Etah, Uttar Pradesh:लोकेशन - एटा यूपी
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
स्लग- एटा में सगाई के 10 दिन बाद युवती की हत्या,गला कटा शव बेड पर पड़ा मिला, दूसरे फ्लोर पर पिता-भाई को पता ही नहीं चला कैसे हुई हत्या
एंकर - खबर एटा जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के बारा समसपुर गांव की है जहां एक युवती की सगाई से महज 10 दिन बाद 20 साल की युवती की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी गई लेकिन हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि आखिरकार युवती की हत्या किसने और क्यों की गई है वही एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी गई है, वही शुक्रवार सुबह को खून से लथपथ शव अंदर कमरे में बेड पर पड़ा मिला है शव किसी धारदार हथियार से गला काटा हुआ प्रतीत हो रहा है वही प्रथम दृष्टया चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान दिख रहे है और नाक से खून निकल रहा था और कमरे की दीवारो पर खून के छींटे दिखाई पड़ रहे है, जबकि पिता और भाई घर के दूसरी मंजिल पर सोते रहे और उन्हें इस जघन्य हत्या की घटना का पता ही नहीं चल सका उसको लेकर स्थानीय लोग और पुलिस घर वालों को भी संदिग्ध के घेरे में ले रही है और घर वालों से पुलिस पूरे मामले से संबंधित मामले में पूछताछ कर रही है,वही पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि में सुबह बेटी को जगाने कमरे में पहुंचे तो बेटी शव देखकर चीख पड़े तब पड़ोसियों को सूचना मिली और लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ जा एटा एसएसपी श्यामनारायण सिंह जा पहुंचे और फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया जो अपने तरीके से हर पहलू पर जांच कर रही है।
वी.ओ - आपको अवगत करा दें ये कि ये पूरा मामला थाना शकरोली क्षेत्र के गांव बारा समसपुर गांव का है जहां मृतिका के पिता राजवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटी काजल की शादी मैंने 10 दिन पहले 26 जून को हाथरस जिले में तय की थी और बेटी काजल 26 जून को गोद भर कर गोद भराई कार्यक्रम हुआ था और 7 नवंबर को काजल की शादी होनी थी वही में बृहस्पतिवार को में अपने पड़ोस में दावत खाने गए था तब वहां से रात 8 बजे लौटा तो बाद में बेटी ने सामान्य तरीके से खाना खाया और वो अपने नीचे कमरे में सोने चली गई और अन्य हम लोग ऊपर पहली मंजिल पर सोने चले गए और सब जैसे रोज सोते थे वैसे ही सब सो गए तो में सुबह कमरे में बेटी को जगाने आए तो देखा कि बेटी रोज की भाती सुबह नहीं जागी तो जब बेटी के कमरे का दरवाजा खोला तो देखते ही होश उड़ गए क्योंकि बेटी का शव खून से लथपथ उसका शव कमरे के बेड पर पड़ा हुआ था तब में चिल्लाया तब सब घर वाले और पड़ोसी इकट्ठे हुए तब किसी ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने आकर पूरे मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है, अब देखने की बात होगी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पूरे मामले का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी ZEE मीडिया एटा।