Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273013

Gorakhpur: खोराबार में हत्या के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज

Dec 23, 2024 09:44:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर की रात को एक महिला ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। वादिनी ने तहरीर दी है कि उसके पति की उसके देवर, जेठानी और सास ने हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त दीपचन्द, पुत्र स्व. दयाराम, निवासी सोनवे टोला अगहर बाजार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chauhan
Sept 16, 2025 09:07:14
Jaipur, Rajasthan:\\Bकैमरा पॉलिटिक्स पर सियासत तेज,मंत्री रावत बोले- जो जैसा होता है,वैसा ही सोचता है \\B\\B \\B \\Bआशीष चौहान, \\B \\B \\B \\Bजयपुर-\\Bविधानसभा में कैमरा पॉलिटिक्स पर सियासत तेज है.कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि स्पीकर देवनानी पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है.जो जैसा होता है,वैसा ही सोचता है स्पीकर वासुदेव देवनानी का सामाजिक जीवन से सब परिचित है.उन पर लगाए गए आरोपों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है. वहीं, कांग्रेस सरकार के समय विधायकों के इस्तीफे पर हाईकोर्ट द्वारा FR लगाने के फैसले पर रावत ने कहा कि यह साबित करता है कि कांग्रेस के समय “नूरा कुश्ती” का खेल हुआ था,जिसे कोर्ट ने भी स्वीकार किया. \\Bबाइट-सुरेश सिंह रावत,कैबिनेट मंत्री \\B \\B \\B इस खबर की फीड ओएफसी से \\BSURESH_ON_CONG \\Bस्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 16, 2025 09:07:04
Jhunjhunu, Rajasthan:एंकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियां को संरक्षित करने के लिए जयपुर में आयोजित बैठक में झुंझुनूं जिले से प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ मधुसूदन मालानी ने भाग लिया एवं हवेलियों के संरक्षण जीर्णोद्धार और पर्यटन से जुड़े विषयों पर अपने सुझाव दिए। डॉ मधुसूदन मालानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा शेखावाटी की हवेलियों को संरक्षित करने के लिए किए जा रहे इस प्रयास का असर शेखावाटी पर पड़ेगा और हवेलियों के संरक्षण होने के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी जिससे यहां पर रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 16, 2025 09:06:52
Delhi, Delhi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर दिल्ली सरकार का बड़ा एलान।* श्रमिक और कामकाजी महिलाओं के बच्चों के लिए खोले जाएंगे पालना। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर खोले जाएंगे 500 पालना। विश्वकर्मा दिवस के कार्यक्रम में श्रमिकों को संबोधित करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जो महिलाएं काम पर जाती हैं। उनके सामने चिंता होती है कि बच्चों को कहां छोड़े इसलिए दिल्ली में मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर 500 पालना शुरू करने वाले हैं। विपक्ष कहता है कि मोदी जी वोट चोरी करते हैं लेकिन मोदी जी को वोट चोरी की जरुरत नहीं। वो माखन चोर की तरह मनो को चुराते हैं। मोदी जी संत है‌। इन्होंने जीजा जी को ज़मीन दी। दिल्ली को राजनीति, पूरा परिवार राजनीति में लगा है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 16, 2025 09:06:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर   जेडीए के जोन -10 में इकोलॉजिकल जोन होने के बाद भी नियमों की अवहेलना का लंबे समय से संचालित पिलोड़ी रिजॉर्ट को JDA ने  सील कर दिया,,, जेडीए के डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देश पर प्रवर्तन शाखा ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित लग्जरी रिजॉर्ट को सील कर दिया,,, इसके साथ ही रिजॉर्ट संचालकों द्वारा अवैध रूप से JDA की करोड़ों रुपए की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी,,, रिजॉर्ट संचालकों ने रिजल्ट के आगे व साइड मे कानोता डैम के कैचमेंट एरिया की तकरीबन तीन बीघा से अधिक भूमि पर अतिक्रमण कर टाइल्स डालकर रोड बना रखा व गार्डन पार्क सहित घोड़ो का अस्तबल तक बना लिया,,, जिसको भी जेडीए ने बुलडोजर चला कर खाली करवाया वहीं अवैध रूप से गैर अनुमोदित संचालित रिजॉर्ट को पूरी तरह से सील कर दिया,,,,अब देखने वाली बात है कि क्या गैर अनुमोदित नक्शे पर संचालित इस रिजॉर्ट को सील की खानापूर्ति के साथ छोड़ दिया जाता है या इस पर भी बुलडोजर एक्शन होता है....
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 16, 2025 09:06:22
Tonk, Rajasthan:टोंक पीपलू सहोदरा नदी की टूटी रपट बनी ग्रामीणों की मुसीबत, दो साल से मरम्मत नहीं, बच्चों की पढ़ाई पर संकट एंकर...टोंक जिले के ग्राम पंचायत जवाली से नानेर मार्ग पर स्थित सहोदरा नदी की रपट पिछले दो वर्षों से टूटी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में जब नदी का जलस्तर बढ़ता है, तो यह रपट पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है और यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है। हाल ही में भारी बारिश के कारण रपट और भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी मदद से मिट्टी की ट्रॉलियां डालकर अस्थायी रास्ता बनाते हैं, लेकिन वह भी मानसून में बह जाता है। इब्राहिमपुरा, टाठा और आस-पास के गांवों के बच्चे इसी रास्ते से विद्यालय जाते हैं, लेकिन अब लगभग दो महीने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। पूर्व सरपंच सुरेश यादव, जीतराम जागीरदार, ओमप्रकाश एडवोकेट, महबूब लोहार सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 16, 2025 09:05:54
Alirajpur, Madhya Pradesh:ब्रिटिश काल से चले आ रहे हैं जिले के नाम अलीराजपुर पर अब मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, अब आलीराजपुर के नाम से जाना जाएगा मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर ब्रिटिश सरकार की हुकूमत से हुई स्पेलिंग गलती के चलते आलीराजपुर को पिछले कई दशकों से अलीराजपुर के नाम से जाना जाता था, अलीराजपुर का इतिहास 15वीं शताब्दी से शुरू हुआ जहां एक आदिवासी राजाओं का शासन था, आली किले का नाम था जिस पर आलिया भील का राज हुआ करता था राजपुर विलय से बना, इस प्रकार इसका नाम आलीराजपुर होना था, लेकिन ब्रिटिश हुकूमत की स्पेलिंग मिस्टेक के चलते इसे अलीराजपुर हो गया, नाम सुधारने को लेकर वर्षों से अलीराजपुर के लोगों की मांग रही है, मध्य प्रदेश सरकार ने अब गजट नोटिफिकेशन कर इसका नाम आलीराजपुर कर दिया है, जिसको लेकर जिले भर में खुशी का माहौल है बाईट - दीपक दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता आलीराजपुर बाईट - आशुतोष पंचोली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाईट - विक्रम सेन पार्षद और नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका आलीराजपुर
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 16, 2025 09:04:00
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1609ZUP_AMR_laapta_r1 एंकर देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटा, अमरोहा जनपद के तीन मजदूर लापता—गांव में पसरा मातम देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की भयावह घटना सामने आई है। इस हादसे में अमरोहा जनपद के तीन मजदूर लापता हो गए हैं। लापता युवकों की पहचान पंकज, पुष्पेंद्र और प्रीतम के रूप में हुई है, जो रहरा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद से तीनों से किसी तरह का संपर्क नहीं हो पाया है। घरों में मातम का माहौल है और परिजन बेचैनी में देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों मजदूर गंगा में बजरी निकालने का काम करते थे। बादल फटने से अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और वे उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। परिवारों ने सरकार से जल्द से जल्द अपने प्रियजनों की सुरक्षित तलाश की गुहार लगाई है। बाइट माया लापता मजदूर की मां रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 16, 2025 09:03:52
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के बिनोली थाना क्षेत्र में तालाब का निरीक्षण करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम ओर ग्राम प्रधान पर दबँगो ने हमला करते हुए मारपीट ओर अभद्रता की ओर प्रधान के परिवार को जान से मारने की धमकी दी है जिसका वीडिओ शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहीं पीड़ित परिवार ने एसपी से मिलकर मामले में कार्रवाई की मांग की है | दरअसल आपको बता दें कि मामला बिनोली थाना क्षेत्र के माखर गांव का है जहां ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी परिवार के साथ एसपी ऑफिस पहुंची ओर उसने एसपी से गुहार लगाते हुए दबँगो के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ओर उसने बताया कि गांव के तालाब में अत्यधिक पानी भरा होने के कारण डीएम से पानी निकलवाने की मांग की थी जिसके चलते ही राजस्व विभाग की टीम निरीक्षण करने के लिए पहुँची थी ओर जब वह टीम के साथ वार्ता कर रहे थे तो तभी गांव का दबँग रजत अपने आधा दर्जन लोगों के साथ मौके पर पहुंचा ओर बोला कि वह पानी नहीं निकलने देगा क्योंकि उसने मछली पालन किया हुआ है ओर दबँगो ने राजस्व टीम के साथ अभद्रता की ओर ग्राम प्रधान के बेटे अरविन्द उर्फ़ बिट्टू पर हमला कार दिया ओर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है फिलहाल पीड़ितों को एसपी ने कार्रवाई का आस्वासन दिया है | बाईट :--- अरविन्द ( ग्राम प्रधान का बेटा )
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 16, 2025 09:03:28
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़ स्थानीय रेपोर्टर - पदम् कोठारी 7014896923 जिला रिपोर्टर - अभिजीत दवे 9829102621 एंकर -किशनगढ़ क्षेत्र के पाटन स्थित सोलर सेल कंपनी में अज्ञात कारणों से तोलामाल निवासी 30 वर्षीय श्योजी राम चौधरी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों, फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस के बीच लंबा गतिरोध बना रहा। परिजन शव लेने से तब तक इंकार करते रहे जब तक मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और आश्रित को नौकरी दिए जाने की घोषणा नहीं कर दी गई। मामला गंभीर होते देख भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने मध्यस्थता करते हुए फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर समाधान निकाला। समझौते के तहत मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और फैक्ट्री में नौकरी देने पर सहमति बनी। इसके बाद परिजनों ने शव स्वीकार करने पर सहमति दी। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। घटना स्थल पर बांदर सिंदरी थाना प्रभारी दयाराम चौधरी, मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। फिलहाल प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन की पहल से मामला शांत हुआ है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top