Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273306

गोरखपुरः मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी किया गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल हुए बरामद

Dec 13, 2024 12:43:14
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh

खोराबार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद  किए गए हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 15, 2025 08:03:47
Patna, Bihar:RJD के विधायक और पूर्व मंत्री रामानंद यादव ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाया है रामानंद यादव ने कहा कि ईवीएम मशीन के बारे में हम लोग पहले से कह रहे हैं कि अगर EVM से वोट नहीं होता बैलेट पेपर से होता तो अच्छा होता बैलेट पेपर से करने में लोगों को क्या दिक्कत है जो लोग वोट चोरी के लिए कह रहे थे उन लोगों को बैलेट पेपर से करने में क्या दिक्कत है ईमानदारी से चुनाव करना चाहते हैं तो बैलेट पेपर से कराये क्यों की मशीन से किसी भी देश में चुनाव नहीं होता है दूसरे कंट्री अमेरिका है वहां भी EVM से नहीं होता है EVM को बदलकर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए क्योंकि गड़बड़ हुआ है चुनाव में रामानंद यादव से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Nov 15, 2025 08:03:26
Harda, Madhya Pradesh:सिराली रामपुर के पास पेट्रोल पंप पर बड़ी दुर्घटना टली हरदा: सिराली रामपुर के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर आज एक बड़ा हादसा टल गया, जब अचानक एक बाइक में आग भड़क उठी। जानकारी के अनुसार बाइक में शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी थी। पेट्रोल पंप परिसर में आग लगते ही मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया। आग लगने से कुछ समय के लिए पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन कर्मचारियों की तत्परता के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि आग पेट्रोल टैंक तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर मौजूद लोगों ने कर्मचारियों की तत्परता की सराहना की। पुलिस और फायर टीम को भी सूचना दे दी गई है। प्रारम्भिक जांच में बाइक में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 15, 2025 08:03:09
0
comment0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
Nov 15, 2025 08:03:00
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 15, 2025 08:02:21
Navi Mumbai, Maharashtra:मुंबई में दाऊद नेटवर्क से जुड़े ड्रग्स सिंडिकेट में बड़ा खुलासा फिल्मी हस्तियों का भी आया नाम। ड्रग्स पार्टियों में शामिल होते थे बॉलीवुड स्टार्स और राजनीतिक चेहरे; अब ED और क्राइम ब्रांच जांच में जुटी है। *देशभर में फैला ड्रग्स का जाल* मुंबई पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स सेल (ANC) ने एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसे दाऊद इब्राहिम کا सहयोगी सलीम डोला अपने सहयोगी मोहम्मद सलेम शेख की मदद से मुंबई में संचालित कर रहा था। यह नेटवर्क भारत के कई राज्यों में मेफेड्रोन (MCAT), Meow Meow और Ice जैसी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स बनाने और सप्लाई का काम करता था। जांच में सामने आया है कि ड्रग्स की तस्करी विदेशों में भी बड़े पैमाने पर की जा रही थी। इस सिंडिकेट की असल कहानी तब सामने आई जब सलीम डोला के बेटे ताहिर डोला और मोहम्मद सलेम शेख को इस साल दुबई से प्रत्यर्पित किया गया। पूछताछ के दौरान मोहम्मद सलेम शेख ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसकी ओर से आयोजित हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टियों में बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड और राजनीति से जुड़े लोग शामिल होते थे . पुलिस की पूछताछ में मोहम्मद सलेम शेख ने कुछ नामों का उल्लेख किया है जिनमें शामिल हैं... अभिनेत्री नोरा फतेही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धांत कपूर पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी रैपर लोका (Loka) फिल्ममेकर अब्बास–मस्तान मॉडल अलीशा पारकर (दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का बेटा) सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरी उर्फ ओरहान बताया गया कि इन पार्टियों में मेफेड्रोन और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स का खुलकर इस्तेमाल किया जाता था। *भारत ही नहीं, विदेशों में भी थी सप्लाई* जांच में यह भी सामने आया है कि ड्रग पार्टियां केवल मुंबई और गोवा तक सीमित नहीं थीं।कुछ आयोजन दुबई और थाईलैंड में भी किए गए थे, जहां भारतीय मूल के कारोबारियों के जरिए ड्रग्स की सप्लाई होती थी। अब यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों एजेंसियों के दायरे में आ गया है。 ईडी को संदेह है कि ड्रग्स की तस्करी से कमाया गया पैसा हवाला और रियल एस्टेट के ज़रिये सफेद धन में बदला गया। ए Anti नार्कोटिक्स सेल के सूत्रो ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े सभी हाई-प्रोफाइल नामों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच एजेंसियों ने संकेत दिए हैं कि इस केस से जुड़े बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के और नाम सामने आ सकते हैं। सलीम और ताहिर डोला के नेटवर्क की आर्थिक लेन-देन की भी गहन जांच की जा रही है。 वॉक थ्रू- अश्विनी कुमार पांडेय ( श्रद्धा कपूर के घर के बाहर से )
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 15, 2025 08:02:09
Patna, Bihar:बिहार चुनाव में NDA को अपार जीत मिली है NDA ने दोहरा शतक लगाया है वही स्ट्राइक रेट की बात करें तो NDA में HAM का अच्छा रहा है हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि अफसोस है कि एक सीट हम हार गये लेकिन जनता का जो आज जनादेश है उसको मानते हैं हमारे सबसे अनुभवी नेता अनिल जी वह हार गए लेकिन हम लोगों ने 5 सीट जीता है 6 सीट पर लड़ रहे थे हम बिहार की जनता को और मगध की जनता को धन्यवाद दे रहे हैं हम लोग हमेशा कह रहे थे कि 2010 का स्थिति होगा और विपक्ष वोट चोरी की बात कर रहा था ऐसी बात ही नहीं जो मुद्दा उठा रहा था विपक्ष आधारहीन मुद्दा उठा रहा है ऐसे लोगों के हाथ में अगर सत्ता चली जाती तो बंदर के हाथ में झुनझुना दे दिया गया जाता सत्ता विपक्ष के हाथ में चला जाता तो बिहार के दुर्दशा हो जाती जनता डरी हुई थी जब सवाल किया गया कि डिप्टी सीएम और मंत्री पद पर कहा कि यह विषय नहीं है जो दायित्व मिलेगा उसे निर्वहन किया जाएगा मुख्यमंत्री कौन होगा यह विधायक तय करेंगे हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहे और है भी आज शाम तक बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा शपथ ग्रहण में तीन-चार दिन लगेंगे और प्रधानमंत्री आने वाले हैं शाम तक बहुत कुछ क्लियर हो जाएगा और कल होकर विधायक दल की बैठक होगी उसमें मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा अपनी पत्नी की जीत पर कहा कि जनता ने जिताया है 11 महीने के कार्यकाल उनका रहा और वहां की जनता ने जिताया है एनडीए विकास के लिए जाना जाता है और बिहार में और भी विकास होगा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने सौगात दिया और लोगों को इन लोगों पर विश्वास था अगर विपक्ष के हाथ में सत्ता चला जाता तो अराजकता फैल जाती संतोष सुमन से बात की जी मीडिया संवाददाता
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 15, 2025 08:01:52
Jammu, :श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा शुरू किए गए श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल इंस्टीट्यूट में बंटी सीटों को लेकर विवाद अभी भी बना हुआ है। इसको लेकर विभिन्न हिन्दू संगठन लगातार सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने Shrine Board के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इन दलों की मांग है कि इस इंस्टीट्यूट में बंटी सीटों पर जांच होनी चाहिए कि कैसे 50 में से 42 सीटें कश्मीरी छात्रों को दे दी गईं और सिर्फ 7 सीटें हिन्दू छात्रों तथा 1 सीट सिख छात्र को मिली। साथ ही इन्होंने मांग की है कि इस संस्थान को माइनोरिटी इंस्टीट्यूट घोषित किया जाना चाहिए और इसमें 80 प्रतिशत सीटों को हिंदू छात्रों को दिया जाना चाहिए। उनका कहना है कि जब ये संस्थान हिंदुओं के पैसे से चलता है तो हिन्दुओं को इसका सबसे ज्यादा लाभ होना चाहिए। ये मांग तब और बढ़ गई जब दिल्ली ब्लास्ट के बाद White collar terrorism का एक बड़ा मॉड्यूल सामने आया। वहीं इस मामले को लेकर ज़ी मीडिया ने लीडर ऑफ विपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा से खास बातचीत की। सुनील शर्मा ने कहा कि हमारे संज्ञान में भी यह मामला आया है और इसको लेकर हमने उप राज्यपाल से मुलाकात की भी की है। और जहां कहीं ज़रूरी होगा इस मामले को हम उठाएंगे।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 15, 2025 08:00:28
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 15, 2025 07:50:35
Delhi, Delhi:लाल किले की ब्लास्ट साइट पर आज सुबह से सफाई का कार्य शुरू हो गया है. नगर निगम के कर्मी सफाई कर रहे हैं पूरे एरिया की और सब कचरा हटाया जा रहा है साथ ही में धुलाई का कार्य भी चल रहा है. जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ था उसे पूरी जगह को चारों तरफ से कर कर दिया गया था सफेद पर्दे से अब उसको भी खोला जा रहा है. दिल्ली ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने क्रिमिनल कंस्पायरेसी के तहत एफआईआर दर्ज की है आज सुबह और साथ ही में मामले में जांच चल रही है NIA जांच कर रहा है. आने वाली 25 नवंबर को लाल किले पर दिल्ली सरकार का एक बड़ा कार्यक्रम है जिसकी तैयारियां देखने दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा भी लाल किले पर पहुंचे
96
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Nov 15, 2025 07:50:22
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर शहर के सुंदरवास क्षेत्र में बीती रात कटा हुए गोवंश मिलने से माहौल गरमा गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और विरोध जताते हुए रोड़ जाम कर दिया। सूचना मिलने पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर उन्हें शांत करने की कोशिश की लेकिन सफल नही हुए। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। लीगो के प्रदर्शन से रॉड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामला बढ़ता देख चार थानों का पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई और सेंपल लिए। पुलिस अधिकारियों की ओर से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलेने के बाद लोगों शांत हुए और सड़क से हटे。
109
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Nov 15, 2025 07:50:05
Kondagaon, Chhattisgarh:नंदगट्टा के ग्रामीणों ने दिखाई दसरथ मांझी जैसी जिद्द सरकार नहीं बना रही है सड़क, तो ग्रामीणों ने खुद उठा लिए फावड़े और कुदाल — पहाड़ काट रहे अपने दम पर सड़क निर्माण करने मे जुटे हैCON Kondagaon जिले के केशकाल ब्लॉक के दूरस्थ पहाड़ी अंचल में बसे नंदगट्टा गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने वो कर दिखाया है, जो कभी बिहार के दशरथ मांझी ने किया था। शासन-प्रशासन की उपेक्षा से तंग आकर ग्रामीणों नेअब स्वयं पहाड़ काटकर सड़क बनाने का बीड़ा उठाया है। गाँव विकासखंड मुख्यालय केशकाल से करीब 45 से 50 किलोमीटर दूर बसा है। आज़ादी के 79 साल बाद भी यहाँ तक पक्की सड़क नहीं पहुंची। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क तो कुएंमारी तक बनी, लेकिन कुएंमारी से नंदगट्टा तक का लगभग 5 से 10 किलोमीटर का रास्ता आज भी दुर्गम पहाड़ियों और कंटीली झाड़ियों से होकर गुजरता है। बरसात के दिनों में स्थिति और भयावह हो जाती है। किसी के बीमार पड़ने या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने की स्थिति में ग्रामीणों को डोला बनाकर कई किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ता है। कई बार सरपंच, विधायक को आवेदन देने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने तय किया कि अब अपने बलबूते पर ही सड़क बनाएंगे। गांव में सार्वजनिक बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि हर परिवार से दो से तीन सदस्य प्रतिदिन श्रमदान देंगे। पिछले डेढ़ महीने से पुरुष, महिलाएं और युवा मिलकर फावड़ा, कुदाल, कुल्हाड़ी और साबल लेकर पहाड़ की चट्टानें काट रहे हैं। इस जनसहभागिता से शुरू हुआ यह अभियान अब पूरे क्षेत्र में प्रेरणा का विषय बन गया है। जिला कलेक्टर ने बताया जानकारी प्राप्त हुई है ग्रामीणों द्वारा सडक निर्माण की प्रधानमंत्री ग्राम सडक को निर्देश दिए है की इस सड़क निर्माण के लिए प्राकलन तैयार करे जिससे उनकी होने वाली परेशानी से उनको निजात मिल सके नंदगट्टा के ग्रामीणों की यह जिद और हौसला बताता है कि जब सरकारें सो जाती हैं, तो जनता खुद अपने हक का रास्ता तराश लेती है — सचमुच, यह पहाड़ी अंचल के लोग ‘दसरथ मांझी’ से कम नहीं हैं।
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top