Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273003

Gorakhpur - महाकुंभ से आ रही रोडवेज की बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर

Jan 31, 2025 08:59:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh

महाकुंभ से वापस आ रही रोडवेज की बस को वाराणसी हाईवे पर गगहा के सराय चौराहे के पास सुबह लगभग 11:00 बजे जब श्रद्धालुओं को बस उतार रही थी. तभी अचानक पीछे से तेज गति से आ रही राप्ती नगर बस डिपो की दूसरी बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से तुरंत गगहा सीएससी भेजा गया. जहां से दो लोगों को मेडिकल कॉलेज व पांच को जिला अस्पताल भिजवाया गया. उप जिलाधिकारी बांसगांव ने गगहा सीएससी पहुंच कर घायलों के उपचार के लिए सीएससी अधीक्षक से जानकारी ली।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Nov 27, 2025 10:15:30
170
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 27, 2025 10:15:19
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने गुरुवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष देहात के रूप में पदभार ग्रहण किया इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में शानदार रौनक देखने को मिली तो वही कांग्रेस संगठन में एक बार फिर जोश आता दिखा पूर्व मंत्री जाट ने इस मौके पर साफ कर दिया कि संगठन को मजबूत करने के साथ ही भाजपा के वोट चोरी मामले को लेकर मुखर विरोध करते नजर आएंगे। जाट ने कहा कि अगर भाजपा 400 पर हो जाती तो चुनाव ही नहीं होते हमारा एजेंडा कांग्रेस के राष्ट्रीय एजेंडा पर आधारित रहेगा। हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस के केडर को मजबूत करने की रहेगी। पूर्व पी एम राजीव गांधी की ओर से नगर निकाय और पंचायती राज्य को दिए गए संवैधानिक दर्जे के आधार पर होने वाले चुनाव को ही इन लोगों ने रोक दिया है। निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी की ओर से बनाए गए बी एल ए 2 कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकेत दिया। जिला अध्यक्ष जाट ने कहा कि भाजपा वोट चोरी के दम पर जीत हासिल करती आई है अगर वोट पहले ही चोरी हो जाएगा तो चुनाव निष्पक्षता कहां रह जाएगे। जाट ने कहा कि कांग्रेस के संघर्ष के चलते ही आम इंसान को वोट का अधिकार मिला था लेकिन यह अधिकार छीन लिया जाएगा तो चुनाव निष्पक्ष कैसे होंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी एक गंभीर मुद्दा है पहले एक समय था जब चुनाव आयोग पर की गई किसी भी टिप्पणी का जवाब चुनाव आयोग की ओर से दिया जाता था लेकिन चुनाव आयोग की ओर से उसका जवाब नहीं देकर भाजपा नेताओं की ओर से जवाब दिया जाता है। आप सोचिए कि किसी भी तरह के जनसुनवाई जिसमें कलेक्टर मंत्री या कोई और किसी की समस्या का सुनता है ना कि किसी एफिडेविट मांगा जाता है। राहुल गांधी प्रतिपक्ष के नेता है उन्हें सवाल करने का अधिकार है चुनाव आयोग की ओर से उनसे ही एफिडेविट की मांग की जा रही है。
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 27, 2025 10:05:59
Gauri Kala, Uttarakhand:पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाने की कार्रवाई तेज हो गई है। एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए टीडीसी ,सैनिक फॉर्म, पंतनगर विश्वविद्यालय की 524 एकड़ भूमि आवंटित की गई है।this भूमि पर बने भवनों का ध्वस्तीकरण और पेड़ो के कटान का कार्य किया जा रहा है एयरपोर्ट विस्तारीकरण में लगभग 380 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है।इस एयरपोर्ट में तीन हजार मीटर का रनवे बनाया जा रहा है । भारतीय विमानपत्तन हवाई अड्डा सलाहकार समिति पंतनगर के अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्यवाही की समीक्षा की। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि अगले एक वर्ष में एयरपोर्ट विस्तारीकरण की कार्यवाही पूरी हो जाएगी।
30
comment0
Report
URUday Ranjan
Nov 27, 2025 10:05:16
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદ ક્રાઈમ બ્રાંચે વધુ એક વખત રીઢા ગુનેગારની બે દેશી તમંચા Mitl4 અને 4 કારતૂસ સાથે ધરપકડ કરી છે. આ ચોંકાવનાર મામલાને કારણે તેણે સ્વબચાવ માટે હથિયાર રાખતો હોવાનું પોલીસને પુષ્ટિ મળી છે. આરોપી સિકંદર કરિમ ભાડભૂંઝાની સામે ભૂતકાળમાં 23 ગુનાઓ આ દિવસો સુધી નોંધાઈ ચૂક્યા હોવાનું દર્શાવવામાં આવ્યું છે અને 2005 થી 2025 સુધી તેણે પાંચ વખત પાસા હેઠળ મુશ્કેલી ભરેલી વાજબી કાર્યવાહી ભોગવી છે. આરોપીએ આ દાવેદારી કરી હતી કે તેણે પોતાને સ્વબચાવ માટે દેશી તમંચા રાખ્યા હતા અને આ બાબતમાં વધુ તપાસ ચાલી રહી છે. જ્યાં સુધી ક્યાંથી આ હથિયાર લાવ્યો હતો તે બાબત આવે છે, ક્રાઇમ બ્રાંચે બાપી આગળની તપાસમાં આ પાસાને પ્રકાશમાં લાવવા аракет કરી રહી છે. આ કેસમાં નિશ્ચિત કરીને વધુ તપાસ હાથ ધરાઈ છે કે શું આ હથિયાર બીજા અગ્નિઓ અથવા ગુનાઓ સાથે સંકળાયેલો હતો અથવા માત્ર સ્વબચાવ માટે रखा હતો. પુરાવા તરીકે 2 વર્ષ પહેલા લાવ્યો હોવાનો મુદ્દો પણ તપાસમાં સામે આવ્યો હતો. આ સમગ્ર ઘટના પૂર્વ પાળીએ આવેલ સગા-ભાઈ સરવર ભાડભૂંઝાના પ્રકરણ સાથે જોડાયેલો હોવાનું તપાસમાં રહેલ છે. ઉદ્ય રંજંન ઝી મીડિયા અમદાવાદ
20
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 27, 2025 10:03:52
Neemuch, Madhya Pradesh:ANCHOR : नीमच। नीमच शहर के पास हाईवे पर मालखेड़ा फंटे के निकट आज दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। होटल संयोग के सामने तेज रफ्तार मटर से भरे ट्रक ने गिट्टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर दो लोग लिफ्ट लेकर बैठे थे। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार अतर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और वही दूसरा लिफ्ट यात्री घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। नीमच सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है।
25
comment0
Report
Advertisement
Back to top