Gorakhpur - मंडलायुक्त ने 10 करोड़ की परियोजनाओं की समीक्षा के सम्बंधित की अधिकारीयों के साथ बैठक
मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा ने गोरखपुर के 10 करोड़ रुपए से अधिक लागत से निर्मित परियोजनाओं का संबधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक़ की. मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गोरखपुर एवं मंडल के अन्य जनपदों में बेहतरीन कनेक्टिविटी, बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण , स्मार्ट सिटी तथा समावेशी विकास हेतु महत्वपूर्ण निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं को सभी संबंधित विभाग शासन द्वारा निर्धारित समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं जनपद के चहुंमुखी विकास के इंजन है. इसलिए इन परियोजनाओं में न ही गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का समझौता हो।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|