अवैध शराब के निर्माण,बिक्री,परिवहन,भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज ज़िला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता,आबकारी निरीक्षक की टीम द्वारा संयुक्त रुप से थाना- राजघाट के अमूर तानी और चकरा दोयम में दबिश दी गई| दबिश के दौरान 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और मौके से 250 किलो लहन नष्ट करते हुए। एक दर्जन भट्टियों को भी नष्ट किया ,साथ ही आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कुल 1 अभियोग भी पंजीकृत किया।