Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273402

Gorakhpur - शादी में डीजे पर डांस ने मचाई मारपीट, दूल्हा हुआ फरार

May 10, 2025 16:27:30
Nagpur, Uttar Pradesh

महराजगंज में एक शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए, इस मारपीट में दो लोगों का सर भी फटा, जिनको सदर कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया. इस घटना के बाद दूल्हा मोहित मौके से फरार हो गया. बारात रीमा के घर चौपरिया, नगर पालिका परिषद महराजगंज में पहुंची थी. मारपीट की सूचना मिलते ही सदर कोतवाल सत्येंद्र राय और एसओ चौक रामचरण सरोज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा दूल्हे के घर जाकर भागी हुई बारात को समझा-बुझाकर वापस लाया गया. पुलिस की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन की शादी सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 01, 2025 13:38:33
Noida, Uttar Pradesh:चरखी दादरी। केंद्रीय जीएसटी निरीक्षक पद की नौकरी से वीआरएस लेकर इंग्लेंड में पढ़ने गए चरखी दादरी के 27 वर्षीय युवक की हत्या एक सप्ताह बाद भी स्वदेश नहीं पहुंचा शव, परिजनों की पीएम मोदी से गुहार पिता पूर्व सैनिक व भाई सेना जवान कर रहे हैं बेटे के शव का इंतजार गांव जगरामबास निवास विजय श्योराण जनवरी में एमबीए करने गया था इंग्लैंड बर्मिंघम शहर में यूनिवर्सिटी से लौटते समय सोमवार को उसकी पांच युवकों ने कर दी थी हत्या हत्या के दूसरे दिन परिजनों को मिली जानकारी, केंद्र सरकार व विदेश मंत्रालय से शव वापिस लाने बारे लगाई गुहार फरवरी 2026 में घर लौटाना था विजय श्योराण, शादी की कर रहे थे तैयारी पिता पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी, अमित शाह व मनोहर लाल से हाथ जोड़कर मदद मांगी भाई सेना जवान रवि कुमार ने बताई पूरी हकीकत, कैसे हुई भाई की हत्या पीड़ित के घर सरपंच देवेंद्र सहित ग्रामीण सांत्वना देने पहुंचे विजय की मां सरोज बाला अपने बेटा का फोटो लेकर कर रही इंतजार परिजन बोले, किसी भी तरह जल्द बेटे का शव घर आ जाए, पूरा परिवार है दुखी सांसद धर्मबीर सिंह व दादरी विधायक सुनील सांगवान ने विदेश मंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखे
63
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Dec 01, 2025 13:37:26
Raipur, Chhattisgarh:बालोद जिले के ग्राम कोलिहामार में आज यादव समाज द्वारा गीता जयंती का आयोजन किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री गंजेंद्र यादव शामिल हुए मंत्री यादव ने कहा कि समाज के लोगों को हर तरह से समृद्ध होना पड़ेगा, इसके लिए जरूरी है कि समाज का हर व्यक्ति शासन की योजनाओं से जुड़कर काम करे और आगे बढ़े तब जाकर समाज समृद्ध हो पाएगा, वहीं मंत्री यादव ने कहा कि ईश्वरीय शक्ति से जुड़ना भी समाज का एक ध्येय होना चाहिए ,भगवान लड्डू गोपाल की मूर्ति हर यादव परिवार के घर में हो और नित्य उनकी पूजा अर्चना करें, हम भगवान कृष्ण के वंशज हैं ये हमे स्वयं अपने परिवार से शुरुआत करना है। मंत्री ने गीता जयंती आयोजन के लिए स्वच्छनुसान राशि से एक लाख रुपए और समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। बाइट - गजेन्द्र यादव, मंत्री छग
98
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 01, 2025 13:36:20
62
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 01, 2025 13:35:24
Delhi, Delhi:दिल्ली के कालकाजी मे AQI 340 के पार, लोगों ने कहा सरकार को हर इलाक़े में स्मॉग टावर लगाना चाहिए दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर लगभग 400 के पार है जिससे लोगों को कई हेल्थ समस्याएं हो रही हैं। आंखों में जलन, सांस लेने में दिक़त और त्वचा से जुड़ी समस्याएं बन रही हैं। दिल्ली सरकार ने पाबंदियाँ लगाई हैं और GRAP 3 भी लागू है। जी मीडिया की टीम ने कालकाजी इलाके में स्थिति देखी जहां AQI 340 के पार था। स्थानीय लोगों ने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर खतरनाक हो गया है और उनसे स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। सरकार पिछले प्रशासन पर जिम्मेदार ठहराती है, पर वर्तमान सरकार को पॉल्यूशन पर युद्धस्तर पर कार्य करना चाहिए; सड़क किनारे और पेड़-पौधों पर निरंतर जलवृष्टि करनी चाहिए और हर इलाके में स्मॉग टावर की आवश्यकता बताई जा रही है, साथ ही कृत्रिम बारिश कराए जाने की भी मांग उठी।
36
comment0
Report
Dec 01, 2025 13:34:32
33
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Dec 01, 2025 13:33:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए 1 दिसंबर को 4239 रुपए प्रति क्विंटल का मोडल रेट किया जारी यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार देगी दी सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए 13 नवंबर को 4130 रुपए 14 नवंबर को 4184 रुपए 15 नवंबर को 4225 रुपए 16 नवंबर को 4234 रुपए 17 नवंबर को 4236 रुपए 18 नवंबर को 4255 रुपए 19 नवंबर को 4263 रुपए 20 नवंबर को 4267 रुपए 21 नवंबर को 4271 रुपए 22 नवंबर को 4285 रुपए 23, 24 नवंबर को 4282 रुपए 25 नवंबर को 4277 रुपए 26 नवंबर को 4265 रुपए 27 नवंबर को 4252 रुपए 28 नवंबर को 4260 रुपए 29 नवंचर को 4240 रुपए 30 नवंबर को 4237 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिले
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top