Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

Gorakhpur: CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक और हवन

Jan 03, 2025 06:04:33
Gorakhpur, Uttar Pradesh

आज सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन किया। पूजा-अर्चना के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण बना रहा। मुख्यमंत्री ने भगवान शिव की उपासना करते हुए विश्व कल्याण की कामना की। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने मंदिर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी किया। गोरखनाथ मंदिर में उनकी यह उपासना धार्मिक आस्था के साथ समाज कल्याण का संदेश देती है

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVikash Raut
Dec 03, 2025 10:00:46
Deoghar, Jharkhand:देवघर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोरी करने वाला गिरोह जसीडीह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बड़े स्तर पर पाइपलाइन से तेल निकालने की योजना बना रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने मौके पर छापेमारी कर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह सभी आरोपी अलग - अलग राज्यों के हैं। छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कई मोबाइल फोन, मल्टी-मीडिया डिवाइस और चोरी की गतिविधि से जुड़े वीडियो बरामद किए गए। साथ ही पाइपलाइन से कच्चा तेल निकालने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण — जैसे प्लास्टिक सेक्शन पाइप, लोहे की रॉड,, पैना, बोतलें आदि भी जब्त किए गए। पूरे मामले में B.N.S-2023, Petroleum and Mineral Pipeline (Amending) Act, Explosive Substance Act 1908 एवं 7 EC Act की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि गिरोह संगठित तरीके से विभिन्न राज्यों में होटल और ठिकानों पर ठहरकर पाइपलाइन में सेंध लगाने का काम करता था। पुलिस टीम — थाना प्रभारी दीपक कुमार, अमर कुमार, अनूप कुमार, कल्याणेश कुमार, और अन्य सदस्यों के संयुक्त प्रयास से कार्रवाई सफल हुई。
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 09:56:40
Musafirkhana, Uttar Pradesh:अमेठी - जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति और उनके बलिदान को नमन करने के उद्देश्य से 10 दिसंबर को शहीद स्मारक स्थल कादूनाला से निकाली जायेगी "शहीद सम्मान यात्रा" शहीद सम्मान यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों से एकत्र किए गए पवित्र कलश को लेकर पदयात्रा पहुंचेंगी गौरीगंज कलेक्ट्रेट, गौरीगंज आगमन पर यात्रा के पदयात्रियों द्वारा जिला अधिकारी (DM) को पवित्र कलश सौंपा जाएगा, इसके बाद गौरीगंज ब्लाक सभागार में सम्मान समारोह और गोष्ठी का होगा आयोजन व स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महानायकों के योगदान पर होंगी चर्चा, पदाधिकारियों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का लिया संकल्प, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल होने की है‌ उम्मीद,
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 09:55:25
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 03, 2025 09:53:23
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Dec 03, 2025 09:52:55
Moradabad, Uttar Pradesh:एक बार फिर गयी पति पत्नी और वो मे पति की जान, भाभी के प्यार के पागल चचेरे देवर ने अपने ही सगे तहेरे भाई कों गोली मारकर उतारा मौत के घात, पुलिस ने भाभी और देवर कों किया गिरफ्तार, 2 बच्चो की माँ कों चढ़ा देवर से इश्क का बुखार फिर क्या था पति बना बीच मे रोड़ा तो षड़यंत्र कर उतारा मौत के घाट, पिछली काफी समय से चल रहा था पति पत्नी और का ये खेल, 1 साल पूर्व पति और उसके परिवार ने भाभी देवर कप रंगेहाथो था पकड़ा.... जिसके बाद से दोनों छुप छुप कर मिलना और बातचीत किया करते, बीती 29 तारीख कों भी दोनों पति पत्नी मे पत्नी के उसके चचेरे देवर से बातचीत कों लेकर हुआ था विवाद, विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गयी थी और फ़ोन पर देवर भाभी ने प्लान बनाया जिसके बाद मौका देख कल देर रात घर मे अकेले सोते अपने तहेरे भाई कों तमंचे से गोली मारकर उतारा मौत के घात, घटना के बाद जहाँ एक और पुलिस कों दोनों गुमराह करते रहे तो वहीँ सीडीआर रिपोर्ट से खुली पोल, पुलिस ने दोनों आरोपी देवर भाभी कों किया गिरफ्तार, पुलिस मामले मे आगे की जाँच और कार्यवाही मे जुटी, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का पूरा मामला।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 03, 2025 09:52:43
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर रॉय एक्शन मोड़ में है। बेतिया, मोतिहारी और बगहा से पुलिस ने 65 भूमाफियाओं और शराब माफियाओं को चिन्हित किया है। आधा दर्जन भूमाफियों की संपत्ति जब्त करने के लिए न्यायालय को पुलिस ने प्रस्ताव भेजा है। वैसे अपराधियों की खैर नहीं है जो अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित किए हैं; उनके अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की पुलिस रणनीति बनी है। जिला में शराब माफियाओं को भी चिन्हित किया गया है; इनकी संपत्ति जप्त करने के लिए कोर्ट में प्रस्ताव भेजा गया है। करीब सात भूमाफिया और शराब माफिया हैं जिनकी संपत्ति पीएमएलए के जरिए जप्त होगी और बुलडोजर चलाएगी। 58 ऐसे भूमाफिया और शराब माफिया हैं जिनके ऊपर बीएनएस 107 के तहत कार्रवाई हो रही है। चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय के एक्शन से जिला में भूमाफिया और शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। डीआईजी ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पांच भूमाफिया और पांच शराब माफिया की सूची तैयार करने की अलग से निर्देश दिए हैं। बता दें, बिहार पुलिस के पास 400 माफियाओं से अधिक की सूची है, जिसमें सिर्फ चंपारण से 65 भूमाफियाओं और शराब माफियाओं की सूची गई है। बेतिया, मोतिहारी और बगहा में अब ऐसे माफियाओं की खैर नहीं है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 03, 2025 09:52:07
Kota, Rajasthan:कोटा नगरी शिक्षा के केंद्र के तौर पर पहचाने जाते हुए भी अब चाकू बाजी की घटनाओं से चिंता का विषय बन गया है। कोटा शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और मामूली बातों पर भी खूनी झड़पें देखने को मिल रही हैं। 21 अक्टूबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 तक की अवधि में 16 चाकूबाजी की वारदातें दर्ज की गईं, जिनमें 25 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस पर भी चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप लगे हैं क्योंकि कई घटनाओं में पुलिस को ही घायल किया गया। मुख्यालय/पीटीसी: राजेंद्र भारद्वाज 1. 2 दिसंबर: अनंतपुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में पत्नी व उसके brother ने पति पर चाकू से हमला किया 2. 1 दिसंबर: कुंहाडी थाना क्षेत्र के बालिता रोड परDelivery बॉय Rohit Verma पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला किया 3. 29 नवंबर: ग्रामीण कोटा के गढ़ेपान में जमीन विवाद पर चाकूबाजी 4. 27 नवंबर: महावीर नगर में चार बदमाशों ने तीन दोस्तों पर जानलेवा चाकू से हमला 5. 27 नवंबर: आरके पुरम में चाकू व पिस्तौल दिखाकर अपराधी ने विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के लुटे गहने 6. 26 नवंबर: नयापुरा में सेंट्रल जेल के सामने बाइक टच पर दो भाइयों पर चाकू से हमला 7. 25 नवंबर: CAD चौराहे पर दुकानदार पर पैसे मांगने को लेकर चाकूबाजी 8. 24 नवंबर: प्रेम नगर में 300 रुपए की उधारी मांगने पर Sumeet Yogi पर हमला 9. 20 नवंबर: कैथून इलाके में चाकूबाजी दो जगहें 10. 19 नवंबर: महावीर नगर में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला, पत्नी का कान काटा 11. 13 नवंबर: DCM रोड पर चाकूबाजी 12. 12 नवंबर: नयापुरा में पुरानी रंजिश पर चाकू व सरियो से हमला 13. 9 नवंबर: उम्मीदगंज में दो पक्षों के बीच रंजिश से चाकूबाजी 14. 21 अक्टूबर: नयागांव पुलिया के नीचे अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार पर चाकू से हमला 15. 23 अक्टूबर: कैथून में पुरानी रंजिश पर चाकूबाजी 16. 23 अक्टूबर: RK पुरम में पुलिस कर्मियों पर हमला, दो घायल वॉइस ओवर/बाइट: डॉ अखिल अग्रवाल, वरिष्ठ मनोचिकित्सक—चाकूबाजी बढ़ने से youths में नशे की लत और सामाजिक परिवेश में बदलाव को कारण बताते हैं। पुलिस के आंकड़े चुनौतिपूर्ण: 2023 में 131, 2024 में 102, 2025 तक 86 चाकूबाजी घटनाएं। 21 अक्टूबर से 2 दिसंबर के आंकड़े 16 वारदातों ने स्थिति के गंभीर होने की पुष्टि की है। बाइट: दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर कथा/क्लोजिंग: राजेंद्र भारद्वाज, कोटा
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Dec 03, 2025 09:51:35
Raipur, Chhattisgarh:मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में राज्य के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली बिल में रियायत देने के फैसले को मंदिर दे दी गई. अब प्रदेश में 400 यूनिट तक बिजली बिल खर्च करने वाले का आधा बिल माफ होगा. पहले ये 100 यूनिट तक था. छत्तीसगढ़ भण्डार क्रय नियम, 2002 में स्थानीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों से खरीदी को बढ़ावा देने पर कैबिनेट मुहर लगाई है. मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, 2025 के ड्राफ्ट को अपनी मंजूरी दे दी है. इसे विधानसभा के अगले सत्र में रखा जाएगा. इसी तरह मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन अधिनियम में संशोधन बिल) के प्रारूप को मंजूरी है
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Dec 03, 2025 09:51:25
Raebareli, Uttar Pradesh:देश भर जहां SIIR को लेकर BLOs के मौत की खबरें आ रही हैं वहीँ रायबरेली में इसके उलट परिणाम आ रहे हैं। यहाँ SIIR का अस्सी प्रतिशत काम पूरा हो गया है और आज तक 329 BLO ने ऐनुमरेशन फॉर्म भराये जाने का सौ प्रतिशत टार्गेट पूरा कर लिया है। जिला प्रशासन को उम्मीद है कि एक दो दिन में इतने ही BLOs और सौ प्रतिशत टार्गेट पूरा कर लेंगे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि घर घर जाकर ऐनुमरेशन फॉर्म भराये जाने का काम किया जा रहा था। इस दौरान बहुत से ऐसे वोटर थे जिन्हें शिफ्ट होने या अन्य कारण से ट्रेस नहीं किया जा सका। ऐसे ही वोटरों के लिए कैंप जीआईसी में कैंप लगाया गया है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top