Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273004

गोरखपुरः अखिल भारतीय रीजनल स्टेडियम में हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद रवि किशन हुए शामिल

Dec 24, 2024 13:02:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh

आज गोरखपुर अखिल भारतीय प्रतियोगिता रीजनल स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में रवि किशन शुक्ला कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला के अलावा कुशीनगर के कुछ युवा नेताओं ने पहुंच कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। वहीं प्रथम, द्वितीय, आने वाले खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JRJAIDEEP RATHEE
Nov 03, 2025 16:02:39
Sonipat, Haryana:सोनीपत के गोहाना में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को हिला कर रख दिया है। 60 साल के बीमार पति सुरेश की पत्नी पूनम ने ईंट-डंडे और लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पूनम शव के पास चारपाई पर बैठकर मेकअप करने लगी और बीच-बीच में उठकर पति के मुंह पर थप्पड़ और लात भी मारती रही। पड़ोसियों ने घटना की पूरी वीडियो अपने मोबाइल में बना ली, जिसके बाद पुलिस ने पूनम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मूलरूप से महमूदपुर गांव के सुरेश और उसकी पत्नी पूनम पिछले एक साल से गढ़ी सराय नामदार खां में छोटा सा मकान लेकर रह रहे थे। सुरेश पहले ऑटो चलाते थे, लेकिन बीमारी के चलते घर बैठ गए। पूनम उन पर कमाई का दबाव बनाती थी और छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करती थी। पड़ोसियों का कहना है कि 10 दिन पहले भी पूनम ने पति का सिर फोड़ दिया था, जिसका इलाज कराया गया था। रविवार रात फिर झगड़ा हुआ। सोमवार सुबह बीड़ी को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद पूनम ने ईंट से सिर-छाती पर वार किए और डंडे से पीटकर सुरेश को मौत के घाट उतार दिया। शव आंगन में पड़ा था। पूनम चारपाई पर बैठकर मेकअप करती रही और चिल्लाती रही – “मैं ईंट मार दूंगी”। बीच में उठकर मुंह पर कंघी मारी, थप्पड़ जड़े और लात भी मारी। पड़ोसी छत पर चढ़ गए और एक ने वीडियो बना लिया। पूनम ने चौक में जाकर झूठ बोला कि पड़ोसी युवक ने पति को मारा, लेकिन वीडियो से सच सामने आ गया। मृतक के चचेरे भाई राजेश की शिकायत पर शहर थाना प्रभारी अरुण कुमार की टीम मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूनम पर केस दर्ज किया। पड़ोसी भी पूनम से परेशान थे जिन्होंने छह महीने पहले एक राजमिस्त्री से चिनाई कराई, पैसे मांगे तो थाने में झूठी शिकायत कर दी थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने हत्यारी पूनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 03, 2025 16:02:23
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Nov 03, 2025 16:02:03
Panchkula, Haryana:पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 31 अक्टूबर को जीरकपुर निवासी बुजुर्ग से ऑटो चालक व उसके साथी द्वारा चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को जीरकपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति ने चण्डीमंदिर थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह उसी दिन जीरकपुर पुल के नीचे से बलटाना जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुआ था। ऑटो में चालक के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था। दोनों आरोपियों ने उसे बलटाना ले जाने की बजाय सेक्टर-23 पंचकुला की ओर मोड़ लिया और रास्ते में चाकू की नोक पर उससे मोबाइल फोन और 1600 रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद दोनों बुजुर्ग को सड़क किनारे उतारकर मौके से फरार हो गए। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की टीम ने इंचार्ज मुकेश सैनी की अगुआई में लगातार प्रयास कर गुप्त सूचना के आधार पर 2 नवंबर को सेक्टर-20 स्थित श्मशान घाट के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुलदीप पुत्र आशा राम, निवासी जिला हिसार, वर्तमान पता मोहाली, पंजाब उम्र 32 वर्ष और राकेश उर्फ बल्लू पुत्र प्रेम पाल, निवासी जिला मुरादाबाद, वर्तमान पता जीरकपुर, जिला मोहाली, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके। पुलिस ने आज शाम आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो, चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने और किन-किन स्थानों पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 15:50:05
Chandigarh, Chandigarh:श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी वर्ष को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित हुई चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में हुई सर्वदलीय बैठक बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री अनिल विज और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने की शिरकत सर्वदलीय बैठक में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह भी रहे मौजूद इनेलो नेता गुरविंदर सिंह , जेजेपी से ब्रज शर्मा और आप से प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता हुए शामिल बैठक में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि बहुत अच्छे माहौल में बैठक हुई आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि आज सुझाव दिया कि गुरु तेग बहादुर सिंह जी के शहीदी दिवस पर कोई राजनीतिक या एक पार्टी का प्रोग्राम ना बन कर रह जाए शहीद दिवस की शुद्धता और स्वच्छता हर हाल में बनाई रखी जाए हमारी पार्टी ने भी सरकार को गुरु तेग बहादुर सिंह जी 350वें शहादत दिवस पर पूरे सहयोग का वादा किया है जननायक जनता पार्टी के प्रदेश बृज शर्मा ने भी सर्वदलीय बैठक में की शिरकत ब्रजलाल शर्मा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी भी गुरु तेग बहादुर सिंह जी के शहादत दिवस कार्यक्रम समारोह में पूरा सहयोग करेगी हमने सरकार को सुझाव दिया है कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और विभिन्न जातियों के संस्थाओं को भी कार्यक्रम में शामिल करना चाहिए गुरु तेग बहादुर ने समाज की 36 बिरादरियों के लिए तीन पीढ़ियां को कुर्बान कर दिया था गुरु तेग बहादुर सिंह जी का शहादत दिवस धार्मिक रूप में मनाया जाए कार्यक्रम ने स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए कार्यक्रम सरकारी न होकर धार्मिक लगना चाहिए
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 03, 2025 15:49:32
Noida, Uttar Pradesh:Haryana Cabinet approves Draft Teachers Transfer Policy, 2025 Revised Policy 2025 extends additional benefits for Teachers willing to be posted in Morni block, Hathin block, and Nuh District Such teachers to get additional 10% of Basic pay DA Chandigarh, November 3 - The Haryana Cabinet, which met under the chairmanship of Chief Minister Sh. Nayab Singh Saini here today, approved the Teachers’ Transfer Policy. 2025, aligning it substantially with the Model Online Transfer Policy. The revised policy is proposed to replace the existing Teachers Transfer Policy - 2023. The Teachers' Transfer Policy, 2025 aims to ensure equitable and demand-based deployment of teachers and school heads in a fair and transparent manner, while safeguarding the academic interests of students. Under the new policy, the concept of zoning has been removed, allowing teachers to choose any school directly. However, the provision of addition allowance to teachers of RoH cadre to be posted in district Nuh, Hathin and Morni block on their choice, remain same as in Teacher Transfer Policy, 2023. Teachers belonging to the Mewat Cadre shall not be posted outside the cadre. The allotment of schools will be determined on the basis of the total composite score earned by each teacher, calculated out of 80 points. Age will be the prime factor, carrying a maximum weightage of 60 points. To address special categories such as women, women-headed households, widows, widowers, differently-abled persons, teachers suffering from serious ailments, couple cases, maximum 20 points are provided for teachers of these categories. In addition, a deduction of 10 marks has been introduced for the teacher during currency of major penalty. If any, Teachers aggrieved by transfer decisions may represent their grievances to the competent authority for redressal. Finally, the special five merit points for couple case will now be available to one employee without any restrictions on distance between the place of posting of the spouse. No. IPRDH/2025
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 03, 2025 15:49:21
Bihar:समस्तीपुर में 9वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। हॉस्टल के कमरे में छात्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक प्राइवेट हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। उसकी पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के रघुआ निवासी राजेश कुमार ठाकुर के पुत्र प्रशांत ठाकुर (15) के रूप में हुई है। यह घटना वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की है।जानकारी के मुताबिक प्रशांत तीन दिन पहले घर से आया था। वह छठ पूजा की छुट्टी में घर गया हुआ था। सोमवार सुबह जब काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आस-पास के लोगों ने खिड़की से झांककर देखा। भीतर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए — छात्र पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मौके पर जांच के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। फिलहाल, परिवार के सदस्यों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है। बाइट : अजीत कुमार ,नगर थाना अध्यक्ष
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Nov 03, 2025 15:49:01
Katihar, Bihar:कटिहार ब्रेकिंग -- कटिहार के बरारी में असदुद्दीन ओवैसी का जनसभा आयोजित नरेंद्र मोदी के कई मंत्री हैं, बिहार में जो कहता है, कि मुसलमान नकम हराम हैं -- ओवैसी तेजस्वी यादव मीडिया से कहता है,ओवैसी और उसकी पार्टी चरमपंथी हैं तेजस्वी यादव मोदी का छोटा भाई बनकर नफरत का इजहार कर रहा है कटिहार के बरारी में असदुद्दीन ओवैसी का जनसभा आयोजित बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल की राजनीति जोर पकड़ रही है । कटिहार जिला के बरारी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार की शाम AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने NDए सरकार पर जमकर हमला बोला और बदलाव की अपील की। बरारी के जेएनसी हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस रैली में भारी भीड़ उमड़ी। दो घंटे की देरी से पहुंचे ओवैसी का समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर प्रत्याशी मोतिउर रहमान भी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बिहार की मौजूदा सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राज्य में रिश्वतखोरी व्यवस्था का हिस्सा बन चुकी है और आम जनता योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है। ओवैसी ने बेरोज़गारी और सीमांचल के विकास को बड़ा मुद्दा बनाते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नफरत और जाति की राजनीति से जनता को कुछ हासिल नहीं होने वाला। ओवैसी ने लोगों से अपील की कि वे विकास, सम्मान और सीमांचल की आवाज़ को मजबूत करने के लिए मोतिउर रहमान को समर्थन दें। भाषण अंश -- असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM प्रमुख -- विजुअल --
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 03, 2025 15:48:39
Danapur, Bihar:दानापुर में लालू प्रसाद यादव का जोरदार रोड शो, पीएम मोदी के बयान पर कड़ा पलटवार दानापुर से बड़ी खबर है आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी रीतीलाल यादव के समर्थन में विशाल रोड शो किया। दानापुर की सड़कों पर लालू यादव के आगमन के साथ ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी, लोगों ने जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत किया。 इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने आरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर तीखा पलटवार किया। मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि तेजस्वी यादव कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री पद हथियाना चाहते हैं। इस पर जवाब देते हुए लालू यादव ने कहा “पीएम क्या बोलेगा, उसका तो सफाई हो गया है! तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेगा।” लालू ने आगे कहा कि जनता अब पूरी तरह महागठबंधन के साथ है और इस बार बिहार में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं ताकि बिहार में नई सरकार का गठन हो सके。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top