Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273165

GORAKHPUR-घने कोहरे में बीतीं रात मैजिक, ट्राली में घुसीं, दो घायल

Jan 29, 2025 13:11:11
Peppeganj, Uttar Pradesh

पीपीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर रायपुर गांव के पास बीती रात मंगलवार को करीब आठ बजे गोरखपुर की तरफ से आ रही मालवाहक मैजिक आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली में घने कोहरे में दिखाई नहीं देने पर घुस गई ,जिससे मैजिक ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पातल भेज दिया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 23, 2026 01:35:54
Kuberpur, Uttar Pradesh:थाना एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन रोड स्थित अलीबली चौराहे पर दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर किया गया है। एक कार बरहन से आगरा की ओर जा रही थी जिसमें पूरा परिवार सवार था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवारों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त कारों को कब्जे में ले लिया। बताया जा रहा है कि दूसरी कार का चालक शराब के नशे में था और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 01:25:55
Kuberpur, Uttar Pradesh:थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित गढ़ी चाँदनी मोहल्ले में बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 4–5 बाइकों पर सवार युवक जब गढ़ी चाँदनी पहुँचे, तभी वहां मौजूद कुछ शरारती युवकों ने बिना किसी कारण उनकी बाइकों को रोक लिया। युवकों ने बाइक सवारों पर जाम लगाने का आरोप लगाते हुए उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब बाइक सवारों ने वीडियो बनाने से मना किया तो पहले गाली-गलौज की गई और बाद में मारपीट शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सामने भी गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पीड़ित राहुल वर्मा ने बताया कि मारपीट करने वालों में समर हुसैन निवासी गढ़ी चाँदनी सहित 8–10 अज्ञात युवक शामिल थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों ने पुलिस के सामने हंगामा कर बाइको में तोड़फोड़ की गई है। मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 23, 2026 01:16:33
Noida, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ | बलरामपुर डीसीएम–ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर, 5 गंभीर घायल, 2 की मौत。 बलरामपुर जनपद के थाना गौरा चौराहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशनपुर में गुरुवार रात करीब 10 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया。 डीसीएम और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर में ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए。 हादसे की सूचना मिलते ही गौरा पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया。 जहां इलाज के दौरान दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया。 थानाध्यक्ष गौरा चौराहा के अनुसार, ई-रिक्शा पर सवार सभी लोग सिद्धार्थनगर से आ रहे थे और मृतक व घायल सभी गागापुर, थाना तिलोकपुर, जनपद सिद्धार्थनगर के निवासी बताए जा रहे हैं。 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात बहाल कराया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Jan 23, 2026 01:16:17
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Jan 23, 2026 01:00:31
Prayagraj, Uttar Pradesh:माघ मेले में वसंत पंचमी के मौके पर संगम में आस्था का जनसैलाब, लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी, पूरा संगम क्षेत्र श्रद्धालुओं से पटा हुआ है, संगम के सभी मार्गों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है, माघ मेले में आज चौथा स्नान पर्व है, वसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालु त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वसंत पंचमी के मौके पर माघ मेले में सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम हैं, पूरे मेला क्षेत्र में जगह जगह पुलिसकर्मियों का पहरा है, घाट पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं, यूपी पुलिस के साथ पीएसी, आरएएफ और सीआरपीएफ के जवान भी मेले में भ्रमण कर रहे हैं, यूपी एटीएस और एसटीएफ के जवान भी माघ मेले की सुरक्षा में मुस्तैद हैं.
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 23, 2026 01:00:21
Madhepura, Bihar:मधेपुरा स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गुरुवार की रात हुए डॉक्टर पर हमले और मरीज की मौत के बाद उपजे तनावपूर्ण हालात के बीच करीब दो घंटे तक आपातकालीन सेवा पूरी तरह ठप रही। इमरजेंसी बंद रहने के कारण गंभीर मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दर्जनों मरीज बिना इलाज के ही वापस लौट गए।हालांकि जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया। जिलाधिकारी अभिषेक रंजन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज की आपातकालीन सेवा को दोबारा शुरू कर दिया गया। डीएम के आदेश के तहत अस्पताल परिसर में तत्काल 10 पुलिस जवानों और एक पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई, जबकि चार पुलिस बलों की स्थायी तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन से सुरक्षा का ठोस आश्वासन मिलने के बाद चिकित्सकों ने अपना विरोध वापस लिया और इमरजेंसी सेवाएं बहाल कर दीं। इसके बाद आपातकालीन विभाग में मरीजों का इलाज पुनः शुरू हुआ। इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. नगिना ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और किसी भी स्तर पर हिंसा स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद सभी चिकित्सक मान गए हैं और अस्पताल में स्थायी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जिससे मरीज और चिकित्सक दोनों खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jan 23, 2026 00:18:28
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, गिरवी पर रखे जेवरात को लेकर हुआ विवाद, एक सर्राफा कारोबारी की दूसरे सर्राफा कारोबारियों ने की जमकर हुई पिटाई, खबर बहराइच से है, जहां रेहन पर रखे गए जेवरात को लेकर दो सर्राफा कारोबारियों के बीच जमकर विवाद हुआ, इसके बाद दूसरे कारोबारियों ने युवक की इस कदर पिटाई कर दी कि उसका कूल्हा टूट गया, पीड़ित अब बिस्तर पर पड़ा कराह रहा है, आपको बता दें कि शहर के बंजरी मोड़ निवासी पंकज सोनी (35) पुत्र मदन गोपाल सोनी की घण्टाघर चौक बाजार के सराफा गली में दुकान है। पंकज ने किसी ग्राहक से कुछ जेवरात गिरवी पर रखा था। इस बीच रुपयों की जरूरत पड़ने पर उसने दूसरे सर्राफ के पास वही जेवरात गिरवी रख दीये। जेवरात के कम टेंच के होने की बात पर राकेश रस्तोगी व उसके पुत्र व अंकित ने पंकज सोनी की जमकर पिटाई की। बात न बनने पर पंकज सोनी ने पिता व पुत्र व एक अन्य के विरुद्ध नगर कोतवाली में मारने पीटने की धाराओं में केस दर्ज कराया है।
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jan 23, 2026 00:18:13
Ambernath, Maharashtra:बदलापुरात स्कूल व्हॅनमध्ये चार वर्षांच्या मुलीवर अत्याचार बदलापूर पश्चिमेकडील धक्कादायक घटना स्कूल व्हॅन चालकाला अटक, गुन्हा दाखल बदलापूरात पुन्हा एकदा चिमुकलीवर अत्याचाराची धक्कादायक घटना घडलीय. स्कूल व्हॅनमध्ये एका चार वर्षाच्या चिमुकलीवर अत्याचार झालाय. बदलापूर पश्चिमेकडे ही घटना घडलीय. पोलिसांनी आरोपी वाहन चालकाला अटक केली असून गुन्हा दाखल केलाय. बदलापूर पश्चिमेकडील एका खाजगी शाळेत चार वर्षांची चिमुकली शिकत होती. ती नेहमीप्रमाणे दुपारी 12.30 वाजेपर्यंत स्कूलव्हॅन मधून घरी न परतल्यामुळे तिच्या आईने व्हॅन चालकाकडे फोन करून विचारणा केली. त्यानंतर साधारण दीड तासानंतर चिमुकली घरी आली. ती अत्यंत भेदरलेल्या अवस्थेत होती. तिच्या आईने तिच्याकडे विचारणा केली असता तिने घडलेला प्रकार आईला सांगितला. आरोपीने चिमुकलीच्या गुप्तांगाला हात लावल्याचं तिने आपल्या आईला सांगितलं. त्यानंतर चिमुकलीच्या पालकांनी तत्काळ पोलीस स्टेशनमध्ये धाव घेतली. पोलिसांनी व्हॅन चालकाला अटक केली असून गुन्हा दाखल केलाय. दरम्यान हा प्रकार समजताच राष्ट्रवादी अजित पवार पक्षाच्या महिला कार्यकर्त्यांनी बदलापूर पश्चिमेकडील पोलीस स्टेशनमध्ये धाव घेतली. तसंच राष्ट्रवादीच्या संगीता चेंदवणकर यांनी स्कूल व्हॅनवर दगड भिरकावला. बदलापुरात पुन्हा एकदा चिमुकलीवर अत्याचाराची घटना घडल्यामुळे संतापाची लाट उसळलीय.
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jan 23, 2026 00:17:59
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Jan 23, 2026 00:17:43
Ambernath, Maharashtra:बदलापुरात शिवसेनेच्या नगरसेवकाला मारहाण. मारहाण करतानाचे सीसीटीव्ही आले समोर. भाजपच्या कार्यकर्त्यांनी मारहाण केल्याचा आरोप शिवसेना कार्यकर्त्यांनी केलाय. या मारहाणीत हेमंत चतुरे हे गंभीर जखमी झाले असून त्यांना बदलापूरच्या खासगी रुग्णालयात दाखल करण्यात आले आहे. चतुरे यांना मारहाण करतांनाचे सीसीटीव्ही समोर आले आहेत. आज संध्याकाळच्या sुमारास हेमंत चतुरे हे बदलापूरात एका सोसायटीत पूजेसाठी गेले असता, भाजपच्या 20 ते 25 कार्यकर्त्यांनी येऊन त्यांनी चतुरे यांना जबर मारहाण केली. भाजपचे युवा मोर्चाचे अध्यक्ष बंटी म्हसकर यांनी आणि त्यांच्या कार्यकर्त्यांनी ही मारहाण केल्याचा आरोप शिवसेनेच्या कार्यकर्त्यांनी केलाय. बंटी म्हसकर हे भाजपच्या नगरसेविका हेमांगी म्हसकर यांचे पती आहेत. या प्रकरणी भाजप कार्यकर्त्यावर गुन्हा दाखल करण्यात आला असून पोलीस अधिक तपास करीत आहेत. या घटनेनंतर शिवसेना आणि भाजप मधील वाद आणखी विकोपाला जाण्याची शक्यता आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top