Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273306

गोरखपुरः मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी किया गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल हुए बरामद

Dec 13, 2024 12:43:14
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh

खोराबार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद  किए गए हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AGAbhishek Gour
Sept 16, 2025 05:34:21
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- जिले में खाद यूरिया की किल्लत को लेकर किसान परेशान हैं। सिवनीमालवा में खाद को लेकर आंदोलन के बाद टोकन वितरण की व्यवस्था बीती रात हंगामे का कारण बन गई।तहसीलदार की उपस्थिति में सोमवार रात सिवनी मालवा थाने से खाद के टोकन बांटे गए। सोशल मीडिया के जरिए जैसे ही जानकारी फैली कि थाने से टोकन वितरित किए जा रहे हैं, हजारों की संख्या में किसान थाने के बाहर उमड़ पड़े। वीओ01- थाना परिसर के भीतर लगभग 300 किसानों को प्रवेश देकर टोकन बांटे गए, लेकिन गेट बंद कर दिए जाने से बाहर खड़े किसान नाराज हो गए। देखते ही देखते किसानों ने थाने के बाहर ही सड़क पर चक्काजाम कर दिया। इससे करीब एक घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि टोकन वितरण की प्रक्रिया शुरू की, इस दौरान थाने में थोड़ी भीड़ एकत्रित हो गई थी, जिन्हें समझाइश देकर सड़क से हटाया गया। वही किसानों का कहना है कि जब तक पर्याप्त मात्रा में खाद सभी तक नहीं पहुंचेगी, तब तक उनकी समस्या हल नहीं होगी। बाइट- राजेश ( थाना प्रभारी सिवनीमालवा )
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 16, 2025 05:32:48
Ajmer, Rajasthan:केकड़ी में बजरी से भरे ट्रेलर से भीषण सडक हादसा हो गया हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए यह सड़क हादसा जयपुर-भीलवाड़ा बाईपास पर बघेरा रोड चौराहे के समीप हुआ यह भीषण सड़क हादसा बजरी से भरे ट्रेलर से हुआ बजरी से भरा ट्रेलर पहले एक खाली ट्रेलर और फिर सामने से आ रही पिकअप को जोरदार टक्कर मारी दी हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए हाईवे से यातायात सुचारू करने के लिए क्रेन जेसीबी अन्य संसाधन मंगवाकर रास्ता खुलवाया हादसे की सूचना पर केकड़ी शहर पुलिस के जवान रामराज, राकेश, कालूराम, और राजेंद्र मौके पर पहुंचे सड़क हादसे में मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सुचना दे दी है सड़क हादसे में मोहम्मद सतवीर (35) पुत्र हामिद खान कुरैशी निवासी रामसर (बजरी ट्रेलर चालक) और रतन मीणा निवासी गागुरड़ा, तहसील दूदू के रूप में मृतकों की पहचान हो गई है वहीं गंभीर घायल तेजपाल प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया है वहीं पिकअप चालक जावेद (30) पुत्र लियाकत अली निवासी रामसर का केकड़ी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी। शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि आवागमन सुचारू करवा दिया गया है ओर दुर्घटना के मामले में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Sept 16, 2025 05:32:39
Pithoragarh, Uttarakhand:डीडीहाट-भनडा मार्ग पर मकान मलबे में दबा, महिला की दबकर मौत डीडीहाट। आज प्रातः लगभग 7 बजे डीडीहाट-भनडा मोटर मार्ग पर पॉलिटेक्निक के पास एक मकान अचानक आए मलबे की चपेट में आ गया। स्थानी ग्रामीनी के द्वारा बताया जा रहा हैँ की हादसे में मकान में रह रही एक महिला मलवे मैं दब गयी हैँ सूचना पर पुलिस, तहसील प्रशासन और एसएसबी 11वीं वाहिनी की टीम मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई और मलबा हटाने का काम किया गया। इस दौरान महिला का शव मलबे से बरामद हुआ। स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद रहकर प्रशासन की मदद करते रहे। -----------वही डीडीहाट क्षेत्र में शिखर इंटर कॉलेज से करीब 20 मीटर आगे एक बार फिर भूस्खलन की घटना हुई है। इस बार नंदन सिंह मेहरा का मकान खतरे की जद में आ गया है। मकान में रह रहे किरायेदारों ने एहतियातन अपना सामान निकालकर घर खाली कर दिया। किरायेदार गौरव ने बताया कि स्थिति बेहद गंभीर है, इसलिए वे अपने परिवार और सामान सहित पास के मकान में शरण ले रहे हैं। इस घटना के बाद न केवल मकान स्वामी, बल्कि आसपास के सभी भवन स्वामी और स्थानीय लोग भी भय के माहौल में हैं। क्षेत्रवासी प्रशासन से तत्काल सुरक्षा इंतज़ाम और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। इसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दे डी गयी हैँ
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 16, 2025 05:32:28
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में पुलिस और प्रशासन की टीम ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए गढ़ रोड पर स्थित दो अवैध झुग्गियों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया और उसमें रह रहे परिवार के लोगों को बुलंदशहर रोड स्थित नगर पालिका के रैन बसेरे में शिफ्ट किया है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस-प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने की है. जानकारी के अनुसार गढ़ रोड पर रहने वाले मनोज अग्रवाल के द्वारा हाईकोर्ट में रिट डाली गई थी कि उनके घर के सामने गढ़ रोड पर अवैध तरीके से झुग्गियों को डालकर अतिक्रमण किया गया है और काफी कहने के बावजूद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश हापुड़ जिलाधिकारी को दिये. इस पर प्रशासन की टीम ने नगर पालिका और पुलिस के जवानों के साथ मिलकर मंगलवार को अवैध अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया. बुलडोजर से अवैध तरीके से बनी दो झुग्गियों को ढ़हा दिया गया. एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. यहां पिछले काफी समय से लोग अतिक्रमण कर रह रहे थे, इन्हें नगर पालिका के रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया है और अतिक्रमण को हटाया गया है. बाइट- मनोज अग्रवाल, शिकायतकर्ता बाइट- ईला प्रकाश, एसडीएम, हापुड़
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 16, 2025 05:32:06
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Sept 16, 2025 05:31:58
Ghatshila, Jharkhand:LOCATION:- GHATSHILA REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH एंकर वीओ:- घाटशिला के मुसाबनी स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मुसाबनी ग्रुप ऑफ माइंस के सुरदा खादान और मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट में नौकड़ी सहित रोड, रास्ता ओर बिजली पानी मांगो को लेकर मुखिया संघ के नेतृत्व में स्थानीय बेरोजगार युवकों ने एचसीएल के मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट में कॉपर ओर लेकर आने-जाने वाली सभी मालवाहक हाईवा ट्रक को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है। जिससे कंसंट्रेटर प्लांट के 06 नंबर गेट पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। एचसीएल कंपनी के पूर्व मजदूरों के आश्रित बेरोजगार युवकों ने कंपनी प्लांट गेट के मुख्य सड़क को जाम लगा दिया है और एक भी कॉपर ओर लदे हाईवा ट्रकों को न तो अंदर जाने दे रहा है और न ही पिसा हुआ माल को बाहर जाने दिया जा रहा है। स्थानीय युवकों ने कंपनी प्रबन्धन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है और कंपनी में बाहरी लोगों के बहाली करने की बात कह रहे हैं। नौकड़ी की मांग को लेकर मुखिया संघ नल के नेतृत्व में सड़क पर उतरे स्थानीय बेरोजगार युवकों ने बताया कि अपने मांगों को लेकर हमलोगों ने कई बार आंदोलन किया है लेकिन कंपनी प्रबन्धन हमे ठगते आ रही है और बरगलाने का काम कर रही है,। जबतक हमारी मांगों को नही माना जायेगा हमलोग अनिश्चित काल के लिये कंपनी से एक भी गाड़ी को आने जाने नही देंगे । मुसाबनी के पूर्वी बादिया पंचायत की मुखिया हल्याणी मुंडू ने कहा कि मेरे पति कंपनी में काम करते थे जिनका निधन हो गया लेकिन कंपनी प्रबन्धन मेरे बेटे को भी नौकड़ी पर नही रख रहा है। मुखिया ने कहा कि जबतक हम लोगों को मांग और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकड़ी नही दिया जाता है हमलोग कंपनी के वाहनों को यहां से हिलने नही देंगे। बहरहाल मुखिया संघ के द्वारा नौकड़ी सहित अन्य स्थानीय जन समस्याओं को लेकर किये जा रहे विरोध से एचसीएल कंपनी को कडोडों का नुकशान हो रहा है। बाइट:- 01.राजेश यादव,स्थानीय बेरोजगार युवा। 02.बाप्पी भद्रो,बेरोजगार युवा। 03.बीर बहादुर सिंह,कोल्हान प्रभारी भारतीय मजदूर संघ। 04.हल्याणी मुंडू, मुखिया पूर्वी बादिया मुसाबनी। रिपोर्ट:- रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता। 9939232111 9534338111
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Sept 16, 2025 05:31:32
Barwadih, Jharkhand:पलामू के बिश्रामपुर प्रखंड से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां राजखाड़ अंबेडकर नगर गांव के लोग जान जोखिम में डालकर एक गर्भवती महिला को खटिया पर रखकर बाढ़ के पानी में घुसकर नदी पार कराया। नदी पार करने के बाद ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग से मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन उनके लिए कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद निजी खर्च से वाहन खोजकर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया गया। दरअसल चंपा देवी नामक महिला को सोमवार की शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन महिला का गांव धुरिया नदी के तट पर बसा हुआ है, प्रसव पीड़ा होने के बाद ग्रामीण एकजुट हुए और चंपा देवी को खाट लिटाकर नदी पार कराया। धुरिया नदी अपने उफान पर है, तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कैसे लोगों के छाती तक पानी था, लेकिन ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चंपा देवी की मदद की। नदी पार करने के बाद ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन किसी भी अधिकारी ने मदद नहीं की, मौके पर ममता वाहन या एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करवाया गया, जिसके बाद ग्रामीण निजी खर्चे से वाहन कर चंपा देवी को अस्पताल पहुंचाया। मामले ने जानकारी देते हुए ग्रामीण अवधेश राम ने बताया कि चंपा देवी को उन लोगों ने जान को जोखिम में डालकर मदद की है, लेकिन उनका गांव काफी मुश्किलों का सामना कर रहा है नदी पर कोई पुल नहीं है जिस कारण लोगों को बाढ़ के पानी में ही जाना पड़ता है। बाइट - अवधेश राम, ग्रामीण
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 16, 2025 05:31:17
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में बरसात और नाला के पानी ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 लोहिया नगर मोहल्ले में बाढ़ का हालात उत्पन्न कर दिया है। इस पानी रहने के कारण हालात बद से बदतर बनाकर रखे दिया है। मोहल्ले में पानी रहने के कारण जिंदगी नरककिए हो गया है। पिछले 15 दिनों से जलजमाव के कारण पूरा इलाका बाढ़ जैसे हालात में तब्दील हो चुका है। घरों में पानी घुस चुका है,सड़कों पर घुटने भर से ज्यादा पानी लगा हुआ है। वही सड़े हुए पानी में लोग रहने को मजबूर। स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदे पानी के बीच रहने से डायरिया, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल चुकी हैं। कई लोग बीमार हो चुके हैं। मोहल्ले के लोग जैसे तैसे रहने को मजबूर है। लोग पानी में किसी तरह दिन काटने को मजबूर हैं। सबसे बड़ी बात , न नगर निगम के पदाधिकारी पहुंचे, न ही जनप्रतिनिधि। लोगों का आरोप है कि नगर विधायक कुंदन कुमार और नगर निगम की मेयर पिंकी देवी तक इस इलाके का हाल जानने तक नहीं आए।नगर निगम दावे तो करता है पानी निकासी का, लेकिन जमीनी हकीकत तस्वीरों में साफ नज़र आ रही है। पूरा लोहिया नगर मोहल्ले पानी-पानी में तब्दील हो चुका है। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की बेरुख़ी और प्रशासन की लापरवाही ने उनकी ज़िंदगी नरक बना दी है। लोहिया नगर मोहल्ले के लोग अब सवाल पूछ रहे हैं। क्या हमारा दर्द सुनने वाला कोई है। लोगों ने बताया है कि आने वाला विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखाएंगे क्योंकि जब नेता मोहल्ले में आकर विकास की बात कर और लोगों को भरोसा दिलाते हैं लेकिन जाने के बाद यहां के जनता को देखना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। WT जितेंद्र कुमार बेगूसराय
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 16, 2025 05:30:31
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची सहित राजभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है हालांकि सोमवार रात से अब तक बारिश नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग में अनुमान जताया है कि दोपहर होते-होते एक बार फिर बारिश होगी। भले ही बारिश अभी कमी है लेकिन बारिश के बाद कई जगह की स्थिति बदल हो गई है ऐसे ही एक बीएसवी हाई स्कूल है जिसमें बारिश के बाद की परेशानी की तस्वीर साफ देखी जा रही है।शिक्षकों का मानना है कि पास में जो पुल बना है उसे पुल से पानी ओवरफ्लो करता है तो उनके स्कूल पूरी तरीके से जलमग्न हो जाता है। और अभी भले ही परिसर में पानी नहीं जमा है लेकिन कीचड़ की वजह से फिसलन वाली जमीन ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है। wkt kamran
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 16, 2025 05:30:22
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-1609ZTJALG_BELWADI_UPDATE Assigned by - Date-16 -09-25 File _VDO 4Photo Byte -1 जळगाव ब्रेक जळगावच्या बिलवाडी गावात संतप्त जमावाकडून तोडफोड तसेच जाळपोळीच्या घटनेनंतर ग्रामस्थांमध्ये भीतीचे वातावरण या घटनेनंतर गावात राहणारे संशयित आरोपींच्या नातेवाईकांमध्ये भीतीचे वातावरण असून ते गाव सोडून दुसऱ्या गावी निघून जात असल्याचे पाह्यला मिळत आहे बिलवाडी येथे हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाला असून मृतकाचे नातेवाईकांसह समाज बांधवांच्या वतीने गावात संशयित आरोपींच्या घरांची तसेच वाहनांची तोडफोड तसेच जाळपोळ करण्यात आली त्यामुळे भीतीपोटी संशयित आरोपी असल्याचे नातेवाईक गाव सोडून दुसऱ्या गावी निघून जात असल्याचे पहायला मिळत आहे जीवे मारण्याच्या धमकीमुळे भीतीचे वातावरण असून पोलिसांनी संरक्षण द्यावे अशी मागणी संशयित आरोपींच्या नातेवाईकांच्या वतीने करण्यात आली आहे आम्ही त्यांचे काहीच बिघडवले नाही, महिला घरात एकट्या असताना दगडफेक करण्यात आली, त्यामुळे भीती असून दुसऱ्या गावी जात असल्याचे महिलांनी सांगितले घटनेमुळे घाबरलेल्या एका महिलेला आपबिती सांगताना अश्रू अनावर झाल्याचे पाहायला मिळाले, आमचे संरक्षण करावे अशी मागणी यावेळी करण्यात आली बाई ट: रहिवाशी महिला
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 16, 2025 05:30:12
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 16-09-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की पशु तस्करों ने की हत्या,नाराज लोगों ने किया पथराव में SP घायल। एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में बवाल, आगजनी और जाम की स्थिति बन गई। घटना में SP नार्थ और थाना प्रभारी भी घायल हो गए। सोमवार देर रात करीब साढ़े 12:30am बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर पिपराइच के गांव महुआ छापर पहुंचे। और चोरी से मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे आवाज सुन कर गांव वालों ने शोर मचाया। और इसी दौरान 19 साल का दीपक गुप्ता पुत्र दुर्गेश गुप्ता ग्राम महुआ छापर भी शोर मचाते हुए उनके पीछे दौड़ा। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसकी सिर कूचकर हत्या कर दी। और युवक के शव को घर से 4 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया । वारदात के बाद गुस्साई भीड़ ने एक डीसीएम को आग के हवाले कर दिया वहीं पशु तस्कर दूसरे वाहन से भाग फरार हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन बीच बचाव के दौरान SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनन्द सिंह घायल हो गए। मंगलवार सुबह गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। जिसके बाद मौके चार थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई। पुलिस अधिकारी परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा है। पुलिस तस्करों की तलाश और हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। अभी भी सड़क पर ग्रामीणों ने चक्का जाम लगाया हुआ है आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव भी किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top