महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, ज़िसके संबध में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान में एक माह तक ग्यारह विभाग मिल कर काम करेगा. दस अप्रैल से घर - घर आशा कार्यकत्री दस्तक देगी. इस अभियान के दौरान ग्यारह विभाग आपस में मिल कर संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी गतिविधियों करेंगे। वहीं, दस अप्रैल से तीस अप्रैल तक स्वास्थ्य टीमें घर घर जाकर दस्तक देंगी और बीमारियों के प्रति जागरूकता के साथ साथ बुखार, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया आदि के संभावित मरीजों को सूचीबद्ध करेंगी।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
नशा मुक्त गांव,
खुशहाल गांव,
नशा मुक्ति महा आन्दोलन के तहत भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पथरिया के ग्राम गुढा( बरखेड़ा) एवं सूखा के ग्रामवासीयों एवं सरपंच की सर्वसम्मति से गांव में शराबबंदी की गई,
एवं ग्राम सूखा में निकाली गई नशा मुक्ति रैली
🚩जय गुरुवर की🚩
🚩जय माता की🚩
हिन्दू राष्ट्र भारत माता कि जय
भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा पथरिया
बहराइच -गुरुवार को भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 667 / 07 ग्राम लौकाही के अब्दुल्लापुरवा के पास एस एस बी ने गस्त के दौरान सरकारी समितियां को आपूर्ति होने वाली एक लोडर संख्या यूपी 40 ए टी 7692 में लदे 81 बोरी यूरिया खाद ड्राइवर सहित पड़कर कस्टम इकाई मिहींपुरवा को सुपुर्द कर दिया जिसे कस्टम इकाई मिहींपुरवा द्वारा सीज कर दिया गया है कस्टम इकाई निरीक्षक ने बताया कि एस एसबी ने गस्त के दौरान भारत नेपाल सीमा से एक लोडर 81 बोरी यूरिया लदी पड़कर सौपा है जिसे वाहन सहित सीज कर दिया गया है।
स्लग - मुख्यमंत्री प्रशिक्षणार्थ्यांचे जिल्हाधिकारी कार्यालयावर धडक,कौशल्य विकास अधिकाऱ्यांना घेरावा घालत - 10 तारखेपासून बेमुदत उपोषणाचा तुकारामबाबा महाराजांनी दिला इशारा..
अँकर - मुख्यमंत्री युवा कार्यप्रशिक्षणार्थ्यांच्या विविध मागण्यांसाठी सांगलीमध्ये संतप्त प्रशिक्षणार्थ्यांनी जिल्हाधिकारी कार्यालयावर धडक दिली.तुकारामबाबा महाराजांच्या नेतृत्वाखाली आक्रमक झालेल्या प्रशिक्षणार्थ्यांनी जिल्हा कौशल्य विकास विभागाचे कार्यालय गाठत अधिकाऱ्यांना घेराव घातला राज्य सरकारकडून पाच महिन्यांची मुदत वाढ देण्यात आल्यानंतर केवळ दीड महिन्यातच कामावरून कमी करण्याचा प्रकार सुरू आहे,शिवाय प्रशिक्षणार्थी कर्मचाऱ्यांचे गेल्या 5 ते 6 महिन्यांपासून वेतन देखील सरकारकडून थकवण्यात आल्याचा आरोप करत राज्यातल्या दीड लाख प्रशिक्षणार्थी कर्मचाऱ्यांच्या सेवेत पुन्हा घेण्यासह वेतन मागण्या येत्या दहा सप्टेंबर पर्यंत पूर्ण कराव्यात अन्यथा जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर पुन्हा बेमुदत उपोषण सुरू करू असा इशारा तुकाराम बाबा महाराजांनी दिला आहे.
बाईट - तुकारामबाबा महाराज - सांगली.
अपडेट प्लीज़ बिग ब्रेकिंग बगहा
गाँव में अचानक लगीं आग
देखते हीं देखते आग की लपटे हुईं भयावह
आग में कई घर जलकर खाक
मवेशियों के लिए किये गए धुएँ की ढ़ेर से निकली चिंगारी नें मचाई तबाही
आग में करीब तीन किसानों के घर औऱ खटाल जलकर राख
दो गाय औऱ आधा दर्जन बकरों की जलकर मौत
आग में झूलसी एक महिला को कराया गया अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों की सहयोग से दमकल की टीम नें बुझाई आग
गुरुवार मध्य रात्रि की है अगलगी की घटना
बगहा 1 प्रखंड के बीबी बनकटवा वार्ड नं 10 में आग से लाखों का नुकसान
Yogi Adityanath @myogiadityanath
पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
भारतीय संस्कृति एवं वेदांत दर्शन को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित कर ‘आधुनिक भारत-शिक्षित भारत’ के निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हम सभी के लिए पाथेय है।
DELHI: YAMUNA RIVER IN SPATE/ HEAVY RAINFALL LEADS TO FLOOD LIKE SITUATION IN SEVERAL PARTS OF NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM MAYUR VIHAR PHASE-1 FLOOD RELIEF CAMPS
রাতের অন্ধকারে দুষ্কৃতিদের বোমাবাজীতে এলাকায় ব্যাপক চাঞ্চল্য ছড়ালো। রাতে ঘটনাটি ঘটেছে ক্যানিংয়ের তালদি খিরীশতলা এলাকায়।কে বা কারা এমন ঘটনায় জড়িত সে বিষয়ে তদন্ত শুরু করেছে ক্যানিং থানার পুলিশ। রাতে এলাকায় থাকে উত্তেজনা।
050925ZG-BAR-CANNING-BOM-R
भगवती मानव कल्याण संगठन एवं ग्राम पंचायत धनूवा के लोगों ने पटेरा ब्लॉक के कुम्हारी थाना में दिया ज्ञापन जो अवैध रूप से _शराब_ बेची जा रही है उसको पूरे तरीके से बंद किया जाए।
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर के वरुण सागर झील के लबालब होने के बाद से लगातार चल रही उसकी चादर और पिछले 48 घंटे के दौरान शहर में हो रही बारिश के बाद नजदीक के ही बोराज गांव का तालाब लबालब हो गया और गुरुवार देर रात उसकी पाल टूटने से पानी का तेज बहाव नजदीक की कॉलोनी में सलापन करूंगा स्वास्तिक कॉलोनी और 5 परम सागर रोड पर पानी काजल जिला उम्ड पड़ा... प्रशासन को इसका आभार समय पूर्व हो गया था जिसके चलते सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की मदद से पहले ही स्वास्तिक कॉलोनी के पास हिंदुओं को सुरक्षित स्थानों पर रवाना कर दिया गया था.. देर रात पाल टूटने के बाद एकाएक पानी के सैलाब के चलते अलर्ट हुआ प्रदेश और प्रशासनिक तंत्र मौके पर पहुंचा और यातायात को पूर्ण रूप से रोकते हुए हालातो को काबू करने के प्रयास शुरू किये... प्रशासन की ओर से इतिहास के तौर पर के 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया था जिसके चलते इस पूरे जलजले में किसी भी तरह की जनहानि सामने नहीं आई है.. करीब 3 घंटे तक पानी का तांडव सड़कों पर और कॉलोनी में देखने को मिला जिसके बाद धीरे-धीरे पानी उतारना शुरू हुआ और आनासागर झील में जाकर तब्दील हुआ
बाइट - एसडीआरएफ जवान
राजसमंद में श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में गणपति महोत्सव की धूम,,,,,
गणेश जी का हुआ ''श्री जी स्वरूप श्रृंगार'',,,,,,
भक्तों ने किए गोवर्धन नाथजी के अलौकिक दर्शन,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद के कांकरोली में स्थित श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में श्री नामदेव युवा शक्ति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर एक अत्यंत विशेष और अद्भुत आयोजन हुआ, जिसने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शुभ अवसर पर, भगवान गणेश को एक अनूठे और मनमोहक ''श्री जी स्वरूप'' में श्रृंगार किया गया, जो उनके बाल रूप और श्री कृष्ण के स्वरूप का अद्भुत संगम था। गणेश जी का यह अलौकिक श्रृंगार देखने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस भव्य आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि श्री गोवर्धन नाथ जी और लड्डू गोपाल जी स्वयं, अपने बाल स्वरूप लालन के साथ, मंदिर में पधारे और भक्तों को अपने दिव्य दर्शन दिए। गोवर्धन नाथ जी और गणेश जी के एक साथ दर्शन पाकर सभी भक्तजन भाव विभोर हो गए। यह दृश्य देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो वृंदावन और कैलाश एक साथ मंदिर की धरती पर उतर आए हों। पूरा मंदिर प्रांगण भक्तिमय भजनों और "जय श्री कृष्ण", "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से गूंज उठा। इस आनंदमयी माहौल में, माताओं और बहनों ने मिलकर रास किया, जिसमें उन्होंने पारंपरिक भजनो और नृत्य के माध्यम से अपनी श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
@devendra_jpr
राजसमंद के केलवा से इस वक्त बड़ी खबर,
सरकारी हॉस्पिटल की दावा बाहर ले जाने का वीडियो वायरल,
स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
वीडियो में साफ दिख रहा है एक व्यक्ति स्कूटी पर रखे हुए है दवा के कार्टन,
हॉस्पिटल से बाहर जाते वक्त लोगों ने बनाया वीडियो तो वापस हॉस्पिटल के बाहर खड़ी करी स्कूटी,
राजसमंद के केलवा स्थित सरकारी हॉस्पिटल का बताया जा रहा है मामला,
फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जी मीडिया नहीं करता पुष्टि,
मामले को लेकर जी मीडिया ने राजसमंद सीएमएचओ डॉ. बिंदल से की बात,
सीएमएचओ बिंदल बोले, मामला संज्ञान में आया है, जांच करवाई जाएगी,
राजसमंद।
राजसमंद केलवा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने जिले में हड़कम्प मचा दिया है। दरअसल इस वीडियो में एक व्यक्ति सरकारी दवाइयों के साथ स्कूटी पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस व्यक्ति का वीडियो बनाया तो स्कूटी सवार व्यक्ति ने वापस स्कूटी को हॉस्पिटल के बाहर खड़ी कर दी। आरोप लगाया जा रहा है कि केलवा के सरकारी हॉस्पिटल से दवाइयां स्कूटी सवार व्यक्ति बाहर लेकर जा रहा था तो लोगों ने वीडियो बनाया और घबराकर व्यक्ति ने वापस स्कूटी को खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूटी पर दवाइयों के कार्टन रखे हुए है जिसमें इंजेक्सन की पर्ची चिपकी हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता की जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है। वीडियो जब चर्चा का विषय बना तो इस मामले को लेकर जी मीडिया ने राजसमंद सीएमएचओ डॉ. हेमंत कुमार बिंदल से बात की। तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इस पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा
सीएम ने एक्स पर वीडियो जारी कर कहा
दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में काम करती है। राहुल गांधी ने हिंदू के बारे में जो बात कही, वह अत्यंत बचकानापन था।
अब कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कह रहे हैं कि आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं है। उन्हें शर्म आनी चाहिए।
हिंदुत्व पर प्रश्न उठाएंगे तो जनता माफ नहीं करेगी। कांग्रेस के नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।
बाइट सीएम डॉ मोहन यादव
एंकर - कटंगी और वारासिवनी क्षेत्र में बाघ का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्राम पंचायत आम्बेझरी में बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। वन विभाग अलर्ट मोड़ पर है ग्रामीण को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
वॉयसओवर 1 - जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय किसान सेवकराम गोपाले अपने खेत से बैल लेकर घर लौट रहे थे। तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान बैल भाग निकले और किसान सेवकराम को बाघ से अपनी जान बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष करना पड़ा। किसी तरह जान बचाकर घायल किसान ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया।
बाइट - लक्ष्मण पुष्पतोडे ग्रामीण
बाइट - मनोज
आशीष श्रीवास
बालाघाट
कोसी पुल से युवक ने लगाई कोशी नदी में छलांग, तलाश जारी..
घटना गुरुवार दिन के 12 बजे के आसपास
युवक बाइक रोककर कुछ क्षण खड़ा रहा और फिर पुल के तीसरे पाया के पास से गंगा में कूद गया
अंचल पदाधिकारी तथा पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद
घटना की सूचना मिलते हैं परिजन भी कुरसेला कोसी पुल पर पहुंचे
युवक की पहचान विक्रम कुमार, 25 वर्ष, पिता इंद्रजीत चौरसिया, थाना मरंगा, जिला पूर्णिया निवासी के रूप में की गई
स्थानीय गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी
एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई है
देर रात उसके मिलने की सूचना कहीं से नहीं मिली
कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के कोसी पुल पर गुरुवार को एक युवक ने अचानक अपनी बुलेट बाइक रोककर गंगा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नवगछिया की ओर जा रहा था। स्थानीय कुरसेला पत्थर टोला निवासी एक युवती ने बताया कि युवक बाइक रोककर कुछ क्षण खड़ा रहा और फिर पुल के तीसरे पाया के पास से कोशी नदी में कूद गया। इस दौरान देखा कि कूदने वाला अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहा था । लेकिन वह तेज धारा में डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम, राजस्व कर्मचारी, पुलिस बल और गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। वही अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम ने मौके पर मौखिक बताया कि
युवक की पहचान विक्रम कुमार, 25 वर्ष, पिता इंद्रजीत चौरसिया, थाना मरंगा, जिला पूर्णिया निवासी के रूप में की गई है। एसडीआरएफ को भी सूचना दी गई है। वहीं कोसी नदी में काफी करंट है। घटना की सूचना मिलते हैं परिजन भी कुरसेला कोसी पुल पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। देर रात उसके मिलने की सूचना कहीं से नहीं मिली है.......
बाइट -- प्रत्यक्षदर्शी युवती
-- पुल का विजुअल, पदाधिकारियों का इमेज फोटो, स्थानीय गोताखोर व अन्य विजुअल
औरंगाबाद में आसमानी बिजली की चपेट में आकर 22 वर्षीय सनोज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके साथ में रहे पंकज और नंदू गंभीर रूप से झुलस गए हैं । घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव के पास की है । हादसा उस वक्त हुआ जब तीनो बाइक से खाद खरीदने शिवगंज जा रहे थे तभी तेज बारिश से बचने के लिये एक पेड़ के नीचे वे छिप गए । ज्यों ही वे पेड़ के नीचे पहुंचे , वज्रपात की चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया । घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और आनन फानन सबों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने सनोज को मृत घोषित कर दिया वहीं इसकी चपेट में आ चुके दोनों घायलों का इलाज फिलहाल जारी है । हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो -रोकर बुरा हाल है । इधर शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है ।
बाईट-शंकर यादवेन्दु , स्थानीय