Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273012

गोरखपुरः बुड़िया माई मंदिर की सफाई अभियान मे शामिल हुए सांसद रवि किशन

Jan 11, 2025 15:06:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर मैरियन फाउंडेशन के देखरेख में हाउस ऑफ मोज़ेक के संस्थापक और सेंट पॉल स्कूल के ट्रस्टी अमरीश चंद्रा और मुख्य अतिथि सांसद रवि किशन जी ने बुड़िया माई मंदिर की सफाई अभियान को स्वयं झाड़ू लगाकर आगे बढ़ाया। इसके बाद सेंट पॉल स्कूल जो की शहर का पहला एस.डी.जी. अवेयर स्कूल के छात्रों ने पूरे रास्ते पर झाड़ू लगाया और आसपास फैली गंदगी को भी उठाया। रवि किशन जी ने कहा कि जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की पहल की है। भारत के सभी नागरिकों को इसे आगे बढ़ाना चाहिए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Oct 31, 2025 12:40:15
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ की बांदरसिंदरी थाना पुलिस और DST टीम को बड़ी सफलता मिली है। खंडाच गांव का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी तीन अन्य आरोपियों सहित गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी जब्त की हैं। जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त को जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद खुशीराम ने खंडाच गांव में शराब के ठेके पर तोड़फोड़ की थी। कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक IPS अजेय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना प्रभारी दयाराम चौधरी के नेतृत्व में की गई। आरोपी जयपुर के उदय ग्रीन रिसोर्ट में लड़की का भेष बनाकर फरारी काट रहा था। नसरीबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिस्सू को रिसोर्ट में आरोपी के होने की सूचना मिली थी। देर रात DST टीम और पुलिस ने दबिश दी तो सलवार-सूट पहने आरोपी दूसरी मंजिल से कूद गया और दोनों पैर टूट गए। मौके पर पुलिस ने उसे व अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। खुशीराम पर विभिन्न थानों में 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। कैमरे के सामने आरोपी रो पड़ा और अपराध न करने की बात कही। कार्रवाई में DST टीम प्रभारी शंकर सिंह सहित अन्य का विशेष योगदान रहा।
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Oct 31, 2025 12:39:57
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 31, 2025 12:39:31
Ujjain, Madhya Pradesh:क्षिप्रा को 'निर्मल धारा' बनाने के लिए संत-महंतों ने पहल करते हुए चार दिवसीय 'जन चेतना यात्रा' का आगाज़ किया है। 2 नवंबर से रामघाट से शुरू होने वाली परिक्रमा, 5 नवंबर को 'एक दीप शिप्रा को समर्पित' अभियान के साथ समाप्त होगी। आस्था और पर्यावरण संरक्षण के मेल से एक अनूठी पहल के तहत, त्रिशूल शिवगण वाहिनी ने पवित्र शिप्रा नदी को उसके प्राचीन गौरव और स्वच्छता के स्वरूप में पुनर्स्थापित करने के लिए चार दिवसीय प्रदक्षिणा यात्रा का आयोजन किया है। यह 'जन चेतना यात्रा' 2 नवंबर को प्रातः 8 बजे रामघाट से प्रारंभ होगी और 5 नवंबर को सायं 5 बजे रामघाट पर 'एक दीप शिप्रा को समर्पित' अभियान के साथ पूर्ण होगी। यह धर्मपरायण यात्रा जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि और निर्मोही अखाड़ा के महंत ज्ञान दास महाराज के आध्यात्मिक संरक्षण में संपन्न होगी। वाहिनी के संस्थापक आदित्य नागर और सुरेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदक्षिणा का मुख्य लक्ष्य शिप्रा नदी की पवित्रता के लिए आम जनता में जागरूकता का संचार करना और सभी नागरिकों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित करना है। 100 से अधिक यात्रियों को शामिल करने वाली यह यात्रा 2 नवंबर को रामघाट से निकलकर बोलासा और दकनासोडी होते हुए शिप्रा उद्गम स्थल (मुढ़ला दोसर) पहुंचेगी। अगले दिन, 3 नवंबर को, यह उद्गम स्थल से सिमरोड होते हुए दत्त अखाड़े तक जाएगी। 4 नवंबर को, यात्रा मेलेश्वर महादेव, उन्हेल, आलोट से होकर शिप्रा-चंबल के संगम स्थल (सिपावरा) पर विश्राम करेगी। अंतिम दिन, 5 नवंबर को, संगम से महिदपुर और नारायणा धाम होते हुए यह काफिला शाम 5 बजे रामघाट आरती द्वार पर लौटेगा। समापन पर शिप्रा का पूजन और चुनरी अर्पण किया जाएगा, जिसके बाद 'एक दीप शिप्रा को समर्पित' अभियान की शुरुआत होगी। यात्रा के प्रत्येक पड़ाव पर भी दीपदान किया जाएगा। धर्म चेतना सभाओं में विमर्श इस प्रदक्षिणा के दौरान विभिन्न पड़ाव स्थलों पर 'सनातन पंचायत' द्वारा धर्म चेतना सभाएं आयोजित की जाएंगी। महामंडलेश्वर शैलेश आनंद गिरि महाराज ने जानकारी दी कि इन सभाओं में 'नदी, नारी और न्याय' जैसे समसामयिक विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। महंतों ने इस दौरान शिप्रा की शुद्धता पर बल दिया। महंत ज्ञानदास महाराज ने नदी को गंदगी से मुक्त करने और उसके प्राकृतिक प्रवाह को बनाए रखने के लिए जन जागरण के माध्यम से उसमें मिलने वाले नालों को अवरुद्ध करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Oct 31, 2025 12:38:56
Fatehpur, Uttar Pradesh:स्लग- फतेहपुर में बे-मौसम बारिश से किसानों की मुसीबत बढ़ी फतेहपुर में बे-मौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। तेज़ हवाओं और लगातार हो रही बारिश से धान, ज्वार, आलू और बाजरा की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कटान के बाद खेतों में पड़ी फसलें भी भीग गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आपको बता दे जिले भर में तीन दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश ने सैकड़ों बीघा फसलें तबाह कर दी हैं। खेतों में कटी पड़ी धान की फसल में अब सड़ने का खतरा पैदा हो गया है। किसानों का कहना है कि मौसम की मार से उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है। वहीं जिला प्रशासन ने नुकसान का सर्वे कराने की तैयारी शुरू कर दी है। और सर्वे कर बाद क्षति रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा नियमानुसार दिया जाएगा。 वहीँ एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बताया बारिश रुक जाने के बाद सभी तहसीलों के कर्मचारियों के माध्यम से किसानों की फसलों की क्षति का सर्वेक्षण कराया जाएगा।​सर्वेक्षण के बाद, जहाँ कहीं भी मानक के अनुरूप फसल को कोई क्षति रिपोर्ट होगी तो उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Oct 31, 2025 12:38:38
Moradabad, Uttar Pradesh:मुरादाबाद मे वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है, चेकिंग के दौरान जब GST विभाग की टीम ने आयरन स्क्रैप के 2 ट्रक कों रोककर पेपर चेक किए तो फर्जीबाड़े और GST घोटाले का ऐसा प्रकरण निकल कर सामने आया की विभाग मे हड़कंप मच गया, 2 मोबाइल नंबर से 122 फर्म रजिस्टर्ड निकली यही नहीं पकड़ें गए माल की जिस पते पर फर्म रजिस्टर्ड थी उस व्यक्ति कों फर्मो के सम्बन्ध मे जानकारी ही नहीं, A. K. ENTERPRISES की आयरन स्क्रैप की पकड़ी दोनों गाड़ियों से खुलासा हुआ की अंकित नाम के व्यक्ति के नाम पर 2 मोबाइल नंबर से 122 कंपनियां रजिस्टर्ड निकली जिसके एक मोबाइल नंबर से 60 तो दूसरे से 62 फर्म रजिस्टर्ड थीं। Zee media से ऑफ कैमरा बात करते हुए अपर आयुक्त ग्रेड टू (विशेष अनुसंधान शाखा) आर. ए. सेठ ने बताया की ए. के. इंटरप्राइजेज सहित 2 नंबर से 122 फर्म रजिस्टर्ड निकली है जिनकी अब तक की जाँच मे 250 करोड़ का टर्नओवर सामने आया है जिसपर 40 करोड़ से करीब GST चोरी का मामला सामने आया है ये आंकड़ा दुगने से अधिक भी जा सकता है, ये फर्म्स देश के अलग अलग प्रदेशो मे चलती दिखाई गयी है, वहीँ उनका कहना है की मामले मे इनके खिलाफ GST की धारा 129/B के तहत 118% टैक्स बसूलने की कार्यवाही की जायेगी, पकड़ी गयी गाड़ियों के सम्बंध मे ये भी बताया की अब तक 2.5 लाख टैक्स की रकम जमा करा दी गयी है जिसके सम्बंध मे आगे कार्यवाही जारी है। फिलहाल मामले मे Gst विभाग की तरफ़ से मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना मे इस पुरे घोटाले के सम्बंध मे मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है। बता दे जो 2 गाड़िया पकड़ी गयीं उसकी फर्म्स लखनऊ के एक पते पर रजिस्टर्ड कराई गयी है लेकिन जिस एड्रेस का एड्रेस प्रूफ लगाया गया है उसपर ना तो सिग्नेचर है ना ही उन्होंने वेरीफाइड किया है.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 31, 2025 12:37:27
Noida, Uttar Pradesh:सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवडिया स्थित Statue Of Unity में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष परेड में उत्तराखंड की मनमोहक झांकी “अष्ट तत्व और एकत्व” को भी शामिल किया गया। यह झांकी आठ तत्वों की समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना को अभिव्यक्त करती है। दिव्य धार्मिक स्थलों, अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और सतत एवं समग्र विकास के प्रति राज्य की प्रगतिशील दृष्टि को दर्शाती हुई यह झांकी उत्तराखंड की निरंतर प्रगति और सशक्त पहचान का प्रतीक बनी है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 31, 2025 12:37:07
Gonda, Uttar Pradesh:सात राज्यों में फोरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर 1000 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले अबूधाबी में बैठे मुख्य आरोपी लविश चौधरी उर्फ नवाब और देवीपाटन मंडल में बैठे राजदार राहुल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। लविश चौधरी को भारत लाए जाने की चर्चा के बीच विदेश राज्य मंत्री ने बड़ा बयान है। पूरे मामले का विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने संज्ञान लिया है। कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि आज सुबह ही मेरी इस विषय पर बात हुई है। मैंने पूरे मामले में डिटेल मांगी है जो हमारी authority है उनसे हम सोमवार को बात करने जा रहे हैं। कोई और डिटेल हो तो लोग हम तक पहुंचाएं कठोर कार्रवाई होगी गोंडा हम सब लोगों की शान है। हम सब का गौरव गोंडा है हम सब गोंडा के रहने वाले हैं गोंडा की जब बदनामी होगी तो हम लोगों का सिर शर्म से झुक जाता है। हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाएं ना हो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सोमवार को ही इस पूरे मामले में कार्रवाई करके आप लोगों को अवगत कराऊंगा। वही करोड़ों की ठगी करके देवीपाटन मंडल में शरण लिए जाने और हर माह अबू धाबी जाने को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्री ने कहा कि हम इसकी पूरी जांच कराएंगे कि इन लोगों के पास पैसा कहाँ से आ रहा है जो इस तरीके से कर रहे हैं और आपकी बात बिल्कुल सही है। हम इसके नीचे तक जाएंगे जब दिल्ली से इस पूरे मामले में जांच होगी। एक-एक चीज की जांच होगी हर एक लेवल पर जांच होगी आप मुझे सोमवार तक समय दे दीजिए। कोई और तथ्य हो आप लोग हमको दीजिए हम इस पूरे मामले में लगे हैं और हम लोग कठोर कार्रवाई करेंगे गोंडा को हम लोग ठगों और लुटेरों का अड्डा नहीं बनने देंगे। अब आखिर देवीपाटन मंडल में बैठा हुआ राहुल कौन है इस बात का भी खुलासा नहीं हो पाया है ना ही यह पता चल पाया है कि आखिर कहां का रहने वाला है। अभी सिर्फ राहुल नाम ही निकाल कर सामने आया है और उसी को लेकर कयास लगाया जा रहा है। दरअसल भ्रष्टाचार और फ्रॉड को लेकर के हमेशा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीرتिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया सख्त रहे हैं। और इस बार भी उन्होंने खड़ा रोकर अपनाया है। इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है। दरअसल बीते तीन दिनों से लविश चौधरी और देवीपाटन मंडल में बैठा उसका राजदार राहुल मीडिया की सुर्ख़ियों बना हुआ है। सूत्रों की माने तो देवीपाटन मंडल में बैठा राहुल लविश गिरोह की अहम कड़ी है। राहुल के खिलाफ इंटरपोल ब्लू नोटिस भी जारी हुई है और यह अब यह जांच एजेंसियों के रडार पर है। लेकिन आखिर वह राहुल कौन है इस बात का खुलासा भी नहीं हो रहा है।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 31, 2025 12:36:42
Shamli, Uttar Pradesh:जहाँ अपने समलैंगिक दोस्त द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से संबंध बनाए जाने के विरोध में युवक को भारी पड़ गया। उसके समलैंगिक दोस्त ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों के पास से आलकट्ल चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद करते हुए जेल भेज दिया है। पूरा मामला थाना झिंझाना क्षेत्र के ऊन भाऊ खेड़ा मार्ग स्थित एक आम के बाग में गत दिनों युवक के शव मिलने के साथ शुरू हुआ। मृतक की पहचान मनीष निवासी गांव भाऊ खेड़ा थाना झिंझाना के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों में राजवीर और साहिल हैं; राजवीर का कहना है कि वह समलैंगिक है और वर्षों से मनीष के साथ संबंध थे, जबकि अब साहिल के साथ भी उसकी दोस्ती हो गई थी। मनीष के धमकी देने पर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बना डाली। 30 जून को साहिल और राजवीर मनीष के घर गए लेकिन वह घर पर नहीं था। बाद में वे एक आम के बाग में मिले और झगड़ा शुरू हो गया। राजवीर ने मनीष के हाथ पकड़ लिए और साहिल ने चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्यारोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, एक काला बैग और एक मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 31, 2025 12:36:23
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - मासूम के दुष्कर्म हत्या के मामले में पकड़े गए दो आरोपी - चंदौली कोर्ट ले जाते समय पुलिस जीप से दोनों आरोपी हुए फरार - दरोजा की सर्विस पिस्टल छीनकर आरोपी हुई फरार - भागते समय दोनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग - पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में लगी गोली - मुठभेड़ के दौरान अलीनगर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल रोशन यादव के बाएं हाथ में लगी गोली - दोनों घायलों को पीएचसी नियमताबाद में पुलिस ने कराया भर्ती - अलीनगर पुलिस अपने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में कराया अस्पताल में भर्ती - अलीनगर के एक गांव में 27 अक्टूबर की रात दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोनो आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार. - अलीनगर के रेवसा गांव के समीप रिंगरोड़ के किनारे हुई मुठभेड़.
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 31, 2025 12:36:10
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में पुलिस ने शहर कोतवाली में हिस्ट्रीसीटरो की हाजिरी लगाई। एक दर्जन से अधिक हिस्ट्रीसीटर कोतवाली पहुंचे और अपराध न करने की कसम खाई। सीओ सिटी विनायक भोसले ने इन हिस्ट्रीसीटरो को अपराध से दूर रहने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं सीओ सिटी विनायक भोसले ने हिस्ट्री सीटरो को शपथ दिलाई की आने वाले समय में अपराध से दूर रहेंगे। किसी भी आपराधिक घटना या अन्य वारदात को अंजाम नहीं देंगे। हम एक सुरक्षित समाज के साथ रहकर अच्छे समाज का निर्माण करेंगे। हम शपथ लेते हैं कि आने वाले समय में न्याय समाज के प्रति सद्भावना और कानून का पालन करेंगे। सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया हिस्ट्रीसीटरों को बुलाया गया था तीन नए जो कानून लागू हुए हैं। उसमें जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन जिनके आपराधिक इतिहास है उनको भी इसके बारे में बताना है। बीएनएस की नई धाराओं की भी इन हिस्ट्रीशीटरो को जानकारी दी गई है।
0
comment0
Report
Oct 31, 2025 12:35:34
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top