गोला थाना क्षेत्र के ग्राम चाडी निवासी 70 वर्षीय चंद्रभान राय की शनिवार की देर शाम चीनी मिल के आगे मड़ई टोला के पास टैंकर की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात मोर्चरी हाउस भेज दिया। जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम चंद्रभान राय अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।