Gorakhpur - गौनर में बन रहा है 71 फुट ऊँचा शिव मंदिर, तीन वर्षों से जारी है निर्माण कार्य
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के गौनर गांव में भव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। इस मंदिर की विशेष बात यह है कि इसमें भगवान शिव की 71 फुट ऊँची भव्य मूर्ति स्थापित की जा रही है, जो क्षेत्र में अपनी तरह की अनोखी और आकर्षण का केंद्र बनने वाली है। इस विशाल शिव मंदिर का निर्माण गौनर ग्राम के प्रधान कैलाश निषाद की अगुवाई और ग्रामवासियों के सहयोग से पिछले तीन वर्षों से लगातार किया जा रहा है। श्रमदान और सामूहिक योगदान की मिसाल पेश करते हुए गांववासियों ने मंदिर के निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। प्रधान कैलाश निषाद ने जानकारी दी की "यह मंदिर सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग का भी प्रतीक है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|