Gorakhpur - डाॅ.भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ
गोरखपुर, भारत रत्न डाॅ.भीमराव आंबेडकर ने भारतीय संविधान में समाज के सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा है।उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा किंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी,ऐसे महापुरुष की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उक्त बातें मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने कहीं उन्होंने डॉ.आंबेडकर के अतुलनीय योगदान की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि विकसित भारत की संकल्पना उन्हीं की थी,बाबा साहेब आंबेडकर ने सभी के लिए शिक्षा जरूरी बताया। कस्बे के निकट छताईं के मैरेज लाॅन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आयोजन को राजनैतिक रूप देते हुए पीडीए को एकजुट होने पर जोर दिया,सपा की नीतियों का बखान करते हुए लोगों को भाजपा से सतर्क और सावधान रहने की चेतावनी दी।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|