Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर - कपड़े के शोरूम में मारपीट की घटना हुई कैद, पुलिस जांच में जुटी

Jan 31, 2025 10:32:47
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर, शहर के राजघाट थाना क्षेत्र के रेती चौराहा स्थित एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान 'कलानिकेतन' पर गुरुवार को लाठी - डंडों से कुछ लोगो ने हमला कर दिया. इस हमले में दुकान के कर्मचारी शिवसागर और रोहित शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMD. TARIQ
Dec 18, 2025 06:03:00
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत की तहसील बीसलपुर से बीजेपी विधायक विवेक वर्मा ने थाना दियोरिया के गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली और अवैध वसूली पकड़ी है और केंद्र प्रभारी पर केस दर्ज कराने के निर्देश दिए है. इसके बाद तौल लिपिक कमल कुमार व सुपरवाइजर चितराम वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल बीजेपी विधायक को गन्ना घटतौली और ट्रालियों से गन्ना उतरवाई के रुपए वसूलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर विधायक ने एलएच शुगर फैक्ट्री के गन्ना क्रय केंद्र दियुरिया कला पर छापामार कर तमाम तरह की अनियमिताएं पकड़ी। मौके पर किसानों के साथ घटतौली पकड़ी गई साथ ही उनसे उतरवायी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। गन्ना केंद्र प्रभारी गन्ने को केंद्र पर न तौल कर बाहर के धर्म कांटे से तौल करवा रहा था और हर तौल पर एक से ढाई कुंतल की घटतौली कर रहा था। गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सचिव राजेश कुमार ने थाने पर दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करवाया है मामले में पुलिस जांच कर रही है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 18, 2025 06:02:44
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, सहारनपुर हिंसा मामले में चंद्रशेखर आजाद की याचिका खारिज, अपराधिक कार्यवाही रद्द करने की मांग वाली याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, सहारनपुर कोतवाली में चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ दर्ज है केस, चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों पर चक्काजाम, तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप है, हिंसा और बवाल मामले में चार अलग अलग एफआईआर दर्ज हैं, पुलिस ने मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है, ट्रायल कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया है, चंद्रशेखर आजाद के वकीलों ने हाईकोर्ट में कहा कि एक ही घटना की अलग अलग एफआईआर नहीं दर्ज की जा सकती, राज्य सरकार के वकील ने कहा घटनाएं अलग अलग जगह हुईं हैं इस लिये एफआईआर भी अलग अलग दर्ज होगी, हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद चंद्रशेखर आजाद की याचिका खारिज कर दी।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 18, 2025 06:02:25
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी, घने कोहरे के चलते सुबह से आसमान में छाया काला बादल, घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई काफी कम, विजिबिलिटी कम होने के चलते सड़कों पर वाहन की रफ्तार हुई धीमी, फॉग लाइट का ले रहे हैं सहारा, ठंड बढ़ने के चलते लोगों को कामकाज में करना पड़ रहा है काफी परेशानी का सामना, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की स्थिति रहेगी बरकरार, ठंड के चलते स्कूली बच्चों को हो रही है काफी समस्याएं, विद्यालय संचालकों द्वारा स्कूल के टाइम में नहीं किया गया कोई बदलाव, प्रमुख चौक चौराहों को छोड़ कर छोटे कस्बों में नहीं दिखा अलाव
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 18, 2025 06:02:11
Delhi, Delhi:आज संसद में प्रदूषण के बारे में भी चर्चा हो रही है ये सब काम वो है जो पिछली सरकार को करना चाहिए थे जो उसने कभी किया नहीं छठ पूजा दिवाली दुर्गा पूजा सब मनाया दिल्ली की सरकार सफल रही प्रदूषण एक दिन हुआ समस्या नहीं है केजरीवाल जी अगर थोड़ा सा भी काम क्रते तो हमें बाकी करना होता यह जो सारे काम बन गया है यह हमें करने पढ़ रहे हैं दिल्ली को जनता को सब्सिडी से, ऑड ईवन से ड्रामा से दिल्ली की जनता को व्यस्त रखा पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या है और हम केजरीवाल जी की तरह विपासना पे नहीं, किसी फिल्म का पहला दिन, पहला शो नहीं देखते हमारी सरकार समाधान में लग गई है दिल्ली की सरकार मिशन मोड में काम कर रही है आप के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज अग्र सड़क पे जेक ड्रामा कर रहे हैं तो वो यही दिखायी रहे है कि अन्होने कुछ काम।नहीं किया कोई सदन टूटी है तो वो 9 महीने में नहीं टूटी, वो कभी बनी ही नहीं हम उनके गड्ढे भर रहे हैं 65000 गड्ढे भरे हैं हमें बड़ी बड़ी सदको को नहीं देने को देने का काम।किया जो घंटो का ट्रैफिक लगाता है उसे जनता को रजत मिले इस्का उदाहरण UER2 का 8 करोड़ का प्रोजेक्ट, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली को आस-पास में जोधपुर रह गया है, पूरी दिल्ली, आस-पास में मुझ पर कब्जा कर लिया है, UER 2 अगर बना तो वो भारत सरकार और वर्तमान की सरकार ने बनाया केजरीवाल जी ने नहीं, उनके सारे काम कोई कर रहा है तो वह हमारी सरकार कर रही है द्वारका एक्सप्रेसवे से जो गाड़िया ट्रैफिक निकल रहा है, एक्सप्रेसवे से 2 घंटे का रास्ता आधे घंटे में ट्रैफिक नहीं निकल रहा है, मुझे निपट जाता है ये हमारे प्रधान मंत्री की समझ से हुआ है और हमारी सरकार में पिछली सरकार ने नहीं किया एलिवेटेड रोड से एम्स से महिपालपुर और एयरपोर्ट टीके जाएंगे उसका डीपीआर बनने का काम शुरू हो गया मंडी रोड का भी प्रस्ताव नहीं है, इसे भेजा जाए। मुनक नहर का काम डीपीआर के अंतिम चरण में पहुंच गया है, पूरे रिंग रोड पर एलिवेटेड रिंग रोड है, कभी किसने कल्पना की थी कि 55 किमी का रिंग रोड है दिल्ली की जान है ढासा से लेकर हरियाणा बॉर्डर से लेकर बसाई दारापुर जो ड्रेन आती है उसकी साइड पे टूटी फूटी सड़क है जो केजरीवाल जी को कभी नहीं दिखाई, हमारी सरकार ने लागत से बनेगी जो हम.प्लानिंग कर रहे हैं एक साल में नहीं, अगले 2-3 साल में, हम होंगे दिल्ली को सुंदर और विकसित बनाएंगे बारापूला फ्लाईओवर, पिछले 10 साल में 250 पेड़ों पर प्रतिबंध की अनुमति थी जो वो नहीं ला पाए हमें उन्हें अनुमति दी गई जून 2026 तक पूरा हो जाएगा वो पहले सिर्फ पैसे खाते 62 हॉटस्पॉट की पहचान करें किया उनका समाधान किया और बाकी हॉटस्पॉट पर भी काम चल रहा है समन्वय समिति भी बाद में पहले दिल्ली।मेह जिसकी करीब 3 बैठकें हो चुकी हैं अभी आप देखें एच गाडि़यां घूम रही हैं, वाटर स्प्रिंकलर एंटी स्मॉग गन इस पहले दिल्ली की जनता ने देखी है, फ्लाईओवर पीआर भी एंटी स्मॉग गन लग रही है, नीचे प्लांट लगेगा समर सीवर रहेगा ग्रीन वेस्ट प्लांट, ठेकेदार, किसी गधे में नाली में डाल देता था 11 साल में उन्हें कोई ग्रीन वेस्ट प्लांट नहीं बनाया 6 प्लांट हमारे बन रहे, आगे और तैयार होंगे सी एंड डी वेस्ट, MRS मशीन सब चलेंगे और अभी नया खरीदेंगे 400 किमी सदन मार्च तक बन जाएगी और अगले साल 600 किमी 2026 के अंत तक 1150 किमी सड़क पूरी नई बना देंगे सड़क पीआर बोर्ड लगवाएंगे कि ठेकेदार कोन है कितने साल का कॉन्ट्रैक्ट एसबी जानकारी दी जाएगी ताकि अगर दोबारा सड़क टूटी तो वह ठेकेदार ही उसे मेंटेन करेगा साड़ी एजेंसियों को डीडीए एमसीडी आईजीएल पावर उनको केह दिया तमग्या है कि सभी को पत्र लिखा है एजीआर उनका.लाइन डालने का कुछ प्लान है अगले दो साल तो वह पहले होगा fr हाय रोड बनेगी अगले दो साल में रोड नहीं कटेगी...जेबी तक कोई इमरजेंसी ना हो पिछले 10 साल में केजरीवाल की सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप नहीं किया मैं भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं कि उन्हें सीआरएफ से 803 करोड़ का फंड दिया दिल्ली में सड़क बनाने के लिए 200 एंटी स्मॉग गन जीपीएस मॉनिटर है पीडब्ल्यूडी 270 मेंटेनेंस वैन चल रही है और संख्या बढ़ जाएगी 447 किमी सड़क पर सेंट्रल वर्ज को ठीक कर दिया है अभी बागवानी का नया टेंडर होगा 250 मिस्ट पोल लग चुके हैं और अभी संख्या बढ़ गई है 2029 में यमुना साफ करके दिखाएंगे
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 18, 2025 06:01:55
Jodhpur, Rajasthan:चोरो ने मकान मे घुसकर लाखो की चोरी पर किया हाथ साफ. एंकर - फलोदी के आऊ कस्बे में बीती देर रात को अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने आऊ निवासी चिरंजीलाल वैष्णव के घर से सात लाख रुपये से अधिक की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने इस वारदात से पहले तीन अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया। सबसे पहले चोरो ने एक सूने घर को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन चोर वहां सफल नहीं हो पाए। इसके बाद, अज्ञात चोर चिरंजीलाल वैष्णव के घर के पीछे की खिड़की तोड़कर कमरे में प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर भोजासर पुलिस मौके पहुंची है और मामले की जांच शुरू की।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Dec 18, 2025 06:01:40
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 18, 2025 06:01:31
Churu, Rajasthan:शराब ठेका लेने के लिए फायरिंग करवाने वाला सह-अभियुक्त गिरफ्तार\n\nसादुलपुर शराब ठेके में हिस्सेदारी लेने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपियों का साथ देने वाले एक सह-अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। थानां अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को शहर के सांखू फाटक स्थित शराब ठेके पर दो अज्ञात युवकों द्वारा ठेका सेल्समैन पर फायरिंग की गई थी। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरेश कुमार, उप निरीक्षक को सौंपी गई थी। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव द्वारा आरोपियों की शीघ्र पहचान एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। इनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिछपाल चारण (आरपीएस) एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ़ अभिजीत पाटिल (आईपीएस) के निकटतम सुपरविजन तथा थानाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तथा लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्तों का साथ देने वाले सह-अभियुक्त संदीप कुमार श्योराण उम्र 31 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 16 सुभाष नगर, राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में ही चार अन्य सह-अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त संदीप श्योराण से घटना में उसकी भूमिका, मुख्य अभियुक्तों से संबंध तथा फायरिंग की साजिश को लेकर गहन पूछताछ व अनुसंधान जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल अन्य तथ्यों की भी गहराई से जांच की जा रही है और आगे भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 18, 2025 06:01:00
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पिछले दिनों चंद्र मौर्या अंडरब्रिज के पास बोरी में बंद महिला की लाश की शिनाख्त हो चुकी है शव की पहचान कोसा नहर की रहने वाली आरती निर्मलकर के रूप में हुई है दरअसल 13 दिसंबर को चंद्र मौर्य अंडर ब्रिज के पास बोरी में बंद एक महिला की 3 दिन पुरानी लाश लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी जिसके बाद मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट औऱ डॉग स्क्वायड ने तमाम सबूत भी इकट्ठा किए थे तो वही हर पहली की बारीकी से जांच करने के लगभग 70 घंटे के बाद पुलिस को महिला की शिनाख्त करने में कामयाबी मिल पाई है फिलहाल पुलिस में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है तो वहीं उनसे पूछताछ की जा रही है जल्दी पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी.
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Dec 18, 2025 06:00:50
Sukma, Chhattisgarh:वन्यजीव संरक्षण की दिशा में वनमण्डल स Sukma द्वारा सराहनीय कार्रवाई की गई। गोपनीय सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र सुकमा अंतर्गत बड़ेसट्टी ग्राम पंचायत के गांधारपारा गांव में दुर्लभ भारतीय पैंगोलिन का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। धान की कटाई के दौरान खेत में दिखाई देने पर ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन टीम ने सावधानीपूर्वक पैंगोलिन को अपने कब्जे में लेकर प्राथमिक परीक्षण किया, जिसमें वह स्वस्थ पाया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर उसे सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। वन विभाग ने ग्रामीणों को वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 18, 2025 06:00:37
Chapra, Bihar:छपरा के मेहिया स्थित फोर लेन एनएच किनारे किन्नर समाज द्वारा संचालित एक भोजनालय लोगों के बीच खास पहचान बना रहा है। इस दुकान का नाम बाबा भोजनालय है, जिसे किन्नर समाज के लोग खुद चलाते हैं। यहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता से ग्राहक संतुष्ट नजर आते हैं। ग्राहकों का कहना है कि स्वाद, स्वच्छता और व्यवहार—तीनों ही मामलों में बाबा भोजनालय एक सकारात्मक उदाहरण पेश कर रहा है। वहीं, बदलते पेशे और नए रोजगार के जरिए किन्नर समाज के लोगों में भी आत्मविश्वास की नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। किन्नर समाज के सदस्य मानते हैं कि यह पहल उनके जीवन को नई दिशा देने का प्रयास है। वे अब सम्मान के साथ समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं और दूसरों के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं।
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 18, 2025 05:47:16
Panipat, Haryana:हरियाणा विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है, लेकिन उससे पहले पानीपत के उद्योगपतियों, खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों की आवाज़ बुलंद हो गई है। पानीपत के लोगों की मांग है कि उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को इस बार सदन में गंभीरता से उठाया जाए। उद्योग से जुड़ी प्रमुख मांगें: जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (ZLD) और कॉमन बॉयलर प्लांट की स्थापना बार-बार लगने वाले GRAP-4/5 से उद्योगों को भारी नुकसान श्रमिकों के लिए लेबर कॉलोनियों की व्यवस्था मल्टीपल NOC सिस्टम को सरल करने की मांग सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार अंतरराष्ट्रीय टैरिफ से नुकसान पर सरकारी राहत पैकेज की मांग पर्यावरण और प्रदूषण: AQI लगातार खराब, बच्चों और बुज़ुर्गों की सेहत पर असर प्रदूषण नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग खेल और स्टेडियम: हरियाणा देश को सबसे ज्यादा मेडल देने वाला राज्य फिर भी बड़े खेल आयोजनों से वंचित कॉमनवेल्थ/ओलंपिक हरियाणा में कराने की मांग स्टेडियमों की बदहाल हालत, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं की कमी अन्य प्रमुख मुद्दे: डीजल वाहनों की 10 साल और पेट्रोल की 12 साल की सीमा पर नाराज़गी आयु सीमा बढ़ाकर डीजल 15 और पेट्रोल 20 साल करने की मांग शहर में सफाई व्यवस्था चौपट स्ट्रीट लाइटें खराब, सड़क हादसे बढ़े हाली झील प्रोजेक्ट पर करोड़ों खर्च, पानी आज तक नहीं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top