Back
Gorakhpur273413blurImage

गोरखपुरः मन को सत्कर्म में लगाए रखो, नहीं तो मन निठल्ला होकर पाप करेगाः राघव ऋषि जी

Abhimanyu Rai
Dec 07, 2024 10:37:06
Dhska, Uttar Pradesh

मन को सतत सत्कर्म में लगाए रखो नहीं तो मन निठल्ला हो कर पाप करेगा ये उदगार पूज्य राघव ऋषि जी ने कथा के तीसरे दिन कौड़ीराम कस्बे के सर्वोदय किसान इण्टर कॉलेज के प्रांगण में अपार जनसमूह को कथा सुनाते हुए कहा | जीवन में धर्म, अर्थ, काम,मोक्ष के साथ-साथ मंत्र, ग्रन्थ, कन्त व सन्त भी होने चाहिए जिससे सर्वांगीण कल्याण व विकास मिलता है | सृष्टि का नियन्त्रण करने के लिए मृत्युलोक में भगवान ने अपने सात प्रत्यक्ष ग्रह रूपी पार्षदों को नियुक्त किया है जो प्रतिक्षण मनुष्य को संचालित करते है |

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|