Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुरः राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जेल परिसर में युवा क्रांतिवीरों की भूमिका पर चर्चा

Jan 12, 2025 13:15:25
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गुरुकृपा संस्थान और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला और खेल महोत्सव आयोजन 2025 के संयुक्त देखरेख में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखंड ज्योति प्रज्वलन और स्वतंत्रता आंदोलन में युवा क्रांतिवीरों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का जेल परिसर में आयोजन किया गया। गगनभेदी उदघोष के बीच प्रो. जे. पी. सैनी और सदर सांसद फ़िल्म अभिनेता रविकिशन शुक्ला सहित सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश राम त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से अखंड ज्योति प्रज्वलित किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Dec 14, 2025 08:24:38
Paradeep, Odisha:ଟ୍ରକ ଧକ୍କାରେ ଅଧ୍ୟାପକଙ୍କ ମୃତ୍ୟୁ। ପାରାଦୀପ ଲକଥାନା ଅଧିନ ଜିରୋ ପଏଣ୍ଟ କ୍ଷେତ୍ରରେ ମରମନ୍ତୁଦ ସଡକ ଦୂର୍ଘଟଣା। ଟ୍ରକ ଧକ୍କାରେ ସ୍କୁଟି ଆରୋହୀ ମୃତ। ମୃତକ ଜଣଙ୍କ କୁଜଙ୍ଗ ଥାନା ଗୋପିଆକୁଦ ଗ୍ରାମର ଅଜୟ କୁମାର ରାଉତଙ୍କ ଥିବା ସୂଚନା ପ୍ରକାଶିତ। ସନ୍ଧ୍ୟା ସମୟରେ ଅଜୟ ନିଜ ସ୍କୁଟିରେ କୌଣସି କାର୍ଯ୍ୟରେ ପାରାଦୀପ କୁ ଆସୁଥିବା ସମୟରେ ଜିରୋ ପଏଣ୍ଟ ନିକଟରେ ଟ୍ରକ ଧକ୍କାରେ ତାଙ୍କର ମୃତ୍ୟୁ ଘଟିଛି। ପାରାଦୀପରୁ ପାରାଦୀପ ଗଡ ପର୍ୟ୍ୟନ୍ତ ରାସ୍ତା ସମ୍ପ୍ରସାରଣ କାର୍ଯ୍ୟ ଚାଲୁ ରହିଥିବା ବେଳେ ଠିକା ସଂସ୍ଥା ଗୋଟିଏ ପଟରେ ରାସ୍ତାକୁ ଅବରୋଧ କରି ଅନ୍ୟ ପଟେ ଗାଡି ଗୁଡିକ ଚଳାଚଳ କରୁଛି। ହେଲେ ସଂନ୍ଧ୍ୟା ସମୟରେ ରାସ୍ତା ଜାମ୍ ରହିଥିବା ବେଳେ ପାରାଦୀପ ରୁ ଚଣ୍ଡିଖୋଲ ଅଭିମୁଖେଆସୁଥିବା ଏକ ଖାଲି ଟ୍ରକ୍ ଭାରସାମ୍ୟ ହରାଇ ସ୍କୁଟି ଚାଳକକୁ ଧକ୍କା ଦେଇଥିଲା। ଫଳରେ ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ ସ୍କୁଟି ଚାଳକ ଜଣଙ୍କ ମୃତ୍ୟୁ ବରଣ କରିଥିବା ପ୍ରମାଣ ମିଳିଛି। ଘଟଣା ସ୍ଥଳରେ ଲକ୍ଥାନା ପୋଲିସ ପହଞ୍ଚି ଶବକୁ ବ୍ୟବଚ୍ଛେଦ କରିବା ପାଇଁ ପଠାଇବା ସହିତ ଘଟଣାର ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରାଯାଇଛି। ତେବେ ମୃତ୍ୟୁ ବରଣ କରିଥିବା ବ୍ୟକ୍ତି ଜଣକ kuଜଙ୍ଗ ମହା ବିଦ୍ୟାଳୟ ର ଅଧ୍ୟାପକ ବୋଲି ଜଣାପଡିଛି। ତେବେ ଘଟଣା କୁ ନେଇ ସାମାନ୍ୟ ଉତେଜନା ଦେଖାଦେଇଥିବା ବେଳେ ପୋଲିସ ବୁଝାସୁଝା କରି ଘଟଣାର ତଦନ୍ତ ଆରମ୍ଭ କରିଛି। ତେବେ ଧକ୍କା ଦେଇଥିବା ଟ୍ରକ ଚାଳକ ଜଣଙ୍କ ଫେରାର ସୂଚନା ହୋଇଥିବା ପାଇଁ ହୋଇଛି।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 14, 2025 08:24:22
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 14, 2025 08:23:44
Farrukhabad, Uttar Pradesh:मासूम आशुतोष उर्फ अंशु मूसाखिरिया की हत्या जमीन हड़पने के लिए की गई। चार दिन की तलाश के बाद पुलिस के पास पहुंचे पारिवार के लोग अब कह रहे हैं कि सूचना मिलते ही कार्रवाई शुरू होनी चाहिए थी। चंद्रप्रकाश गुप्ता के अनुसार पहले भी आरोपी ने जमीन के लिए उन पर मारपीट की थी और दस्तावेज लिखवाने के दबाव के चलते मासूम को मार दिया गया। सीसीटीवी फुटेज से कोरीखेड़ा, झांसी चौराहे से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, दो टीमें तलाश में लगी हैं। परिवार ने कहा कि कानून की नजर में यह जघन्य अपराध है और पुलिस की निष्क्रियता पर विभागीय जाँच जरूरी है। परिजनों ने मांग की है कि जमीन के आगे इंसान की कीमत नहीं होनी चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। आशुतोष के माता-पिता ने लोगों से जानकारी के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर कॉल करने की अपील की और कहा कि न्याय मिलना चाहिए ताकि अन्य मासूमों की सुरक्षा हो सके।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 14, 2025 08:23:26
Azamgarh, Uttar Pradesh:आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के भुजही मोड़ के पास एक अनियंत्रित मारुति वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के समय वैन में तीन लोग सवार थे; मृतक सिद्धकी (38 वर्ष) निवासी दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर और शशि सिंह (40 वर्ष) निवासी सेमौर थाना जखनियां जनपद गाजीपुर थे। चालक तौफीक निवासी दुल्हपुर, जनपद गाज़ीपुर घायल हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक के परिजनों के अनुसार वे सभी गाजीपुर जिले के जखनियां क्षेत्र में कपड़ों की दुकान चलाते थे और खलीलाबाद से दुल्लहपुर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Dec 14, 2025 08:23:09
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Dec 14, 2025 08:22:32
Rohtak, Haryana:रोहतक जिले महम क्षेत्र में धुंध के कारण सड़क हादसा 35-40 गाड़ियां आपस में टकराई, ट्रक व कार की टक्कर में लोगों की मौत महम क्षेत्र से 152डी के कट पर सुबह धुंध के कारण बड़ा हादसा हो गया। ट्रक के साथ कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लोगों की मौत हो गई। वहीं आपस में कई गाड़ियां भी टकरा गई। सूचना पाकर महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से निकालने का प्रयास किया। रोहतक जिले में सुबह धुंध के कारण 152डी के कट पर ट्रक व कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार लोगों की मौत हो गई। हादसा धुंध के कारण हुआ। वहीं, हादसे के पीछे कई गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। हादसे की सूचना महम थाना पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हादसे में क्षतिग्रस्त कार में से शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अभी कितने लोगों की मौत हुई, यह स्पष्ट नहीं है। कार के दरवाजे को काटकर शवों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Dec 14, 2025 08:22:18
Kaithal, Haryana:कैथल में एक युवक को दिन-दिहाड़े पार्क से अगवा कर लिया गया. मामला बस स्टैंड और जवाहर पार्क इलाके का बताया जा रहा है. पीड़ित का नाम मनदीप है, जो कलायत के एक गांव का रहने वाला है. मनदीप पर आरोप है कि उसकी करीब चार साल से एक युवती से दोस्ती थी, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच अनबन चल रही थी. 13 दिसंबर को बस स्टैंड पर उनकी मुलाकात हुई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. आरोप है कि लड़की के साथ आए कुछ युवक मनदीप को जवाहर पार्क में बुलाकर वहां मारपीट करने लगे. जब भीड़ जमा होने लगी तो आरोपियों ने उसे गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया. पीड़ित के अनुसार, गाड़ी को सुनी नामक युवक चला रहा था, जबकि लड़की और दो भाई और कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. रास्ते में मनदीप के साथ डंडों से पिटाई की गई और उसकी वीडियो बनाकर उससे जबरन बयान दिलवाया गया. बाद में लड़की ने खुद डायल 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. कलायत थाना पुलिस ने गाड़ी और कुछ आरोपियों को काबू कर लिया. घायल मनदीप को पहले कलायत अस्पताल और फिर कैथल के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे कुल छह चोटें बताई हैं. पुलिस ने मामले में धारा 115, 190, 191(3), 140(4) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 14, 2025 08:21:36
Jaipur, Rajasthan:दीपक गोयल/जयपुर से रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत सस्ते एलपीजी सिलेंडर के लाभार्थियों के लिए अब ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है. पेंशन प्राप्त करने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र देना होते हैं उसी तरह इस साल से उज्ज्वला लाभार्थियों को री-केवाइसी करना आवश्यक हो गया है. निर्धारित समय सीमा के भीतर केवाइसी पूरा नहीं करने पर सिलेंडर की सब्सिडी रोक दी जा सकती है. तेल कंपनियों ने गैस एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सालभर में 7 सिलेंडर लेने वाले लाभार्थियों के लिए री-केवाईसी अनिवार्य रहेगा; यदि 7 सिलेंडर लेने के बाद केवाईसी पूरा किया जाता है तो सब्सिडी पैसा खाते में ट्रांसफर हो जाएगा. दिसंबर के अंत तक सभी लाभार्थियों को री-केवाईसी पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं. गैस एजेंसियों ने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि केवाइसी पूरी न होने पर सिलेंडर से सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा. कंपनीयां मानती हैं कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को ही सब subsidies मिलें और धोरे को रोकने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य किया गया है. राजस्थान में 72 लाख से अधिक उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी हैं, जिनमें बड़ी संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है. ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच केवाइसी प्रक्रिया की जानकारी अभी कम है और कई लाभार्थी यह भी नहीं जानते कि री-केवाइसी जरूरी है. सूचना की कमी, दस्तावेजों को लेकर भ्रम और एजेंसी तक पहुँच में दिक़्कत जैसे कारणों से इस प्रक्रिया में देरी हो रही है. अगर समय रहते केवाइसी नहीं हुई तो ग्रामीण उपभोक्ताओं को दोबारा सब्सिडी शुरू करवाने के लिए लंबी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा. तेल कंपनियाँ और वितरक एजेंसीयां ई-केवाइसी के लिए अभियानों के माध्यम से जानकारी पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं ताकि लाभार्थियों की संख्या में कमी न आये और सस्ती गैस की आपूर्ति निर्बाध बनी रहे.
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 14, 2025 08:21:17
Karauli, Rajasthan:हिण्डौन में 14.91 करोड़ रुपए लागत से बन रही सीसी सड़क, नाली, डिवाइडर और इंटलॉकिंग पटरी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि से चार गुना अधिक समय बीतने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। लोग परेशान हैं और बार बार शिकायत कर रहे हैं लेकिन प्रशासन और अभियंता सुनवाई नहीं कर रहे। विभाग ने संवेदक को कई नोटिस जारी किए लेकिन संवेदक के कानों पर जूं तक रेंग रही नहीं। वर्षों से बदहाल हिंडौन शहर के मुख्य मार्ग स्टेशन रोड की सड़क के पुनर्निर्माण के लिए 2022 के बजट में मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ रुपए की घोषणा की थी। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से निविदा प्रक्रिया पूरी कर 14.91 करोड़ रुपए लागत से जयपुर की बालाजी रोड्स इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड को सड़क, नाली, डिवाइडर और पटरी निर्माण का कार्य सौपा गया। रेलवे ओवर ब्रिज से करौली रोड पर रोड अभय विद्या मंदिर स्कूल तक करीब 3.20 किलोमीटर लंबाई का सड़क निर्माण को प्रारंभ करने की तिथि जुलाई 2022 और पूरी करने की तिथि मई 2023 थी। लेकिन चार गुना से अधिक समय बीतने के बाद भी कार्य अधूरा है। संवेदक ने एक तरफ की सड़क को पुरानी सड़क खोदकर नियमानुसार बनाया लेकिन दूसरी लाइन की सड़क को बिना खुदाई किए पुरानी सड़क पर ही बना दिया जिससे एक तरफ की सड़क ऊंची और दूसरी तरफ की सड़क नीची हो गई। पुरानी सड़क पर नई सड़क बनाने का लोगों ने विरोध किया, अधिकारी और मंत्रियों तक शिकायत की, आंदोलन हुए लेकिन संवेदक की मनमानी के आगे किसी की नहीं चली और जी शेड्यूल को दरकिनार कर पुरानी सड़क के ऊपर ही नई सड़क का निर्माण कर दिया। इसके बाद नाली, पटरी और डिवाइडर बनाने का कार्य मनমाने तरीके से हो रहा है। कभी कार्य शुरू कर दिया जाता है तो कभी बंद कर देते हैं। डिवाइडर नहीं होने से सड़क के बीच आवारा पशु बैठे रहते हैं जिससे आवागमन बाधित होता है। एक तरफ की नाली और पटरी का निर्माण शुरू ही नहीं हुआ। एक तरफ जो नाली बनी है उसमें वाटर लेवल का ध्यान नहीं रखा जिसके कारण नाली बनने के बाद से पानी और कचरे से फुल भरी है और पानी की निकासी नहीं होती। नाली पर फेरोकवर नहीं लगाए गए। डिवाइडर बनाने के लिए सड़क के बीचों-बीच डाले गए ब्लॉक अब दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। पहले डिवाइडर मशीन से बनाए जा रहे थे लेकिन मशीन खराब हुई तो ब्लॉक से डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। अब इन्हे बनाने के लिए 4-5 लेवर लगाई है वह भी दो दिन कार्य करती है और चार दिन बंद रखती है। लोगों ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं, लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता संवेदक पर इतने मेहरवान हैं कि कितनी भी शिकायत हो कार्यवाही नहीं करते। विभाग के अनुसार संवेदक को नोटिस जारी किए गए हैं और जल्द कार्य पूरा कराया जाएगा。
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Dec 14, 2025 08:20:41
Jaipur, Rajasthan:बीकानेर शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर ने कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस वर्ष कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा अप्रैल के स्थान पर मार्च माह में आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं के साथ ही 12 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होगी। परीक्षा कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पंजीयक कार्यालय की ओर से दोनों कक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया दिसंबर के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। वर्तमान में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि कक्षा 8वीं और 5वीं के परीक्षा फॉर्म अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं।  फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए मंथन चल रहा है।अगले शिक्षा सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से प्रस्तावित है। इसी कारण इस बार कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा लगभग एक माह पहले आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, ताकि समय पर परिणाम घोषित कर नया सत्र सुचारु रूप से प्रारंभ किया जा सके। इससे विद्यालयों को शैक्षणिक गतिविधियों की बेहतर योजना बनाने में भी सुविधा मिलेगी।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 14, 2025 08:19:49
Bhagalpur, Bihar:एंकर- भागलपुर स्मार्ट सिटी के एक अदद स्मार्ट बस स्टैंड नहीं है। स्मार्ट बस स्टैंड दूर की बात जो पुराने सरकारी बस स्टैंड है उसकी हालत बद से बदतर है। यहाँ न तो शुद्ध पेयजल न ही अच्छे शौचालय और न ही कोई मूलभूत सुविधाएं यात्रियों को मयस्सर है। खुले आसमान के नीचे बस स्टैंड में कई नई बसें ,पिंक बसें सरकार ने दी लेकिन गन्दगी के बीच कूड़ा कचड़ा के बीच बसों का रखरखाव होता है। कचड़े में यात्री आते हैं बस से उतरते है चढ़ते हैं वर्षों पहले सूचना के लिए लगाया गया एलईडी स्क्रीन भी बंद पड़ा हुआ है। पिंक बसों का रखरखाव उचित ढंग से नही हो पा रहा है पुराने अंग्रेजों के जमाने के जर्जर भवन में कार्यालय संचालित है। हर महीने जिस बस अड्डे से लाखों का राजस्व आता है हजारों यात्री रोजाना यहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए सफर करते है उस बस अड्डे की स्थिति बदहाल होना अपने आप मे शर्मनाक है। भागलपुर के गोराडीह में नए बस स्टैंड का प्रपोजल भेजा गया है लेकिन तिलकामांझी स्थित सरकारी बस अड्डा भगवान भरोसे है। बस स्ट Stand आने वाले चालकों व यात्रियों का कहना है कि नीतीश कुमार फिर सरकार बने है उनसे गुजारिश है बस स्ट Stand में अच्छी सुविधा दी जाए एक स्मार्ट बस स्टैंड हो。
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 14, 2025 08:18:45
Yamuna Nagar, Haryana:यमुनानगर में इनेलो के पूर्व विधायक दिलपल सिंह के कार्यालय में आज इनेलो नेता अभय चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण हरियाणा के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। सरकारी पोर्टल पर करीब 31 लाख एकड़ भूमि को नुकसानग्रस्त दर्शाया गया है, जहाँ आज भी कई स्थानों पर पानी भरा हुआ है या फिर फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। इस कारण किसानों की एक फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई, वहीं अगली फसल की बुआई भी नहीं हो पाई। अभय चौटाला ने कहा कि दुख की बात यह है कि किसानों को अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है। सरकार ने इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने के बजाय प्रभावित किसानों को खाद और बीज जैसी बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया। आज भी हरियाणा में लाखों एकड़ जमीन ऐसी है, जहाँ बारिश का पानी खड़ा है, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि बारिश के कारण कई क्षेत्रों में धान की फसल की गुणवत्ता खराब हो गई। जब किसान अपनी उपज लेकर मंडियों में पहुँचे तो उनकी धान की खरीद नहीं की गई। इसके बाद धान घोटाले का मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश से मोटा धान लाकर उसे हरियाणा की मंडियों में 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बेचा गया। जानकारी के अनुसार हजारों ट्रक सहारनपुर बॉर्डर पर पकड़े भी गए, लेकिन बाद में फर्जी गेट पास बनाकर उन्हें मंडियों में बेच दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि हजारों करोड़ रुपये के इस घोटाले की भनक सरकार को क्यों नहीं लगी। अभय चौटाला, राष्ट्रीय अध्यक्ष इनेलो चौटाला ने कहा कि सरकारी संरक्षण के बिना इस स्तर का घोटाला संभव नहीं है। यह धान बाहर से लाकर यहाँ बेचा गया और इसमें से पैसा ऊपर तक पहुँचा। उन्होंने आशंका जताई कि सरकार केवल दिखावे के लिए कुछ लोगों पर कार्रवाई करेगी और बाद में उन्हें छोड़ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलती है तो मुद्दे बदल जाते हैं, लेकिन हर बार किसानों को ही मोहरा बनाया जाता है। सरकार गन्ने के भाव में 10 रुपये की बढ़ोतरी को बड़ी उपलब्धि बता रही है, जबकि मजदूरी की लागत 300 रुपये से बढ़कर 700 रुपये तक पहुँच चुकी है। महंगाई के इस दौर में किसान की लागत कई गुना बढ़ गई है। अभय चौटाला ने कहा कि किसान के बिना समाज अधूरा है। यदि किसान खेतों में फसल नहीं उगाएगा तो लोगों को अनाज कहाँ से मिलेगा। इसलिए किसान का मुद्दा पूरे देश का मुद्दा है। उन्होंने बताया कि इन सभी विषयों पर विधानसभा में अलग-अलग कॉलिंग अटेंशन दी गई है। साथ ही स्टेडियमों में लगे स्टील के पोलों के रखरखाव में लापरवाही से हुए नुकसान पर भी चर्चा की मांग की गई है। उन्होंने स्पीकर से उम्मीद जताई कि यह प्रदेश की जनता की आवाज है और इस पर सदन में अवश्य चर्चा कराई जाएगी। अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। हर वर्ग परेशान है। किसान सबसे ज्यादा दुखी है और शिक्षा व्यवस्था की स्थिति भी चिंताजनक है। परीक्षा परिणामों में बार-बार बदलाव पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 14, 2025 08:18:00
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के जलमहल की पाल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने न सिर्फ राज्यस्तरीय स्वच्छता जागरूकता और श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत की। बल्कि विपक्ष पर तीखा वार भी किया। कांग्रेस को उन्होंने ऐसी बीमारी बताया, जो अपने साथ रहने वालों को भी डुबो देती है…और साथ ही साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार में शामिल कोई भी चेहरा कितना ही ताकतवर क्यों न हो, जेल से नहीं बचेगा। जहां एक तरफ रोड स्वीपर मशीनों को हरी झंडी दिखी। वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का बिगुल बजा। स्वच्छता, सख़्ती और सियासत तीनों का संदेश एक ही मंच से…देखिए रिपोर्ट। जलमहल की पाल पर स्वच्छता मंच से सियासत भी पूरी मजबूती से सामने आई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस एक ऐसी बीमारी है जो अपने साथ रहने वालों को भी डुबो देती है। उन्होंने बिहार चुनाव परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि जनता अब कांग्रेस की असलियत समझ चुकी है। सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के “न खाऊंगा, न खाने दूंगा” मंत्र को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में शामिल कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों को सीधे जेल भेजा जाएगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार के दो साल के कार्यकाल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ। जबकि पिछली सरकारों में यह आम बात थी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस शासन को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और लूट की राजनीति से जोड़ा। कांग्रेस कभी संसद से लेकर पंचायत तक मजबूत थी, लेकिन अपने कर्मों की वजह से आज धरातल पर आ चुकी है। सीएम ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व की सोच देश से कटी हुई है और विदेशी भाषा बोलती है, जबकि बीजेपी गरीब को गणेश मानकर सेवा करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलमहल राजस्थान की धरोहर है और इसे स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। स्वच्छता रहेगी तो स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। उन्होंने सफाईकर्मियों को ‘स्वच्छता योद्धा’ बताते हुए उनके सम्मान की जरूरत पर जोर दिया। सिंगल यूज प्लास्टिक को बड़ी चुनौती बताते हुए सीएम शर्मा ने इसके पूर्ण त्याग का आह्वान किया और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ने देश की सोच बदली है। पीएम स्वनिधि योजना के जरिए छोटे कारोबारियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के 2 साल पूरे होने पर राज्य स्तरीय स्वच्छता जागरूकता और श्रमदान कार्यक्रम का आगाज जलमहल की पाल से किया। उन्होंने इस अवसर पर झाड़ू उठाकर जल महल की पाल पर सफाई की और कचरा भी उठाकर डस्टबिन में डाला। वही श्रमदान और पौधारोपण कर स्वच्छता का संदेश दिया। शर्मा ने स्वच्छता योद्धाओं को पीपीई किट और चयनित लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि के चेक वितरित किए। रोड़ स्वीपिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और ‘इंप्लिमेंटेशन प्लान फॉर सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री सिटीज’ पुस्तिका का विमोचन भी किया। साथ ही, उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंदाचार्य, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, प्रमुख सचिव देवाशीष, डीएलबी डायरेक्टर प्रतीक जुइकर, जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम, जयपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी और नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी मौजूद रहे। जलमहल की पाल से स्वच्छता का संकल्प तो लिया ही गया, साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि उनकी सरकार में स्वच्छता, सख्ती और जीरो टॉलरेंस—तीनों साथ-साथ चलेंगे जलमहल की पाल से निकला ये संदेश सिर्फ झाड़ू और सफाई तक सीमित नहीं था। यहां बात साफ़ थी भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं,और राजनीति में भी जवाबदेही तय होगी। मुख्यमंत्री ने एक तरफ स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने का आह्वान किया, तो दूसरी तरफ साफ कर दिया कि गलत करने वाला बचेगा नहीं। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top