Back
92 करोड़ की योजना में भ्रष्टाचार: नहर का पक्कीकरण अधूरा!
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - 92 करोड़ की लागत से 42 किलोमीटर नहर का करना था पक्कीकरण लुट खसोट की भेंट चढ़ी योजना ।
वीयो - कैमूर जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। साल 2018 - 19 में लगभग 92 करोड रुपए की लागत से 42 किलोमीटर तक फैली कर्मनाशा नहर का पक्की करण 2 साल में होना था । लेकिन 5 साल बीतने के बाद भी काम आधा भी पूरा नहीं हुआ जो हुआ उसमें भी दरारें फट गई । उसके बावजूद सिंचाई विभाग के अधिकारी मेहरबान होकर ठेकेदार को आधा राशि का भुगतान भी कर दिये। अब लोग सवाल उठा रहे हैं की सरकार के इस योजना में करोड़ों रुपए लूट लिए गए। धरातल पर इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। इस पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस नहर में उत्तर प्रदेश से 300 क्यूसेक पानी आता है जिससे चैनपुर और रामगढ़ विधानसभा के चांद प्रखंड और दुर्गावती प्रखंड के सैकड़ो किसानों को लाभ मिलता। इस पूरे प्रकरण पर सिंचाई विभाग मोहनिया के पदाधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं । उन्हें डर है की कहीं उनके लूट का पोल ना खुल जाए। सूचना पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने सिंचाई विभाग के कार्य कार्यपालक अभियंता से बात जानकारी लिया और कहा कि गड़बड़ी करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण शशिकांत यादव बताते हैं कर्मनाशा नहर के पास हम लोग हैं। जो चांद प्रखंड से शुरू होकर दुर्गावती प्रखंड लरमा छाता होते हुए कैनाल तक जाती है । नहर पक्कीकरण बनाया जा रहा है आधे से अधिक बना नहीं है और जो बना है वह भी फट गया है पैसे की लूट खसोट हुई है। चाहते हैं पुरे मामले की जांच हो और कमीशन खाने वालों पर कार्रवाई हो।
समाजसेवी सतीश कुमार उर्फ पिंटू यादव ने बताया कर्मनाशा मुख्य नहर के पास में खड़े हैं। जो 300 क्यूसेक पानी उत्तर प्रदेश से उसमें आती है और खेतों की सिंचाई होता है। सिंचाई विभाग की तरफ से सौ करोड रुपए के लागत से सैंक्शन हुआ था। नहर पुरा बना भी नहीं है । जो बना है वह भी फट गया है। इसमें करोड़ों रुपए का लूट हुआ है । यह नहर दो विधानसभा के दो ब्लॉक चांद और दुर्गावती को लाभान्वित करता है। इससे सैकड़ो गांव के किसान लाभान्वित होते हैं । मैं चाहता हूं इसकी जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई हो।
मंत्री जमा खान ने बताया कर्मनाशा नहर का पक्कीकरण हो रहा है इसमें जो गड़बड़ी करेगा उस पर कारवाई होगी।
बाइट - जमा खान - अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बिहार सरकार
बाइट - सतीश यादव पिंटू यादव - समाजसेवी
बाइट - शशिकांत यादव - ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement