Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271126

गोंडा में साप्ताहिक बाजार से लगा एक किलोमीटर लंबा जाम, प्रशासन की लापरवाही पर उठे सवाल

Dec 31, 2024 06:45:34
Maijapur, Uttar Pradesh

मैजापुर बाजार में लग रहे साप्ताहिक बाजार के कारण एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे आम जनमानस को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के निवासियों सुनील और इमरान ने बताया कि बिना अनुमति के बाजार लगने के कारण दुकानदार सड़क को अतिक्रमित करके दुकानें लगाते हैं जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण उन्हें प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है ताकि लोगों को राहत मिल सके।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Oct 26, 2025 12:05:27
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में निरीक्षण पर आए. यहां उन्होंने गढ़ में गंगा के घाटों का निरीक्षण किया. कार्तिक मास में गढ़ मुक्तेश्वर में गढ़ का मेला लगता है. जिसमें अलग - अलग राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. सीएम योगी ने today कार्तिक मेले की तैयारियों का जिले के अफसरों से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गंगा के घाट पर जाकर मेले से पूर्व यहां पूजा अर्चना भी की. विद्वान आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजा पाठ की. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ गंगा के अलग अलग घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जानकारी की. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मेरठ मंडल और हापुड़ जिले के अधिकारियों के साथ सीएम ने मेला स्थल पर ही समीक्षा बैठक की. गढ़ मेला स्थल पर सीएम योगी करीब एक घंटे से ज्यादा तक रहे और एक एक घाट का बारीकी से निरीक्षण किया. जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि 30 अक्टूबर से शुरू हो रहे गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले की तैयारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने सेक्टर वार प्लानिंग, ट्रैफिक के लिए व्यवस्था किस तरह से जोनल प्लान बनाया गया है और कानून व्यवस्था में पुलिस की आमद हो गई है या नहीं, आदि के अलावा घाटों पर नहाने जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, मिशन शक्ति की जो भावना है उसे मेले में किस तरह से मजबूत करना है, मेले में जो कुरीतियां जुड़ गई है उन्हें दूर करने के लिए किस तरह के प्रयास किया जाए, साथ ही साथ मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि गढ़ मेले के साथ जो तिगड़ी का मेला है उन दोनों मेलो को जोड़ने के लिए जिससे मेला इकोनामी स्थापित हो सके, इसके निर्देश दिए गए हैं. स्वच्छता क्राउड कंट्रोल, सैनिटेशन और मेले में आने वाले पशुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए व्यवस्था किए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसका पालन किया जाएगा.
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 26, 2025 12:05:12
Bikaner, Rajasthan:बीकानेर से बड़ी खबर पुलिस का महा सर्च ऑपरेशन, अपराधियों की धड़पकड़ को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन, एक साथ 12 SHO सहित 200 पुलिस कर्मियो की टीम का ऑपरेशन, डॉग स्क्वार्ड, हॉर्स राइडर और ड्रोन के ज़रिए पुलिस का सर्च अभियान, भुट्टो के बास इलाके में पुलिस कर रही का अभियान, पुलिस को मिले बड़े इनपुट के आधार पर एक्शन, आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में ASप सौरभ तिवारी टीमों के साथ ग्राउंड जीरो पर, ड्रग्स, हार्डकोर अपराधियों पर पुलिस कस रही नकेल, अपने आप में पुलिस का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशंन, आने जाने वाली तमाम गाड़ियो की भी तलाशी, पुलिस पिछले तीन दिनों में कई बड़ी कार्यवाही को दे चुकी अंजाम
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Oct 26, 2025 12:04:30
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 26, 2025 12:04:15
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर पूंजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह, जिले में बढ़ते अपराध, विकास कार्य नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने जताया रोष डूंगरपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र आसपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को पूंजपुर के डाक बंगला परिसर में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी रहे। समारोह में भाजपा कार्यकताओं ने जिले बढ़ते अपराध, डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य नहीं होने सहित कई विषयों पर रोष जताया। पूंजपुर में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में आसपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए। समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिले में बढ़ते अपराध, विकास कार्य नहीं होने से, मनरेगा योजना के कार्य बंद होने, मनरेगा का भुगतान नहीं होने आदि विषयों को लेकर जमकर रोष जताया। इसके साथ कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर कार्यकर्ताओ ने नाराजगी जताई। कार्याकर्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होते हुए भी कार्यकर्ताओं व जनता के काम नहीं हो रहे हैं। अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव में कार्यकर्ता जनता के बीच मुंह लेकर जायेगा। इधर कार्यकर्ताओं के रोष के बाद समारोह को संबोधित करते हुए वित्त आयोग के अध्यक्ष चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की उपलब्धियां बताते हुए जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इस क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से बाहरी शक्तियां सामाजिक समरसता बिगाड़ रही है। कानून व्यवस्था, मनरेगा, पेयजल सहित आदि समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर इसका समाधान करने का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 26, 2025 12:03:29
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में रविवार की अल सुबह एक युवक ने घर में घुस कर महिला का गला रेत दिया। गंभीर घायल महिला को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सुभाष नगर थाना क्षेत्र के कुवाड़ा खान में रहने वाली 40 वर्षीय आशा कवर पत्नी शैतान सिंह पर कोटा के निवासी नवीन नामक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया, बताया जा रहा है कि आरोपी युवक घायल महिला के साथ टाइल लगाने का काम करता था। आशा और युवक आपस में भाई बहन की तरह रहते थे। रात को आरोपी अपने माता-पिता के साथ उनके घर पर आया और देर रात अचानक तीन से चार बजे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अल सुबह करीब 6 बजे जब आशा रसोई में थी, उसे वक्त आरोपी ने सब्जी काटने के धारदार चाकू से हमला कर दिया और बाद में आरोपी भी अंदर से दरवाजा बंद कर बैठ गया। अल सवेरे महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर आरोपी को पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। वहीं घायल महिला को महात्मा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है; आरोपी नवीन को पुलिस ने हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Oct 26, 2025 12:03:02
Obra, Uttar Pradesh: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे जनपद में आस्था और उल्लास का वातावरण लेकर आया है। नहाय-खाय के साथ ही छठ की तैयारियाँ चरम पर हैं। ओबरा, रॉबर्ट्सगंज, दुद्धी, रेनुकूट और चोपन नगर पंचायत समेत पूरे जिले में घाटों की सफाई, सजावट और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और नगर निकाय पूरी तरह मुस्तैद हैं। छठ घाटों पर इस बार पहले से भी ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। VO – 01 व्रती महिलाएं और श्रद्धालु परिवार छठ महापर्व की तैयारियों में जुटे हैं। जगह-जगह प्रसाद के लिए ठेकुआ, पूड़ी, फल और पूजा सामग्री की खरीदारी जोरों पर है। बाजारों में पूजा सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व— नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य जैसे चरणों के साथ श्रद्धा और अनुशासन का अनुपम उदाहरण पेश करता है। BYTE – 01 (व्रती महिला – परी) VO – 02 सोनभद्र जिले में छठ पर्व का सबसे बड़ा आयोजन चोपन नगर पंचायत में देखने को मिलता है। यहाँ का घाट न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से प्रसिद्ध है बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। चोपन नगर और आसपास के कई गांवों के लोग यहां एकत्रित होकर सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। चोपन का वृहद स्वरूप होने के पीछे एक खास वजह यह भी है कि यह नगर रेलवे का सबसे बड़ा हब है। सोनभद्र में कार्यरत रेलवे कर्मियों में बड़ी संख्या उन परिवारों की है जो बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ताल्लुक रखते हैं। इसी वजह से चोपन में छठ पर्व का उत्सव एक बहुरंगी सांस्कृतिक समागम का रूप ले लेता है जहां बिहार की लोक परंपरा, भोजपुरी गीतों की मिठास और स्थानीय श्रद्धा का संगम एक अद्भुत दृश्य बनाता है। VO – 03 छठ पर्व केवल पूजा-अर्चना का अवसर नहीं, बल्कि एकता, समानता और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाला उत्सव है। इस दिन घाटों पर अमीर-गरीब, जाति-धर्म का कोई भेद नहीं रह जाता। सभी लोग एक साथ जल में उतरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। श्रद्धालु भगवान सूर्य की दोनों पत्नियों उषा और प्रत्यूषा को जल समर्पित कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। VO – 04 प्रशासन ने जनपद के सभी प्रमुख घाटों पर सुरक्षा और व्यवस्था की पुख्ता तैयारियाँ की हैं। ओबरा, चोपन, रेनुकूट, दुद्धी और रॉबर्ट्सगंज के घाटों पर पुलिस बलों की विशेष तैनाती की जा रही है। गोताखोरों, स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाने के साथ ही चोपन सोन नदी को एक निश्चित दूरी के बाद बैरिगेटिंग किया गया हैं जहां खतरे का सांकेतिक बोर्ड लगाते हुए बताया जा रहा कि नदी में इसके आगे न जाएं पानी गहरा है। पूरे घाट पर रोशनी का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा जिसमें विभिन्न प्रकार से लाइटिंग की गई है। Byte: नरसिंह तिवारी - प्रांतीय धर्म प्रसार प्रमुख Byte: गुड्डू मिश्रा: अध्यक्ष छठ पूजन समिति चोपन Wkt: अरविन्द दुबे, सोनभद्र
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 26, 2025 12:02:44
Mathura, Uttar Pradesh:नशेड़ी पिता की दरिंदगी से तंग बेटे ने की हत्या मथुरा--कोसीकलां नगर के गोपालबाग चौकी क्षेत्र अंतर्गत नगला इस्लामपुर रोड पर रविवार दोपहर पारिवारिक विवाद में पिता की उसके पुत्र और भतीजे ने हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, मृतक व्यक्ति अपनी ही बेटियों से दरिंदगी करता था, जिससे तंग आकर पुत्र ने चचेरे भाई के साथ मिलकर यह कदम उठाया। मृतक की पहचान रामलाल (55) निवासी गांव बदनगढ़, डीग (राजस्थान) के रूप में हुई है, जो इस्लामपुर रोड स्थित मकान में परिवार सहित रह रहा था। बताया गया कि रामलाल नशे का आदी था और बीते छह माह से अपनी ही दो बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहा था। परिजनों के अनुसार, मृतक ने विगत वर्ष बीमा का लाभ लेने के लिए अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी, जिसके बाद से घर में तनाव का माहौल बना हुआ था। रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे जब उसने पुनः बेटियों के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया, तो पुत्र मोहित और भतीजा अमित पुत्र रोहताश ने उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान कहासुनी के बीच दोनों ने मिलकर उस पर धारदार हथियार और कट्टे से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही गोपालबाग चौकी पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ छाता-भूषण वर्मा
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 26, 2025 12:02:27
Gulmarg, :DC Baramulla Reviews Winter Preparedness to Ensure Better Tourist Experience in Gulmarg Focus on proactive planning, regulated transport rates, and upgraded facilities for smooth winter tourism Deputy Commissioner Baramulla, Minga Sherpa, on Saturday chaired a high-level meeting with officials of various departments of Gulmarg Subdivision to ensure a seamless and safe experience for tourists during the upcoming winter season. The meeting, which was attended by representatives of the Gulmarg Development Authority (GDA), District Police, Power, R&B, PHE, and Health Department, reviewed arrangements related to snow clearance, road maintenance, uninterrupted power and water supply, and sanitation in the famous tourist resort. Speaking to reporters according after the meeting, DC Minga Sherpa said that the prime focus this winter is to provide every visitor—local or foreign—a good facility and memorable experience in Gulmarg. “We are at the end of October, and early planning is vital. If we prepare in advance, we can handle winter challenges effectively,” he said. Sherpa appreciated the collective efforts of departmental teams who have worked efficiently over the past two to three years to improve infrastructure and service quality. “We are confident of making further progress this year so that tourists visiting Gulmarg go back with pleasant memories,” he said according to correspondent. To ensure transparency and prevent overcharging by transporters, the DC informed that the administration has directed the CEO GDA, SDM, SDPO and ARTO to hold a meeting with the Transport Association for fixing uniform rates for vehicles. “These rates will be displayed prominently on signboards and digital screens in Gulmarg and Tangmarg, allowing visitors to travel at notified fares,” he added. Sherpa also revealed that land is being identified for a multi-level car parking facility in Tangmarg to ease congestion. DC Baramulla urged all departments to finalize winter preparedness plans swiftly to maintain uninterrupted services and uphold Gulmarg’s reputation as a premier winter destination.
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Oct 26, 2025 12:02:12
Kondagaon, Chhattisgarh:पीढ़ियों से बैगा गुनिया सिरहा बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज जड़ी बूटीयो से करते आ रहे है मगर अब जंगल से बड़ी मात्रा मे वन औषधीयों का अवैध तस्करी की जा रही है विलुप्त हो रही दुर्लभ जड़ी बूटीया गांव के जंगलो से महानगरो कोडियों के भाव में महानगरों मे भेजा जा रहा है और इसी बात की आज जंगल मे बैठकर बैगा आदिवासी चिंतन कर रहे है बस्तर संभाग के परंपरागत सिरहा, गुनिया, बैगा, वैद्य और पुजारियों ने आज वन मंत्री केदार कश्यप के विधानसभा क्षेत्र मर्दापाल में एकजुट होकर बैठक की। बैठक का प्रमुख मुद्दा था— जंगलों से लुप्त होती दुर्लभ जड़ी-बूटियों और वनौषधियों का संरक्षण करना तथा उनके अवैध व्यापार पर रोक लगाना था बैठक में गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने, वनौषधियों की अवैध खरीदी-बिक्री रोकने तथा संघ को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया इन जंगलों से बड़े पैमाने पर जिन जड़ी-बूटियों की तस्करी की जा रही है, उनमें — चिनुर, कावरा जड़ी, बरही कंद, रसना जड़ी, पाताल कुम्हड़ा, जंगली सर्पगंधा, डोटो (चोपचिनी), अनंतमुल, सुगंधित जड़ी, भुंय भेलंवा, ठुडरी कंद, सतावरी और पित्ता कंद जैसी कई प्रजातियां शामिल हैं। ये वही जड़ी-बूटियां हैं जिनसे वर्षों से बस्तर के ग्रामीणों की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्वाभाविक रूप से मजबूत होती रही है। शासन-प्रशासन की चुप्पी बन रही खतरा जानकारों का कहना है कि बिना रोकटोक चल रही यह अवैध खरीद-फरोख्त न सिर्फ पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि यह बस्तर की परंपरा, संस्कृति और लोक स्वास्थ्य के लिए भी विनाशकारी है
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Oct 26, 2025 12:02:00
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ के गढ़ मुक्तेश्वर में निरीक्षण पर आए. यहां उन्होंने गढ़ में गंगा के घाटों का निरीक्षण किया. कार्तिक मास में गढ़ मुक्तेश्वर में गढ़ का मेला लगता है. जिसमें अलग - अलग राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान आदि से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. सीएम योगी ने आज कार्तिक मेले की तैयारियों का जिले के अफसरों से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गंगा के घाट पर जाकर मेले से पूर्व यहां पूजा अर्चना भी की. विद्वान आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजा पाठ की. सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ गंगा के अलग अलग घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जानकारी की. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. मेरठ मंडल और हापुड़ जिले के अधिकारियों के साथ सीएम ने मेला स्थल पर ही समीक्षा बैठक की. गढ़ मेला स्थल पर सीएम योगी करीब एक घंटे से ज्यादा तक रहे और एक एक घाट का बारीकी से निरीक्षण किया. जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि 30 अक्टूबर से शुरू हो रहे गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले की तैयारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने सेक्टर वार प्लानिंग, ट्रैफिक के लिए व्यवस्था किस तरह से जोनल प्लान बनाया गया है और कानून व्यवस्था में पुलिस की आमद हो गई है या नहीं, आदि के अलावा घाटों पर नहाने जाने के लिए श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था, मिशन शक्ति की जो भावना है उसे मेले में किस तरह के मजबूत करना है, मेले में जो कुरीतियां जुड़ गई है उन्हें दूर करने के लिए किस तरह के प्रयास किया जाए, साथ ही साथ मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि गढ़ मेले के साथ जो तिगड़ी का मेला है उन दोनों मेलों को जोड़ने के लिए जिससे मेला इकोनामी स्थापित हो सके, इसके निर्देश दिए गए हैं. स्वच्छता क्राउड कंट्रोल, सैनिटेशन और मेले में आने वाले पशुओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए व्यवस्था किए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसका पालन किया जाएगा.
0
comment0
Report
Oct 26, 2025 12:01:08
Sarai Ikdil, Uttar Pradesh:इकदिल। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर कांकरपुर रोड के सामने ट्रैक्टर ट्राली में बाइक अनियंत्रित होकर घुसने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव चांदनपुर के रहने वाले छोटेलाल का 25 वर्षीय बेटा अनिल रविवार शाम साढ़े चार बजे इकदिल बाजार से सब्जी और मुर्गा मीठ लेकर अपने घर बाइक से जा रहा था तभी कांकरपुर रोड के सामने सर्वीस रोड पर ट्रैक्टर चढने के दौरान युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पीछे लगी ट्रॉली से टकरा गई जिसमे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे पड़े घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top