Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273212

समाधान दिवस में सभी समस्याओं के निष्पक्ष समाधान पर जोर, एसडीएम ने लंबित मामलों का फीडबैक लिया

Sept 20, 2025 16:29:06
Khutbhar, Uttar Pradesh
खजनी तहसील मुख्यालय में सितंबर माह के अंतिम समाधान दिवस में एसडीएम राजेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कुल 23 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर अधिकारियों के समक्ष पेश हुए जिनमें 4 मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया। इस दौरान लंबित मामलों में एसडीएम ने स्वयं फोन करके फरियादियों से उनकी समस्याओं के समाधान का फीडबैक लिया, और असंतुष्ट फरियादियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह सभी नायब तहसीलदार बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला बीईओ खजनी सावन कुमार दुबे चकबंदी अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPrince Suraj
Sept 20, 2025 18:30:13
Noida, Uttar Pradesh:Land for Jobs scam: The Special Court (PMLA) issued process (summons) on 20.09.2025 to additional accused in 2nd Supplementary Prosecution Complaint filed by ED, in money laundering case 1. The Special Court (PMLA), Rouse Avenue District Court, New Delhi has issued process on 20.09.2025 in 2nd Supplementary Prosecution Complaint filed by ED on 28.03.2025 in Land for Jobs Scam. 2. ⁠The supplementary complaint filed by ED has highlighted the offence of money laundering in acquisition of additional 6 land parcels by the former Railway Minister Sh. Lalu Prasad Yadav and his family members.These 6 land parcels situated at Gopalganj District, Bihar anr were transferred in name of Tej Pratap Yadav and Tejashwi Yadav both son of Sh. Lalu Prasad Yadav in lieu of providing employment in Railways to the sellers or their family members. 3. The PMLA investigation in the case, were initiated on the basis of CBI FIR related to Land for Job Scam in Indian Railways alleging that Lalu Prasad Yadav. the then Railway Minister, indulged in corruption for appointment of Group D substitutes in Indian Railways during the period 2004- 2009. The candidates or their family members were told to transfer land as bribe in return for jobs in Indian Railways as per FIR. These land parcels were directly/indirectly, registered in name of family members of Lalu Prasad Yadav. The CBI has also filed 3 charge sheets and Supplementary Chargesheets in the matter. 4. ED has already filed its Prosecution complaint in the matter on 08-01-2024 under PMLA, 2002 against Amit Katyal and family members of Lalu Prasad Yadav viz. Rabri Devi, Misha Bharti, Hema Yadav and their associated companies viz. M/s A K Infosystems Private Limited and M/s A B Exports Private Limited. Further, a supplementary prosecution complaint against Lalu Prasad Yadav, Tejashwi Prasad Yadav and others, was also filed before Special Court on 06.08.2024. 5. ⁠The prosecution sanction against Lalu Prasad Yadav, former Minister of Railways. as mandated under section 197(1) of Cr. PC (Section 218 of BNSS, 2023) has been accorded by the President on 02.05. 2025 in respect of Prosecution Complaint dated 08.01.2024 and 06.08.2024 which was filed before the trial court on 23.05.2025. Further, Prosecution Sanction in respect of 2nd Supplementary Prosecution Complaint dated 28.03.2025 was accorded vide order dated 18.08.2025 and the same was filed by ED before trial court on 25.08.2025 in the said money laundering case of Land for Job in Railways.
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 20, 2025 18:15:37
Etah, Uttar Pradesh:एटा ब्रेकिंग... एटा में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय व्यक्ति का जामुन के पेड़ पर लटका मिला शव, मृतक के परिवार में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, सूचना पर पहुंचे पुलिस बल के साथ जलेसर CO ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह और SHO अमित कुमार, फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुटे, पुलिस ने मृतक के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, मृतक व्यक्ति प्रदीप उर्फ भोला गांव पिलखुन का है निवासी बीते कुछ सालों से पत्नी और बच्चों के साथ कैलाश मोड़ सिकंदरा आगरा रहता था, बाइक से मृतक आज आया था अपने घर गांव पिलखुन, बाइक बंबा पर खड़ी कर गांव के पास खेत में जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या की आशंका, थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिलखुन का मामला। बाइट - मृतक के परिजन रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
1
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Sept 20, 2025 18:01:25
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-तेंदुए के हमले में बालिका की मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग कार्यालय के सामने खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर मृत बालिका का शव सड़क पर रख किया चक्का जाम पुलिस प्रशासन मौके पर डीएफओ ने कहा जिम्मेदारों के खिलाफ होगी कार्यवाही 5 माह में लिम्बई क्षेत्र में ही वन्य प्राणी के हमलों में अभी तक जा चुकी 8 लोगों की जान Vo-लगातार दो बच्चों की तेंदुए के हमले में मौत के बाद ग्रामीण आज फिर रात में वन विभाग कार्यालय के सामने खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे पर छक्का जाम कर बालिका का शव लिए सड़क पर बैठ गए है बैठ गए है बता दें के राजपुर थाना अंतर्गत ग्राम लिम्बई में 17,08,2025 को 8 वर्षीय बालक सुभाष मांगीलाल पर तेंदुए ने हमला कर दिया था जिसमे उसकी मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर सहित स्टॉफ के कुछ लोगों को हटाने की मांग की थी जिसको लेकर धरना प्रदर्शन भी किया गया था तब उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया था के जल्द तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा बावजूद आज फिर तेंदुए ने एक बालिका को घर से उसकी गर्दन पकड़ कर ले गया जिससे 7 वर्षीय गीता नामक बालिका की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीण डीएफओ से मिलने की मांग को लेकर बालिका का शव खंडवा स्टेट हाइवे पर रख कर बैठ गए है ज्ञात हों के पिछले 5 माह में वन्य प्राणी के हमलों में लिम्बई क्षेत्र में ही अब तक करीब 8 लोगों की जान जा चुकी है जिसको लेकर ग्रामीण रेंजर सहित लापरवाह स्टाफ को हटाने की मांग करते आ रहा है आज मौके पंहुचे डीएफओ आशीष बांगर ने रेंजर के खिलाफ जंहा प्रस्ताव भेजने की बात कही वहीं अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है Byte-आशीष बांगर-डीएफओ बड़वानी
1
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Sept 20, 2025 18:01:02
Jaipur, Rajasthan:महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में संस्थापक न्यासी स्व. रामजी लाल स्वर्णकार की 22वीं पुण्य स्मृति पर भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और महाराष्ट्र श्रेष्ठ नाट्य पुरस्कार विजेता हिंदी नाटक “कर्ण” का मंचन हुआ। महाभारत के महान योद्धा कर्ण के साहस, दानशीलता और आत्मसम्मान को प्रभावशाली ढंग से पेश किया गया। नाटक में विनीता जोशी ने कर्ण, नौहारिका भटेजा ने कृष्ण और फरहा ने अर्जुन की भूमिका निभाई। प्रस्तुति में भारतीय पारंपरिक लोक और मार्शल कलाओं—मयूरंज छऊ, मणिपुरी थांग-ता और कलारिपयट्टु का शानदार समावेश नजर आया। डॉ. एम एल स्वर्णकार ने कहा—कर्ण का जीवन युवाओं को त्याग, शौर्य और करुणा की प्रेरणा देता है। वहीं डॉ. विकास चंद्र स्वर्णकार बोले—यह आयोजन कला संरक्षण और संस्कृति से जुड़ाव का प्रयास है। कार्यक्रम में स्वर्णकार परिवार, ट्रस्टी, डॉक्टरों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में कला प्रेमियों की उपस्थिति रही। बाइट डॉ. एम एल स्वर्णकार, संस्थापक, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी अभिषेक नारायण, नाटक निर्माता
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 20, 2025 18:00:44
Bharatpur, Rajasthan:भरतपुर रियासत कालीन झंडे को लेकर कल नहीं होगी कोई पंचायत, राज परिवार के सदस्य विश्वेन्द्र सिंह सहित पंचायत का आहवान करने वालो ने भी लोगों से कल भरतपुर नहीं आने की करी अपील,लेकिन पुलिस प्रशासन नहीं बरतना चाहता कोई चूक,कल कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए एसपी दिगंत आनन्द ने किया जाब्ता तैनात, 1 एसटीएफ की कम्पनी 6 बटालियन आरएसी धौलपुर , 3 प्लाटून कम्पनी 14 बटालियन पहाड़ी, धौलपुर,डीग,सवाई माधोपुर व भरतपुर जिले का 200 लोगों का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात,मोती महल को जाने वाले रास्तों पर बेरीकेटिंग व फ़ोर्स रहेगी तैनात,टोल नाकों सहित शहर के प्रमुख चौराहों पर भी जाब्ता तैनात,1 IPS, 8 RPS अफसर,10 सीआई ,10 सब इंस्पेक्टर की तैनाती,किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनाती,मोती महल को जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात..
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 20, 2025 18:00:35
Chaka, :PC BY Tariq Gani president अगर प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर में दिवाली मनाते हैं, तो इससे कश्मीरी व्यापार में नई जान आ जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के कश्मीर दौरे और व्यापार को पुनर्जीवित करने के आह्वान का देश पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा: कश्मीरी व्यापार समुदाय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री कश्मीर (CCIK) के बैनर तले कश्मीरी व्यापार समुदाय ने समस्त कश्मीरी व्यापार समुदाय की ओर से प्रधानमंत्री मोदी से आगामी दिवाली कश्मीर में मनाने का अनुरोध किया है। उनका मानना ​​है कि इससे कश्मीर में दम तोड़ रहे व्यापार को पुनर्जीवित करने में मदद मिलेगी। CCIK के अध्यक्ष तारिक गनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कश्मीर में दिवाली मनाने का निमंत्रण दिया और कहा, "अगर प्रधानमंत्री मोदी देश भर के लोगों को घाटी आने का निमंत्रण देंगे, तो यह स्वर्ग फिर से खिल उठेगा। इससे न केवल पर्यटन क्षेत्र पुनर्जीवित और बहाल होगा, बल्कि अन्य चीजें भी पटरी पर आ जाएँगी जो वर्तमान में गिरावट में हैं।" तारिक ने कश्मीर के बागवानी क्षेत्र के लिए फलों, खासकर सेबों को समय पर कश्मीर से बाहर ले जाने की योजना बनाने के लिए उपराज्यपाल की प्रशंसा करते हुए कहा, "उपराज्यपाल प्रशासन को फल उत्पादकों के लिए मुआवज़े की व्यवस्था करनी चाहिए, जिन्हें NH44 की लगातार नाकेबंदी के कारण सैकड़ों करोड़ का नुकसान हुआ है।" कश्मीर के व्यापारिक समुदाय ने केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों से व्यापारिक समुदाय के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने का भी अनुरोध किया, जिसमें बैंक ऋण के ब्याज पर एक साल की छूट भी शामिल है। उन्होंने अनुरोध किया कि समय की मांग है कि कश्मीर का प्रचार दुनिया भर में किया जाए, चाहे वह घरेलू बाजार हो या अंतरराष्ट्रीय बाजार। अधिकारियों को घाटी के उन सभी पर्यटन स्थलों को खोलने पर भी विचार करना चाहिए जो पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बंद कर दिए गए थे। इनके खुलने से पर्यटकों को सुरक्षा और सामान्य स्थिति का एहसास होगा और इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। तारिक ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कश्मीर को एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए अपना पेरिस दौरा रद्द न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि मुख्यमंत्री ने अपना पेरिस दौरा क्यों रद्द किया। उन्हें जाना चाहिए और अपने साथ हितधारकों को भी ले जाना चाहिए और इसे अन्य देशों में भी विस्तारित करना चाहिए क्योंकि यह समय की माँग है। हमें कश्मीर में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के पर्यटकों की ज़रूरत है।" इस साल कश्मीर में लगातार दो बार व्यापार में गिरावट आई है। पर्यटन सीज़न की शुरुआत में ही पहलगाम हमला हुआ, जिससे पर्यटन उद्योग लगभग 42 हज़ार करोड़ रुपये के नुकसान के साथ शून्य पर पहुँच गया और अभी भी पटरी पर नहीं आ रहा है। दूसरा झटका सड़े हुए मांस के गोरखधंधे का पर्दाफ़ाश था, जिससे आम लोगों के साथ-साथ मेहमानों में भी डर पैदा हो गया और लोगों ने घर से बाहर खाना खाना बंद कर दिया। इससे कश्मीर के होटल और रेस्टोरेंट उद्योग को भारी नुकसान हुआ। तारिक ने कहा, "हम सड़े हुए मांस के गोरखधंधे में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों और पुलिस की सराहना करते हैं, लेकिन अधिकारियों को इस धंधे में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए। इससे दूसरों को अपना धंधा बचाने में मदद मिलेगी क्योंकि इस बार लोग सबके साथ एक जैसा व्यवहार कर रहे हैं और असली लोग भी नुकसान उठा रहे हैं।" कश्मीर की अर्थव्यवस्था को तीसरा झटका राष्ट्रीय राजमार्ग NH44 का कम से कम 20 दिनों तक लगातार बंद रहना था, वह भी सेब की कटाई के चरम मौसम के दौरान। सेब और आड़ू उद्योगों को लगभग 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कश्मीरी सेब उत्पादकों को सड़कों पर उतरकर अपने उद्योग बंद करने पड़े। फिर मामले को गंभीरता से लिया गया और केंद्र शासित प्रदेश के सभी उद्योगों को कार्रवाई के लिए लगाया गया। एक तरफ उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पार्सल ट्रेन सेवा चालू की और केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी हस्तक्षेप करने को कहा। उनके हस्तक्षेप से राजमार्ग दिन में चालू हो गया। कश्मीर के व्यापारिक समुदाय ने भी अधिकारियों से फल उद्योगों को हुए नुकसान की भरपाई करने की अपील की और एकमुश्त राहत राशि का प्रावधान किया। एनएच44 का समाधान। कश्मीरी समुदाय ने प्रशासन, पुलिस, यातायात विभाग और श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और कई चिंताओं पर चर्चा की। सभी कश्मीरी समुदाय ने एक स्वर में प्रधानमंत्री मोदी से कश्मीर आने और कश्मीर की ओर से बाकी देशवासियों से कश्मीर के कारोबार की समीक्षा में मदद करने का आह्वान करने का आग्रह किया।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Sept 20, 2025 17:45:43
Mau, Uttar Pradesh:स्लग- बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली प्रकाश पाण्डेय / मऊ उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में दिनदहाड़े नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने घर लौट रहे व्यक्ति संजय यादव को गोली मार दिया। पैर में गोली लगने से संजय यादव जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए पूरा मामला दोहराघाट थाना क्षेत्र के फरसरा बुजुर्ग गांव का है। बीते दो माह पहले पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुआ था दोनों पक्षों में आए दिन मारपीट होता था। संजय यादव बाजार से घर जा रहे थे तभी रास्ते में रोक कर गोली मार दिया गया । फिलहाल पुलिस मौके की जांच में जुटी है बाइट डिटेल - आरती देवी वहीं घायल की पत्नी आरती देवी ने बताया कि बाजार से सामान लेने गए थे जो गोली मारने वाले है वो चार लोग को जानती पहुंचाती हूं और लोग बाहरी है। जो गैग बनाकर चलते है पहले रोकर हॉकी डंडे से सर पर मारा । उसके बाद पैर में गोली मार दिए है हालत गंभीर पर ज़िला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे है । बीते दिनों पहले झगड़ा हुआ था मैने पुलिस कंप्लेन किया था मुकदमा दर्ज कर लिया गया था मुकदमा चल रहा था नाम वापस करने के लिए बार बार दबाव बना रहे थे आज गोली मार दिया । घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी बाइट जितेंद्र सिंह घोसी सीओ घटनास्थल पर पहुंचे कहेतराधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि फरसरा गांव के रहने वाले संजय यादव हैं। इनके जो विपक्षी नीतीश यादव जो मुख्य है उसके साथी थे। संजय यादव के ऊपर हमला बोला उनके साथ मारपीट की और उनके ऊपर उनके द्वारा फायर भी किया गया। जिससे गंभीर चोटे भी लगी हैं। जीने तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिनका उपचार चल रहा है। जैसे ही उनके परिजन तहरीर देंगे वैसे ही तत्काल FIR पंजित करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top