Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर पुलिस ने NASA ठग सुकांता बैनर्जी को गिरफ्तार किया

NTNagendra Tripathi
Nov 11, 2025 12:40:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर पुलिस ने कोलकाता से महाठग को गिरफ्तार किया है जो खुद को NASA से जुड़ी कंपनी का डायरेक्टर बताकर लोगों से अरबों की ठगी कर रहा था। गोरखपुर पुलिस ने ममता बनर्जी के गढ़ कोलकाता से पकड़ा एक ऐसा महाठग जो Aegis Fincap Consultant Ltd. नाम की फर्जी कंपनी चलाकर निवेशकों को अरबपति बनने का सब्जबाग दिखा रहा था। और इस ठगी का फॉर्मूला था '1 रुपया लगाइए... और दो साल में 100 रुपए पाइए' सपनों के इस सौदे में कई लोग गंवा बैठे थे। पीड़ितों में संतोष कुमार धर दूбе, वैभव धर दूबे, मदन मोहन शुक्ला आदि बताए गए। रामगढ़ताल थाने पर आरोपी महाठग के विरुद्ध तीन मुकदमे दर्ज हैं। 2019 में लखनऊ महानगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज और इनाम घोषित था। ठग ने लाखों-करोड़ों का नुकसान किया; उनके फर्जी दस्तावेज दिखाकर ठगी की गई। रामगढ़ताल पुलिस ने कोलकाता के रूबी हॉस्पिटल के पास अर्बन NR I टॉवर से गिरफ्तार किया। इस ठग पर 1 करोड़ 65 लाख रुपये की ठगी के मामले दर्ज हैं और IPC की धाराओं 420, 467, 468, 471, 120B जैसी सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई हो रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 11, 2025 14:35:57
Jaipur, Rajasthan:स्टेट जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक प्रमुख खान सचिव टी. रविकांत ने ली बैठक कहा राजस्थान में है खनिजों की प्रचुरता क्रिटिकल, स्ट्रेटेजिक, आरआरई खनिजों की प्रचुरता आगामी साल के मिनरल एक्सप्लोरेशन का अनुमोदन विभाग 37 परियोजनाओं पर करेगा कार्य स्टेट जियोलॉजिकल प्रोग्रामिंग बोर्ड की बैठक में आगामी वर्ष के मिनरल अन्वेषण कार्यों को अनुमोदित किया गया है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने कहा है कि क्रिटिकल, स्ट्रेटेजिक व रेयर अर्थ एलिमेंट खनिजों की दृष्टि से राजस्थान देश का प्रमुख खनिज संपदा वाला प्रदेश है। ऐसे में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट, मिनरल एक्सप्लोरेशन, आरएसएमईटी और खान व भू विज्ञान विभाग सहित राज्य में काम कर रही केन्द्र व राज्य की खनिज खोज कार्य में जुटी संस्थाओं को बेहतर समन्वय और सहयोग से कार्य करना होगा। ताकि कार्य में गुणवत्ता के साथ ही ओवरलेपिंग जैसी स्थिति नहीं आए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026-27 में राजस्थान के खान विभाग द्वारा लाइमस्टोन, डेकोरेटिव स्टोन, फैरस मेटल, आरईई, औद्योगिक खनिजों सहित खनिजों की खोज की 37 परियोजनाओं पर एक्सप्लोरेशन का कार्य किया जाएगा। वहीं जीएसआई प्रदेश में खनिज अन्वेषण की 80 परियोजनाओं पर कार्य करेगा। जिसमें 40 से 42 परियोजनाएं क्रिटिकल और स्ट्रेटेजिक मिनरल की परियोजनाएं शामिल की गई हैं। राज्य का सिवाणा रिंग क्षेत्र संभावनाओं से भरा इलाका है। इसके साथ ही सीकर के रोहिला सहित आसपास के क्षेत्र में यूरेनियम के भंडार उपलब्ध हैं। बांसवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में एसोसिएटेड आयरन मिनरल सहित गोल्ड के भंडार उपलब्ध हैं। बीकानेर-नागौर बेल्ट में पोटाश के भण्डार हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 11, 2025 14:35:24
Jaipur, Rajasthan:बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 5 बाघिनों को दूसरे राज्यों से शिफ्ट किया जाएगा. 3 मध्यप्रदेश और 2 महाराष्ट्र से बाघिनों को चरणबद्ध तरीके से राजस्थान लाएंगे. सूत्रों के मुताबिक सबसे खास बात ये है कि इन बाघिनों की राजस्थान में हेलीकॉप्टर से एंट्री हो सकती है. जल्द ही वन विभाग को एयरफोर्स से मंजूरी मिल सकती है. नवंबर के आखिरी में चरणबद्ध तरीके से इन बाघिनों को लाया जा सकता है. रामगढ़ विषधारी में फिलहाल बाघों की संख्या 7 है. लेकिन इन बाघिनों के आने के बाद विषधारी में संख्या बढ़कर 12 होगी. पहले चरण में मध्यप्रदेश और दूसरे चरण में संभवतया महाराष्ट्र से बाघ राजस्थान शिफ्ट हो सकते है. पेंच, कान्हा, माधव टाइगर रिजर्व से बाघिन लाई जा सकती है. राजस्थान में बाघ-बाघिनों और शावकों की संख्या पहली बार 150 पार पहुंच गई है. 24 या 25 नवंबर को इन बाघों को राजस्थान में शिफ्ट किया जा सकता है. किस टाइगर रिजर्व में कितने बाघ,बाघिन,शावक- टाइगर रिजर्व.......... बाघ,बाघिन,शावक संख्या सरिस्का ........... 49 रणथम्भौर ........... 82 मुकंदरा हिल्स ........ 3 करौली-धौलपुर ......... 9 रामगढ़ विषधारी ........ 7 रणथंभौर से रामगढ़ आएंगे बाघ- रणथम्भौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. रणथंभौर में बाघ-बाघिन अनुपात का बिगड़ा हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में रणथंभौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है. वर्तमान में मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. इसलिए अनुपात को ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथम्भौर से सरिस्का शिफ्ट किया जा सकता है. रणथम्भौर में 15 शावक, करीब 33-33 बाघ बाघिन है. 1019 किलोमीटर बफर क्षेत्र- रामगढ़ विषधारी देश का 52वां और राजस्थान का चौथा बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था. यह अभयारण्य रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के बफर क्षेत्र के रूप में कार्य करता है. इसे मई 2022 में अधिसूचित किया गया था, जिसमें 481.91 वर्ग किमी का कोर क्षेत्र और 1019.98 वर्ग किमी का बफर क्षेत्र शामिल है.
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Nov 11, 2025 14:35:10
Navi Mumbai, Maharashtra:-मुंबई महानगरपालिका चुनाव: वार्ड आरक्षण लॉटरी घोषित, कई नेताओं के भविष्य पर टिकी निगाहें नगरपालिकाओं के वार्ड आरक्षण की लॉटरी आज घोषित की गई। इस आरक्षण लॉटरी पर कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य निर्भर होने के कारण सभी की निगाहें इस पर टिकी रहीं。 मुंबई नगर निगम का चुनाव इस बार भी राज्य की राजनीति के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। कुल 227 सदस्यीय मुंबई महानगरपालिका में आरक्षण की घोषणा के बाद अब राजनीतिक हलचलों में तेजी आना तय है。 नगर निगम में कुल 227 सीटों में से 114 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी गई हैं。 इसके अलावा विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण इस प्रकार तय किया गया है — अनुसूचित जाति (SC): 15 वार्ड (जिनमें से 8 महिलाओं के लिए आरक्षित) अनुसूचित जनजाति (ST): 2 वार्ड (जिनमें से 1 महिलाओं के लिए आरक्षित) अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 61 वार्ड (जिनमें से 31 महिलाओं के लिए आरक्षित) सामान्य वर्ग (General): 149 वार्ड (जिनमें से 74 महिलाओं के लिए आरक्षित) राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, इस बार का आरक्षण वितरण कई दिग्गज नेताओं की रणनीति और क्षेत्रीय समीकरणों को प्रभावित करेगा。 मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों ने अब अपनी तैयारी तेज कर दी है।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 11, 2025 14:35:02
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) जिला कलेक्टर टोंक कल्पना अग्रवाल मालपुरा क्षेत्र के दौरे पर रही। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मालपुरा क्षेत्र के लावा, डिग्गी सहित मालपुरा मुख्यालय पर मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अभियान में कार्य कर रहे बूथ लेवल अधिकारियों से वार्ता की तथा बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। लावा पहुंचने पर सरपंच कमल कुमार जैन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। इस दौरान किसानों ने जिला कलेक्टर को फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की भी मांग की। इस दौरान उपखंड अधिकारी मालपुरा कपिल शर्मा व तहसीलदार पवन मातवा भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Nov 11, 2025 14:34:50
Jaipur, Rajasthan:जयपुर जिला ग्रामीण और कोटपूतली बहरोड जिले में NH–48 पर लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करवाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी राजीव कुमार शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। जयपुर आईजी कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में डीजीपी ने 74 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि अब पूरे प्रदेश में लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने की कवायद शुरू कर दी गई है और पुलिस मुख्यालय से इस सिस्टम की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने प्रदेश में यह नवाचार करने वाले आईजी राहुल प्रकाश की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई। साथ ही डीजीपी ने कहा की लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू होने के बाद सड़क हादसों में कमी दर्ज की गई है और साथ ही पहले की तुलना में सफर काफी सुरक्षित व सुगम हुआ है।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 11, 2025 14:34:09
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात ब्रेकिंग कानपुर देहात में आग से मचा हड़कप आनंदेश्वर कोल्डस्टोरेज में लगी बड़ी आग देर रात लगी थीं आग दिन भर धधकता रहा कोल्डस्टोर मौके पर फायर फाइटर और पुलिस के अधिकारी रहे मौजूद आग में जलकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत मजदूर की मौत को कोल्डस्टोर के लोगों ने छुपाया, अधिकारी ने भी बात को छुपाया दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पाया जा सका काबू आग में जले मज़दूर को इलाज़ के लिए ले जाते समय हुई मौत पूरे दिन अधिकारी और कोल्डस्टोर के लोग साधे रहे चुप्पी मज़दूर की मौत के बाद मचा हड़कंप परिजन पहुंचे थाने घटना अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर इटावा हाइवे पर स्थित आनंदेश्वर कोल्डस्टोरे का है
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 11, 2025 14:33:41
Bagaha, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण से इंसानियत की एक दिल छू लेने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। जहाँ महाराष्ट्र पुलिस के साथ बिहार पुलिस ने नजीर पेश किया है। इसके लिए डीएम और एसपी ने विशेष निर्देश दिए रखा था जिसका असर भी दिखा। दरअसल 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के 92 नंबर बूथ पर खुद नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार ने दिव्यांग मतदाता गुफरान अंसारी को व्हीलचेयर के सहारे उसके घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाया और उनके मतदान में पूरा सहयोग किया। लिहाजा इस पहल की स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने जमकर सराहना की है। वहीं 04 बगहा विधानसभा क्षेत्र में भी एक अनोखी तस्वीर देखने को मिला, जहाँ महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने बगहा शहर के न्यू कॉलोनी स्थित एक दिव्यांग महिला मतदाता को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया जबकि एक दिव्यांग युवा मतदाता आशीष कों मुंबई पुलिस ने बूथ तक पहुंचाया। यह दृश्य लोगों के बीच बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त पहल सराहनीय कदम है। पुलिस के इन जवानों ने यह साबित किया है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में किसी भी मतदाता को पीछे नहीं छोड़ा जाएगा क्योंकि मतदान हमारा अधिकार है और हर व्यक्ति को मतदान का इस्तेमाल करना ही चाहिए। बाइट - गुफरान अंसारी, दिव्यांग मतदाता
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 11, 2025 14:33:26
Shopian, :मौलवी इरफ़ान अहमद को इस ऑपरेशन का "दिमाग" माना जाता है, जो वैचारिक प्रचार के लिए ज़िम्मेदार था। पैरामेडिक स्टाफ़ होने के नाते, पहले मेडिकल समुदाय तक उसकी आसान पहुँच थी। अधिकारियों ने मौलवी इरफ़ान अहमद (जिन्हें इमाम इरफ़ान भी कहा जाता है) नामक एक मौलवी की पहचान एक "सफेदपोश" आतंकी मॉड्यूल के कथित मास्टरमाइंड के रूप में की है, जिसमें कई डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों को कट्टरपंथी बनाया गया था। यह नेटवर्क कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) संगठनों से जुड़ा है। खुफिया सूत्रों से संकेत मिलता है कि मौलवी इरफ़ान अहमद ने मेडिकल छात्रों और पेशेवरों को कट्टरपंथी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वह उन्हें जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित वीडियो दिखाता था और वीओआईपी के ज़रिए अफ़ग़ानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में था। इरफ़ान अहमद श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में पैरामेडिकल स्टाफ़ का पूर्व सदस्य और नौगाम की एक मस्जिद में इमाम था। इस पद ने उसे चिकित्सा समुदाय तक पहुँच प्रदान की, जिससे वह अपना नेटवर्क स्थापित और विस्तारित कर सका। यह मॉड्यूल कथित तौर पर पेशेवर और शैक्षणिक नेटवर्क के माध्यम से धर्मार्थ या सामाजिक कार्यों की आड़ में धन जुटाता था। इन निधियों का उपयोग रसद, हथियार और आईईडी तैयार करने के लिए सामग्री की व्यवस्था करने में किया जाता था। वह डॉ. मुज़म्मिल अहमद गनई और डॉ. अदील अहमद राठेर का करीबी सहयोगी था। जांच से पता चला कि आतंकवादी नेटवर्क पेशेवर और शैक्षणिक आवरण के तहत संचालित होता था। मौलवी इरफ़ान अहमद को इस ऑपरेशन का "दिमाग" माना जाता है, जो वैचारिक प्रशिक्षण के लिए ज़िम्मेदार था, जबकि डॉक्टरों जैसे अन्य लोगों ने ऑपरेशन और रसद की व्यवस्था की। चल रही जाँच के तहत अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आज शोपियां स्थित उसके आवास की गहन तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि उसका भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में है, जिससे भी पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 11, 2025 14:33:09
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में आवारा कुत्ते का आतंक। गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा। नौ लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए। घायलों में महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। घटना मालगांव टेमी गांव की है। मालगांव टेमी गांव में 15 से ज्यादा लोग डॉग बाइट का शिकार हुए। कुत्ता पागल बताया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि हर आते जाते लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। गांव में कुत्ते ने बच्चे और बुजुर्ग पर हमला किया। ग्रामीण जब सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर कुत्ते को पकड़ने दौड़े तो जंगल की तरफ भाग गया। घायलों का डॉक्टर की देखरेख में इलाज जारी। डॉक्टर ने इस मौसम में कुत्तों से सावधान रहने की सलाह दी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top