Back
गोरखपुर-अंग्रेजी शराब की दुकान बनी मिनी मॉडल शॉप.
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर,अंग्रेजी शराब की दुकान बनी मिनी मॉडल शॉप, अंग्रेजी शराब की दुकान के अंदर ही परोसी जा रही है चखना,पानी गिलास, आबकारी कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित शास्त्री चौक के पास है अंग्रेजी शराब की दुकान,
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowAug 13, 2025 13:05:06Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर- नाले में डूबने से बच्ची की मौत के मामले पर सियासत गर्म।
सपा कार्यकर्ता ने पोस्टर लगा सांसद रवि किशन से पूछे सवाल।
मुलायम सिंग यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अविनाश तिवारी ने लगाए पोस्टर।
पोस्टर लगा सांसद रवि किशन पर किया कटाक्ष।
सांसद रवि किशन को सांसद रत्न मिलने पर दी बधाई।
और किया सवाल आप विकास का मुद्दा उठाते नाले में डूबने से बच्ची की मौत नही होती।
आप संसद में समोसा के कीमत मुद्दा उठाते है लेकिन अगर विकास का उठाते तो घटना नहीं होती।
संयोग देखे चौराहे पर एक तरफ BJP नेता का सांसद को सांसद रत्न मिलने पर बधाई का पोस्टर लगा है।
वही बगल में समोसे और जलजमाव पर कटाक्ष करते सपा नेता का पोस्टर लगा है।
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 13, 2025 13:04:50Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच.अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर, तोड़े पक्के अवैध निर्माण,
बहराइच के शहरी इलाके में अवैध निर्माण नगर पालिका के लिए चुनौती बना हुआ है। मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी में भीषण जलभराव से निजात को बनाए जा रहे नाला में अवरोध पैदा कर रहे निर्माण को नगर पालिका की टीम ने मौके पर बुलडोजर से ढहा दिया। इस मामले में ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों और नाला निर्माण हो रहा है।
दूसरे चरण में आगे के हिस्सा में नाला बनवाया जाएगा, ताकि आबादी के बाहर पानी निकाला जा सके।
शहर का बक्शीपुरा चांदमारी भीषण जलभराव से जूझ रहा है। रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान के सामने से होकर
निकली मुख्य सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इसी पानी के बीच वाहन बच्चों को लेकर गुजरते हैं। हर रोज हिचकोलेखाकर कई वाहन पलट भी रहे हैं। नासूर बनी समस्या से निजात दिलाने को लेकर नगर पालिका की ओर से सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण को मंजूरी दी है। वहीं मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किया गया है। जिसको हटाने के लिये नगर पालिका की टीम बुलडोज़र लेकर मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने काफी नोंक झोंक की, इसके बाद मौके पर मौजूद ईओ प्रमिता सिंह की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
बाईट..... ई.ओ,,नगर पालिका,,,प्रमिता सिंह,
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 13, 2025 13:04:30Mumbai, Maharashtra:
Breaking
*चुनावों में धांधली के मुद्दे के कारण मेरी जान को खतरा, राहुल गांधी ने पुणे की अदालत में दी लिखित जानकारी*
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पुणे की एक विशेष अदालत को लिखित जानकारी दी कि 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदान में धांधली का मुद्दा उठाने के कारण उनकी जान को खतरा है। राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की एक अदालत में स्वातंत्र्यवीर सावरकर को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सुनवाई के दौरान राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने अदालत को लिखित में यह जानकारी दी।
मिलिंद पवार द्वारा अदालत में दी गई लिखित जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता तरविंदर मारवा ने कहा है कि राहुल गांधी को सही आचरण करना चाहिए, वरना जो उनकी दादी (इंदिरा गांधी) के साथ हुआ, वही राहुल गांधी के साथ भी होगा। एक अन्य भाजपा नेता ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा है। वर्तमान राजनीतिक माहौल और इस मामले में याचिकाकर्ता सत्याकि के गोडसे परिवार से संबंधों को देखते हुए, राहुल गांधी की जान को खतरा है।
राहुल गांधी के वकीलों ने उनकी ओर से विशेष अदालत को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी जान को हिंदुत्व समर्थक चरमपंथियों से खतरा है।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 13, 2025 13:04:00Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला में मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी,मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे मुख्य रूप से शिरकत
कुरुक्षेत्र: गुर्जर धर्मशाला कुरुक्षेत्र में गुर्जर समाज की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे। गुजर धर्मशाला के प्रधान ऋषि पाल कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की तरफ से गुर्जर धर्मशाला में हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।इसी कड़ी में अबकी बार मे 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी गुर्जर धर्मशाला में मनाई जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य रूप से शिरकत करेंगे।और इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा , पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर और पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व विधायक लीलाराम, राव सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता अशोक गुर्जर, शिरकत करेंगे।
गुर्जर धर्मशाला प्रधान ऋषि कसाना ने जानकारी बताया कि जब से गुर्जर धर्मशाला बनी हैं तभी से गुर्जर धर्मशाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी समाज के लोग मना रहे हैं और इस साल भी जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी
बाईट :- गुर्जर धर्मशाला प्रधान ऋषिपाल कसाना
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 13, 2025 13:03:46Jaipur, Rajasthan:
जयपुर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न शुरू हो गया है। 15 अगस्त से पहले ही शहर देशभक्ति के रंगों में रंग चुका है। समन्वय वायु ग्रुप ने टोंक रोड स्थित एक निजी होटल में ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसने हर किसी के दिल में देशप्रेम की भावना जगा दी... कार्यक्रम की सबसे खास प्रस्तुति समन्वय वायु ग्रुप की महिलाओं का नृत्य-नाटक रहा... इस नाटक में भारतीय सैनिकों के साहस, त्याग और बलिदान को जीवंत किया गया। मंच पर कभी सरहद पर डटे जवान नज़र आए, तो कभी उनकी प्रतीक्षा करतीं आंखें... और सबसे खास बात ये रही कि ये नाटक ओर डांस महिलाओं ने प्रस्तुत किया... और इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी महिलाएं देश भक्ति गानों के साथ झूमती नजर आई।
slug
1308ZRJ_JPR_INDEPENDENCE_R
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 13, 2025 13:03:41Kanpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
गोंडा के जिला महिला अस्पताल में सरकारी सुविधा का फायदा उठाने के लिए रिश्वत देना ज़रूरी हो गया है — ऐसा ही साफ दिख रहा है एक वायरल वीडियो में
CLOSESNG PTC
सरकारी अस्पतालों में भ्रष्टाचार की ये तस्वीरें लोगों का भरोसा तोड़ती हैं। अब देखना होगा कि गोंडा का स्वास्थ्य विभाग इस मामले में कितनी तेजी और ईमानदारी से कार्रवाई करता है
----------------------
0
Report
VPVinay Pant
FollowAug 13, 2025 13:02:26Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने हाल ही में जयपुर और टोंक से 6 बदमाशों को दबोचा जिन्हें पंजाब पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने तीन खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया और साथ ही तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया। गिरफ्त में आए बदमाश लॉरेंस गैंग से जुड़े हुए हैं जो पंजाब के नवाशहर में 7 जुलाई को ग्रेनेड ब्लास्ट करने के बाद भाग कर राजस्थान में फरारी काट रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जितेंद्र चौधरी, संजय नायक और सोनू उर्फ काली को गिरफ्तार किया, जिन्हें पंजाब पुलिस के सुपुर्द किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर पंजाब पुलिस ने एक ग्रेनेड और पिस्टल सहित कई प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है। कनाडा में मौजूद जीशान अख्तर से यह आरोपी लगातार संपर्क में थे और जीशान ही उन्हें इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से टास्क दे रहा था। आरोपी 15 अगस्त पर दिल्ली और ग्वालियर में बड़े ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। AGTF द्वारा किस तरह से दिया गया इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम इसे लेकर जी मीडिया संवाददाता विनय पंत ने की AGTF के ASP सिद्धांत शर्मा से खास बातचीत।
नोट– खबर के साथ फोटो अटैच करके भेजी गई है।
नोट– 121 को एक्सक्लूसिव नोट के साथ चलाएं।
नोट– फीड OFC की गई है।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 13, 2025 13:02:20Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में मूलभूत चिकित्सीय सुविधाओं के अभाव का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चिरागुड़ा निवासी 48 वर्षीय महिला की मौत ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज न मिलने और आवश्यक उपकरण उपलब्ध न होने के कारण उनकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह महिला को अचानक ब्लड प्रेशर की परेशानी हुई, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अस्पताल में बीपी मापने की मशीन तक उपलब्ध नहीं थी। मजबूर होकर परिजनों को अपने घर से बीपी मशीन लानी पड़ी, ताकि इलाज जारी रह सके। यही नहीं, वार्ड में पर्याप्त सुविधा न होने के कारण परिजनों को घर से पंखा भी लाना पड़ा।परिजनों का कहना है कि महिला की हालत लगातार बिगड़ रही थी, बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई और उनकी परेशानी को नजरअंदाज किया गया। आखिरकार, इलाज में देरी और लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है और वे स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट :--- रवींद्र राम, परिजन
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 13, 2025 13:01:49Jalore, Rajasthan:
\\BONLY FOR SUPERFAST\\B
1308ZRJ_JLO_AHORE_R
जालोर
आहोर क्षेत्र के रोडला पंचायत भवन में बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक, जिला अग्रणी बैंक जालोर और बैंक ऑफ इंडिया भूति शाखा के तत्वावधान में एक दिवसीय जनसुरक्षा कैंप आयोजित हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों को विभिन्न बैंकिंग और बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हाल ही में दुर्घटना में मृत लालाराम की पत्नी लीला देवी को 2 लाख तथा मानाराम को मृत पत्नी आसी देवी के नाम से 2 लाख का भुगतान किया गया। अधिकारियों ने अटल पेंशन योजना और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों पर भी विस्तृत जानकारी दी।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 13, 2025 13:01:42Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखण्ड के साड़ास में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। गुप्तेश्वर महादेव से प्रारंभ होकर प्रमुख मार्गों से होते हुए यह यात्रा बालाजी मंदिर पर संपन्न हुई। उद्देश्य था आमजन में राष्ट्रप्रेम और तिरंगे के सम्मान की भावना जगाना। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री देवी सिंह राणावत, पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण मेनारिया, मंडल अध्यक्ष भवानी राम जाट सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
0
Report
RSRAKESH SINGH
FollowAug 13, 2025 13:01:27Chapra, Bihar:
सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा से 9 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
सारण पुलिस ने ऑपरेशन "नया सवेरा" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है, जिन्हें जबरन आर्केस्ट्रा डांस में लगाया गया था। इस पूरे ऑपरेशन में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सारण पुलिस के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला थाना की विशेष टीम के साथ इसुआपुर थाना क्षेत्र के चार आर्केस्ट्रा हॉल—राहुल, संगीता, मुस्कान और विपिन आर्केस्ट्रा—पर तड़के छापेमारी की गई। इस दौरान जबरन प्रताड़ित कर डांस करवाई जा रही 9 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।
इन लड़कियों में से पश्चिम बंगाल से 5, उड़ीसा से 1, झारखंड से 1 और बिहार की 2 लड़कियाँ शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से 7 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया है,सभी आरोपी सारण जिले के ही रहने वाले हैं।
इन सभी के खिलाफ महिला थाना में कांड संख्या 74/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि "ऑपरेशन नया सवेरा" बिहार पुलिस द्वारा मानव तस्करी और अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसे 31 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक चलाने का निर्देश दिया गया है। इस अभियान और सारण पुलिस की मुहिम आवाज दो के तहत, मई 2024 से अब तक सारण पुलिस ने कुल 215 लड़कियों को मुक्त कराते हुए 27 केस दर्ज किए हैं, और 79 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
Byte - एसएसपी सारण कुमार आशीष
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 13, 2025 13:01:18Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल में मोकामा, अथमलगोला और बख्तियारपुर का दियारा क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न है। दियारा के कई घरों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोग अपने पशुओं को साथ लेकर किसी ऊंची जगह की तलाश में निकल गए हैं। लोग अपना घर बार छोड़कर सड़क के दोनों तरफ डेरा डाले हैं। सरकारी राहत के नाम पर सिर्फ उनके सिर पर तिरपाल नजर आता है। पलायन का दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। वृद्ध, महिलाएं और बच्चे दियारा में अपने घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। लोगों के घरों में घुटने भर तक पानी भरा है। कुछ घरों से पानी निकला भी है, तो कीचड़ और बदबू से लोग परेशान हैं। दियारा में घरों के चूल्हे कई दिनों से बुझे हुए हैं। लोग सूखा राशन और सर ढकने के लिए पॉलीथिन के इंतजार में प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। प्रशासन अभी दियारा क्षेत्र से पलायन कर शहर पहुंचे लोगों के लिए राहत शिविर तो चला रही है, पर बाढ़ पीड़ितों के लिए अभी तक सामूहिक भोजनालय शुरू नहीं हुआ है। पशु सूखा चारा नहीं मिलने पर भूख से बिलबिला रहे हैं। जब आम लोगों के घर वीरान पड़े हों, तो पशुओं की चिंता भला कौन करे। लोग पशुओं के साथ एक ही कमरे में रहने को मजबूर हैं। पशु बाढ़ के पानी में ही बांधकर छोड़ दिए गए हैं। वहीं दियारा के लोग घर की छत पर शरण लेने को मजबूर हैं। दियारा में सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ के पानी में डूब जाने से किसानों का बुरा हाल है। बख्तियारपुर के सभी पंचायत और अथमलगोला का रामनगर दियारा क्षेत्र पानी से डूबा है। अभी कुछ दिनों से बाढ़ का पानी कम हुआ है, पर भारी बारिश ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं।
बाइट स्थानीय लोग
Walkthrough
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 13, 2025 12:53:46Udaipur, Rajasthan:
पांचवीं कक्षा की पाठयपुस्तक से वीर काली बाई का पाठ हटाने के विरोध में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने बताया कि वीर काली बाई जिसे शिक्षा की देवी के रूप में माना जाता है। उन्होंने अपने गुरु के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका पाठ पांचवी कक्षा की पाठयपुस्तक से हटा दिया गया है। इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। छात्रों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और पाठ को पाठयपुस्तक में लेने की मांग की।
बाइट : निशाकर डामोर, छात्र नेता
4
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowAug 13, 2025 12:53:37Rudraprayag, Uttarakhand:
26 जुलाई से बंद पड़ा हुआ 2 दर्जन ग्राम पंचायतों की सड़क।
सैकड़ों हो गये प्रभावित संडक मार्ग बंद होने से संडक पर गिरे हुए बडे बडे बोल्डर।
स्थानीय लोग परेशान जिलाधिकारी लोकनिर्माण विभाग के चक्कर काट कर थक हार गये ।
हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग
स्लग- 20 दिन से सडंक बदं
एबीबीबी
एंकर- रूद्रप्रयाग जनपद के बेडूबंगड ,भैसाल ,चौड़ मोटर मार्ग पिछले 26 जुलाई से बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का शिष्टमण्डल कई बार लेकनिर्माण विभाग और जिलाधिकारी रू्रदप्रयाग के पास चला गया। जिलाधिकारी द्धारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया, कि मोटर मार्ग जल्द खुल जायेगा लेकिन ग्रामीणों का आरोप हैं कि हम लोग लोकनिर्माण विभाग के जेइ्र्र ,एई ,और ईई के पास कई बार चले गये केवल आज कल कर झूटे आश्वासन दिया जा रहा हैं बरसात का समय हैं बीमार और प्रसव वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई कई किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ रहा है। 100 से ज्यादा गांव इस सडंक मार्ग से जुडते हैं लेकिन कुछ सुनवाई नही ंहो पा रही हैं जबकि जिलाधिकारी का कहना हैं जनपद में सडंक खोलने के लिए 60 जेसीपी लगाई गयी हैं त्वरित गति से मार्ग खोला जा रहा है। लेकिन यहां तो 18दिन से ज्यादा का समय हो गया। स्कूल के बच्चे परेशान है। आवाजाही पूर्णत ठप्प हो गयी है।
वाइट- उदय सिहं पवार पूर्व प्रधान भौसाल
वाइट-बीरेन्द्र कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य
3
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 13, 2025 12:53:14Kanpur, Uttar Pradesh:
Slug--कानपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी को किया गिरफ्तार..
Anchor-- कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है पुलिस ने एक लाख के शातिर इनामी को गिरफ्तार किया है. शातिर अपराधी करीब 2 साल से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।
Vo-- कानपुर पुलिस ने शातिर अपराधी अमजद उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया गया है जिसके ऊपर पुलिस द्वारा एक लाख का ईनाम घोषित किया गया था। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले कानपुर के डिप्टी पड़ाव क्षेत्र में एक डॉक्टर के ऊपर इसने जानलेवा हमला किया था इसके ऊपर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने पहले इसके ऊपर 25000 का नाम घोषित किया था और बढ़ते बढ़ते इनाम की राशि एक लाख हो गई थी तब से पुलिस इसको तलाश कर रही थी डीसीपी ने बताया कि यह d2 गैंग के साथ-साथ अन्य गैंग का भी सदस्य रह चुका है और शातिर किस्म का अपराधी भी है पुलिस द्वारा शातिर को जेल भेजा जा रहा है.
बाइट:- श्रवण कुमार सिंह डीसीपी सेंट्रल
4
Report