खजनी गोरखपुर तहसील के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र गड़ैना गांव में जेसीबी मशीन लेखपाल, कानूनगो और पुलिस टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार खजनी नरेंद्र कुमार ने हाईकोर्ट का आदेश दिखा कर पोखरी की जमीन में अवैध निर्माण बताते हुए पक्के निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए कार्रवाई रोकने की मांग करते रहे। बताया गया कि क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान, उपजिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह और भाजपा के निवर्तमान खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने भी तहसीलदार से निर्माण न गिराने की अपील की किंतु तहसीलदार ने किसी की भी नहीं सुनी। पीड़ित बताया कि पोखरी की जमीन में गांव के आधा दर्जन लोगों ने कब्जा किया है, जबकि उनकी सिर्फ 3-4 फुट जमीन पोखरी के पास है लेकिन तहसीलदार ने पूरा मकान क्षतिग्रस्त कर दिया है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
पूरा मामला बरनाहल थाना क्षेत्र के नगला भूपाल से जुड़ा है
कार सवार युवकों ने पहले सिरसागंज में मचाया तांडव उसके बाद मैनपुरी मैं किया एक्सीडेंट
घर के बाहर बधे पालतू पशुओं में मारी टक्कर भैंस की मौत गाय घायल
पशु पशुपालक ने कार सवारो के खिलाफ थाने में दी तहरीर पुलिस जांच पर जुटी
कार सवार घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार
कार को बरनाहल पुलिस ने लिया कब्जे मेंआरोपियों की तलाश में जुटी
जगदलपुर में नगर निगम ने इंडस टावर लिमिटेड के मोबाइल टॉवर लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, दरअसल इंडस टावर लिमिटेड के द्वारा नगर निगम को लंबे अरसे से टैक्स नहीं पटाया गया है ऐसे में नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए मोबाइल टॉवर लगाने और संचालन करने वाली इस एजेंसी को बैन कर दिया है, राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा ने बताया वर्ष 2008 से अब तक इस एजेंसी ने शहर के अलग अलग इलाकों में 15 टावर लगाए लेकिन इस बीच एजेंसी ने टावरों के रिनुअल और टावर शेयरिंग से मिलने वाली फीस निगम को नहीं दी, नगर निगम ने संबंधित एजेंसी को 40 लाख 95 हजार रुपए का नोटिस थमा दिया है, हाल ही में शांति नगर वार्ड में उक्त एजेंसी द्वारा टावर लगाया जा रहा था जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया, जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ने लगा है।
बाइट - संग्राम सिंह राणा , राजस्व सभापति।
स्लग - अनिश्चित कालीन हड़ताल पर किसान
एंकर - तारीख पे तारीख,,तारीख पे तारीख और कब तक साहब अब किसानों को उनका हक दिलवा दो जी हा ऐसा कहना है मलुहा के किसानों का आपको बता दे कि बिलाईगढ़ नगर पंचायत के इंद्रा मार्केट में भीम रेजिमेंट के तत्वधाम में मलुहा के किसान फिर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं और अपनी हक अधिकार की लड़ाई लड़ रहें हैं। बतादें सोनिया जलाशय के डुबान क्षेत्र में इन किसानों का जमीन आया था विगत 24 वर्षों से मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं बावजूद इन्हें मुआवजा अब तक नहीं दिया गया। किसानों का कहना है कि उन्होंने मंत्री से लेकर कलेक्टर,तहसीलदार और एसडीएम को आवेदन देते-देते थक गये लेकिन सब ने उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। ऐसे में आज फिर 6 किसान भीम रेजिमेंट की सानिध्य में डुबान क्षेत्र में डूबे जमीन की मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। ऐसे में अब तक इन किसानों को मुआवजा नहीं मिलना सरकारी सिस्टम पर सवालिया उठना लाजमी है। क्यों इन किसानों को उनका हक नहीं मिल रहा। या कहीं... ऐसा तो नहीं कि इन किसानों को सरकार मुआवजा देना ही नहीं चाहता। किसान और मनीष चेलक का साफ तौर पर कहना है कि किसानों को समय पर समय दिया जा रहा, तारीख पर तारीख मिल रहा किंतु मुआवजा नहीं मिल रहे। स्थानीय एसडीएम भी प्रदर्शन के प्रथम दिन आकर उन्हें फिर आश्वासन ही दिया। बहरहाल अब देखना होगा कि इस बार क्या इन किसानों को उनका हक अधिकार मिल पायेगा।
बाईट - किसान
बाईट - मनीष चेलक
राज्य शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में 2 अगस्त से 15 अगस्त तक ’’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता-स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की उपस्थिति में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शहीद पद्मधर सिंह शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह तिरंगा यात्रा शहर के शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड होते हुए पुनः कन्या महाविद्यालय वापस लौटकर समापन को प्राप्त हुई।
इस मौके पर छात्राओं ने कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर को राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज के स्टाफ को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
OPEN PTC- कल देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाना है...इस बीच अयोध्या में प्रभु राम के नाम की राखी की डिमांड सबसे ज्यादा है
CLOSE PTC- इसके अलावाल खाटू श्याम, लड्डू गोपाल और साई बाबा के नाम की राखियों की भी भारी डिमांड है
OPEN PTC- दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल ने एक नया कीर्तिमान रचा है....इतिहास में पहली बार साढ़े चार किलोमीटर लंबी मालगाड़ी रेल पटरी पर दौड़ी है
CLOSE PTC- इस अनोखे प्रयोग से रेलवे की माल ढुलाई की रफ्तार और क्षमता में इजाफा होगा
CHANDRSHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले के चौरासी बड़ायला फंटे पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार 11 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी चला रहे शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बच्चा स्कूटी चालक शिक्षक से लिफ्ट लेकर कहीं जा रहा था, तभी तेज़ गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। मृतक बच्चे का शव का पिरम करवाकर ओरिजनों को सुपुर्त किया गया है जहां कल पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
फिलहाल जावरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग घटना से दुखी और आक्रोशित हैं।
बाइट - विक्रम सिंह चौहान ( थाना प्रभारी जावरा
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया / पेंड्रा / स्लग मिनिस्टर / 8-8-25
एंकर - गौरेला विकासखंड के छिंदपानी गांव में पिछले 10 दिनों से पहले डायरिया के महामारी का स्वरूप ले लेने एवं उसके बाद जिले में दो लोगों की मौत के मामले में आज स्वास्थ्य मंत्री गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में घिर गए,
दरअसल DMF की मीटिंग में शामिल होने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से जब सवाल किया गया तो उन्होंने डायरिया से मौत पर पल्ला झाड़ लिया था और कहा था मौत की जानकारी नहीं है, बाद में दोनों मृतकों छिंदपानी के रज्जू बैगा एवं गुम्माटोला के राय सिंह गोंड का नाम बताने पर कहा मौतों की वजह बाद में बताएगे,
जिस पर हमने सवाल किया कि डायरिया फैलने के 10 दिन बाद क्लोरीन की गोली पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था बताता है जिस पर मंत्री जी ने कहा डायरिया को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनित बीमारी नहीं है, गंदा पानी पीने से हुआ है डायरिया,
जिस पर सवाल किया गया कि जब जिले में प्रधानमंत्री की
जन मन एवं नलजल योजना होने के बावजूद बैगा आदिवासियों को मजबूरी में गंदा पानी पीने एवं उसकी वजह से डायरिया फैलने के सवाल पर कहा कि हमने मीटिंग ली है शीघ्र ही बोर कर के पानी की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, DMF से भी ट्यूबवेल कर के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करेगा प्रशासन...
कल भी बैगा आदिवासियों ने नाले का पानी पीने की बात बताई थी...
इसके बाद मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे जहां डायरिया से मृत हुई रज्जू बैगा का भाई का इलाज चल रहा था, हमने मंत्री जी को सीधे रज्जू बैगा के भाई से मिलाया
जिला अस्पताल में भर्ती रज्जू बैगा के भाई ने जिला अस्पताल दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री से कहा मेरे भाई की मौत उल्टी दस्त से हुई है, इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को मुआवजे का निर्देश देना पड़ा..
डायरिया से हुई दोनों मौतों को पहले सामान्य मौत बताया,
बाद में स्वीकार किया एवं दोनों मृतकों को 25-25 हजार रुपए मुआवजे का किया ऐलान,
कहा हमारा विभाग अलर्ट है ...
बाइट - स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
अनूपपुर में दुर्गा वाहिनी ने थाना प्रभारी एवं स्टाफ को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन
स्लग
राखी
एंकर
अनूपपुर। विश्व हिंदू परिषद ¹दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर कोतवाली थाना पहुंच एडीपीओपी महोदय सहित ,थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर, हवलदार सहित सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।
वी ओ 01
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि पुलिस त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था में जुटी रहती है, जिसके कारण वे अपनी बहनों से राखी बंधवाने नहीं जा पाते। ऐसे में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने उनकी बहन बनकर यह परंपरा निभाई।
वी ओ 02
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कविता मिश्रा, सीता राठौड़, राम भाई राठौड़ सहित दुर्गा वाहिनी की अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
बाइट 01
कविता
बाइट
अरविंद जैन
थाना प्रभारी थाना
अनूपपुर
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
MID PTC- दरअसल, बुजुर्ग शिवदत्त शर्मा अपने घर से घेर की तरफ जा रहे थे...तभी पीछे से एक काले रंग का आवारा सांड आया और शिवदत्त शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी
अकोला ज़िले के बालापुर तालुका के वाडेगांव गाँव के एक युवक को गाँव के ही युवाओं ने बचाया। सूत्रों के अनुसार, वाडेगांव निवासी 35 वर्षीय बजरंग धोरे सुबह नदी पार खेतों में काम करके घर लौट रहा था, तभी उसने नदी में बाढ़ देखी। बजरंग धोरे ने कब्रिस्तान के पास नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन अचानक आई बाढ़ के पानी में बह गया। नदी में पानी का बहाव देखने के लिए किनारे खड़े बहादुर युवकों ने नदी में कूदकर युवक की जान बचाई।
एंकर - नारली पूर्णिमा के अवसर पर श्री विठ्ठल रुक्मिणी माँ को पारंपरिक आभूषण पहनाए गए हैं। जिसमें श्री विठ्ठल को सोने का मुकुट, नीला नाम, कौस्तुभ मनका, बड़ा दंडपेत्य जोड़ा, हीरे के कंगन का जोड़ा, मोतियों का हार, मोतियों का तुरमा, छोटे-बड़े मुंडमाला, मछली का जोड़ा, बड़ा बोरमल, लक्ष्मीहर, तोड़े का जोड़ा, मोहनमल, तुलसी का हार, तथा श्री रुक्मिणी माँ को सोने का मुकुट, वाक्या जोड़ा, तोड़े का जोड़ा, तंवर का जोड़ा, चिंचपेटी लाल, जौ का पदक, जौ का हार, लक्ष्मीहर, मोहरांची माला, प्रतिमा हार, ऊंचा हार, साड़ी, कमर बेल्ट आदि पहनाए गए हैं।
एंकर ,विजुअल ,बाइट
नौगावा थाना क्षेत्र के गाँव पाटा मे एक व्यक्ति ने अवैध सम्बंधो मे बाधा बनने पर अपनी पत्नी कों तेजाब पिला दिया. पत्नी तीन माह तक अस्पताल मे भर्ती रही. शुक्रवार कों इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवारजन शव कों लेकर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगावा पहुँचे. जहाँ पुलिस की मौजूदगी मे मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिवारजनों कों सुपुर्द किया गया.
__फरीदाबाद के गाँव जखोपुर निवासी साकिर ने बताया कि 2019 मे उसकी दो बहनो तरुनम एवं तबसुम का विवाह पाटा निवासी असलम, तालीम पुत्र आसु से मुस्लिम रीति रिवाज़ के अनुसार किया था.
शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज मे एक चार पहिए की गाडी एवं 3 लाख रुपए नकद लाने के लिए मारपीट करते थे.
उन्होंने बताया कि उसकी छोटी बहन तबसुम के पति तालीम के अपनी मामा की लड़की मिस्किना से अवैध संबध थे. जिसका पता उसकी बहन कों लगा. तो तालीम ने उसको मारने लगा और जान से मारने की नियत से गला दबा दिया. 29 अप्रैल कों परिवार मे शादी के दौरान तबसुम ने अपने पति तालीम कों मामी की लड़की के साथ अवैध संबध बनाते देख लिया. तबसुम ने इसका विरोध किया तो उसकी सास हसीना, पति तालीम, जेठ असलम, मौसी सास मुबीना, मौसी सास के लड़के असपाक व मिस्किना ने मिलकर लाठी डंडो से मारा और जान से मारने की नियत से तेजाब पिला दिया. बड़ी बहन तरुनम जब बचाने आई तो उसको भी मारा. जिससे दोनों बेहोश हो गई. होश मे आने पर बड़ी बहन ने परिवारवालो कों सूचना दी. तबियत बिगड़ने पर तबसुम कों ससुरालवाले सहारा अस्पताल ले गए. इलाज मे खर्च ज्यादा होने पर ससुरालवाले इलाज अधूरा छोड़कर घर ले गए .तो भाई साकिर एवं साबिर ने अपनी बहन कों फरीदाबाद के अस्पताल मे भर्ती कराया. मृतका के भाई ने बताया की ससुरालवालों ने उन्हें धमकी दी है की तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
तेजाब से तबसुम का गला एवं पेट अंदर से जल गया. तबसुम के भाई साकिर ने उसे फरीदाबाद व दिल्ली के एम्स अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरो ने उसका ऑपरेशन किया. तबसुम तीन माह तक अस्पतालो मे आईसीयू मे जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही. और शुक्रवार कों वह इस जंग मे हार गई और उसकी मौत हो गई.
मृतका के पति ने मौत के बाद सोशल मिडिया पर लिखा टेंशन लेने की कोई बात नहीं है, जो होगा देखा जाएगा.
__नौगावा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया मृतका के ताऊ की रिपोर्ट पर मामला दर्ज़ किया था. बयान लेने के लिए पुलिस अस्पताल गई थी. लेकिन उस समय बयान देने की हालात मे नहीं होने के कारण बयान नहीं हो सके. उसके बाद दोबारा एम्स अस्पताल मे जाकर बयान दर्ज किए गए. अनुसन्धान जारी है.
बाईट.__ साकिर, लड़की का भाई
बाईट.__डॉ अमित कुमार वर्मा ,चिकित्सा अधिकारी नौगावाँ
एंकर-पीलीभीत में मानसिक रूप से कमजोर युवक को चोर समझ कर ग्रामीणों द्वारा बुरी तरह पीटा गया थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों पर कार्रवाई नहीं की तो एसपी ने थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है जिससे हड़कम्प मच गया है। दरअसल गजरौला थाना क्षेत्र के बिठौरा कला गांव में बीती रात मानसिक रूप से कमजोर युवक को चोर समझकर ग्रामीणों द्वारा बेरहमी से पिटाई व प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों पर बगैर ठोस कार्यवाही किए पीड़ित युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं आरोप है गजरौला थाना अध्यक्ष जगदीप मलिक ने मामले की पूरी जानकारी आला अधिकारियों को भी नहीं दी और घटना को छुपाते रहे। घटना के वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेकर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गजरौला थानाध्यक्ष जगदीप मलिक को सस्पेंड कर दिया है। वहीं एसपी का कहना है मारपीट करने वालों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट-अभिषेक यादव/एसपी,पीलीभीत