PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273404

गोरखपुरः सीकरीगंज के सियर मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला युवक का शव

Feb 09, 2025 17:08:34
Patharha Babu, Uttar Pradesh

सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सियर मोड़ के शक्ति मंदिर के पास आज रविवार को एक युवक की शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले का जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतक युवक की पहचान उरुवा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के रहने वाले 22 वर्षीय सनी सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से महज कुछ ही दूरी पर मृतक युवक का ननिहाल है।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 07, 2025 20:05:06
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया मंगलवार थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है मंगलवार थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी ने गुरुवार को शाम 6:30 बजे जानकारी देते बताएं कि 10 तारीख को पीड़ित परिवार ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची को बस खापा निवासी युवक बहला फुसलाकर ले गया है फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बच
14
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 07, 2025 20:03:43
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन द्वारा गुरुवार को रात 10:00 बजे अपने पुलिस स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र की होटल लॉज जैसे ज्योति लॉज सत्कार होटल लकी होटल होटल स्वाद का चेक किया और निर्देशित किया की होटल में कितने लोग आए कितने लोग गए सारी जानकारी प्रतिदिन थाने पर जानकारी नोट करेंगे साथ ही होटल में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना थाने पर तत्काल देंगे एवं होटल का रिकॉर्ड सही तर
14
Report
Rajendra MalviyaRajendra Malviya
Aug 07, 2025 20:01:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के विवेकानंद घाट से गुरुवार शाम 4:00बजे ग्राम मनवाड़ा से आए सैकड़ो ग्रामीणों श्रद्धालुओं द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई यह कावड़ यात्रा शहर के विवेकानंद घाट से निकल गई कावड़ यात्रा समिति के सदस्य हरिओम यादव द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार श्रावण माह के चलते गुरुवार को शाम 4:00 बजे यह कावड़ यात्रा विवेकानंद घाट से मां नर्मदा का जल लेकर प्रारंभ हुई जो कि शहर
14
Report
MKMohammad Khan
Aug 07, 2025 19:00:22
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। भाजपा के ही बोर्ड के खिलाफ भाजपा पार्षदों का देर रात प्रदर्शन पार्षद उदयलाल तेली और राजेंद्र पोरवाल ने शुरू किया प्रदर्शन निगम के बाहर भेदभाव का आरोप लगा धरने पर बैठे निगम महापौर और आयुक्त पर लगाए विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप उपसभापति रामलाल योगी के वार्ड में 2 करोड़ के कार्य, लेकिन इनके वार्ड में विकास कार्यों में हो रहा भेदभाव नगर निगम के बाहर धरने पर बैठे पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप उपसभापति को तवज्जो और भाजपा पार्षदों के साथ भेदभाव के खिलाफ रोष
14
Report
RKRupesh Kumar
Aug 07, 2025 19:00:17
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा के लालबाग इलाके में स्थित एक निजी मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां की लिफ्ट अचानक गिर गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मॉल की लिफ्ट में कोई ऑपरेटर मौजूद नहीं था और ओवरवेट होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल लिफ्ट की सर्विसिंग,मेंटेनेंस और लाइसेंस से जुड़ी दस्तावेज़ी जांच की जा रही है। मॉल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर भी प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। प्रशासन ने मॉल प्रबंधन और संबंधित एजेंसियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। बाइट – आयुष गुप्ता, एडिशनल एसपी, छिंदवाड़ा
14
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 07, 2025 18:45:57
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार हरिद्वार में जहर खुरानी कांड, नौकरानी ने ज्वेलर्स कारोबारी परिवार को बनाया शिकार। कारोबारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में ज़हर मिलाकर मालिकों को बेहोश किया। बेशकीमती ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुई नौकरानी, वारदात के बाद से लापता। जहरीला खाना खाने से कारोबारी दंपत्ति की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, नौकरानी की तलाश में छापेमारी जारी। पंकज गैरोला, एसपी सिटी, हरिद्वार परिजन
14
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 07, 2025 18:45:49
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार हरिद्वार में जहर खुरानी कांड, नौकरानी ने ज्वेलर्स कारोबारी परिवार को बनाया शिकार। कारोबारी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने खाने में ज़हर मिलाकर मालिकों को बेहोश किया। बेशकीमती ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुई नौकरानी, वारदात के बाद से लापता। जहरीला खाना खाने से कारोबारी दंपत्ति की हालत नाजुक, निजी अस्पताल में भर्ती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, नौकरानी की तलाश में छापेमारी जारी। पंकज गैरोला, एसपी सिटी, हरिद्वार परिजन
14
Report
RSR.B. Singh
Aug 07, 2025 18:45:40
Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड कर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने की सनक में युवा कानून हाथ मे लेने से भी नही डर रहे है, सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक वीडियो में एक युवा हाथ मे तलवार लेकर खुले आम ना केवल घूम रहा है, बल्कि ये भी बताया जा रहा है की इसने अपने जन्मदिन का केक भी इसी तलवार से काटकर मनाया है, हालांकि केक काटते हुए युवक वीडियो में स्प्ष्ट तौर पर दिख तो नही रहा है, पर वहां का दृश्य देखकर तो यही लगता है की वह दोस्तों के साथ इसके पहले केक काटा और फिर रीलबाजी के चक्कर मे तलवार लेकर प्रदर्शन कर रहा है, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, यह वीडियो टीकमगढ़ शहर के मानस मंच के पास का बताया जा रहा है, वही देशभक्ति जनसेवा का दम भरने वाली मध्य प्रदेश की पुलिस इन सबसे बेखबर नजर आती है।
14
Report
DSDM Seshagiri
Aug 07, 2025 18:45:31
Hyderabad, Telangana:
Hyderabad: A Advocate dies of heart attack in Telangana High Court. The tragic incident occurred in full public view, as staff and clients watched helplessly. The deceased has been identified as former Special Government Pleader, Sri Parsa Anantha Nageshwar Rao. Several advocates have expressed their deep condolences to Nageshwar Rao's family.
14
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 07, 2025 18:45:09
New Delhi, Delhi:
दिल्ली के जनकपुरी में फिर धंसी सड़क ट्रक गड्ढे में फंसा ड्राईवर बाल बाल बचा इससे पहले भी जनकपुरी में कई बार धंस चुकी है सड़क राजेश शर्मा राजधानी में सड़कों की हालत सरकार बदलने के बाद भी नहीं सुधर रही खासतौर पर वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी इलाके में तो पहले भी दर्जन भर से अधिक बार सड़क धस चुकी है और एक बार फिर गुरुवार शाम जनकपुरी के पोसंगीपुर इलाके में सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धस गया और उसमें ट्रक फस गया गनीमत रही ड्राइवर को चोट नहीं आई जहां सड़क धसने की घटना हुई वहां से दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद का घर महज एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर है और इस इलाके में सड़क धसने की कोई पहली घटना नहीं हुई है इसी सडक पर पोसंगीपुर इलाके में जहां सडक धसी है इसी सड़क पर अलग-अलग जगह पर चार बार से अधिक बार सड़क धस चुकी है सड़क अचानक तब धस गई जब वहां से एक ट्रक गुजर रहा था लगभग 10 फीट लंबाई और 10 फीट चौड़ाई में सडक धसी जबकि गहराई काफी ज्यादा थी फिलहाल एजेंसी मौके पर पहुंचकर सुरक्षा घेरा लगाकर इस बात का पता लग रही है कि आखिर सड़क क्यों धसी हालांकि गड्ढे में काफी पानी था जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद जल बोर्ड की लाइन में लीकेज के बाद सडक धसी हो। बाइट इंदु जनकपुरी निवासी
14
Report
RTRAJENDRA TIWARI
Aug 07, 2025 18:30:11
Mahoba, Uttar Pradesh:
PLACE-MAHOBA REPORT- RAJENDRA TIWARI DATE-07-08-2025 एंकर-महोबा में पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब छेड़खानी के आरोप में दविश देने गई पुलिस को किराए के मकान में रह रहे आरोपियों के पास से 3 किलो 400 ग्राम अबैध गांजा और 2 लाख 90 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई । फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर तफ़्सीस में जुट गई है । वी/ओ- मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के चिंतेपुरा इलाके का है जहां बताया जाता है कि दुकान से समान लेकर घर बापिस लौट रही किशोरी के साथ एक लड़के ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया किसी तरह किशोरी ने भाग कर अपने घर पहुँचकर अपने साथ घटी घटना परिजनों को बताई और पीड़ित परिवार ने डायल 112 को सूचना दी । जब पुलिस किराए के मकान में रह रहे आरोपियों के पास पहुँची तो देखकर दंग रह गई ।। जहां 3 किलो 400 ग्राम अबैध गांजा और 2 लाख 90 हजार रुपये की नगदी बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुट गई है ।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गांजे की तस्करी के तार किस हद तक जुड़े है और इनके पीछे कोई गिरोह तो नही है जानकारी हासिल करने में जुट गई है । बाईट-दीपक (स्थानीय) बाईट-वंदना सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक)
14
Report
Jeevan GoudJeevan Goud
Aug 07, 2025 18:20:16
Hyderabad, Telangana:
పోచారం ఐటీ కాలర్ పోలీస్ స్టేషన్ పరిధిలో అన్నోజిగూడ వికలాంగుల కాలనీ పార్కు వద్ద గంజాయి విక్రయిస్తున్న ఇద్దరి యువకులు ప్రభు కుమార్. అమ్మద్ లను పోలీసులు అరెస్టు. రిమాండ్ కు తరలింపు వారి వద్ద నుండి 40 గ్రాముల గంజాయి ద్విచక్ర వాహనం చరవాణి స్వాధీనం చేసుకున్నారు
14
Report
D1Deepak 1
Aug 07, 2025 18:16:29
Delhi, Delhi:
लोकेशन – दिल्ली स्टोरी पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस पर व्यापारी वर्ग से लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आईं. अब ट्रंप ने 27 अगस्त से इस टैरिफ को 25 से 50 प्रतिशत करने की मांग की है. जिससे देश के व्यापारी वर्ग में गुस्सा है और थोड़ी कन्फ्यूजन की स्थिति है. ऐसे में व्यापारियों ने सरकार से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. दिल्ली में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेंड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि भारत ने 2024 में अमेरिका को 1.7 लाख करोड़ के इंजीनियरिंग गुड्स निर्यात किए थे, जिसमें स्टील प्रॉडक्ट्स, मशीनरी, ऑटोमोबाइल पार्ट्स आदि शामिल होते हैं, अभी इन माल पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगता था. बृजेश गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि जर्मनी, ब्रिटेन, सिंगापुर, मलेशिया जैसे देशों में इंजीनियरिंग गुड्स की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में भारत को इन देशों में माल बेचने के लिए विकल्प तलाशने चाहिए. साथ ही भारत को भी इस धमकी से डरने की जरूरत नहीं है. भारत को भी अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए. क्योंकि अमेरिका को सबक सिखाना बहुत जरूरी है. बाइट – बृजेश गोयल, चेयरमैन, चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI)
14
Report
ADArvind Dubey
Aug 07, 2025 18:16:12
Robertsganj, Uttar Pradesh:
Anchor:सोनभद्र जनपद से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दुद्धी इलाके में एक राजगीर मिस्त्री ने मजदूर पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी मिस्त्री मजदूर को सुनसान इलाके में ले गया और गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। VO:घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सिधवा डामर बघाडू गांव की है। जहां खजुरी गांव निवासी राजगीर मिस्त्री गुड्डू पुत्र नजीर ने मजदूरी करने वाले शंभू को काम के बहाने सुनसान जगह बुलाया और गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद खून से लथपथ शंभू किसी तरह कुछ दूर तक चला और बेहोश होकर गिर पड़ा। उसी हालत में उसने अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही गांव वाले और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में दुद्धी सीएचसी पहुंचाया गया। VO:सीएचसी में डॉक्टर विनोद सिंह ने शंभू की हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान शंभू की मौत हो गई। 108 एंबुलेंस के जरिए मरीज को सीएचसी लाया गया था। गर्दन पर गंभीर चोट थी, हमने प्राथमिक इलाज कर रेफर किया, लेकिन बाद में सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई। Byte (डॉ. विनोद सिंह – सीएचसी दुद्धी): VO: वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सोनी कुमारी पुत्री शम्भु खरवार ने फोन पर सूचना दी कि उनके पिता शंभू खरवार उम्र 42 वर्ष को गुड्डू नाम के एक व्यक्ति के द्वारा दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बाघाडू गांव में चाकू से गला काट करके घायल कर दिया गया। शंभू खरवार को तत्काल सीएचसी ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस घटना का कारण पुलिस प्रथम दृश्य आशनाई का मान रही है। मामले को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। Byte: एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी - सोनभद्र
14
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 07, 2025 18:16:05
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले हैं। लाठी चलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को जेल भेजा है। मामला डलमऊ कोतवाली इलाके के तिलेंगा गांव का है। यहां के रहने वाले धर्मराज और यादव और सौरभ यादव यादव के बीच खेती की ज़मीन को लेकर विवाद था। इनमें से एक पक्ष ने पूर्व में लेखपाल की निशानदेही पर अपने हिस्से में खम्बे गाड़े थे। दूसरे पक्ष को यह मंज़ूर नहीं था और उसने थाना दिवस में शिकायत की थी। थाना दिवस में पुलिस ने लेखपाल से पूछा तो उसने कहा मैंने चिन्हित करते हुए बताया था कि आपसी सहमति से बांट लें, लेकिन खंबा गाड़ने को नहीं कहा था। पुलिस के मौके से जाते ही दूसरे पक्ष ने खम्बे उखाड़ने शुरू कर दिये जिससे दोनों तरफ से लाठी डंडे चलने लगे। पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करते हुए धर्मराज और सौरभ यादव को जेल भेज कर अन्य की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
14
Report
Advertisement
Back to top