Back
बहला फुसलाकर बेलघाट क्षेत्र मे नाबालिग लड़की से किया दुष्कर्म
Patharha Babu, Uttar Pradesh
गोरखपुर मे नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को इस बात का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बेलघाट थाना क्षेत्र का है। 25 अप्रैल को मंझरिया गाँव के रहने वाले सुरेन्द्र यादव के 23 वर्षीय पुत्र संतोष यादव ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर इस घटना का जिक्र किसी और से करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दिया था।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowJul 16, 2025 04:31:49Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय कोटा दौरे पर
बिरला आज करेंगे रानपुर सहित कई इलाकों का दौरा
पिछले दिनों हुई बारिश से इन इलाकों में बिगड़े थे हालात
चंबल नदी में बह लोगों के घर भी जाएंगे स्पीकर बिरला
अतिवृष्टि इलाकों का दौरा कर अधिकारियों से भी करेंगे चर्चा
0
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 16, 2025 04:31:41Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर भाजपा राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के निमित तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के तहत ब्यावर जिला मुख्यालय पर भाजपा अजमेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक कार्यक्रम के जिला संयोजक देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में महाराणा प्रताप मंडल के अलग-अलग बूथों पर 101 पौधारोपण से अभियान की शुरुआत कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया भाजपा नेता देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि वृक्ष हमें जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 16, 2025 04:31:34Jalore, Rajasthan:
जालोर
जालौर में लगातार मानसून सक्रिय है जिलेभर में मंगलवार बादल छाए रहे और धूप-छांव होती रही। जालौर शहर सहित जिले के अलग-अलग इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौरा शुरू हुआ जिसमें मंगलवार देर शाम से रात भर रुक रुक कर बारिश होती रही, जालोर शहर में देर शाम तेज मूसलाधार बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी बाहर और निचले इलाकों में जल का भराव हो गया।देर शाम हुई तेज बारिश के चलते सड़कों पर आवागमन में वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, मुख्य मार्ग सहित निचले इलाकों के सड़क मार्ग ऊपर पानी का भराव हुआ जिससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
जिले के भीनमाल आहोर सायला रानीवाड़ा सहित कई इलाकों में देर शाम को अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ और तेज हवाओं के साथ रात भर रुक-रुक कर बारिश जारी रही। इधर लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों को फसलों की चिंता सता रही है तो वहीं दूसरी और क्षेत्र के नदी नालों में पानी की आवक जारी है।
।जल संसाधन विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में जालोर में 61 एमएम दर्ज की है।इसके अलावा आहोर में 35, सायला में 2, भीनमाल में 32, जसवंतपुरा में 9, भाद्राजून में 7, बागोड़ा में 36, रानीवाड़ा में 20, चितलवाना में 55 और सांचौर में 5 एमएम बारिश दर्ज की है। वहीं केवीके के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम 23.2 डिग्री दर्ज किया है। दिनभर की उमस के बाद शाम 6.45 बजे से 7.15 बजे तक लगातार तेज बारिश होती रही। बारिश इतनी तेज थी कि 10 मिनट में शहर की सड़कों पर 2 फीट तक पानी आ गया। ऐसे में हैड पोस्ट ऑफिस रोड, तिलकद्वार, पंचायत समिति, स्वरूपपुरा रोड, नया बस स्टैंड, सिरे मंदिर रोड पर तेज गति से पानी बहा।
इस बार 11 जुलाई से बारिश का दौर शुरू हुआ और 4 दिन में ही जिले में औसत 68.10 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 2024 में पूरे सावन में 180.4 एमएम हुई थी, जिसमें सर्वाधिक जालोर में 293 एमएम हुई थी। इस वर्ष भी अब तक जालोर में सर्वाधिक 141 एमएम बारिश हो चुकी है।
किसानों का मानना है की फसलों की बुवाई के बाद लगातार हो रही बारिश के चलते मूंग बाजरे की फसल को नुकसान पहुंचाने की आशंका है ऐसे में किसानों के चेहरे पर साथ मायूसी है। अब फसलों को खुले मौसम की आवश्यकता है लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते बुवाई के बाद फसलों को नुकसान पहुंच रहा है । इसके चलते किसानों का फसलों की दोबारा फसलों की बुवाई से आर्थिक बोझ बढ़ेगा।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 16, 2025 04:31:26Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
@ प्रदीप सोनी
जयपुर के चौमूं से बड़ी खबर
चौमूं में फिर एक बड़ा हादसा होने से टला
बच्चो से भरी स्कूल बस पलटते बाल बाल बची
TCI स्कूल की बताई जा रही बस
सड़क के किनारे गड्ढे में फंस गई स्कूल बस
सड़क के किनारे भरा हुआ था बारिश का पानी
बस में सवार बच्चों में मचा हड़कंप
दूसरी बस में शिफ्ट किया गया बच्चो को
चौमूं पुलिस पहुंची मौके पर
TCI स्कूल बस पलटने से पहले भी एक छात्रा की हो चुकी मौत
एंकर-राजधानी जयपुर के चौमूं में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दरस्थली स्कूल बस चालक की लापरवाही देखने को मिली।एक निजी स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी सड़क किनारे भरे बारिश के पानी में बस का पहिया फंस गया और बस पलटते पलटते बाल बाल बच गई। बस TCI स्कूल की बताई जा रही है...तो वही बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। मौके पर पहुंची स्कूल प्रबंधन की दूसरी बस में बच्चों को सुरक्षित शिफ्ट किया गया। सूचना पर चौमूं पुलिस भी मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि कुछ समय पहले TCI स्कूल बस पलटने से एक छात्रा की मौत हो चुकी है।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 16, 2025 04:31:12Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1607ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह की पुलिस पूरी तरह से तोड़ रही कमर, तीन सदस्यों को और किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ और आसपास के इलाके में बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह की पुलिस ने पूरी तरह से कमर तोड़ दी है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर प्रतापगढ़ पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े आठ लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है साथ ही हथियार खरीदने वाले दो कुख्यात बदमाशों को भी गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस जप्त किए हैं। आज भी पुलिस ने यूपी के फिरोजाबाद से इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर पुलिस ने बीती 28 जून को झालावाड़ के गंगधार निवासी राकेश राठौर को एक ऑटोमेटिक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया था। इससे पूछताछ के बाद हथियारों की तस्करी से जुड़े कई अहम खुलासे हुए और पुलिस ने मध्य प्रदेश के नागदा निवासी कुख्यात अपराधी सलमान पठान जिस पर 16 से ज्यादा संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है गिरफ्तार किया और इसकी निशानदेह पर हथियारों का जखीरा भी बरामद किया। इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अलग-अलग स्थानौ से 8 और बदमाशों को गिरफ्तार किया जो अवैध हथियारों एवं कारतूस की सप्लाई करते थे। पूछताछ में सामने आया कि यूपी का प्रवीण सोनी उर्फ अंकल हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना है जिसे पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने इसी प्रकरण में अंकल गैंग मैं शामिल तीन और बदमाशों को यूपी की फिरोजाबाद जेल से गिरफ्तार किया है। यूपी के फिरोजाबाद के रहने वाले राहुल,नितिन और सागर हत्या के एक मामले में जेल में सजा काट रहे थे।तीनों अंकल गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करते थे। पुलिस इस गिरोह से जुड़े और भी आरोपियों की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 16, 2025 04:31:03Udaipur, Rajasthan:
कोड-411192
इनफॉर्मर-मुकेश पुरोहित
मो-8107842391
ट्वीटर-@ mpurohit07
उदयपुर के झाडोल से बड़ी खबर,
झाडोल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,
007 गैंग का मुख्य सदस्य गिरफ्तार,
8 माह से लुट के मामले था वांछित,
007गैंग के सभी सदस्य आपराधिक गतिविधियों में है लिप्त,
राहगीरों से लुट हाइवे पर पथराव में शामिल गैंग,
आरोपी ने नकाब पहन मोटरसाइकिल, नकदी, मोबाइल लूटा था,
गैंग के कुछ सदस्य पहले ही गिरफ्तार,
झाडोल पुलिस आरोपी से कर रही गहन पूछताछ
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 16, 2025 04:30:52Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा -- सोसाइटी की लिफ्ट में जमकर हुई मारपीट, आपस में भिड़ गए आधा दर्जन से ज्यादा लोग, दो पक्षों में जमकर चले लात और घुसे, शराब पीने के बाद हुआ था विवाद, विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच में जुटी, सूरजपुर थाना क्षेत्र के मिग्सन व्यंन सोसाइटी ईटा टू सेक्टर का वीडियो हुआ वायरल।
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 16, 2025 04:30:36Ghaziabad, Uttar Pradesh:
कांवड़ यात्रा के चलते लागू ट्रैफिक डायवर्जन से नाराज एक ट्रक चालक ने मुरादनगर के दुहाई इलाके में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने ट्रक से सिपाही को कुचलने की कोशिश की, मारपीट की और वर्दी तक फाड़ डाली। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कैद हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार, घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र दिल्ली मेरठ रोड की है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए दिल्ली-मेरठ मार्ग को वन-वे किया गया था। इस दौरान ट्रैफिक सिपाही प्रमोद कुमार एक्सप्रेस-वे पुल के पास ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक ट्रक जबरन गाजियाबाद से मुरादनगर की ओर जाने की कोशिश कर रहा था। सिपाही ने चालक को रोका और डायवर्जन की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि चालक सलमान, जो डायवर्जन के चलते परेशान था, आगबबूला हो गया। उसने पहले सिपाही से बहस की, फिर गालियां देने लगा और गुस्से में ट्रक को सिपाही पर चढ़ाने की कोशिश की। सिपाही किसी तरह खुद को बचाने में सफल रहा, लेकिन इसके बाद आरोपी और उसके साथी राहुल ने मिलकर सिपाही प्रमोद कुमार के साथ मारपीट की और वर्दी भी फाड़ दी।
सूचना मिलते ही थाना मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चालक सलमान को हिरासत में ले लिया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
पुलिस इस घटना को बेहद गंभीर मान रही है और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।
कांवड़ यात्रा के चलते लागू डायवर्जन और ट्रक चालकों की लापरवाही टकराव की वजह बनती दिख रही है, जिस पर अब प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 16, 2025 04:30:25Damoh, Madhya Pradesh:
प्रदेश में पहली बार पंचायत चुनाव होगा पेपर लेस इलेक्शन
गैसाबाद पंचायत उप चुनाव से होगी शुरुआत..
एंकर/ देश भर में विपक्षी दल जहां चुनाव में ईवीएम पर शंका जाहिर करते हुए वेलेट पेपर के जरिये चुनाव कराये जाने की मांग कर है वही मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग अब पेपर लेस चुनाव की तरफ आगे बढ़ रहा है। दमोह जिले के हटा ब्लाक में गैसाबाद जनपद क्षेत्र की खाली सीट के लिए 22 तारीख को मतदान होना है और इस मतदान को पेपर लेस मतदान कराने का निर्णय किया गया है। चुनाव की प्रक्रिया में ईवीएम मशीन का उपयोग तो होगा ही लेकिन मतदान के दौरान और बाद में होने वाली प्रक्रियाओं को कागजों का इस्तेमाल नही होगा बल्कि पीठासीन अधिकारियो द्वारा की जाने वाली लिखा पढ़ी मतलब प्रपत्र डिजिटल तरीके से ई बुक पर भरे जाएंगे वहीं तमाम प्रक्रियाएं डिजिटिलाइज्ड ही होंगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम मीना मसराम ने बताया कि इस बार सामग्री लेने के लिए पोलिंग पार्टियों को सामग्री वितरण केंद्र पर नहीं आना पड़ेगा।मतदान दल सीधा मतदान केंद्र पर पहुंचेगा और उसे मतदान सामग्री सेक्टर प्रबंधन दल द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।मतदान पूरा होने के बाद पोलिंग पार्टी ईवीएम को पैक कर खुद जमा केंद्र नही जाएगी बल्कि उसे लेने का कार्य भी सेक्टर प्रबंधन दल करेगा और वो उसे स्ट्रांग रूप तक पहुंचाएगा। पंचायत चुनाव में पहली दफा हो रहे इस तरह के प्रयोग को लेकर इलाके में बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है ताकि लोग पेपर लेस इलेक्शन को समझ सकें वहीं राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि उन्हें किसी भी तरह की दुविधा न हो और मतदान के दिन वो शंकित न हो पाए। इस तरह के प्रयोग को लेकर दमोह जिला प्रदेश में पहला जिला बन जायेगा जहां डिजिटल क्रांति का उपयोग कर पेपर लेस चुनाव होगा। इसके पहले नगरीय निकाय चुनाव में इंदौर और रीवा में ये प्रयोग हो चुका है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के चुनाव में सूबे में ये पहली बार होगा।
बाईट-1@2 मीना मसराम ( उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम दमोह)
0
Share
Report
Chakai, Bihar:
चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सहाना कॉलोनी स्थित सेवानिवृत शिक्षक भीम लाल वर्णवाल के घर नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार की रात्रि में गृह स्वामी एवं उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान बदमाशों ने 60 हजार नगद सहित 20 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति को अपने ले जाने में सफल रहा। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि वे तथा उनकी पत्नी रात्रि भोजन करके सोये हुए थे। तभी लगभग बजे सीढ़ी के समीप स्थित दीवार में सेंधमारी कर बदमाश घर में प्रवेश कर गया। घर में प्रवेश करने के बाद दो की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया। उसके बाद बदमाशों ने गोदरेज में रखे 60 हजार नगद सहित 8 जोड़ा सोने की कनबाली, दो जोड़ा सोने का कंगन, सोने का एक चैन, 8 जोड़ा चांदी
13
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 16, 2025 04:06:21Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
बीयर सेल्समैन से तमंचे के बल पर हुई लूट,
देर रात दुकान बंद कर जा रहे सेल्समैन से हुई लूट,
बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम,
सेल्समैन से लुटेरे 1.60 लाख रुपए लूट हुए फर्रा,
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,
आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले,
आगरा थाना इरादत नगर के कुर्चित्रपुर की घटना
कपिल अग्रवाल
आगरा
6
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 16, 2025 04:06:12Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
बरेली STF ने सचेंडी में पकड़ा 75 किलो गांजा
उड़ीसा से कन्नौज सप्लाई करने ले जा रहे थे गांजा
बच्चों और महिलाओं से डिग्री कॉलेजों के पास कराते थे सप्लाई
पुलिस ने 75 किलो अवैध गांजा के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार!
गाजे की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है!
आरोपियों के पास से एक ट्रक और दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया!
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 16, 2025 04:06:04Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
टीचर और कवि रजनीश गंगवार ने योगी सरकार पर साधा निशाना
योगी सरकार को बताया पाखंड में डूबी सरकार
योगी सरकार कावड़ यात्रा को बढ़ावा देकर पाखंड फैला रही- रजनीश गंगवार
योगी सरकार शिक्षालय बंद करके मंदिरालय खोल रही- रजनीश गंगवार
सरकार की ऐसी नीतियों के खिलाफ बुद्धिजीवी लोगों को सड़को पर आना चाहिए- रजनीश गंगवार
कवि रजनीश गंगवार की योगी सरकार को चुनौती
रजनीश गंगवार नगर पालिका परिषद बहेड़ी के भारत सरकार में है ब्रांड एम्बेसडर
एबीवीपी में है रजनीश गंगवार नगर अध्यक्ष
रजनीश गंगवार NSS के भी है अधिकारी
रजनीश गंगवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हिंदी साहित्य में है PHD
उनकी कविता कावड़ ढोकर कोई डीएम एसपी नहीं बन सकता
कावड़ ले जाने वाले सुल्फा गांजा पीकर करते है बबाल पर शुरू हुआ है विवाद
कवि रजनीश गंगवार के खिलाफ बहेड़ी थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा हो चुका है दर्ज
हिंदू संगठन आज करेंगे कवि रजनीश गंगवार की गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया पर रजनीश गंगवार को मिल रहा है खुलकर समर्थन
कई संगठन उनके समर्थन में भी आए।
बाइट रजनीश गंगवार, आरोपी टीचर
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 16, 2025 04:05:42Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस के पास से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां चलती बाइक से एक सांप निकल आया। जिसे देखकर दूसरे बाइक सवार ने बताया, यह सुनकर घबराये युवक ने किसी तरह बाइक रोकी और भागकर दूर खड़ा होकर आसपास खड़े लोगों को बताया। वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाइक की सीट के नीचे से लकड़ी की मदद से बाहर निकाला और सांप को जाने दिया। तब जाकर बाइक सवार और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान वहां खड़े किसी शख्स ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
3
Share
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 16, 2025 04:04:11Jamshedpur, Jharkhand:
सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई के सियाडीह-रुगुडीह मुख्य मार्ग में रामडीह गांव के समीप अनियंत्रित होकर बराती से लौट रहे सवारी गाड़ी पलटी हो गई. जिसमें सवारी गाड़ी पर सवार एक महिला घायल हो गई. वही बाकी अन्य लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई है. वहीं घायल महिला को कुचाई सीएचसी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उक्त वाहन बराती लेकर अड़की के चातमसाल से कुचाई प्रखंड के धुनाडीह गांव गया हुआ था. वापस आने के दौरान रामडीह गांव के समीप अनियंत्रित होकर सवारी गाड़ी खेत में जाकर पलट गई. वही मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को कुचाई सीएचसी लाया गया. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सवारी गाड़ी में लगभग 20 लोग सवार थे. जिस जगह पर गाड़ी पलटी उस स्थल में पानी जमा होने के कारण लोगों को चोटें नहीं लगी.
0
Share
Report