंधित कंपनी से संपर्क किया। थोड़ी ही देर में उसकी कंपनी से दूसरा ड्राइवर मौके पर पहुंचा, जिसे कैब की चाबी और मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से सौंप दिए गए। दोनों युवतियों को दूसरी कैब के माध्यम से सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। कैब ड्राइवर और उसके साथियों ने समय पर सहायता करने के लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम का हृदय से धन्यवाद किया।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 08, 2025 11:37:59
Yamuna Nagar, Haryana:शहारनपुर से यमुनानगर आए एक युवक पर शादी समारोह में शामिल होने के दौरान तलवारों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने युवक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक की मां ने बताया कि उसका बेटा सहारनपुर से शादीपुर इलाके में एक रिश्तेदारी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर उसकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि सामने वाले पक्ष के युवकों ने उसके बेटे पर अचानक तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में युवक की गर्दन पर गहरा वार हुआ और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरंत यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। लेकिन युवक की मां का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से उसके बेटे को उचित समय पर सही उपचार नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिसके कारण उसके बेटे की स्थिति और भी गंभीर होती चली गई। मां ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए युवक को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। इस दौरान परिजन काफी परेशान दिखाई दिए और अस्पताल के स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों ने बताया कि उन्होंने पूरी घटना की शिकायत पुलिस को भी दे दी है, लेकिन उनका आरोप है कि अब तक कोई पुलिस कर्मचारी अस्पताल पहुंचकर उनके बेटे के बयान लेने या घटना की जानकारी जुटाने नहीं आया। इससे परिजनों में रोष है और उन्होंने मामले में न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों کا कहना है कि उनके बेटे पर हुआ यह हमला सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, इसलिए पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 08, 2025 11:37:37
Lucknow, Uttar Pradesh:Sir का काम प्रदेश भर में भले ही युद्ध स्तर पर चल रहा है लेकिन blo के सामने बड़ी चुनौतियां खड़ी हो गई हैं। वीआईपी और रिटायर्ड अधिकारी समेत बड़े घर के लोग sir प्रक्रिया को तवज्जो नहीं दे रहे फॉर्म जरूर अपने पास रख लिया है लेकिन भरकर वापस करने में आनाकानी कर रहे ऐसी शिकायतें पूरे प्रदेश भर से आ रही हैं कंट्रोल रूम पर भी यह शिकायतें दर्ज हैं। लखनऊ के चौक इलाके में जी मीडिया की टीम ने इसका रियलिटी चेक किया तो blo ने अपनी आपबीती सुनाई उन्होंने कहा कि हम लोगों को बड़ी समस्या आ रही है ऊपर से समय पर काम करने का बड़ा दबाव है लेकिन बड़े घर के लोग हमारा सहयोग नहीं कर रहे फॉर्म वापस नहीं किया जा रहे हैं। लोक तरह के बहाने बना रहे हैं। 1 सब सो रहे हैं अभी नहीं मिल पाएंगे 2 नौकर कहता है मालिक बाहर गए हैं जब लौटेंगे तब फॉर्म जमा करेंगे 3 vip कॉलोनी में गेट पास न होने के कारण बीएलओ को अंदर ही नहीं जाने देते 4 हमारा नाम क्यों हटेगा पहले साहब से बात कराओ कहके बहस करते हैं 5 गवर्नमेंट क्वार्टर खाली है लेकिन नाम नहीं हट रहा 6 घंटी बजाने पर दरवाजा नहीं खोलते अंदर से आवाज आती है कोई है नहीं इस तरह के बहाने बनाकर लोग बीएलओ को सिर्फ दौड़ा रहे हैं ऐसे में बीएलओ को समझ में नहीं आ रहा की इस परिस्थिति से कैसे निपटे अधिकारियों को ऊपर बताने पर वह कहते हैं किसी भी तरह मैनेज करो。
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 08, 2025 11:37:23
Noida, Uttar Pradesh:ऑल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर डॉ. मोबिन अख्तर के एपीओ आदेश निरस्त करने की मांग की है。 चिकित्सकों का कहना है कि चिकित्सालय में रविवार को जो घटनाक्रम हुआ उसमें चिकित्सक की कोई लापरवाही नहीं है। डॉ. मोबिन अख्तर द्वारा उचित इलाज किया जा रहा था परिजनों को ब्लड की कमी की बात बता दी थी और उनसे जल्द से जल्द ब्लड की व्यवस्था करने की बोला था, लेकिन मरीज के परिजनों ने लापरवाही बरती और कई घंटों तक ब्लड लेकर नहीं आए। महिला 42 साल की थी और वह 5वीं बार गर्भवती थी जब उसे अस्पताल लाया गया तब उसका हिमोग्लोबिन 4.7 था जो हाई रिज़्क केटेगरी में आता है। जब परिजन ब्लड लेकर आए तो ब्लड चढ़ाने पर मरीज को ब्लडिंग होने लगी। ऐसे में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया रेफर के दौरान मरीज की मौत हो गई इसमें चिकित्सक की कोई लापरवाही नहीं है。 चिकित्सक ने उचित इलाज करने के साथ ही परिजनों को पूरी बात बता दी थी। चिकित्सकों ने एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कहा है कि एपीओ आदेश को जल्द से जल्द निरस्त किया जाए।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Dec 08, 2025 11:37:07
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद में 2 मासूम बच्चों की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है।घटना खुदवां थाना क्षेत्र के पथरा गांव की है।मृतकों में 5 वर्षीय दिव्यांशु तथा 8 माह की छोटी कुमारी शामिल है। दोनों मृतक रिश्ते में भाई बहन थे।मौत की वजह क्या रही,इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है मगर परिजनों ने बताया कि घर में दोनों बच्चे अकेले थे और घर के सभी लोग धान काटने खेत की तरफ गए हुए थे।वापस घर लौटने पर परिजनों ने देखा कि दोनों बच्चे छटपटा रहे हैं जिसके बाद उन्हें दाउदनगर के एक निजी क्लीनिक में लाया गया । स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।रास्ते मे एम्बुलेंस से ले जाने के क्रम में दोनों की हालत ज्यादा बिगड़ गयी और दोनों की मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया है।फिलहाल प्रारंभिक जांच में पुलिस ने जहरीला लड्डू खाने से इनकी मौत की बात बताई है साथ ही यह भी कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकेगा। बाइट 1- मथुरा सिंह,मृतकों के परिजन बाइट 2- अशोक कुमार दास, एसडीपीओ,दाउदनगर।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 08, 2025 11:36:34
Pendra, Chhattisgarh:एंकर - धान खरीदी में अव्यवस्था, टोकन मिलने में देरी, एवं सर्वर की समस्या की वजह से पीड़ित किसानो ने सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर दिया, सड़कों पर बैठे किसानों को कांग्रेस नेताओं ने भी सड़क पर बैठकर समर्थन दिया, आक्रोशित किसानों को प्रशासन ने मान मनव्वल और व्यवस्था दुरुस्त करने का हवाला देते हुए मैन्युअल व्यवस्था से धान की तुरंत एंट्री शुरू कर आंदोलन शांत कराया, व्यवस्था में होने पर कांग्रेस और किसान संगठन में आगे भी आंदोलन की भी चेतावनी... पेंड्रा के नवागांव धान खरीदी केंद्र में किसानों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर सड़क में बैठकर चक्का जाम कर दिया, किसानों के आक्रोश की वजह सरवर प्रॉब्लम से ऑनलाइन टोकन न काटने एवं ऑनलाइन एंट्री ना होने की वजह से धन को ट्रैक्टरों को खरीदी केदो में एंट्री ना मिलना था, किसान सुबह से धान खरीदी केदो के बाहर अपने धन को ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए पर उनके वाहनों को खरीदी केदो के भीतर एंट्री नहीं मिली, इसके बाद उसके बाद आक्रोशित किसानों के साथ बीच सड़क पर बैठकर चक्का जामकर दिया, इसके बाद खाद्य अधिकारी एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचाएं एवं किसानों की समस्या के अनुरूप मौके पर पहुंचे किसानों के वाहनों को मैन्युअल और पंचनामा कराकर खरीदी केदो में एंट्री कराई तब कहीं जाकर आंदोलन समाप्त हुआ...
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Dec 08, 2025 11:36:13
Delhi, Delhi:1. नई NCERT इतिहास की किताब में बड़ा बदलाव – एनसीईआरटी की कक्षा 7 की नई इतिहास की किताब में अब 6 पृष्ठों का एक नया अध्याय जोड़ा गया है। – यह अध्याय गज़नविद शासक महमूद ग़ज़नी और उसके भारत पर किए गए आक्रमणों पर केंद्रित है. 2. सोमनाथ मंदिर विध्वंस का उल्लेख – किताब में विस्तार से बताया गया है कि महमूद ग़ज़नी ने सोमनात मंदिर पर हमला कर उसकी संपत्ति लूटी और मंदिर को नष्ट किया। 3. छात्रों को ऐतिहासिक घटनाओं का नया दृष्टिकोण – संशोधित अध्याय में गज़नी के हमलों, उनके कारणों और परिणामों को अधिक विस्तृत रूप से दर्शाया गया है। – यह बताया गया है कि इन आक्रमणों का भारत की राजनीति, समाज और संस्कृति पर क्या प्रभाव पड़ा। 4. इतिहास की पुनर्व्याख्या की दिशा में कदम – शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, इन परिवर्तनों का उद्देश्य छात्रों को “तथ्यों पर आधारित और संतुलित इतिहास” सिखाना है। 5. अध्याय का शीर्षक और विषयवस्तु – नया अध्याय “ग़ज़नविद आक्रमण और सोमनाथ का विध्वंस” शीर्षक से जोड़ा गया है। – इसमें महमूद ग़ज़नी के 17 आक्रमणों, उनकी रणनीतियों और लूट की घटनाओं को ऐतिहासिक संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है। 6. पूर्व संस्करण की तुलना में बदलाव – पहले के संस्करण में ग़ज़नी का उल्लेख केवल कुछ अनुच्छेदों में था। – अब नया संस्करण अधिक चित्र, मानचित्र और विवरण के साथ विस्तारित रूप में आया है।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 08, 2025 11:35:57
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:उम्मीद पोर्टल से 7 राज्यो और केंद्र शासित राज्यों ने किया किनारा, वक़्फ़ संशोधन कानून ने वक़्फ़ पर लगाम लगनी थी पर एमपी में वक़्फ़ बेलगाम हुआ एमपी की संपत्ति 15 हजार से बढ़कर उम्मीद पोर्टल पर दर्ज हुई 21 हजार से ज्यादा - अरुणाचल प्रदेश, गोवा, लद्दाख, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, दमन और दीव ने उम्मीद पोर्टल से पूरी तरीके से किनारा कर दिया है... - इन राज्य और केंद्र शासित राज्यों ने उम्मीद पोर्टल पर अपनी वक़्फ़ संपत्तियों की एंट्री नहीं की है... उम्मीद पोर्टल पर दर्ज आंकड़े चौकाने वाले है... - तो वही मध्य प्रदेश में उल्टा हो गया है मध्य प्रदेश में वक़्फ़ बोर्ड की 15012 संपत्तियां हैं जो उम्मीद पोर्टल पर 21320 नजर आ रही है... (आंकड़े वाली सूची उम्मीद पोर्टल की)
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 08, 2025 11:35:48
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के सुकुवा डुकवा डैम पर स्थित पावर प्लांट से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्लांट पर काम करने वाला एक संविदा सफाईकर्मी का शव टरबाइन में फंसा हुआ मिला है। मृतक 5 तारीख से लापता था। मौके पर पहुंचे परिजन और कर्मचारियों ने पावर प्लांट में शव रखकर हंगामा के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया, इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्म के लिए भेज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। झांसी बबीना के हरिजन कॉलोनी निवासी मनोज उर्फ मोनू पावर प्लांट में संविदा सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था। हर रोज की तरह मनोज शुक्रवार को घर से काम पर जाने की बात कहकर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। पावर हाउस के कर्मचारी भी मनोज को ढूंढ रहे थे। जब नहर का संचालन कम किया गया, तो उसका शव टरबाइन में फंसा हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर परिजन पावर प्लांट पर पहुंचे और शव देखने के बाद हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक कर्मी के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया, इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Dec 08, 2025 11:35:28
Dantewada, Chhattisgarh:2014 के बाद केंद्र सरकार के ND A के कार्यकाल में गरीबी और भूमिहीन परिवारों के लिए दंतेवाडा नगर में कुल 315 पीएम आवास बनाने की योजना शुरू की गई थी। 2015-16 में कतियाररास और मांझीपदर में इन मकानों के लिए भूमि चिह्नित कर निर्माण कार्य शुरू कराया गया। प्रत्येक हितग्राही से 5 हजार रुपये टोकन मनी भी ली गई। लेकिन लगभग 10 वर्ष गुजर जाने के बाद भी मकान अधूरे पड़े हुए हैं। निर्माण की शुरुआत में सिर्फ स्लैब तक का काम करवाया गया और फिर कॉन्ट्रैक्टर ने हाथ खींच लिया। नगरपालिका ने उस समय किए गए काम का भुगतान कर दिया, पर उसके बाद निर्माण पूरी तरह रुक गया। इन अधूरे मकानों की हालत अब खंडहर जैसी हो गई है। कई हितग्राही वर्षों तक नगरपालिका के चक्कर काटते रहे, लेकिन अब कुछ हितग्राही तो इस आस में ही दुनिया छोड़ चुके हैं। बाकी हितग्राहियों की उम्मीद भी धीरे-धीरे टूटती जा रही है। 15 करोड़ से अधिक की योजना 2015-16 में मंजूर हुई थी। केंद्र से पीएम आवास का अंश मिला था और शेष राशि राज्य सरकार को देनी थी। कई बार पुनः टेंडर भी लगाए गए, लेकिन अब कोई ठेकेदार यह काम लेने को तैयार नहीं है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top