Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

गोरखपुर में बढ़ी ठंड, आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़

Dec 16, 2024 01:53:34
Gorakhpur, Uttar Pradesh

गोरखपुर में ठंड बढ़ने के साथ सर्दी और गलन से बीमारियों का प्रकोप तेज हो गया है। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। आज 280 मरीजों ने मेले में इलाज कराया। डॉक्टरों की टीम ने सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, दमा, वायरल ब्रोंकाइटिस, गठिया, वात रोग, चर्मरोग और आंखों की समस्याओं से पीड़ित मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें मुफ्त दवाएं दीं। बन्हैता उप स्वास्थ्य केंद्र पर 146 और भैंसा बाजार में 134 मरीज पहुंचे।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Oct 28, 2025 08:03:21
Ajmer, Rajasthan:बॉलीवुड फिल्म अदाकार आफ़ताब शिवदसानी अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह में हाजिरी दी और ज़िंदगी मे क़ामयाबी की दुआ मांगी। दरगाह के खादिम सैय्यद सलमान चिश्ती ने आफ़ताब शिवदसानी को ज़ियारत कराई और दरबार की दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया। इस मोके पर अदाकार आफ़ताब शिवदसानी ने ख्वाजा गरीब नवाज की मज़ार मुबारक़ पर अक़ीदत की चादर और फूल भी पेश किए और मानत का धागा भी बांधा। आफ़ताब शिवदसानी ख्वाजा साहब से बेहद अक़ीदत रखते है यही वजह है कि जब कोई नया काम शुरू करते है तो ख्वाजा साहब की बारगाह में अपने लिए दुआ ज़रूर करवाते है। आफ़ताब शिवदसानी ने दरगाह शरीफ में सूफ़ियाना क़व्वाली का भी लुफ्त उठाया और रूहानी फ़ैज़ हासिल किया। उन्हें चिश्ति फाउंडेशन की जानिब से सैय्यद अमान चिश्ती ने दरगाह की तस्वीर भी पेश की और दस्तारबंदी भी की।
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Oct 28, 2025 08:03:10
0
comment0
Report
PJPrashant Jha2
Oct 28, 2025 08:02:46
Patna, Bihar:बिहार बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने आज कहा की बिहार में NDA के मुख्यमंत्री हर हाल में नीतीश कुमार होंगे. लेकिन चुनाव के बाद एक औपचारिकता होगी यह विधायक दल बैठकर उनका चुनाव करेंगे. लेकिन मुख्यमंत्री बिहार के नीतीश कुमार ही होंगे.हम घोषणा क्यों करेंगे नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे हम इन इंडिया के कहने पर थोड़ी चलेंगे लेकिन हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.केशव मौर्या ने कहा कि बिहार घूम रहा हूं और बिहार के लोगों से मिलने के बाद लोग यह कह रहे हैं कि जिस तरह से 2010 में हमें सत्ता में बहुमत से लाया गया था उसी तरह एक बार फिर 2025 में भी लायेंगे.यह चुनाव बिहार में सरकार बनाने का नहीं है भारत को मजबूत बनाने का है.हमारे जो पांच पांडव है वे उनको बिहार के लोगों को बहुमत से जीतना चाहिए क्योंकि यह देश हित और बिहार हित की बात है अगर बिहार के लोग चाहते हैं कि यहां एक बार फिर माफियाओं का गुंडों का राज हो तभी वे इंडिया को वोट करेंगे.
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 08:02:31
Jaipur, Rajasthan:
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 28, 2025 08:02:18
Jaipur, Rajasthan:
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 28, 2025 08:02:04
Dungarpur, Rajasthan:पुलिस विभाग में हैड कांस्टेबल से एएसआई पदोन्नति योग्यात्मक लिखित परीक्षा शुरू। डूंगरपुर जिले के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से आज हैड कांस्टेबल से एएसई (टीएसपी) पदोन्नति योग्यात्मक लिखित परीक्षा वर्ष 2022 - 23 के लिए शुरू हुई है। उन्होंने बताया कि पदोन्नति परीक्षा में एसटी वर्ग के लिए 47, एससी वर्ग के लिए 2 और जनरल के लिए 20 पद रिक्त है। दो दिनों तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन शहर के महारावल सीनियर सैकंडरी स्कूल में 76 हैड कांस्टेबल ने परीक्षा दी। इधर परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए साथ ही प्रत्येक परीक्षा कक्ष में विभाग कि और से वीडियोग्राफी भी करवाई गई। एएसपी ने बताया कि कल भी लिखित परीक्षा आयोजित होगी और उसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियो की शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। फिर उसके बाद पदोन्नति का परिणाम जारी किया जायगा।
0
comment0
Report
RMRakesh Malhi
Oct 28, 2025 08:00:33
Una, Himachal Pradesh:अवैध खनन के खिलाफ ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऊना, हरोली, गगरेट, टाहलीवाल क्षत्र में अवैध माइनिंग में लगे 15 वाहनों को पकड़ा गया; माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई। V/01: अवैध खनन के खिलाफ ऊना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ऊना पुलिस ने देर रात ऊना थाना, टाहलीवाल, हरोली और गगरेट में जाकर स्वा नदी में अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से अवैध माइनिंग में जुटे 15 वाहनों को पकड़ा है, जिनमें 9 टिप्पर, 2 पोकलेन और 5 ट्रैक्टर शामिल हैं। इन सभी 15 वाहनों को गिरफ्तार कर माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊना पुलिस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए तत्पर है; जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज को सख्त दिशा-निर्देश एसपी अमित यादव द्वारा जारी किए गए हैं कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध माइनिंग पर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है; देर रात की गई इस कार्रवाई से पुलिस के अधिकारी आगे भी इसी प्रकार कार्रवाइयों के संकेत दे रहे हैं।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 28, 2025 07:57:34
Harda, Madhya Pradesh:हरदा रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों का विरोध, Dy. SS के खिलाफ कार्रवाई की मांग हरदा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन टेक विभाग के कर्मचारी फूलचंद चोरे के साथ हुए दुर्व्यवहार और अपशब्दों के प्रयोग के विरोध में किया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी स्टेशन सुप्रिटेंडेंट (Dy. SS) नितेश टोके ने ड्यूटी के दौरान फूलचंद चोरे के साथ अभद्र व्यवहार किया और अनुचित भाषा का प्रयोग किया। इस घटना से नाराज़ कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में धरना देकर नितेश टोके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक दोषी अधिकारी पर उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा। मौके पर रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारी भी एकजुट होकर समर्थन में पहुंचे।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 28, 2025 07:56:51
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक राज्यभरातले सर्व कृषी केंद्र चालक आणि बियाणे विक्रेत्यांनी आज एक दिवसीय बंद पुकारला आहे या एकदिवसीय बंदमध्ये राज्यभरातील 85 हजार बियाणे विक्रेते व कृषी केंद्र चालक सहभागी झाले असून सर्व दुकाने बंद आहेत शासनाच्या साथी पोर्टल फेज 2 वापरण्याच्या धोरणाविरोधात कृषी केंद्र चालक तसेच बियाणे विक्रेत्यांकडून आज बंद पुकारण्यात आला आहे. या एकदिवसीय बंद मध्ये जळगाव जिल्ह्यातील 3 हजार 500 कृषी केंद्र चालक आणि बियाणे विक्रेते सहभागी झाले असून बंद पाळला आहे. जळगावात बी.जे मार्केट परिसरात विक्रेत्यांकडून घोषणाबाजी करण्यात आली आणि कडकडीत बंद पाळण्यात येत आहे साथी पोर्टल फेज 2 हे फक्त कंपन्यांसाठीच लागू करावे विक्रेत्यांसाठी लागू करू नये अशी मागणी देखील यावेळी करण्यात आली आहे या बंदमुळे काही प्रमाणात लोकांना बेरोजगारी देखील झालेली आहे वाहनधारक त्यानंतर गोजा उचलणारे व इतर कामगार महाराष्ट्र फर्टिलायझर्स, पेस्टीसाईडस् सीडस् डिलर्स असोसिएशन चे अध्यक्ष विनोद तराळ - पाटील यांनी बंद बाबतची भूमिका व्यक्त केली आहे. बियाणे विक्रीसाठीच्या कृषी विभागाच्या साथी पोर्टल २ वापरास स्थगीती मिळावी अन्यथा पुढील काळात बेमुदत बंदचा इशारा संघटनेने दिला आहे. याच ठिकाणी आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी.. बाईट _विनोद तराळ - पाटील, अध्यक्ष, महाराष्ट्र फर्टिलायझर्स, पेस्टीसाईडस् सीडस् डिलर्स असोसिएशन.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top