गोरखपुरः आबकारी की टीम ने कैंपियरगंज क्षेत्र मे कच्ची शराब के ठिकानों पर दी दबिश
आबकारी टीम के इंस्पेक्टर एसएन वर्मा ने आबकारी टीम के साथ कैंपियरगंज क्षेत्र के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी। इस दौरान आबकारी की टीम ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए एक आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
Gorakhpur -अवैध शराब के बिक्री पर प्रशासन दिखी एक्शन में
अवैध शराब के निर्माण,बिक्री,परिवहन और भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत उप आबकारी आयुक्त गोरखपुर प्रभार, के आदेश के अनुपालन मे ज़िला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर -2 द्वारा थाना राजघाट के ग्राम चकरा आयुअल में छापेमारी की गई थी,जहाँ से कुल में 35 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए सुसंगत धाराओ में कुल 01अभियोग पंजीकृत किया गया।
गोरखपुरः आबकारी इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता और टीम ने कच्ची शराब के ठिकानों पर की छापेमारी
आज सुबह-सुबह आबकारी इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता के साथ आबकारी विभाग की टीम पूरे दलबल के साथ कच्ची शराब की गढ़ कहे जाने वाले अमरुतानी में पहुंची। टीम के आने की भनक लगते ही कच्ची शराब बना रहे शराब कारोबारी मौके से शराब को छोड़कर फरार हो गए। आबकारी की टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के लिए जमीन में छुपा कर रखी गई 550 लीटर लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया। साथ ही मौके से 45 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई।