Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273013

Gorakhpur: खोराबार में हत्या के मामले में अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज

Dec 23, 2024 09:44:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में 2 दिसंबर की रात को एक महिला ने अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। वादिनी ने तहरीर दी है कि उसके पति की उसके देवर, जेठानी और सास ने हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त दीपचन्द, पुत्र स्व. दयाराम, निवासी सोनवे टोला अगहर बाजार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DKDeepesh Kumar
Dec 07, 2025 09:31:13
Noida, Uttar Pradesh:चमोलीरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा देश के लिए 125 महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का वर्चुलीय शुभारंभ किया गया । जिसमें से 7 योजनाएँ उत्तराखंड में शामिल हैं, और एकेले चमोली जिले के नीतिपास बॉर्डर एरिया में पांच महत्व पूर्ण सेतु का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया । इन पुलों के निर्माण से अब बॉर्डर एरिया में सुरक्षा में तैनात जवानों, अर्द्ध सैनिक बलों को आवाजाई में काफी मदद मिलेगी । साथ ही जो जनपद के बॉर्डर एरिया के दर्जनों गांव हैं इन सेתुओं के शुभारम्भ से काफी खुश हैं । और जिन सेतु का शुभारंभ किया गया है उनमें से - सुराईथोटा सेतु, पंगती सेतु, गुरकुटी सेतु, घमशाली सेतु और नीति सेतु परियोजना शामिल हैं ।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 07, 2025 09:30:16
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में देखने को मिला दबंगों का कहर, 4 दबंगों ने खेत से लौट रहे दो सगे भाइयों पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, दबंगों के हमले और मारपीट में दोनों भाई गंभीर रूप से हुए घायल, हमलावरों ने ट्रैक्टर रोककर ट्रैक्टर में भी की तोड़फोड़, दोनों भाइयों को ट्रैक्टर से जबरन खींचकर पीटा, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख हमलावर जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार, दबंगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित भाइयों कौशल और राजा बाबू को आई गंभीर चोटें, कौशल की हालत नाजुक, पीड़ित परिजनों ने मामले में एसपी जालौन से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग, घायल युवक की मां ने बताया कि घटना के मुख्य आरोपी प्रहलाद पर पहले से दर्ज है 27 मुकदमे, पीड़िता के मुताबिक प्रहलाद 3 साल की सजा काटकर लौटने के बाद गांव में फैलाए हैं दहशत, जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के हाँसा गांव के पास का मामला। बाइट:- राजा बाबू--पीड़ित बाइट:- देवकी--पीड़िता
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 07, 2025 09:22:44
Jaipur, Rajasthan:Anchor: शहर में पहली बार ऐसा धार्मिक आयोजन होने जा रहा है, जहां बिना तिलक लगाए किसी भी व्यक्ति को कथा स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रसिद्ध आध्यात्मिक प्रवचनकार आचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने साफ कहा है जो तिलक नहीं लगाएगा, उसे कथा में प्रवेश नहीं मिलेगा. 15 से 21 दिसंबर तक मानसरोवर मेला ग्राउंड, वीटी रोड पर होने वाली 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के लिए यह विशेष नियम लागू किया गया है. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा तिलक हमारे सम्मान और संस्कृति का चिह्न है. जो धर्म से जुड़े, वह तिलक अवश्य लगाए. कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने जयपुरवासियों से आग्रह किया कि कथा में केवल मनोरंजन के भाव से न आएं, बल्कि संस्कृति का सम्मान करते हुए विधि–विधान से शामिल हों. उन्होंने युवाओं से कहा प्रतिष्ठा अपने लिए नहीं, समाज और धर्म के लिए बनाई जाए. यदि धर्म और राष्ट्र सर्वोपरि हैं, तो कथा में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सनातन को दबाने की कोशिश करने वालों को यह जान लेना चाहिए कि हिंदू सहनशील जरूर है, लेकिन डरता नहीं. दिल्ली में हाल ही हुए ब्लास्ट और उसमें डॉक्टर–वकीलों के कथित शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विचारधारा घर और समाज को नष्ट कर रही है. उन्होंने कहा जब बुरे विचारों का दमन किया जाता है, तो हमें कट्टर कह दिया जाता है. लेकिन हमारी बेटी, रोटी, जमीन और देश को बचाने के लिए जो करना पड़ेगा, हमें करना होगा. गौ–हत्या, वृद्ध आश्रमों की बढ़ती संख्या, गंगा की स्थिति और सांस्कृतिक विकृति पर उन्होंने कहा कि जिसने गंगा, गाय और भारत माता को छोड़ा है, वह अपनी मूल परंपरा से कट गया है. बॉलीवुड ने तिलक, कलावा और शिखा को मनोरंजन व ढोंग बताकर संस्कृति को अपमानित किया. उन्होंने कहा अच्छी बात यह है कि मगर अब धर्माचार्यों के सही ज्ञान ने लोगों को जागरूक किया है. वृंदावन में देखिए अधिकांश लोग तिलक में रहते हैं, शिखा रखने की परंपरा भी लौट रही है.
51
comment0
Report
Dec 07, 2025 09:21:32
20
comment0
Report
NJNeetu Jha
Dec 07, 2025 09:20:00
Delhi, Delhi:On Baba Ramdev तृणमूल कांग्रेस के नेता जो ममता बनर्जी के संरक्षण में बाबरी मस्जिद के नाम से शिलान्यास कर रहे हैं यह देशद्रोह है बाबा रामदेव बिल्कुल सही बोल रहे हैं यह देश को तोड़ने का काम कर रहे है बाबर ने देश की आत्मा को कुचला, हुमायूं कबीर बांग्लादेश के नजदीक के इलाके में ऐसे काम कर रहे है इसके पीछे की मूल वजह ये है कि तृणमूल कांग्रेस विष से भरा हुआ वृक्ष है On Humayun Kabir and Owaisi about Bengal election कोई किसी के साथ चुनाव लड़े क्या होगा अभी बिहार की जनता ने जो फैसला दिया वो शायद ये भूल गए है बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी On SIR in Bengal SIR जब हुआ तब इन्होंने हंगामा किया क्योंकि इन्होंने गलत काम किया था, अब चोरी पकड़ी गई तो सब सच सामने आ रहा है. बिहार में चुनाव हुआ और बंगाल में हल्ला हुआ बिहार से बीजेपी सांसद भीम सिंह ने संसद में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया जिसमें संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद शब्द हटाया जाए क्योंकि इंदिरा गांधी ने 1976 में इससे जबरदस्ती जोड़ा इसको लेकर संसद में बहस नहीं हुई थी
83
comment0
Report
Dec 07, 2025 09:19:14
Durgapur, West Bengal:NITदुर्गापुर में 7 दिसंबर 2025 को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के ग्रैंड फिनाले की पूर्व-घोषणा की गई!देशभर से 68,766 टीमें शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्मार्ट सिटी से जुड़े 4 राष्ट्रीय समस्या कथनों पर नवाचार समाधान पेश करेंगी,जिनमें कोच्चि मेट्रो के लिए ऑटोमेशन,AI ट्रेन शेड्यूलिंग,ट्रेवल ऐप,और प्रवासी श्रमिकों के लिए हेल्थ रिकॉर्ड मैनेजमेंट शामिल हैं।संस्थान के निदेशक,अरविंद चौबे ने बताया,AICTE और शिक्षा मंत्रालय के नवाचार प्रकोष्ठ के सहयोग से हो रहा यह हैकाथॉन 8-10दिसंबर तक चलेगा।8दिसंबर को*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी*इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।यह 36 घंटे का नॉन-स्टॉप हैकाथॉन होगा,जिसमें छात्रों की क्रिएटिविटी और समस्या-समाधान क्षमता को परखा जाएगा।विजेताओं को नकद पुरस्कार और राष्ट्रीय पहचान मिलेगी
102
comment0
Report
Dec 07, 2025 09:18:38
Orai, Uttar Pradesh:जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के मवई अहीर गांव में दबंगों का आतंक चरम पर! खेत से लौट रहे दो भाइयों को लाठी-डंडों व कुल्हाड़ियों से किया गया जानलेवा हमला! हमलावरों ने ट्रैक्टर रोककर तोड़फोड़ की और जबरन खींचकर पीटा! पीड़ित भाइयों कौशल व राजा बाबू को गंभीर चोटें, कौशल के सिर-नाक-आंख पर गहरी मार! कौशल की नाक से लगातार खून बहता रहा, हालत गंभीर बताई जा रही! मौके पर पहुंचे ग्रामीण तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार! पीड़िता रेखा का आरोप — मुख्य आरोपी प्रहलाद पर पहले से 27 मुकदमे दर्ज! प्रहलाद 3 साल की सजा काटकर लौटने के बाद गांव में दहशत फैलाए बैठा! परिवार पूरी तरह दहशत में, रात-रात जागकर पहरा देने को मजबूर! 7 दिसंबर की सुबह अस्पताल जाते समय फिर से पीड़ित परिवार को घेरा और धमकाया!
23
comment0
Report
Dec 07, 2025 09:18:15
48
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 07, 2025 09:17:36
Uttarkashi, Uttarakhand:गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का विरोध करने वाले पर्यावरण विदों के खिलाफ प्रदर्शन होगा. उत्तरकाशी: भैरव घाटी तक गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का मामला उठ रहा है. पर्यावरण विदों के पेड़ों के काटन के नाम पर इसका विरोध कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पर्यावरणविद् पेड़ों पर रक्षा सूत्र भी बांध रहे हैं. इस विरोध में वाइब्रेट विलेज सहित सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी के समस्त ग्रामीण मुखर हो गए हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कल सोमवार को वाइब्रेट विलेज के तमाम ग्रामीण सहित भटवाड़ी ब्लॉक के लोग ऐसे पर्यावरणविदों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे क्योंकि विकास के नाम पर सड़क चौड़ीकरण बहुत जरूरी है और गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण होना अति आवश्यक है क्योंकि समसामरिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण है और चीन बॉर्डर से लगा क्षेत्र है साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना वाइब्रेट विलेज के लिए जरूरी है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इसमें अनावश्यक पर्यावरणविद् रोड़ा अटका रहे हैं जो क्षेत्र के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हम लोग ऐसे पर्यावरण विदों का पुतला फूंकेंगे और एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजेंगे और इन पर्यावरण विदों को क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे.
30
comment0
Report
Advertisement
Back to top