Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273005

गोरखपुरः आबकारी इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता और टीम ने कच्ची शराब के ठिकानों पर की छापेमारी

Dec 11, 2024 12:40:11
Gorakhpur, Uttar Pradesh

आज सुबह-सुबह आबकारी इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता के साथ आबकारी विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ कच्ची शराब की गढ़ कहे जाने वाले अमरुतानी में पहुंची। टीम के आने की भनक लगते ही कच्ची शराब बना रहे शराब कारोबारी मौके से शराब को छोड़कर फरार हो गए। आबकारी की टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के लिए जमीन में छुपा कर रखी गई 550 लीटर लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया। साथ ही मौके से 45 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 02:17:40
Damoh, Madhya Pradesh:रतन जोत के बीज खाने से दो मासूम बहने बीमार पड़ गई हैं जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दरअसल शहर से लगे इमलाई इलाके में रहने वाले पटेल परिवार की दो बेटियां जया और यशवती बीती शाम घर के बाहर खेल रही थी और खेलते खेलते उन्होंने जेट्रोफा के बीज खा लिए, देर शाम दोनों को उल्टियां होना शुरू हुई और रात होते होते तक दोनों की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उनके परिवारजन दोनों बच्चियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ डॉक्टर्स ने उन्हें इलाज दिया है। रतन जोत के ये बीज जहरीले होते हैं और दोनों बच्चियों के शरीर में बुरा असर पड़ा है। बच्चियों की हालत गंभीर होकर उन्हें भर्ती किया गया है।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 17, 2025 02:17:09
Akola, Maharashtra:राज्यात थंडीची लाट जोर धरत असून अनेक ठिकाणी तापमानात लक्षणीय घसरण होत आहे. अकोल्यातही गेल्या काही दिवसांपासून कडाक्याची थंडी जाणवत आहे. केवळ एका आठवड्यात तापमान तब्बल 10 अंश सेल्सिअसने घसरले असून सध्या अकोल्यातील किमान तापमान 12.5 अंश सेल्सिअस नोंदवले गेले आहे. अकोला शहरातून वाहणाऱ्या मोर्णा नदीवरही थंडीचा ठसा स्पष्टपणे दिसत आहे. नदीच्या पाण्यावर घनदाट धुक्याची चादर पसरली असून, जणू पाण्यातून थंड वाफा उठत असल्याचा भास होत आहे. सकाळच्या सुमारास नदीकाठचा परिसर पूर्णपणे धुक्यात हरवलेला दिसत आहे. हवामान विभागाच्या माहितीनुसार, पुढील काही दिवस अकोल्यात अशीच कडाक्याची थंडी कायम राहण्याची शक्यता व्यक्त करण्यात आली आहे. नागरिकांनी आवश्यक ती काळजी घेण्याचे आवाहन करण्यात आले आहे.
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Nov 17, 2025 02:16:26
Jalna, Maharashtra:जालना : आरक्षण सोडतीबाबत नागरिकांना आजपासून नोंदवता येणार हरकती 24 नोव्हेंबरपर्यंत आक्षेप नोंदवण्याची असणार मुदत अँकर : जालना महानगर पालिका निवडणुकीच्या अनुषंगाने नुकतीच आरक्षण सोडत झाली आहे. 16 प्रभागांतील 65 सदस्यांसाठी 11 नोव्हेंबर रोजी आरक्षण सोडत झाली आहे. यात अनुसूचित, अनुसूचित जमाती, नागरिकांचा मागासवर्ग, सर्वसाधारण अशी आरक्षण सोडत झाली आहे. 17 ते 24 नोव्हेंबर या कालावधीपर्यंत हरकती आणि सूचना दाखल करता येणार आहेत. जालना महानगर पालिका निवडणुकीची रणधुमाळी सुरू झाली आहे. आरक्षण सोडत निघाल्याने उमेदवारांनी आपापल्या प्रभागात जय्यत तयारीही सुरू केली आहे. दरम्यान, 17 ते 24 नोव्हेंबर या कालावधीत आलेल्या हरकती तसेच सूचनांवर 25 नोव्हेंबर ते 1 डिसेंबर यावर सर्व सूचनांचा सविस्तर विचार करून योग्य तो निर्णय घेण्यात येणार आहे. अंतिम आरक्षण प्रसिद्धी ही 2 डिसेंबर रोजी होईल. राज्य शासनाच्या अंतिम आरक्षण मंजुरीनुसार अंतिम आरक्षण अधिसूचना प्रसिद्ध करण्यात येईल.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 17, 2025 02:00:36
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र का दारानगर इलाके में हुई घटना जहां एक 64 वर्षीय बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। बच्ची की मां के मुताबिक, रविवार शाम करीब 5:30 बजे, दारानगर में शादी समारोह के पास खेल रही बच्ची को पड़ोसी राजेश चौरसिया चॉकलेट का लालच देकर पास के एक गेस्ट हाउस के अंदर ले गया। गेस्ट हाउस के अंदर आरोपी ने बच्ची के साथ गलत हरकत की। बच्ची किसी तरह खुद को छुड़ाकर रोते हुए घर पहुंची और अपनी मां को पूरी घटना बताई। गुस्साए परिजनों और रिश्तेदारों ने गेस्ट हाउस को घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने गेस्ट हाउस के संचालक पर बच्ची को अंदर ले जाने देने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुख्य आरोपी राजेश चौरसिया और गेस्ट हाउस संचालक विनय जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
75
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 17, 2025 01:46:41
Ajmer, Rajasthan:लोकेशन पुष्कर, अजमेर पुष्कर में विदेशी पर्यटक से रेस्टोरेंट में पर्स चोरी, सीसीटीवी में दो युवक चोरी करते कैद, 30 हजार नकद व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे गायब, पीड़िता का आरोप—पुलिस नहीं कर रही प्रभावी कार्यवाही पुष्कर में चोरी की वारदातों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला 14 नवंबर का है, जब महादेव चौक स्थित रेस्टोरेंट में जन्मदिन समारोह के दौरान इंग्लैंड की पर्यटक विक्टोरिया का पर्स चोरी हो गया. पर्स में तीस हजार रुपये नकद, यूके बैंक कार्ड, पैन कार्ड तथा यूके ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. विक्रिया ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिनमें दो युवक उसके बैग से पर्स निकालते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. विक्टोरिया ने पुष्कर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. उनका आरोप है कि वीडियो और लिखित बयान देने के बावजूद पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की. इसके बाद आरोपी पक्ष सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूठे और अपमानजनक दावे कर रहा है. विक्टोरिया ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से पुष्कर में रहकर कारोबार कर रही हैं और स्थानीय समुदाय का हिस्सा हैं. पहचान पत्रों और विदेशी बैंक कार्डों की चोरी के मामले में तत्काल पुलिस कार्रवाई आवश्यक है, लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया. वह अब मामले को उच्च अधिकारियों—सीओ पुष्कर और एसपी अजमेर—के समक्ष उठाने की तैयारी में हैं. पीड़िता का कहना है कि यह मुद्दा सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि हर tourist और स्थानीय निवासी की सुरक्षा से जुड़ा है जो चोरी के बाद न्याय की उम्मीद करता है. पुष्कर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. पीड़िता के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में लगातार जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
142
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 17, 2025 01:46:25
Ambernath, Maharashtra:बदलापूरात २४ किलो गांजा जप्त, उल्हासनगर क्राईम ब्रँचची कारवाई पोलिसांनी दोघांना ठोकल्या बेड्या बदलापूरच्या वालीवली परिसरात उल्हासनगर क्राईम ब्रँचच्या पोलिसांनी धडक कारवाई करत दोन संशयितांना गाडीसह ताब्यात घेत त्यांच्या जवळून तब्बल २४ किलो गांजा आणि इतर मुद्देमाल जप्त करण्यात आला, एकूण जप्त मालाची किंमत १० लाख १९ हजार १२० इतकी आहे. पोलिसांना गुप्त बातमीदारामार्फत माहिती मिळाली की वालीवली गाव परिसरात एका दुचाकीवर दोन इसम गांजा घेऊन येणार आहेत. मिळालेल्या माहितीनुसार पथकाने तात्काळ सापळा रचून कपिश नवले आणि एकनाथ नाईक या दोन्ही आरोपींना दुचाकीसह ताब्यात घेतले. त्यांची झडती घेण्यात आली असता त्यांच्याकडून २४ किलो गांजा, एक दुचाकी, मुद्देमाल जप्त मोबाईल असा एकूण १० लाखांचा मुद्देमाल हस्तगत करण्यात आला.
111
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 17, 2025 01:46:10
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी लोकेशन चौरासी धुनी मगरी धाम बांसिया में बारह बीज का मुख्य मेला 21 को डूंगरपुर जिले में गोविंद गुरु की जन्मस्थली ग्राम पंचायत बांसिया में स्थित धुनी मगरी धाम पर प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी बारह बीज का दो दिवसीय मेला 21 नवंबर भरेगा। बारह बीज मेले की तैयारी को लेकर गिरवर गिरी महाराज, अजमल गिरी ओर नारायण गिरी महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि बारह बीज मेला अंतर्गत 20 नवंबर गुरुवार की शाम को सत्संग,भजन kiर्तन ओर महाप्रसादी ओर रात को पाठ पूजन, भजन मंडली का आयोजन होगा। दूसरे दिन 21 नवंबर शुक्रवार को मुख्य मेला भरेगा जिसमें सत्संग, भजन कीर्तन, सामूहिक हवन, प्रवचन, ध्यान, महा आरती और धाम परिक्रमा जुलूस का आयोजन होगा।
173
comment0
Report
Advertisement
Back to top