Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गौरखनाथ पुलिस ने किया दो लुटेरे को गिरफ्तार ; रात में देते थे चोरी को अंजाम

Nov 22, 2024 12:37:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखनाथ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से कुछ ही घंटों में लूटेरो को धरदबोचा ताजा मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र में ऑटो चालक और उसके सहयोगियों के द्वारा रात के समय यात्री से लूट का है। उमेश चंद्र यादव के द्वारा गोरखनाथ थाने 22 नवंबर को लिखित सूचना दिया गया कि 19 नवंबर की रात 11 बजे वंदे भारत ट्रेन से उतर कर घर जाने के लिए ऑटो पर बैठा लेकिन चालक पते पर न लेजाकर कही और ले गया और मारपीट की। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNitish Jha
Dec 17, 2025 11:52:30
Mumbai, Maharashtra:हुसैन डलवाई पॉइंट्स सत्ताधारियों ने लोगों का कोई काम किया नहीं है, लोगों का कही आना जाना मुश्किल है, ज्यादा फायदा डेवलपर्स को दिया जा रहा है। नीतेश राने पर – भाजपा ने इसे भौंकने के लिए रखा है, इसके पास कुछ काम नहीं है, ये बस भोक्ता है। मुसलमानों के खिलाफ भौंकने का काम है उसका, ये लोग फासिस्ट लोग है। कंस्टीट्यूशन को माने वाले लोग नहीं है। अजीत पावर और नवाब मलिक पर। – ये जान बुझ कर रहे है, महाविकास आघाड़ी की वोट बैंक को तोड़ने की साजिश रची जा रही है।, क्यू की उनको पता है उनको वोट ही वैसे मिलेगा। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर मुसलमान का कोई सबसे बड़ा दुश्मन है तो बीजेपी आरएसएस है, राज ठाकरे ऐसा कोई बड़ा प्रॉब्लम है नहीं और आजकल तो उसने मुसलमान के खिलाफ बोलना बंद कर दिया है वैसे भी।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Dec 17, 2025 11:52:12
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:डोनाल्ड ट्रंप पर भड़के मुस्लिम बोले सबसे आतंकी ट्रंप हथियारों का सौदागर इस्लाम को आतंकवाद बताने की हिम्मत कैसे की - सिडनी में हुई गोलीबारी पर ट्रंप ने कहा— ‘कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद’ की बुरी ताकतों के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। - भारतीय मुसलमान भड़क गए ट्रंप मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं... मुस्लिमो ने कहा आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता पर ट्रंप इस्लामिक आतंकवाद कहकर इस्लाम का अपमान कर रहे हैं... सबसे बड़ा आतंकवाद का हेड क्वार्टर अमेरिका में है वहीं से आतंकवाद ऑपरेट होता है आतंकी देश पाकिस्तान को ट्रंप चला रहे हैं... दुनिया को आपस में लड़ाना और फिर अपने हथियार बेचकर व्यापार करना यह ट्रंप का काम है... - सिडनी में यहूदियों का मरना ट्रंप को दिख गया पर मुस्लिम दुनिया भर में मरते हैं वह नजर नहीं आते... ट्रंप कायदे में रहे तो ठीक होगा... - पाकिस्तानी मुसलमान ट्रrump का विरोध नहीं कर रहे हैं क्योंकि ट्रंप उनके आका है पर भारतीय मुसलमान के आका ट्रंप नहीं है... (चौपाल मुस्लिमो से बातचीत)
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Dec 17, 2025 11:51:53
Mumbai, Maharashtra:ये महादेव की , शिव की भूमि है मुंबई का DNA ही महादेव हैl हर एक मुंबईकर महादेव से बड़ा किसी को नहीं मानता हैl ये महादेव की ही भूमि है, बाकि सब तो बहुत बाद में आये हैl ये आप राजनीति के एंगेल से देखो ही मतl ये एक हिंदू राष्ट्र है, मुंबई का DNA हिंदुत्तव का है, इसीलिए मुंबईकरों को यही ध्यान में रख कर चुनाव में अपनी राय बनानी चाहिएl क्योकि जो महादेव का भक्त होगा, वो ही मुंबई करो को सुरक्षित रखेगाl वही हमारे मंदिरो को, पूजा पाठ को सुरक्षित रख पायेगा, इसीलिए मुंबई का मेयर I Love Mahadev वाला ही होना चाहिएl आप न्यूयोर्क में जाकर देखिये, लंदन में जाकर देखिये जहाँ जहाँ महादेव को छोड़कर किसी और को चुना है आज वो लोग रो रहे हैl वहां के लोगो का जीना मुश्किल हो रहा है, हिंदुओ को, अन्य धर्म के लोगो को ये सोचना चाहिए की क्या वो अपने धर्म का पालन कर पायेगें या नहीं, इस पर सवाल खड़ा हो गया है इसीलिए जो न्यूयोर्क में हुआ या लंदन में हुआ वो मुम्वई में नहीं होना चाहिएl इसका जवाब I love Mahadev ही है, मुंबई का मेयर जो भी हो वो I love Mahadev मानने वाला होना चाहिएl On Ajit Pawar and Sharad Pawar :- जो जो लोग हमारे देश के खिलाफ बोलता है या कोई काम करता है, हम उसके साथ बैठ ही नहीं सकते है, जिस दाऊद ने इतने मुंबईकरों को मारा, उसके पार्टनर लोगो के साथ हम कैसे बैठ सकते हैl हम हिन्दुत्त्व के लिए कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करेंगे, चाहे कोई भी साथ आ जाये, अपना झगड़ा मिटाकर एक साथ चुनाव लड़े इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैl आज ही कैबिनेट मीटिंग में एक कमेटी बनाई गयी है जो इसलिए काम करेगी की जिन फोर्ट्स या ऐतिहासिक मूल्यों की जगहों पर हरा कपड़ा डाल कर मजार, मस्जिद बना कर वहां अतिक्रमण करके बैठे है, उन्हें आइडेंटिफाई किया जाये, जो वैध है उस पर कोई कारवाई नहीं होगी, मगर अवैध तरीके से जिन किलो पर छत्रपति शिवाजी महाराज ने, छत्रपति संभाजी महाराज ने हिंदवी साम्रज्य खड़ा किया उन्ही किलो पर कोई हरी चादर डाल कर जिहाद करेंगे, तो उन तमाम जगहों को अतिक्रमण मुक्त करने की जिम्मेदारी दी गयी है, जहा जहाँ अवैध हरी चादर डाली गयी वहां वहां बुलडोज़र चलेगा अबl
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Dec 17, 2025 11:51:31
Sasaram, Bihar:इंडियन क्रिकेटर आकाशदीप का KKR ने लगाई एक करोड़ की बोली, रोहतास के इस गांव में है खुशी खबर सासाराम से है। इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप का इस बार 2026 में होने वाले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चयन हुआ है। उनकी बोली एक करोड़ की लगी है। इसके बाद उनके गांव में लोगों में खुशी है। वही आकाशदीप इन दिनों अपने गांव में ही है। बत दे की सासाराम के पास एक बड्डी गांव है। जहां के रहने वाले आकाशदीप है और आकाशदीप पिछले दो-तीन दिनों से अपने गांव में ही है। आकाशदीप का कहना है कि चुकी वह लगातार बंगाल से खेलते रहे हैं। ऐसे में अपने यहां के टीम के साथ खेलना काफी अच्छा लगेगा। चुकी क्रिकेट संभावनाओं का खेल है। इसके बावजूद उन्हें उम्मीद है कि इस बार के आईपीएल में KKR का बहुत बढ़िया प्रदर्शन रहेगा। बता दे की दो दिन पहले आकाशदीप का जन्मदिन भी था। उन्होंने अपना जन्मदिन गांव में ही मनाया। वे एक गांव में साधारण लड़कों की तरह घूमते दिखाई देते हैं। काफी सामान्य जीवन जीने वाले आकाशदीप कहते हैं कि जब भी छुट्टी मिलती है, अपने गांव में चले आते हैं। गांव का सादा जीवन उन्हें बेहद अच्छा लगता है。
0
comment0
Report
MSManish Singh
Dec 17, 2025 11:51:12
Mumbai, Maharashtra:Anchor/भोजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला वारदात सामने आया है जिसमें 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। छह साल की दलित बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक घटना का अंजाम दिया गया है। उक्त मामला भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के खरौनी गांव की है। घटना के दिन मृत बच्ची के परिजनों ने पूरी रात खोजा, जबकि सुबह में नहर से बच्ची का शव मिली है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के खरौनी गांव में कल देर रात सुनीता देवी अपनी छह साल की बच्ची को सुलाकर बगल के घर गई थी, इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए, गांव के ही एक युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, उक्त घटना के बाद बच्ची की मौत होने के पश्चात आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के उद्वेश्य से बच्ची का शव नहर में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। वही आज सुबह परिजनों ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ मृत बच्ची का शव को बरामद किया है। सुरक्षित अंत तक पुलिस की अभिरक्षा में आज आरा सदर अस्पताल में मृत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ऑफ द कैमरा सदर अस्पताल एक चिकित्सक ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या किया गया है। हालांक्यूंकि इसकी अधिकारी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है मगर परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही है। इधर पुलिस आरोपी की पहचान कर चुकी है, और नामजद आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। हालांकि इस पूरे वारदात पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 17, 2025 11:50:53
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था को लेकर सातों जिलों धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, कोडरमा, हजारीबाग और चतरा के अधीक्षकों के साथ जोनल स्तर की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें संगठित अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा और दिशा निर्देश जारी किया गया। वही बैठक के बाद पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि सातों जिलों के पुलिस काफी अच्छे ढंग से अपना काम कर रही है। काफी तेजी और ज्यादा मात्रा में मामलों का निष्पादन हो रहा है, साथ ही अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी तेजी से कार्य हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिस तरह से चतरा जिले में संगठित अपराध के खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की गई, उसी आधार पर संगठित अपराध से जुड़े अन्य जिलों में संगठित अपराध से जुड़े सदस्यों की भी संपत्ति जब्त की जाएगी, जिसको लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो अपराधी जेल से बाहर है उनकी सूची तैयार कर उनपर पुलिस के द्वारा लगातार नजर रखा जा रहा है। साथ ही सीसीए के तहत भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, ताकि वो जेल से बाहर आकर पुनः किसी अपराध को अंजाम न दे सके। इसके साथ ही जो अपराधी देश के बाहर बैठकर यहां अपने गुर्गों के द्वारा अपराध को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, उन भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए भी कार्य जारी हैं, संबंधित एजेंसी से इस संबंध में लगातार बात चल रही है, जल्द ही देश के बाहर बैठे अपराधियों को भी पकड़कर जेल के भेजा जाएगा।
0
comment0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Dec 17, 2025 11:50:27
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 17, 2025 11:49:47
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Dec 17, 2025 11:49:07
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ ने 25 तोपों की सलामी के साथ बुलंद दरवाज़ा पर उर्स परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। कसीर तादाद में अक़ीदत मंदो जी मौजूदगी में भीलवाड़ा के गौरी ख़ानदान ने इस झंडे की रस्म को अदा किया। झंडे की रस्म अदायगी में पुलिस के हिफ़ाज़ती इंतजाम भी देखे गए। मुल्क भर से झंडे की रस्म में अक़ीदत मंद पहुंचे थे जहा सभी ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार मे हाज़री दी और दुआएं खैर मांगी। सन 2025 में ये दुसरी मरतबा ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मनाया जा रहा है। इससे क़ब्ल 813वा उर्स भी 2025 में था और 814वा उर्स भी दिसंबर 2025 में ही आया है। झंडे की रस्म के बाद दरगाह में ख़िदमात का वक़्त भी बदल गया है। देखते है अजमेर से हमारे नुमाईंदा मोहम्मद रईस खान की एक खास रिपोर्ट,
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 17, 2025 11:48:54
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 17, 2025 11:48:32
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में एक बार फिर सड़क हादसा रोडवेज बस और टैंकर की भीषण टक्कर हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल 5 गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती मथुरा बरेली NH पर हुआ हादसा मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर हो गई... इस हादसे में बस में सवार 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है... गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है... घटना मथुरा बरेली नेशनल हाईवे पर माइलस्टोन 26 के पास हुई... बताया जा रहा है कि... हाथरस डिपो की बस मथुरा से बरेली की ओर जा रही थी, तभी एक टैंकर ने उसे टक्कर मार दी.... टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top