गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खुटहन खास टोला दमकी के रहने वाले छोटेलाल ने गुलरिहा थाने में लिखित तहरीर देकर बताया है कि मेरे ग्राम में सरकारी चक मार्ग बना हुआ है जो पक्की सड़क से छोटे लाल विश्वकर्मा के मकान व चक से होते हुए खड़ंजा तक चकबंदी विभाग द्वारा 15 कड़ी नाप कर पत्थर व फूटा गढ़वा कर छोड़ दिया गया है जिस पर मेरे गांव के और अन्य लोग भी आते जाते रहेंगे तथाचक के काश्तकारों को चक में जाने का रास्ता भी बना रहेगा |लेकिन इसे जबरदस्ती अवरोध किया जा रहा है।
गोरखपुर-दहशत बना कर चक रोड़ पर जबरन कब्ज़ा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महाराजगंज जनपद के मधवलिया रेंज के जंगल से सटे कोहड़वल गांव में मंगलवार को एक तेंदुआ पहुंच गया और गांव के ही जयप्रकाश यादव के भूसा रखने वाले घर में छिप गया, तेंदुए की सूचना के बाद गांव में दहशत फैल गई और अफरा - तफरी का मौहाल हो गया, लोग छतों पर चढ़कर देखने लगे , सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद देर रात तक तेंदुए को रेस्क्यू कर , उसे रेंज कार्यलय लाया गया . तब जा कर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।
सासनी क्षेत्र के गांव भोजगढी चौराहे पर दो बाइकों की आमने - सामने टक्कर हो गई, जिसमे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक और लकी अपने गांव सहरोई थाना खैर से सलेमपुर स्थित महामाया कॉलेज पढ़ने जा रहे थे ,जैसे ही वह भोजगढी चौराहे के निकट पहुंचे सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी , जिससे विनय कुमार को गंभीर चोटें आई , राहगीरों द्वारा एंबुलेंस के जरिए घायल को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ,जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।
कटरा बाज़ार के न्याय पंचायत वीरपुर में माह जनवरी की शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय चरेरा मे किया गया. जिसमे न्याय पंचायत के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया . मीटिंग राज्य परियोजना कार्यालय के एजेंडा के अनुसार संचालित की गई . बैठक में शिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत द्वितीय सत्र परीक्षा और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की गई ।
सासनी के गांव भोजगढ़ी के निकट दो बाईकों में आसपास में भिड़ंत हो गई . जिसमें एक बाइक सवार रोड पर गिरकर घायल हो गया, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई, सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची , और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र लेकर पहुंची, जिसके बाद डॉक्टर ने घायल का उपचार किया ।
हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव पिछौंती में छह दिन पहले छह घरों में अज्ञात बदमाशों के द्वारा ताला काटकर व ताला तोडकर लाखो रूपए के सोने चांदी के आभूषण व हजारो रूपए की नकदी चोरी की गई , घटना के प्रकरण में पुलिस अब तक कोई पता नहीं लगा पाई है , चोरी के दहशत से ग्रामीणों को अपनी रात बिना सोए बितानी पड़ रही है।
हरदोई के इमालियाबाग चौराहे से अतरौली जा रहे ऑटो को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में जियाउद्दीन उर्फ फन्नू और शाहिद की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले कि कार्रवाई शुरू की।
अमेठी , संग्रामपुर के मिसरौली बड़गांव में विकास कार्य मे अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों व पूर्व प्रधान ने जिलाधिकारी से की है. संग्रामपुर के मिसरौली बड़गांव पूर्व प्रधान रामकृष्ण यादव व मातादीन, लालू प्रसाद, गोविंद, रमेश कुमार, केश कुमारी, ध्रुवराज आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि नहर के पुल से गरीबी के पुरवा संपर्क मार्ग पर खडण्जा लगाने हेतु , धन का आहरण एक वर्ष पूर्व किया गया , लेकिन अभी तक स्थल पर कार्य नहीं किया गया है।
झांसी ईलाइट चौराहे पर महिला ने शाही सावारी का आनंद जमकर लिया , महिला ने बाइक को समझ लिया सोफा , राहगीरों ने इस नजारे की वीडियो बनाई . और सोशल मिडिया पर किया जमकर वायरल।
जिले में कल रात से ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया जिस कारण सुबह होते-होते चारों तरफ अंधेरे जैसे स्थित हो गई , कोहरा सड़कों पर बरसने लगा सड़के भीग गई हल्की बारिश जैसी दृश्य हो गया है।जिससे ठंडक भी बढ़ गई है लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं लेकिन विद्यालय आज बंद न होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर है।
गाजियाबाद थाना टीलामोड़ पुलिस एवं स्वाट टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम मौके पर ट्रक के पास पहुंची तो देखा कि तीन - चार व्यक्ति जंगल में बैठी गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं . पुलिस ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी , जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिससे एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा , दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे , जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर कांबिंग करके पकड़ लिया गया।