गोरखपुरः शटर तोड़ कर बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
खजनी थाना क्षेत्र के नंदापार तिराहे से बीते 6 जनवरी को दुकान का शटर तोड़ कर बैटरी चुराने वाले दो युवकों को खजनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 6 जनवरी को नंदापार तिराहे पर स्थित ज्ञानमती इंटरप्राइजेज इन्वर्टर बैटरी की दुकान के शटर का ताला तोड़ कर महंगी बैटरी और नकद रूपए चुराने वाले और उसे खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बरवार बंधे और ट्रांसपोर्ट नगर चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों की आरोपियों की शिनाख्त प्रह्लाद निषाद (32) निवासी ग्राम बरवार थाना गीडा और श्याम राठौर (30) निवासी सेक्टर 5 थाना गीडा के रूप में की गई। चोरी की घटना में खजनी पुलिस ने वादी सुनील यादव की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|