Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273306

गोरखपुरः मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी किया गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल हुए बरामद

Dec 13, 2024 12:43:14
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh

खोराबार थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के मोबाइल बरामद  किए गए हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
Nov 12, 2025 07:49:39
Panna, Madhya Pradesh:बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनहाई में खेत में बने कुएं में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। मृतका की पहचान अनीता आदिवासी पिता प्रीतम आदिवासी, उम्र 18 वर्ष, निवासी जमुनहाई के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अनीता 9 नवंबर 2025 को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। जब वह देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने आसपास खोजबीन शुरू की, लेकिन पता नहीं चला। अंततः परिजनों ने बृजपुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके दो दिन बाद, 11 नवंबर 2025 को ग्रामीणों ने खेत में बने कुएं में युवती का शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है, और मामले को संदिग्ध व अज्ञात बताया जा रहा है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 12, 2025 07:49:02
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Nov 12, 2025 07:48:45
Bhandara, Maharashtra:ट्रॉलीसह ट्रॅक्टर उलटून चालक जागीच ठार...बोथली-पारडी मार्गावरील अपघातामुळे गाव शहारले.. ट्रॉलीसह ट्रॅक्टर उलटून चालक जागीच ठार...भंडारा जिल्ह्याच्या लाखांदूर तालुक्यातील बोथली येथे धान केंद्रावर धानाचे पोते ट्रॅक्टर खाली करून स्वगावी पारडीकडे परत जाताना ट्रॅक्टर उलटून झालेल्या अपघातात उमेश धर्मपाल किरसान (३५) रा. पारडी, ता. लाखांदूर हा ट्रॅक्टर चालक जागीच ठार झाला. हा अपघाताची घटना बोथली ते बारव्हाकडून बारव्हाकडून बोथलीकडे काही महिला मजूर जात होत्या. रस्त्याच्या कडेला शेतकऱ्याने कित्येक दिवसांपासून दगड काढून ठेवले होते. त्याच ठिकाणी महिलांना वाचविण्याच्या प्रयत्नात ट्रॅक्टर चालकांचे नियंत्रण सुटले. ट्रॅक्टर दगडांवरून गेल्याने अपघात घडला.
0
comment0
Report
VKVISHAL KAROLE
Nov 12, 2025 07:48:25
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:अमेरिकी नागरिकांना फसवून कोट्यवधी रुपयांची लूट करणाऱ्या बहुचर्चित बनावट कॉल सेंटर प्रकरणात १०७ आरोपींनी सादर केलेल्या नियमित जामीन अजपैिकी १०६ आरोपींचा जामीन अर्ज प्रथम वर्ग न्यायदंडाधिकारी यांनी नामंजूर केला. एका महिलेला वैद्यकीय पार्श्वभूमीवर २५ हजारांच्या जातमुचलक्यावर 30 दिवसांचा जमीन देण्यात आलाय... २७ ऑक्टोबर रोजीएमआयडीसीतील एसटीपीआययेथील कनेक्ट इंटरप्रायजेस या कॉल सेंटरवर पोलिसांनी छापा टाकला. कारवाईदरम्यान ११६ जणांना ताब्यात घेण्यात आले. त्यापैकी एका अल्पवयीन मुलीला नंतर जामिनावर सोडण्यात आले. या प्रकरणात उर्वरित सर्व आरोपींची न्यायालयीन कोठडीत रवानगी करण्यात आली.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 12, 2025 07:48:11
Sikar, Rajasthan:एनएच 52 पर पानी के टैंकर और वैगनआर में जोरदार भिड़ंत, बड़ा हादसा टला सीकर जिले के रींगस में एनएच 52 पर पारीक धर्म कांटे के सामने उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गलत दिशा में आ रहा पानी का टैंकर लगा हुआ ट्रेक्टर सामने से आ रही वैगनआर कार से टकरा गया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पानी का टैंकर-ट्रेक्टर गलत दिशा में आ रहा था, इसी दौरान सीकर से जयपुर की ओर जा रही वैगनआर कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद कुछ देर के लिए एनएच 52 पर जाम की स्थिति बन गई। जिसको स्थानीय लोगों ने सुचारु करवाया। वहीं घटनास्थल से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुलिस थाने के पुलिसकर्मी हादसे से अनभिज्ञ रहे। गलत दिशा में वाहनों की आवाजाही लगातार हादसों की वजह बन रही है लेकिन रींगस पुलिस इन पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 12, 2025 07:47:56
Nagaur, Rajasthan:नेशनल हाईवे-58 पर नहीं थम रही ओवरलोड वाहनों की रफ्तार ओवरलोड डंपर और ट्रक बन रहे मौत के सफर का जरिया परिवहन विभाग की लापरवाही और मेहरबानी से चल रहा खतरनाक खेल बिना रोकटोक दौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर हाईवे पर हर रोज़ खतरे के साए में सफर कर रहे आम लोग बड़ी दुर्घटनाओं को न्योता दे रही विभागीय सुस्ती लाडनूं से होटर गुजरने वाले नागौर सालासर नेशनल हाईवे-58 पर ओवरलोड डंपरों, ओवरहाइट ट्रकों और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की तेज रफ्तार ने सड़क सुरक्षा को संकट में डाल दिया है। परिवहन विभाग की लापरवाही और मेहरबानी के चलते ये वाहन बिना रोकटोक दौड़ रहे हैं। यहा यातायात नियमों की खुले आम धज्जियाँ उड़ रही है। क्षमता से दुगना माल लादे ये डंपर और ट्रक नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए हादसों को न्योता दे रहे हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि विभाग की कार्रवाई सिर्फ कागजों तक सीमित है। कई वाहन अल्टरेशन करवा कर 55 से 60 टन तक लोड लेकर दौड़ते हैं, जिससे ब्रेकिंग सिस्टम कमजोर हो जाता है और वाहन अनियंत्रित होकर हादसे का कारण बनते हैं। लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ओवरलोड वाहनों की चेकिंग हो और विभागीय मेहरबानी पर लगाम लगाई जाए, वरना कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 12, 2025 07:47:37
Latehar, Jharkhand:लातेहार साल बदले सरकारें बदली, लेकिन कुछ अगर नहीं बदला तो वो सरयू प्रखंड का डोरम गांव के लोगों का अंधकारमय जीवन दरअसल इस क्षेत्र में आजादी के 79 दशकों बाद भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है । यहां रहने वाले ग़रीब लोग आज भी बिना बिजली , पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । ग़ौरतलब है लातेहार जिले सरयू प्रखंड डोरम गाव गाव जहाँ की लगभग 300 घरों आबादी वाले वाले गाव में रहने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है । आजादी के लंबे असरे के बाद भी इस गांव में लोगो के जाने के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं इस गांव में सरकार के द्वारा बिजली को लेकर गांव में वर्षों पहले बिजली के पोल और बिजली के तार जरूर लगाए गए । लेकिन इस गांव बिजली की रौशनी नहीं पहुंची इस गांव के लोग आज भी ढिबरी जलाकर जीवन बसर करने को विवश है । बड़े ही दिलचस्प की बात तो यह की सरकार के द्वारा सोलर पानी की टंकी लगाई गई लेकिन आज तक सोलर पानी की टंकी गांव की खूबसूरती जरूर बनाई है लेकिन एक दिन भी इस जल मीनार से पानी लोगो की प्यास नहीं बुझी । आज भी लोग नदी के चुवाड़ी खोदकर पानी पाइन को विवश है इस गाव में चुनाव के वक्त जनप्रतिनिधियो के ग्रामीणों के घर जरूर आते लेकिन महज जनप्रनिधियों के द्वारा आश्वाशन जरूर मिलता लेकिन समस्या का निदान आज तक नहीं हो सका । वही स्थानीय ग्रामीणों ने आज लातेहार जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है प्रशासन से बिजली को लेकर बिजली विभाग के अभियंता को अल्टीमेटम दिया बिजली नहीं मिली तो बिजली विभाग कार्यालय का तालाबंदी किया जाएगा । वही से मामले में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने बताया की लातेहार जिले के कई गावों में बिजली बहाल करने में पहल की जा रही है जल्द ही इस गांव की बिजली की समस्या का निदान कर दिया जाएगा ।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 12, 2025 07:46:49
Akola, Maharashtra:Anchor : अकोला जिल्ह्यातील पातुर तालुक्यातील एका गावात घडलेल्या संतापजनक घटनेने शिक्षणक्षेत्राला धक्का बसला आहे. जिल्हा परिषद प्राथमिक शाळेतील एका शिक्षकाने अल्पवयीन विद्यार्थिनीचा शाळेतच विनयभंग केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, आरोपी शिक्षकाने वर्गातच विद्यार्थिनीशी गैरवर्तन केलं. घरी गेल्यानंतर पीडित विद्यार्थिनीने संपूर्ण प्रकार आपल्या पालकांना सांगितला. संतप्त पालकांनी तत्काळ पोलिस ठाण्यात धाव घेत तक्रार दाखल केली. तक्रार मिळताच पोलिसांनी त्वरीत कारवाई करत आरोपी शिक्षकाला अटक केली आहे.या घटनेची माहिती गावात पसरताच ग्रामस्थांचा संताप अनावर झाला. संतप्त नागरिकांनी आरोपी शिक्षकाला चोप देत कठोर शिक्षेची मागणी केली. सध्या आरोपी पोलिसांच्या ताब्यात असून पुढील तपास सुरू आहे.
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Nov 12, 2025 07:46:36
Deoria, Uttar Pradesh:देवरिया जनपद में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में बनकटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार शातिर पशु तस्कर दिलीप सोनकर पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पशु तस्कर के पैर में गोली लगी और उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे 11 गौवंशीय पशु के साथ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और वह गिरफ्तार होकर होने के बाद पेट दर्द की शिकायत की। पुलिस उसे अस्पताल ले गई जहां वह पुलिस को चकमा देकर सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन कर फायर करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस तस्कर पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Nov 12, 2025 07:46:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:दिल्ली/MP 6वें राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा एमपी को दो कैटेगरी में मिले पुरस्कार। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यादव ने दी बधाई "जल संचय-जन भागीदारी" में भी अव्‍वल स्थान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 18 नवंबर को देंगी पुरस्कार खरगोन को पूर्वी क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार खंडवा की ग्राम पंचायत कावेश्वर को दूसरा स्‍थान मिला सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत कैटेegi में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला "जल संचय-जन भागीदारी" पहल में भी वेस्टर्न-जोन की श्रेणी एक में पहला पुरस्कार ईस्ट निमाड़ को मिला श्रेष्ठ 50 शहरी निकायों में गुना जिले को प्रथम रैंक मिला ज़िलों में कैटेगरी तीन में गुना, बैतूल, धार, देवास, सिवनी और खरगौन का चयन हुआ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top